टीआर ब्यूरों l
मेरठ l शहर के बाजार खोलने को लेकर कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने कहा है कि आठ जून तक यथास्थिति रखी जाए। आठ जून के बाद कंटेनमेंट जोन के बाहर प्लानिंग के साथ शहर को खोलने का आदेश जारी किया जाए। अधिकारियों ने इस बात पर चिंता जताई कि दो दिन में 25 कोरोना संक्रमित आना गंभीर स्थिति है। ऐसे में सोच विचार कर फैसला करना होगा।
मेरठ शहर में अनलॉक-1 को लेकर कमिश्नर ने आईजी प्रवीण कुमार के साथ डीएम अनिल ढींगरा, एसएसपी अजय साहनी, एडीएम सिटी अजय कुमार तिवारी, एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह आदि के साथ समीक्षा की। डीएम ने बैठक में जानकारी दी कि मेरठ नगर निगम के 90 और कैंट के आठ वार्ड हैं। इनमें से 40 वार्ड कंटेनमेंट जोन में हैं। चार वार्ड कंटेनमेंट जोन से बाहर हैं। अन्य अधिकारियों ने भी कहा कि फिलहाल स्थिति अच्छी नहीं है। इस स्थिति में कमिश्नर ने सभी की राय लेने के बाद कहा कि आठ जून तक यथास्थिति रखी जाए। वर्तमान व्यवस्था तब तक लागू रहेगी।
कमिश्नर ने कहा कि आठ जून के बाद योजनाबद्ध तरीके से बाजार, प्रतिष्ठान खोलने के लिए जिला प्रशासन आदेश जारी करें। उन्होंने यह भी कहा कि आठ जून के बाद ही शासन के आदेश के तहत मॉल, बाजार, धार्मिक स्थल आदि को व्यवस्थित ढंग से खोला जाए। उन्होंने डीएम, एएसपी को पूर्ण तैयारी और आम लोगों की सहूलियत के साथ प्लानिंग करने को कहा। बैठक में कमिश्नर, आईजी, डीएम, एसएसपी, एडीएम सिटी, एसपी के साथ अपर आयुक्त उदयीराम, अपर नगर आयुक्त श्रद्धा शांडिल्यान आदि भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें