बुधवार, 3 जून 2020

बैन्ड वाले बोले हमारी क्या खता है

मेरठ. किसी के घर में शादी-ब्याह होता है तो सभी के चेहरे पर खुशियां दिखाई देती हैं. शादी-ब्याह को लेकर बैंड बाजे वाले भी खुश होते हैं क्योंकि इससे उनकी रोजी-रोटी चलती है. लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से बैंड बाजा वालों को बहुत दिनों से यह खुशी नसीब नहीं हुई है. अब अनलॉक 1 का दौर शुरू हो गया है. नौ जून से बारातघर नई गाइडलाइन के साथ खोले जा सकते हैं.


शादी-ब्याह में पहले से ही गाइडलाइन जारी है कि 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते. ऐसे में बैंड-बाजे से जुड़े लोग परेशान हैं. उन्हें चिंता है कि 50 लोगों की सीमा के कारण लोग अपने घरवालों को बुलाएंगे या फिर उनकी टीम को बुलाएंगे. मेरठ के बैंड-बाजा, बग्घी, लाइट वाले सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि शादी-ब्याह के दौरान 11 आदमी, एक घोड़ी और पांच शहनाई वादकों की भी अनुमति उन्हें दी जाए.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...