मुजफ्फरनगर । नगर के मोहल्ला बचन सिंह कॉलोनी की गली नंबर 2 में आज से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है । कथा व्यास अमृत देव जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा भक्तों को सुनाई। इससे पूर्व हां सुबह बचन सिंह कॉलोनी की गली नंबर 8 में स्थित शिव मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई। वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा व सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा ने मंदिर प्रांगण से पूजा अर्चना के बाद सैकड़ों महिलाओं के साथ कलश यात्रा प्रारंभ कराई। मुख्य अतिथि पंडित श्री भगवान शर्मा ने श्रीमद् भागवत जी को लेकर महिलाओं के साथ वहां से कथा स्थल के लिए प्रस्थान किया । इस दौरान रथ पर सवार कथा व्यास अमृत देव जी महाराज भी साथ चल रहे थे। बैंड बाजों के साथ धूमधाम के साथ कलश यात्रा निकाली गई, इसमें श्रद्धालु धूमधाम से नाचते हुए चलते रहे बचन सिंह कॉलोनी की गर्ल नंबर 8 से प्रारंभ होकर कलश यात्रा गर्ल नंबर 2 स्थित कथा स्थल पर पहुंची, जहां पर श्रीमद् भागवत जी को विराजमान कराया गया और कथा व्यास अमृत जी महाराज को भी व्यास पीठ पर बैठाया गया । इसके बाद श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई जिसमें कथा व्यास अमृत देव जी महाराज ने कथा सुनाएं इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस दौरान पंडित राघवेंद्र मिश्रा, सोहनवीर सिंह, सुरेश शर्मा, ऋषभ शर्मा, श्याम लाल, सोमेंद्र शर्मा समेत बड़ी संख्या में मोहल्ला वासी भी मौजूद रहे।
रविवार, 1 मार्च 2020
बचन सिंह कॉलोनी में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू
गन्ना भुगतान ना किया तो भुगतेंगी चीनी मिलें
मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कलेक्टरेट स्थित लोकवाणी सभाकक्ष में जनपद की गन्ना मूल्य भुगतान में फ़िसड्डी चीनी मिलों भैसाना, तितावी, खाइखेड़ी और रोहाना के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर गन्ना भुगतान की समीक्षा की और उन्हें कड़े निर्देश दिये कि वे या तो गन्ना मूल्य करें अथवा कार्यवाही के लिए तैयार रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि आई पी एल समूह की चीनी मिल तितावी और रोहाना तथा उत्तम समूह की खाइखेड़ी चीनी मिल का भुगतान न करना समझ से परे है। जिलाधिकारी ने चीनी मिल प्रतिनिधियों से कहा कि वे जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय में बैठकर अपनी अपनी लिखित कमिटमेंट और भुगतान का पोस्ट डेटेड चेक उपलब्ध कराएं।
जिलाधिकारी के कड़े रुख के चलते चीनी मिल प्रतिनिधियों द्वारा अपने अपने प्रबंधन से लगातार वार्ता की जाने लगी और मिल प्रबंधन को भी लगा कि अब भुगतान करना ही होगा। देर शाम को आई पी एल समूह की तितावी और रोहाना ने 05 फरवरी तक खरीदे गए गन्ने का अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान की 100 करोड़ रुपए की धनराशि के पोस्ट डेटेड चेक और अपना लिखित कमिटमेंट जिला गन्ना अधिकारी को उपलब्ध कराया गया। इसी प्रकार उत्तम ग्रुप की खाइखेड़ी चीनी मिल ने 26 करोड़ रुपए के चेक उपलब्ध कराए।
जिला गन्ना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि होली त्योहार से पूर्व जनपद की चीनी मिलों द्वारा लगभग 197 करोड़ रुपए का गन्ना मूल्य भुगतान किया जाएगा। चीनी मिलवार होने वाले गन्ना भुगतान की स्थिति निम्न प्रकार है:-
चीनी मिल भुगतान भुगतान तिथि
करोड़
तितावी 85 05 फरवरी
रोहाना 15 05 फरवरी
खाइखेड़ी 26 15 जनवरी
खतौली 25 05 फरवरी
मंसूरपुर 16 07 फरवरी
टिकोला 17 29 फरवरी
मोरना 05 07 जनवरी
भैसाना 08 12 नवंबर
उक्त बैठक में ए डी एम (प्रसाशन) अमित सिंह, डीसीओ आर डी द्विवेदी, तितावी चीनी मिल के प्रतिनिधि धीरज सिंह, खाइखेड़ी के साईम अंसार, रोहाना के नरेश मालिक और भैसाना के जंग बहादुर तोमर अपने अपने वित्त प्रबंधक के साथ उपस्थित रहे।
आज का पंचाग 1 मार्च 2020
🌞 🕉~ *आज का न्पंचांग* ~ 🕉🌞
*।। श्री हरि : ।।*
⛅ *दिनांक - 01 मार्च 2020*
⛅ *दिन - रविवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - फाल्गुन*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - दोपहर 11:16 तक षष्ठी*
⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका पूर्ण रात्रि तक*
⛅ *योग - दोपहर 12:37 तक इंद्रा*
⛅ *राहुकाल - शाम 05:00 से 06:27*
⛅ *सूर्योदय - 07:00*
⛅ *सूर्यास्त - 18:41*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - रविवारी सप्तमी (दोपहर 11:17 से 02 मार्च सूर्योदय तक)*
💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌷 *ब्लोकेज हो तो* 🌷
➡ *अदरक का कद्दुकस और गुड़ का कद्दुकस सुबह-सुबह थोड़ा खाएं ....श्वास बाहर रख के भगवान का नाम जपें ..ब्लोकेज खुल जायेगा, नींबू और २५ तुलसी के पत्तों का रस कभी-कभी लें ...इससे भी आराम होता है, काहे को by pass surgery कराना !!*
🌷 *होलाष्टक विशेष* 🌷
🙏🏻 *फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से लेकर फाल्गुन मास की पूर्णिमा यानी होली के दिन तक का काल "होलाष्टक" कहलाता है, इन दिनों में शादी, ब्याह, सगाई आदि के काम नहीं किये जाते, लेकिन अगर जप-तप करते हैं तो बहुत फायदा होता है चमत्कारिक फायदा होता है।*
💥 *विशेष ~ 02 मार्च 2020 सोमवार से होलाष्टक प्रारंभ।*
🌷 *राजमा से सावधान* 🌷
🍲 *ये सीजन गर्मी की है इन गर्मी की सीजनों में राजमा खाने वालें सावधान, इस सीजन में राजमा जल्दी पचता नही फिर गोंड़ों का और जोंड़ों का दर्द अदि करता है।*
🌷 *कर्जे के भार से बचें* 🌷
➡ *उबटन वाला स्नान यानी सात चीजों का उबटन लगा के नहाओ सात चीजें हैं :*
👉🏻 *१ गेहूँ*
👉🏻 *२ चावल ( जो ज्वार खाते हों वो ज्वार और जो चावल खाते हों वो चावल ले सकते हैं )*
👉🏻 *३ मूँग*
👉🏻 *४ चना*
👉🏻 *५ उड़द*
👉🏻 *६ जौं*
👉🏻 *७ तिल कर्जे के भार से छुड़ाने में बड़ा काम करेगा।*
➡ *इस का समान भाग मिश्रण बना लें उसको चक्की में पिसवाकर उस पाउडर का घोल बनाकर उससे नहाऐं पहले ललाट पर (भस्म की तरह बीच की तीन उँगलियों से लगायें) लगायें आधा-एक मिनट “ॐ नमः शिवाय ” बोलें इससे पाप नाशिनी ऊर्जा पैदा होगी और स्वास्थ्य में कितने लाभ होगें बता नहीं सकते, साबुन लगाने से डिप्रेशन होता है, शरीर के रोम-कूप पर बुरा असर पड़ता है*
➡ *सप्त धान उबटन का स्नान रोज करो बहुत मदद मिलेगी .... गृह पीड़ा दूर होगी बहुत फायदा होगा।*
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐
पंचक
पंचक
21 मार्च 06:20 से 26 मार्च 07:16 तक
एकादशी
आमलकी एकादशी 6 मार्च
पापमोचिनी एकादशी 19 मार्च
प्रदोष
शनिवार, 07 मार्च - शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)
शनिवार, 21 मार्च - शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)
अमावस्या
* 24 मार्च 2020 - मंगलवार - चैत्र अमावस्या (भौमवती अमावस्या)
पूर्णमासी
3- फाल्गुन पूर्णिमा तिथि- 9 मार्च- दिन सोमवार
मेष - पॉजिटिव - घर में परिवारजनों के साथ हर्षोल्लास में समय बितेगा। संतान की प्रगति के समाचार मिलेंगे। आज दूसरों का भला करने की कोशिश करें। बंधुओं के साथ अच्छे संबंध रहेंगे तथा उनके साथ बैठकर घर के प्रश्नों की चर्चा होगी। किसी छोटे धार्मिक स्थल पर जाने का सफल आयोजन होगा।
नेगेटिव - परिवार में झगड़े न हों इसका विशेष ध्यान रखें। परिवार के सदस्यों के बीच की गलतफहमी को दूर रखें। धार्मिक, सामाजिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी तथा खर्च भी हो सकता है। दाम्पत्य जीवन में छोटी-मोटी नोंक-झोंक हो सकती है। संभलकर अपनी बात अपने जीवनसाथी के सामने रखें।
लव - समय रहते आपको ज़रूरत होगी आप प्रेमीजन के बिच विवाद को सुलझाने की अन्यथा ये विवाद आपके रिश्ते को भी तोड़ सकता है। वहीं वैवाहिक जातकों की बात करें तो उनके जीवन में भी ये समय अनुकूल फल लेकर आने वाला है।
व्यवसाय - आज आप
वृषभ - पॉजिटिव - आप विपरीत परिस्थितियों से उबर के पारिवारिक सामंजस्य बनाने में कामयाब रहेंगें। आपका दिन अच्छी तरह से बीतेगा। घर में शांति तथा आनंद का वातावरण रहेगा एवं सुखमय प्रसंग बनेंगे। आप जो भी कार्य करेंगे उसमें यश प्राप्त होगा। आरोग्य अच्छा रहेगा।
नेगेटिव - आप कम मेहनत के ही अच्छी सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। लेकिन आपको इस सप्ताह किसी को न तो कोई उधार देना है और न ही किसी से उधार लेना है, अन्यथा आपका पैसा फँस सकता है, जो आपके लिए आगे चलकर हानिकारक सिद्ध होगा।
लव - प्रेम में पड़े जातकों के लिए ये समय कई प्रकार से अच्छा रहेगा। इस समय आप अपने प्रियतम के साथ कही बाहर घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं। इस दौरान आप दोनों एक दूसरे के साथ खुलकर बाते करते दिखाई देंगे।
व्यवसाय - आज के दिन आपको सावधानीपूर्वक रहने की जरूरत है। आज व्यावसायिक कार्यों में सहकारी हस्तक्षेप बढ़ेगा। खर्च सामान्य से अधिक रहेगा।
स्वास्थ्य - आपको अपनी दिनचर्या में संयम बरतने की सलाह मैं आपको देना चाहूंगा। किसी छोटी परेसानी को लेकर बड़ी चिंता करने से भी आपको बचना होगा अन्यथा यह चिंता आपको थका सकती है।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: एक
मिथुन - पॉजिटिव - आपको परिवार का सुख मिलेगा और इस दौरान आप अपने परिजनों संग किसी धार्मिक स्थल पर जाने का विचार भी करेंगे। इस यात्रा पर यूँ तो आपका धन खर्च होगा लेकिन आमदनी सही होने से आपको ये खर्च ज्यादा नहीं खलेगा। लोगों के बीच आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी।
नेगेटिव - स्थितियों में उठा-पटक महसूस हो सकती है, जिससे मानसिक तनाव के साथ-साथ धन हानि के भी योग बनेंगे। पैसों से जुड़ी कुछ परेशानी होगी लेकिन बाद में धीरे-धीरे आप उसे अपनी काबिलियत से काफी हद तक कम कर ही देंगे। व्यर्थ के खर्च पर रोक लगानी होगी।
लव - यदि आप अपने प्रेमीजन के साथ मिलकर किसी कार्य को करने का प्रयास करते हैं तो वह भी सफल होने की संभावना पाई जाती है। यदि आप अपने प्रेमीजन को बहुत प्यार करते हैं और वह भी आपसे प्यार करते हैं। आपको समय के अनुसार प्रपोज करना चाहिए।
व्यवसाय - आज कार्य सफलता और उच्च पदाधिकारियों की कृपादृष्टि के कारण आपके लिए दिन प्रसन्नता भरा रहेगा। व्यापारियों को व्यापार में वृद्धि तथा सफलता मिलेगी।
स्वास्थ्य - लगभग पूरा दिन आपके लिए शुभ रहेगा।
भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: आठ
कर्क - पॉजिटिव - इस दौरान आपके सामने आने वाली हर चुनौती आपको छोटी नज़र आएगी और आपके इसी रवैये को देखकर आपके अधिकार आपसे खुश भी रहेंगे। धन लाभ के योग हैं। विदेश से अच्छे समाचार आएंगे। जरूरतमंद को खाना खिलायें, रिश्तों में मिठास आयेगी।
नेगेटिव - आपका शत्रु पक्ष भी आपसे ईर्ष्या का भाव महसूस करेगा और इस कारण आपको नीचे दिखने के लिए हर संभव प्रयास भी करता नज़र आएगा। इसलिए आपको अपने शत्रुओं की किसी भी चाल को नज़रअंदाज़ न करने की सलाह दी जाती है।
लव - आपको प्रेमी को समझने का भरपूर मौका मिलेगा जिसका लाभ उठाना आपके लिए ज़रूरी होगा। वहीं अगर शादीशुदा जातकों की बात करें तो आपके दाम्पत्य जीवन में कुछ परेशानी आएगी क्योंकि जीवनसाथी का स्वास्थ्य इस समय खराब हो सकता है।
व्यवसाय - छोटे स्तर पर व्यापार करने वालों को अच्छा लाभ हो सकता है। जो लोग प्रॉपर्टी का काम करते है, उन्हें किसी जमीन से फायदा हो सकता है। आज ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी।
स्वास्थ्य - कुछ मौसम जनित बीमारियों अथवा छोटी बीमारि हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: तीन
सिंह - पॉजिटिव - आपको काफी हद तक हर प्रकार के मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। इस दौरान सकारात्मक बदलावों के चलते आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप इसके चलते पहले से अधिक अपना मन कार्य में बेहतर प्रदर्शन की ओर लगा पाएंगे। आज आप अपने सोचे हुये कामों को जल्दी पूरा कर लेंगे।
नेगेटिव - आज आपको कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है | आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है। किसी बिगड़े हुए काम में बड़ों की सलाह लेना उचित रहेगा। रिश्तेदारों की वजह से कुछ तनाव पैदा हो सकता है। क्रोध पर काबू रखें।
लव - प्रेम में पड़े जातकों को इस समय कार्य से जुड़ी किसी यात्रा पर जाना पड़ेगा, जिसके चलते आप अपने प्रेमी को ज़रूरी समय दे पाने में पूरी तरह असमर्थ होंगे। हालांकि आपका प्रेमी इस बात को समझेगा भी और आपको पूरी तरह सहयोग भी देंगे।
व्यवसाय - जो लोग बिजनेसमैन हैं, आज उन्हें आर्थिक उतर-चढ़ाव देखने को मिल सकता है| जो लोग राजनीति से जुड़े हैं, उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है |
स्वास्थ्य - खान-पान पर संयम रखें अन्यथा उदर विकार होने की सम्भावना है।
भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: एक
कन्या - पॉजिटिव - पिता से आपके संबंधों में मधुरता आएगी और आप इस दौरान ज़रूरत पड़ने पर उन्हें हर संभव सहयोग भी करते दिखाई देंगे, जिससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि देखी जाएगी। युवाओं के लिए सफलता के नए दरवाजे खुल सकते हैं। आपको बच्चों के साथ कुछ समय बिताने का मौका मिल सकता है।
नेगेटिव - आज पैसों से जुड़े लेन-देन करने से आपको बचना होगा। किसी को बिना सोचे-समझे पैसा उधार देने से बचें। अनाथालय में बच्चों को कुछ भेंट करें, सारे काम अच्छे से होंगे। अस्थिर स्वभाव के चलते अपने प्रिय के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं।
लव - प्रेम में पड़े जातकों को इस समय अच्छे फल मिलेंगे। आप अपने प्रियतम को अपने दोस्तों से मिलवा सकते हैं। इस दौरान संभावना है कि प्रेमी को आपकी पसंद-नापसंद जानने का मौका मिलेगा। आप उन्हें कोई उपहार भी देंगे जिसे पाकर उन्हें आप पर और अधिक प्यार आएगा।
व्यवसाय - जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं, ऑफिस में आज उन्हें सहयोगियों की पूरी मदद मिलेगी। अगर आप किसी जमीन का सौदा करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको कोई अच्छा ग्राहक मिल सकता है।
स्वास्थ्य - किसी आर्थिक मुद्दे को लेकर या किसी विरोधी के कारण दिमागी तनाव भी रह सकता है। ऐसे में स्वास्थ्य का कमजोर होना स्वाभाविक है, अत: पूर्व से इस बात को जानकर अपने स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए कार्य-व्यवहार करें।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: छ
तुला - पॉजिटिव - आपको कई क्षेत्रों में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपको किसी सुदूर यात्रा पर जाना पड़ सकता है, इस यात्रा से आपको अच्छा लाभ भी होगा। परन्तु आपको ध्यान रखना होगा कि यात्रा पर निकलने से पहले सारे कागज़ात सही से रख लें अन्यथा आपका समय बर्बाद हो सकता है।
नेगेटिव - परिवार और करियर के बीच संतुलन बनाकर चलना होगा। क्रोध की अधिकता से परिवार में कलह होने की संभावना रहेगी। आफिस के कामों में कीई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए धैर्य से काम करने की आवश्यकता है।
लव - आपका अपने प्रेमीजन के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। जिसके परिणामस्वरूप आपका मन किसी भी कार्य में नहीं लगेगा और इससे आपके मानसिक तनाव में भी वृद्धि होगी।
व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में आपको जूनियर्स का भी पूरा सहयोग मिलेगा। आपको किसी दूसरे के काम से भी फायदा हो सकता है। बिजनेस में कुछ करीबी लोग घर पर आयोजन में शामिल हो सकते हैं।
स्वास्थ्य - कोई बड़ी चिंता मन में न पालेम अन्यथा स्वयं को थका हारा अनुभव करने लगेंगे। स्वस्थ्य चिंतन से स्वास्थ्य भी अनुकूल रहेगा।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: पांच
वृश्चिक - पॉजिटिव - जो लोग अभी तक बेरोज़गारी थे उन्हें शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।आप खुद को अपने लक्ष्य से जुड़ा हुआ पाएंगे। इस दौरान आपका मन कार्य स्थल पर अधिक लगेगा जिससे आप अपना 100 प्रतिशत योगदान कार्य में दे पाएंगे। शुक्र देव आपके निजी जीवन में भी खुशहाली लेकर आने वाले हैं।
नेगेटिव - कारोबार अच्छा रहेगा, लेकिन कार्यभार की अधिकता रहने से मन अशांत हो सकता है। व्यापार-धंधे में अच्छा मुनाफा और नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे, लेकिन अनावश्यक खर्च की अधिकता रहेगी, जिससे तनाव बढ़ सकता है। क्रोध पर नियंत्रण और वाणी पर संयम रखकर बेवजह के विवादों को टाल सकेंगे।
लव - प्रेम में पड़े जातकों के लिए ये समय तनाव पूर्ण रहने वाला है। निजी जीवन में चल रही तना-तनी आपके प्रेम जीवन में बाधा डालने का काम करेगी। इस दौरान प्रियतम बात-बात पर आपसे नाराज़ होता रहेगा, जिसकी वजह कभी आप होंगे तो कभी आपका स्वभाव।
व्यवसाय - आपको जीवन में नया मुकाम प्राप्त होगा | इस राशि के जो लोग फैशन डिजाइनर हैं, आज उन्हें किसी बड़े समारोह में जाने का मौका मिल सकता है। आपको अपने किसी काम के लिए सम्मानित भी किया जा सकता है|
स्वास्थ्य - खान-पान पर संयम रखें अन्यथा उदर विकार होने की सम्भावना है।
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: दो
धनु - पॉजिटिव - सहकर्मी आपके काम की जमकर तारीफ़ करेंगे जिससे आपको अपने मनोबल में वृद्धि महसूस होगी। इस समय आपके शत्रु सक्रिय होने का प्रयास करेंगे लेकिन आप उनपर भी अपना दबदबा स्थापित कर पाने में सफल रहेंगे। आपको किसी भी प्रकार के निवेश से फायदा मिलेगा।
नेगेटिव - छात्रों को अधिक मेहनत करनी होगी क्योंकि इस समय उन्हें मिले-जुले परिणाम हासिल हो सकते हैं। क्रोध पर नियंत्रण और वाणी पर संयम रखें, अन्यता बेवजह विवाद में फंस सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य से अनबन हो सकती है। फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें।
लव - प्रेम में पड़े जातक इस समय प्रेम का आनंद लेते दिखाई देंगे। यदि आप प्रियतम के साथ विवाह करना चाह रहे थे तो इस समय आप विवाह के बंधन में बंध सकते हैं। सिंगल जातकों को अपने जीवनसाथी से मिलने का मौका मिलेगा या कोई खुद आपको विवाह का प्रस्ताव दे सकता है।
व्यवसाय - जो लोग संगीत और गायन के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें कोई बड़ी प्रसिद्धि मिल सकती है। आप किसी बड़ी कम्पनी से करार कर सकते हैं। आपको सफलता मिलेगी।
स्वास्थ्य - आपको चिंतित होने की आवश्यकता नहीं, लेकिन मौसम जनित बीमारियों से कभी कभार स्वास्थ्य नरम-गरम रह सकता है।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: एक
मकर - पॉजिटिव - आप उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए विचार कर सकते हैं। धर्म की ओर भी आपका रुझान देखते ही बनेगा जिसके चलते आप किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जाने का भी प्लान बना सकते हैं। आपके अधिकारी आपकी ओर आकर्षित होंगे जिसका लाभ भविष्य में आपको मिल सकता है।
नेगेटिव - संतान पक्ष अपनी किसी ज़िद के चलते आपको तकलीफ़ दे सकती है। इस समय आपकी वाणी में कड़वाहट आएगी और अहंकार में वृद्धि होगी जिसके चलते आप अपने किसी ख़ास को आहत कर सकते हैं। इसलिए जितना मुमकिन हो बोलने से पहले सही से सोच-विचार कर लें।
लव - इस समय आपको अपने प्रेमी की हर बात अच्छी लगेगी और आप उन्हें इम्प्रेस करने की हर मुमकिन कोशिश भी करते रहेंगे। वहीं वैवाहिक जातकों की बात करें तो आपके शादीशुदा जीवन में इस समय धन के अभाव के कारण कुछ परेशानियाँ आ सकती है।
व्यवसाय - आज आपके कुछ जरूरी काम पूरे हो सकते हैं। इस राशि के जो लोग थियेटर से जुड़े हैं, उन्हें किसी प्ले में अच्छा रोल करने को मिल सकता है। आपको नई उपलब्धियां प्राप्त हो सकती हैं |
स्वास्थ्य - बाधा, रूकावट, शारीरिक कमजोरी, स्वास्थ्य कारण तथा विरोधियों पर नियंत्रण या राहत मिलेगी।
भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: नौ
कुंभ - पॉजिटिव -आपको अपनी बहन से काम में सहयोग मिलेगा | इस राशि के जो छात्र पार्ट टाइम काम करने की सोच रहे हैं, उनको आज कोई अच्छा मौका मिल सकता है। आपको माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा। आप उनके साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान बना सकते हैं।
नेगेटिव - आपको थोड़ा नुक्सान उठाना पड़ सकता है। ये समय आपके लिए प्रतिकूल फल लेकर आएगा इसलिए आपको सचेत रहने की सलाह दी जाती है। इस समय आपको किसी भी तरह के लेन-देन को करने से बचना होगा अन्यथा धन से संबंधित कोई परेशानी हो सकती है।
लव - प्रेमीजन के साथ मधुर संबंध होने की संभावना पाई जाती है। यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो इस समय आपको उनसे मिलने का या घुमने फिरने का मौका मिल सकता है। आप उन्हें खुश रखने के लिए कोई अच्छा उपहार दे सकते हैं।
व्यवसाय - लोहे आदि का बिज़नेस करते हैं, उनके काम का विस्तार हो सकता है | इस राशि के जो लोग प्राइवेट जॉब करते हैं, उनको बॉस से तारीफ मिल सकती है। साथ ही नौकरी में प्रमोशन के भी चांस हैं।
स्वास्थ्य - किसी न किसी कारण मानसिक तनाव हो सकता है, महत्वपूर्ण कार्यों को टालने का प्रयास करें।
भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: तीन
मीन - पॉजिटिव - आप मित्रों के साथ कही घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। इस दौरान आप उनपर दिल खोलकर खर्च भी करेंगे। पारिवारिक जीवन सही रहेगा लेकिन आपको समझने की ज़रूरत होगी कि परिवार को समय देना भी कई मायनों में बेहद ज़रूरी होता है।
नेगेटिव - अपने नज़रिए को दूसरों पर न थोपें- विवाद से बचने के लिए दूसरों की बातें भी ग़ौर से सुनें। काम की अधिकता से थकान महसूस करेंगे। आफिस के कार्यों में प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। उच्च अधिकारियों से बात करते समय संयम में रहें।
लव - प्रेमीजन के साथ अपने मन की बातें शेयर कर सकते हैं। पहले से बनाई हुई योजनाएं सफल हो सकती हैं। आप अपने प्रेमी/प्रेमिका के साथ मधुर संबंध बनाए रखने के साथ-साथ उनके साथ प्रेम व्यवहार भी अच्छा रखने का प्रयास करें।
व्यवसाय - आज के दिन बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। बैंक बैलेंस बढ़ेगा, लेकिन सामाजिक कार्यक्रम महंगा हो सकता है। उचित वित्तीय रिकॉर्ड बनाए रखें।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य में कमी तथा विरोधियों के कारण परेशान करने के प्रयास हो सकते हैं। मौसम का भी स्वास्थ्य पर असर मिलेगा।
भाग्यशाली रंग: किरमजी, भाग्यशाली अंक: छ
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।
आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है।
विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी
शनिवार, 29 फ़रवरी 2020
बारिश-ओले से जनजीवन अस्त-व्यस्त बिजली गिरने से किसान की मौत
मुजफ्फरनगर। लगातार हो रही बूंदाबांदी से जनजीवन प्रभावित रहा। जनपद में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। बारिश से सर्दी हुई बूंदाबांदी से नगर की कई सड़कों के आसपास कीचड़ फैल गया। जिससे लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मीरांपुर में आकाशीय बिजली गिरने से भूमा नहर के पास खेत में खाद डाल रहे ग्राम भूमा निवासी सोनू पुत्र बिजेंद्र की मौके पर मौत हो गई।
शनिवार को सुबह से ही आसमान में बादल और तेज हवा चलती रही। दोपहर 12 बजे के बाद तेज बारिश के साथ कई जगह ओले भी पड़े हैं। जिस कारण किसानों को तो नुकसान हो ही रहा है साथ ही जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम मे आए बदलाव से लोग बीमारीयों की चपेट में आ रहे हैं। वही चिकित्सकों का कहना है कि इस मौसम से सावधानी बरतने की जरूरत है। फिलहाल इस मौसम को देखते हुए पूरी बाजू वाले कपड़े और हल्के गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकले। --बारिश के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा मुजफ्फरनगर। नगर में लगातार होने वाली बारिश के कारण बाजार तो खुले रहे लेकिन मौसम खराब होने से ग्राहक नही निकले जिस कारण सड़के सुनसान दिखाई दी।
क्लाउड कंप्यूटिंग विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
मुजफ्फरनगर। श्रीराम गुु्रप आॅफ कालेजेज की इकाई श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग में ‘‘क्लाउड कम्प्यूटिंग’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सेमिनार में तकनीकी विशेषज्ञ सचिन कुमार ने छात्रों को क्लाउड कंप्यूटिंग पर विस्तार से जानकारी दी। तकनीकी विशेषता के साथ छात्रों का अधिवेशन काफी रोचक रहा। छात्रों के द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्साहपूर्वक जवाब देते हुए उन्हे हमेशा अग्रसर होने के लिये उत्साहित किया गया।
उन्होने छात्रों को क्लाउड कंप्यूटिंग की औद्योगिक उपयोगिता का महत्व समझाते हुए कहा कि आसान गणना के कारण क्लाउड कंप्यूटिंग में डाटा को अधिक कुशल तरीके से सुरक्षित रखा जा सकता है। जिस कारण बड़े बड़े व्यापार भी क्लाउड कंप्यूटिंग की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। क्लाउड कंप्यूटिंग के लिए उपयोगकर्ता को बहुत ही कम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ती है। इसके लिए यूजर को मात्र क्लाउड कंप्यूटिंग सिस्टम और इंटरफेस सॉफ्टवेयर को प्रयोग करना आना चाहिए, जो कि किसी वेब ब्राउजर को चलाने जितना ही आसान होता है। बाकी का काम क्लाउड नेटवर्क स्वतः संचालित कर लेता है।
इस अवसर पर श्रीराम इंजीनियरिंग काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता ने विद्यार्थियों की प्रतिभागिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा एवम व्यक्तित्व विकसित करने का अवसर मिलता है तथा उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। इस तरह के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिये शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होने इस कार्यशाला मंे प्राप्त तकनीकी ज्ञान को भविष्य में उपयोग करने के लिये छात्रों को प्रेरित किया।
कार्यशाला के अंत में इलैक्ट्रानिक्स एवम कम्यूनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 अश्विनी त्यागी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं से विद्यार्थियों के तकनीकी ज्ञान मेें निश्चत रूप से वृद्धि होगी और विद्यार्थी लाभ अर्जित कर सकेगे।
कार्यक्रम के अवसर पर संस्थान के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, डीन प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष प्रो0 अश्विनी त्यागी तथा प्रो0 आशीष सिंह, प्रो0 इंदु, प्रो0 ईशा आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन
मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन प्राथमिक विद्यालय सहावली, मुजफ्फरनगर में किया गया। शिविर के समापन समारोह में श्रीराम कालिज के निदेशक, डा0 आदित्य गौतम, प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय सहावली, ग्राम प्रधान सहावली अशोक कुमार, बायोसाइंस प्रवक्ता, डा0 अश्वनी कुमार तथा कार्यक्रम अधिकारी अंकित कुमार ने माॅं सरस्वती को पुष्प अर्पित कर किया। इसके पश्चात स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा अतिथियों का माल्र्यापण करके स्वागत किया गया। स्वयं सेवको में वर्षा, नैना, उज्जमा, ने माॅं सरस्वती की वन्दना की ।
इसके पश्चात् श्रीराम काॅलेज निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने सात दिवसीय शिविर की उपलब्धियों को बताते हुये कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में स्वयं सेवक एवं सेविकाओं द्वारा पूरी तन्मयता के साथ साफ-सफाई जागरूकता शिक्षा संबंधी कार्य, वृक्षारोपण आदि कार्यो को किया गया तथा भ्रष्टाचार, आतंकवाद, जलसंरक्षण, नारी शिक्षा की महत्ता, सामाजिक असमानता, पर्यावरण एवं स्वास्थ्य, समाज सुधार आदि ज्वलंत मुददों पर भी महत्वपूर्ण जानकारियाॅ प्राप्त की गई। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जब तक युवाओं का सहयोग प्राप्त नहीं होगा तब तक हम अपने उददेश्य में सफल नहीं हो सकते, सबकी सहभागिता ही हमारे लक्ष्य एवं उद्देश्यों को प्राप्त करने में सहयोग प्रदान कर सकती है और उन्होने उस परियोजना को विद्यार्थियों एवं समाज के साथ आगे बढाने के लिये आहवान भी किया तथा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिये प्रेरित किया।
प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने कहा कि समाज सेवा एवं राष्ब्ट्र सेवा के कार्य में श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज को हमेशा से ही सहयोग मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। उन्होन कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में निरन्तर होते रहने चाहिये। तभी समाज के लोगों में स्वच्छता एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता आयेंगी ।
बायोसाइंस प्रवक्ता डा0 अश्वनी कुमार ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि समाज में शिक्षा, स्वच्छता आदि के प्रति जागरूकता आ रही है। उन्होने कहा कि समाज कल्याण के कार्यो में जब तक आम जनमानस का सहयोग प्राप्त नहीं होगा तब तक चाहे जितना भी राष्ट्र निर्माण के लिये प्रयास किये जायें उनमें अपेक्षित परिणाम प्राप्त होना असम्भव है। उन्होने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुये कहा कि आप लोगो की जिम्मेदारी है कि अपने -अपने गावों तथा समाज के विद्यालयों में सही ढंग से शिक्षण कार्य हो, आगन वाडी केन्द्र अपने मूल -भूत सुविधाओं को ग्रामीणों तक उपलब्ध करायें, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चलायी जायें । अतः आप सभी को समाज कल्याण एवं राष्ट्र निर्माण और ज्यादा जागरूक होने की आवश्यकता है।
शिविर के सफल संचालक हेतु बायोसाइंस विभाग के प्रवक्ता सायमा सैफी, विकास त्यागी, पूजा रघूवंशी, संदीप राठी, डा0 आशीष गर्ग, व्यवसाय प्रबन्धन सहायक प्रवक्ता निशान्त, सहावली सदर सुषमा मलिक, मयंक चैहान, रितिक ठाकुर, भास्कर शिवांग सागर हरिश जितिन, नितिन चैहान, वर्षा, नैना गर्ग, आशिफ मलिक, तथा हर्षित इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
सीमली स्कूल में हुआ कबाड से जुगाड़ फैशन शो
मुजफ्फरनगर। परिषदीय विद्यालयों में माहौल तेजी से बदल रहा है और बच्चे सर्वांगीण विकास की ओर बढ़ रहे ह स्कूल पब्लिक स्कूलो से टक्कर ले रहे है ऐसा ही नजारा आज वार्षिकोत्सव के दिन सदर ब्लाक के गांव सीमली परिषदीय कम्पोहजिट विद्यालय में देखने को मिला जहां बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी वहीं कबाड़ से जुगाड़ के फैशन शो का आयोजन भी किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने पुराने अखबारों पेपर से ही अपनी प्रस्तुति फैशन शो के दौरान दी।इस नये आयोजन ने खुब वाहवाही लूटी।
जानकारी के अनुसार सदर ब्लाक के गांव सीमली के कमपोजिट विद्यालय सिमली में आज वार्षिकोत्सव का आयोजन था जिसमें बच्चों ने हरियाणवी गीत, देष्भक्ति गीत, रंगारंग अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम व जुगाड़ से कबाड़ पुराने पेपर के माध्यम से फैशन शो तैयार कर प्रस्तुति दी और तालियां बटोरी ाइस दौरान विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक रविंद्र सिंह ने काकी वार्षिकोत्सव में मेधावी बच्चों अनुशासित बच्चों व अन्य कई क्षेत्रों में बच्चों को सम्मानित किया गया और उनको पुरस्कार दिए गए इस दौरान विद्यालय के सहायक अध्यापक डॉक्टर संजीव ,रवि कुमार, संजय गर्ग, जगत सिंह, हेमलता, कविता ,प्रदीप कुमार आदि का योगदान रहा।
कार्यक्रम में कार्तिक, आरिष, मानसी कटारिया, मोहिनी, खुशनुमा, सोफिया, समा ,आरजू ,शाह आलम, शारिक, षिवानी इकरा,आइषा, ष्सानिया को विभिन्न गतिविधियों में स्थान मिलने पर सम्मानित किया गया । इस दौरान वार्षिकोत्सव समारोह मे गांव के अनेक लोगो ने बड़ी संख्या में बच्चों का उत्साह वर्धन किय कार्यक्रम का संचालन इंचार्ज अध्यापक रविंद्र सिंह और डॉ संजीव ने किया ।
आशा सम्मेलन में दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 12वे आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया। सम्मेलन में आशाओं को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी दी गई।
शनिवार को जानसठ रोड स्थित ग्रीन फॉर्म हाउस में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, राज्य मंत्री विजय कश्यप, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक और डीएम सेल्वा कुमारी जे., एडीएम अमित कुमार व सीएमओ डा. प्रवीण कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित किया। आशा सम्मेलन के अंतर्गत जिले भर से आई आशाओं को भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य सम्बंधी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारियां दी गयी और लोगों से इन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की गयी। कार्यक्रम में आशा संगनियों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आशा संगनियों ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को लेकर नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत किया। इसमें सकारात्मक और प्रेरक संदेश देने का काम किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि आशा संगनी स्वास्थ्य विभाग की मजबूत कड़ी हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आशा संगनी स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं का लाभ पाने के लिए ग्रामीण अंचलों में लोगों की बड़ी उम्मीन बनीं है। केन्द्र और राज्य सरकार ने आशाओं के हितों के लिए कई कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत और पारदर्शी बनाने का काम किया है। कार्यक्रम में आशाओं के प्रदर्शन की प्रशंसा की। इस दौरान सीएमएस महिला डा. अमिता गर्ग सहित जनपदभर से आशा संगनी और अन्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की। इस कार्यक्त्रम में जनपद में बेहतर कार्य करने वाली आशा संगनियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. गीतांजलि वर्मा ने किया।
अंकित शर्मा को दी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। शहीद अंकित शर्मा के अस्थि कलश को जनपदवादियो ने शिवचैक पर श्र(ांजलि दी गई।
सुबह इटावा से अस्थि कलश लेकर परिजन हरिद्वार के लिए जाते समय शिवचैक पर पहुंचे तो वहां राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, शिवसेना प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा, सपा नेता पूर्व विधायक अनिल कुमार ,सपा नेता राकेश शर्मा सहित सैकड़ों गणमान्य रहे मौजूद रहे। सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत अंकित शर्मा की आत्मा की शांति के लिए कामना की। बुढ़ाना कोतवाली के गांव इटावा के मूल निवासी आईबी के कांस्टेबिल अंकित शर्मा की दिल्ली के चांदबाग में हुए उपद्रव के दौरान जान चली गई थी। दिल्ली से गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद अंकित शर्मा के पार्थिव शरीर को गांव इटावा में लाकर गमगीन माहौल पंचतत्व में विलीन किया गया था। अंकित के भाई अंकुर शर्मा ने शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि दिल्ली का पार्षद ताहिर हुसैन दबंग किस्म का है। जो उनके परिवार की हत्या कर सकता है। प्रदेश सरकार उनके परिवार की सुरक्षा करे। उसके भाई अंकित शर्मा की जान अपने फर्ज को अंजाम देते हुए गई है। इसलिए सरकार अंकित शर्मा को शहीद का दर्जा दे। मृतक आईबी कर्मी के बड़े भाई अंकुर शर्मा ने आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन व उसके साथियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
तीन पुलिसकर्मियों को दी विदाई
मुजफ्फरनगर। पुलिस विभाग में नियुक्त अधिकारीध्कर्मचारीगण का सेवाकाल पूर्ण होने पर आज उनके सेवानिवृर्ति्त के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
जनपद में नियुक्त निम्न पुलिसकर्मी सेवानिवृत हो रहे है, सेवाकाल पूर्ण होने पर एसपी ट्रैफिक बीबी चैरसिया जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा उन्हे फूल माला पहनाकर एवं शाल उढाकर उनका अभिनन्दन किया तथा उनके सुखद एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
सेवानिवृत्त होने वालों में निरीक्षक राजपाल सिंह, उपनिरीक्षक मौ0 सलीम अख्तर, हैड कांस्टेबिल सुखपाल सिंह शामिल हैं।
कच्ची शराब समेत एक गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। भोपा पुलिस ने खादर क्षेत्र में बन रही अपमिश्रित कच्ची शराब के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई,अपमिश्रित शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
क्षेत्राधिकारी भोपा राममोहन शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दलाल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजय राणा ने सोलानी नदी खादर में कच्ची शराब बनाने वाली भट्टी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने मौके से 80 लीटर अपमिश्रित शराब को बरामद करते हुवे 200 लीटर लहन को नष्ट किया तथा एक व्यक्ति रामबीर उर्फ काला निवासी गाँव अलमावाला को गिरफ्तार कर लिया इसके अलावा शराब तैयार करने के उपकरण भी बरामद किये गये हैं।
आज का पंचाग 29 फरवरी 2020
🕉 ~ *आज का पंचांग* ~🕉 🌞
*।। श्री हरि : ।।*
⛅ *दिनांक - 29 फरवरी 2020*
⛅ *दिन - शनिवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - फाल्गुन*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - सुबह 09:09 तक पंचमी*
⛅ *नक्षत्र - 01/3 प्रातः 06:42 तक भरणी*
⛅ *योग - सुबह 12:06 तक ब्रह्म*
⛅ *राहुकाल - सुबह 09:46 से 11:13*
⛅ *सूर्योदय - 07:00*
⛅ *सूर्यास्त - 18:41*
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -*
💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌷 *घातक रोगों से मुक्ति पाने का उपाय* 🌷
👉🏻 *01 मार्च 2020 को दोपहर 11:17 से 02 मार्च सूर्योदय तक रविवारी सप्तमी है।*
🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन बिना नमक का भोजन करें, बड़ दादा के १०८ फेरे लें, सूर्य भगवान का पूजन करें, अर्घ्य दें व भोग दिखाएँ, दान करें, तिल के तेल का दिया सूर्य भगवान को दिखाएँ ये मंत्र बोलें :-*
🌷 *"जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम ।*
*तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।"*
💥 *नोट : घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ।*
🌷 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि*
🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी - ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*
🌷 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है।*
🙏🏻 *(शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याया (10)*
🌷 *रविवार सप्तमी* 🌷
🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन जप/ध्यान करने का वैसा ही हजारों गुना फल होता है जैसा की सूर्य/चन्द्र ग्रहण में जप/ध्यान करने से होता।*
🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन अगर कोई नमक मिर्च बिना का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे , तो उसकी घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं , अगर बीमार व्यक्ति न कर सकता हो तो कोई और बीमार व्यक्ति के लिए यह व्रत करे इस दिन सूर्यदेव का पूजन करना चाहिये ।*
🌞 *सूर्य भगवान पूजन विधि* 🌞
🙏🏻 *१) सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ , आरती करें ।*
🙏🏻 *२) जल में थोड़े चावल ,शक्कर , गुड , लाल फूल या लाल कुम कुम मिला कर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें ।*
🌞 *सूर्य भगवान अर्घ्य मंत्र* 🌞
🌷 *1. ॐ मित्राय नमः*
🌷 *2. ॐ रवये नमः*
🌷 *3. ॐ सूर्याय नमः*
🌷 *4. ॐ भानवे नमः*
🌷 *5. ॐ खगाय नमः*
🌷 *6. ॐ पूष्णे नमः*
🌷 *7. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः*
🌷 *8. ॐ मरीचये नमः*
🌷 *9. ॐ आदित्याय नमः*
🌷 *10. ॐ सवित्रे नमः*
🌷 *11. ॐ अर्काय नमः*
🌷 *12. ॐ भास्कराय नमः*
🌷 *13. ॐ श्रीसवितृ-सूर्यनारायणाय नमः*
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻
मेष - पॉजिटिव - आप अपने आप पर भरोसा करते हुए अपने कामकाज को बेहतर दिशा देने का प्रयत्न करें। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहें। आप एक सुलझे हुए व्यक्ति की तरह कार्य को समय के अनुसार कर सकते हैं, इसलिए आप अपना प्रयास जारी रखें।
नेगेटिव - राहु परिजनों से सामंजस्य बिठाने में कठिनाई पैदा करेगा। परिवार के कुछ लोगों का बर्ताव ठीक नहीं रहेगा। ऐसे में विपरीत परिस्थितियों से निबटने के लिए आपको अपने अन्दर प्रतिरोधात्मक शक्ति विकसित करनी होगी। आपको बहुत संतुलन बनाते हुए आगे बढ़ना होगा।
लव - आपके प्रेम संबंधों को लेकर यह समय अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। आप दोनों अपनी ईगो के चलते भी किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे जिससे बात बनने की बजाय बिगड़ने का रुख ही करेगी।
व्यवसाय - आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहने वाली हैं। आपके कार्य व्यवसाय से संबंधित या किसी अन्य कार्य से अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। क्योंकि आर्थिक लाभ प्राप्त होने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।
स्वास्थ्य - आपको ज्यादा स्वास्थ्य-संबंधी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: आठ
वृषभ - पॉजिटिव - माता-पिता से संबंध तथा माता-पिता से सहयोग समय के अनुसार अच्छा प्राप्त होगा। इष्ट मित्रों का सहयोग समय के अनुसार प्राप्त होगा तथा धन अचल संपत्ति प्राप्ति के लिए किया गया प्रयास सफल हो सकता है। सगे-संबंधियों से संबंध भी अच्छा हो सकता है।
नेगेटिव - आपको शारीरिक व मानसिक तौर पर तनाव महसूस हो सकता है। आप मानसिक तौर पर बेचैन महसूस करेंगे। इसका प्रभाव आपके करियर व शिक्षा संबंधी मामलों पर भी देखने को मिलेगा। केतु आपको प्रभावित करेंगे। आपको वित्तीय नुकसान सहन करना पड़ सकता है।
लव - विवाह में विलंब होगा। प्रेम संबंधों में औपचारिकता रहेगी। वैवाहिक जीवन की परेशानी बनी रहेगी, सामंजस्य बना कर चलने का प्रयास करें। वैवाहिक जीवन कुछ असंतोष के साथ सुखद बना रहेगा।
व्यवसाय - आप अपनी क्षमता के अनुसार अपने कार्य व्यवसाय से अच्छा लाभ प्राप्त करने की कोशिश करें। जिससे आपको समय के अनुसार अच्छी कामयाबी प्राप्त हो सके।
स्वास्थ्य - यदि आपको मधुमेह की बीमारी है तो सावधानी बरतें।
भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: दो
मिथुन - पॉजिटिव - जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त हो सकता है। शत्रु पक्ष सामान्य स्थिति में रहेगा। किसी तरह का तनाव उत्पन्न नहीं करेगा, फिर भी आपको शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए। भूमि वाहन इत्यादि की सुख सुविधा प्राप्त होने की संभावना बन रही हैं।
नेगेटिव - ग्रहीय स्थितियां आपके भीतर विदेश में जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने संबंधी उत्सुकता पैदा करेंगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए ठोस प्लानिंग बनाकर रखें। मंगल-राहु की युति न केवल वैवाहिक जीवन में समस्या पैदा करेगी, बल्कि जीवन के अन्य पहलुओं को भी प्रभावित करेगी।
लव - विवाह में विलंब होगा। प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। किसी महिला / पुरुष के प्रति आकर्षण से बचें अन्यथा वैवाहिक जीवन में परेशानियां पैदा हो सकती हैं।
व्यवसाय - यदि आप कामकाज से संबंधित बाहर की यात्रा का प्रयास कर रहे हैं तो वह भी सफल हो सकता है।
स्वास्थ्य - खुद का स्वास्थ्य और माता - पिता का स्वास्थ्य आपके समय और धन की मांग करेगा।
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: एक
कर्क - पॉजिटिव - आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। यदि आप नौकरी करते हैं और साइड में व्यवसाय करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं। आप किसी अच्छी जगह निवेश भी कर सकते हैं। निवेश का नज़रिया भी आपके लिए लाभदायक हो सकता है।
नेगेटिव - जीवनसाथी के साथ किसी न किसी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं। इसके अलावा, कारोबारी सहयोगी के साथ भी संबंध तनावपूर्ण रह सकते हैं। धन अप्रत्याशित रूप से आएगा तो कई बार खर्च नियंत्रण से बाहर हो जायेगा। आपको गणेश जी की सलाह है कि थोड़ा-सा सतर्क रहें।
लव - आप और आपके प्रेमी के बीच थोड़ा तनाव देखा जा सकता है। इसका कारण यह भी हो सकता है कि जितना समय आप अपने प्यार के लिए निकालना चाहते हैं, उतना ना निकाल पा रहे हों। अब थोड़ा बहुत तो कभी-कभार ऊपर नीचे संबंधों में चलता रहता है।
व्यवसाय - कामकाज से संबंधित अच्छी उन्नति प्राप्त हो सकती है। इस माह में कुछ अचानक धन प्राप्त होने के योग बन रहे। यदि आप विदेश यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो उसमें आपको अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है।
स्वास्थ्य - आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखना होगा, ख़राब स्वास्थ्य आपको परेशान कर सकता है।
भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: सात
सिंह - पॉजिटिव - आर्थिक लाभ प्राप्त होने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। आपके कार्य व्यवसाय से संबंधित अच्छी सफलता प्राप्त होगी जिस किसी कार्य को करेंगे उस कार्य में कामयाबी मिलने की संभावना अच्छी पाई जाती है। आप अपने व्यावसायिक गतिविधियों को बेहतर दिशा देने का प्रयास करें।
नेगेटिव - यदि आप भाई बन्धुओं से अच्छे संबंध कायम रखने में कामयाब रहे तो उनकी मदद से विषमताएं बहुत हद तक नियंत्रित रहेंगी। जहाँ तक हो सके धन को बचाएँ। आप कुछ नए लक्ष्य निर्धारित करेंगे एवं उनको जल्द से जल्द प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। हालांकि, गणेश जी आपको धैर्य के साथ आगे बढ़ने की सलाह देते हैं।
