मंगलवार, 2 जून 2020

पुलिस मुख्यालय तक पहुंचा कोरोना, जीआरपी का दफ्तर दो दिन के लिए सील

टीआर ब्यूरों l 


लखनऊ । एडीजी के स्टाफ अफसर के सरकारी ड्राइवर के कोरोना संक्रमित होने पर पुलिस मुख्यालय में स्थित जीआरपी मुख्यालय को दो दिन के लिये बंद कर दिया गया है। साथ ही यहां के कर्मचारियों को सात दिन बाद यानी अगले सोमवार को आने के लिये कहा गया है। जीआरपी में अब तक 32 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।


एडीजी रेलवे संजय सिंघल के स्टाफ अफसर रफीक अहमद और उनके सहयोगी कर्मचारियों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है। जबकि ड्राइवर को इलाज के लिये भर्ती करा दिया गया है। हालांकि विभाग के एक अफसर ने कहा कि कोरोना से संक्रमित ड्राइवर पिछले चार दिनों से कार्यालय नहीं आ रहा था, लेकिन एहतियात के तौर पर कार्यालय बंद किया जा रहा है। इस दौरान कार्यालय का सेनेटाइजेशन कराया जाएगा। जीआरपी मुख्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक जरूरत पड़ने पर अधिकारियों व कर्मचारियों को बुलाया जाएगा। साफ-सफाई व सेनेटाइजेशन के बाद मुख्यालय में स्थित एडीजी रेलवे के कार्यालय और कंट्रोल रूम को सबसे पहले खोला जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...