बुधवार, 3 जून 2020

नवीनीकरण कार्य पुलिस लाईन एवं डायल-112 कार्यालय का एसएसपी ने किया निरीक्षण 

टीआर ब्यूरों l


 मुज़फ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में किये जा रहे निम्न नवीनीकरण कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 


मनोरंजन गृह- जनपद की पुलिस लाइन में स्थित मनोजरंज गृह का निरीक्षण किया गया तथा खराब हो चुके उपकरणों को बदलने एवं अन्य कमियों को दूर करने हेतु निर्देश निर्गत किये गये है।


भोजनालय- जनपद की पुलिस लाइन में स्थित भोजनालय के नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण कर भोजनालय की साफ-सफाई,भोजन की शुद्धता को देखा गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


व्यायामशाला- जनपद की पुलिस लाइन में स्थित व्यायामशाला/जिम का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्दश दिये गये। डायल-112 कार्यालय में चल रहे नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया तथा पीआरवी कंट्रोल के रेस्पोंस टाईम को कम करने तथा तत्काल सहायता उपलब्ध कराने हेतु प्रभारी डायल-112 को निर्देशित किया गया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...