टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर lभाकीयू किसान सेना की एक मीटिंग भाकीयू किसान सेना के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सगीर त्यागी के आवास पर संपन्न हुई और इस मीटिंग में खास मुद्दा बिजली के बिल को लेकर चर्चा में रहा जिसके लिए राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सगीर त्यागी जी ने सरकार से मांग की कि वह सभी उपभोक्ताओं का 3 महीना का बिल माफ करें और उन्होंने कहा कि आज हमारे देश का किसान बेहाल है कहीं लोग डॉन की वजह से तो कहीं ओला वृद्धि की वजह से और कहीं महंगाई की वजह से उन्होंने कहा कि सरकार किसान की इन समस्याओं को लेकर आर्थिक मदद करें और किसान का संपूर्ण कर्ज माफ करें और इस मीटिंग में किसान सेना संगठन का विस्तार भी किया गया जिसमें कुछ ब्लॉक अध्यक्ष तहसील अध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष भी बनाए गए और इस मीटिंग में खासतौर से उपस्थित रहे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलजार अहमद मंडल अध्यक्ष इसरार त्यागी जिला प्रभारी त्यागी इरफान नेताजी युवा मंडल अध्यक्ष सोनू भाई उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल सलाम भाई योगेंद्र राठी जी जिला अध्यक्ष पंकज ग्रेट जी आदेश ओम जी शहजाद भाई भूरा भाई के अलावा और भी किसान सेना के पदाधिकारी गण मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें