बुधवार, 3 जून 2020

श्री गणपति धाम मंदिर में जनता रसोई का समापन

टीआर ब्यूरों l


 


मुजफ्फरनगर l श्री गणपति धाम मंदिर में आज जनता रसोई का विधिवत समापन सिद्धिविनायक भगवान श्री गणेश , मां अन्नपूर्णा एवं भगवान श्री खाटू श्याम जी की पूजा अर्चना के साथ उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा किया गया l इस दौरान अग्रवाल ने श्री गणपति धाम मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक भीम कंसल एवं उनकी पूरी टीम की जन हितेषी कार्यों के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की गौरतलब है कि लोक डाउन अवधि के दौरान श्री गणपति धाम मंदिर ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंद लोगों की हर प्रकार से मदद की गई l रोजाना कई सौ परिवारों को प्रसाद रूप में भोजन का वितरण जिला प्रशासन के माध्यम से कराया गया l


.. जनता रसोई के समापन अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त  आलोक कुमार, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, मंदिर ट्रस्ट से जुड़े समाज सेवी भीम कंसल ,अध्यक्ष अशोक गर्ग, सोम प्रकाश कुछल, विनोद राठी ,चाचा जेपी गोयल, रजत राठी, मणि भूषण आदि भी मौजूद रहे 


 कंसल ने बताया कि मंदिर परिवार की ओर से जन हितैषी कार्य आगे भी जारी रहेंगे l ? गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु मंदिर ट्रस्ट द्वारा अलग से रसोई का प्रबंध किया गया था जहां भोजन की क्वालिटी पर विशेष जोर दिया गया समय-समय पर प्रभारी सचिव के साथ-साथ मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर यहां की उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रख मंदिर परिवार की प्रशंसा भी की थीl


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...