लव - आप काफी बैलेंस करके चल सकते हैं जिससे प्रेमी को भी पूरा समय देकर उसकी सभी शिकायतों को दूर कर सकें। दूसरी ओर आप अपने मित्रों व परिवारजनों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का भी पूरा प्रयास कर सकते हैं।
व्यवसाय - अनावश्यक किसी तरह का कोई विवाद उत्पन्न न हो अन्यथा आपको परेशानी ज्यादा हो सकती है और आपका कामकाज भी प्रभावित हो सकता है।
स्वास्थ्य - जो जातक वृद्घ हैं, उनको घुटनों संबंधी तकलीफ हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: छ
कन्या - पॉजिटिव - अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए अपने कार्य को पूरा करने का प्रयत्न करें। जिससे आपको कामयाबी अच्छी मिले। दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा जीवन साथी का सहयोग प्राप्त हो सकता है। किसी अपने का पूर्ण सहयोग मिलने से आर्थिक लाभ प्राप्ति में चार चाँद लग सकता है।
नेगेटिव - ध्यान रहे कि पिता या पिता तुल्य व्यक्ति से मतभेद होने के योग बन रहे हैं, जहां तक सम्भव हो इससे बचें। कुछ अन्य पारिवारिक सदस्यों के बीच भी मतभेद हो सकता है या संतान को लेकर कुछ चिंताए रह सकती हैं। अपनी व्यक्तिगत बातें और कमजोरियां अपने तक ही सिमित रखें।
लव - कामुकता बहुत अधिक हो सकती है। अनैतिक कार्यों में रूचि बढ़ सकती है जिसके कारण अपमान की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। अतः मन पर नियंत्रण रखें।
व्यवसाय - व्यवसाय से आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा तथा आपके व्यवसाय में अच्छी उन्नति देखने को मिलेगी। आप व्यवसाय को गति दे सकते हैं और उसमें कुछ नए कार्यों को जोड़ सकते हैं।
स्वास्थ्य - जो दंपती संतान की इच्छा रखते हैं, उनको मेडिकल उपचार के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: तीन
तुला - पॉजिटिव - आपका प्रयास सदैव सफल होने की ओर रहता है क्योंकि आप अपनी रणनीति के तहत कार्य करने का प्रयास करते हैं। आपको आर्थिक लाभ प्राप्त होने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। आप जिस किसी क्षेत्र में कार्यरत होंगे, उस क्षेत्र में आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा।
नेगेटिव - पिता, उच्च अधिकारीयों और साझेदारों से सम्बन्ध मधुर रखने का प्रयास करें। शत्रुओं से सावधान रहने की बहुत आवश्यकता है, कोई अपना आने वाले समय में बहुत नुकसान पहुंचा सकता है। अत्यंत धैर्य और संयम से काम लेने की ज़रुरत होगी।
लव - आपके प्रेमी जीवन को लेकर यह समय मिश्रित फल दे सकता है और यदि आपका भाग्य अच्छा रहा तो आप सप्ताह के अंतिम भाग को भी अपने अनुकूल बना सकते हैं।
व्यवसाय - आपकी आर्थिक स्थितियाँ सुदृढ़ और आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सकेंगा। इस भाग्य भी आपका अच्छा साथ देगा।
स्वास्थ्य - राहु के प्रभाव के कारण आर्थिक नुकसान होने की संभावना है। हो सकता है कि इस समय बिना किसी बड़ी बात के ही आपको अदालत या अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ें।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: नौ
वृश्चिक - पॉजिटिव - कुछ शुभ कार्य शुभ मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं, जिससे घर में खुशी का माहौल देखने को मिल सकता है, इसलिए स्थितियों को उत्तम रूप देने का प्रयत्न करें। किसी भी कार्य को स्थिरता और गंभीरता पूर्वक करने का प्रयत्न करते हैं। जिससे आपको कामयाबी प्राप्त होने की संभावना अच्छी बनती है।
नेगेटिव - भाग्य पक्ष थोड़ा कमजोर हो सकता है, परन्तु बहुत अधिक नहीं। अपने किसी करीबी से विवाद की सम्भावना बनेगी जिससे आपको बचना है। सब ठीक होते हुए भी आप अपने व्यवसाय में प्रगति एवं आर्थिक लाभ को लेकर असंतोष महसूस करें।
लव - जो भी परिस्थिति हो उससे आप समझदारी से निपटने का प्रयास करें। आप अपने प्रेमी को एक अलग ही खूबसूरत रुप में देखने का सौभाग्य पा सकते हैं।
व्यवसाय - यदि आप नौकरी करते हैं तो भी आप निवेश का नज़रिया अपना सकते हैं या साइड व्यवसाय किसी के साथ मिलकर कर सकते हैं, ताकि आपका आर्थिक लाभ प्राप्ति का उद्देश्य पूरा हो सके।
स्वास्थ्य - इस समय आपको मौसमी बीमारियां होने की संभावना है क्योंकि आपके रोग स्थान में केतु पारगमन कर रहा है।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: चार
धनु - पॉजिटिव - आपके कामकाज में आपके संतान की भी सहभागिता हो सकती है तथा भाई बहन इत्यादि की भी सहभागिता हो सकती है। हर तरफ से आपको सहयोग प्राप्त हो सकता है। घर परिवार में शांति बनाए रखते हुए एक दूसरे का ख्याल रखते हुए अपने कार्य को अच्छी दिशा देने का प्रयत्न करें।
नेगेटिव - धन के मामले में कुछ राहत अवश्य मिलेगी, परन्तु पूरी तरह से नहीं, जहाँ एक ओर कर्ज का बोझ कुछ कम होगा तो दूसरी ओर कुछ अनावश्यक खर्च भी आएंगे। शत्रु और जीवन साथी की कारण बहुत तनाव रहेगा। केवल भाग्य भरोसे तो कुछ भी ना करें।
लव - इस समय यदि आप किसी प्रियजन के सामने अपने प्रेम का प्रस्ताव रखते हैं तो सकारात्मक जवाब मिलने की संभावना है। प्रेम संबंध के लिए समय काफी बेहतर नजर आ रहा है।
व्यवसाय - अचल संपत्ति प्राप्ति के लिए प्रयास न करें। साहस और पराक्रम के साथ-साथ पद पोजीशन प्राप्त प्राप्त होने की संभावना बन रही है। आपके द्वारा किए गए कार्यों से अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है।
स्वास्थ्य - आप इसलिए भी परेशान होंगे कि आपकी मेडिकल रिपोर्ट आपको स्वास्थ्य बताएगी, लेकिन आप अस्वास्थ्य का अनुभव करेंगे।
भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: एक
मकर - पॉजिटिव - पारिवारिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। माता-पिता से संबंध अच्छे रहेंगे तथा माता-पिता से सहयोग भी समय के अनुसार प्राप्त हो सकता है, जिससे घर परिवार की स्थिति सुदृढ़ रहने वाली है। हर कोई सदस्य एक दूसरे के साथ मिलकर अपने कार्य को सुचारु ढंग से आगे बढ़ाने में सफल होगा।
नेगेटिव - कुछ विसंगति आएंगी तो सही लेकिन आप उन्हें मैनेज कर लेंगे।
यदि आर्थिक या जमीन जायदाद से सम्बंधित कोई पारिवारिक मामला है तो उसमें संयम और प्यार के साथ साल के पहले भाग में सुलझाने की कोशिश करें क्योंकि बृहस्पति अधिक मदद नहीं पर पाएंगे।
लव - गणेशजी सलाह देते हैं कि अगर आपको कोई व्यक्ति पसंद है, एवं आप उसको अपने दिल की बात अब तक बता नहीं पाए हैं तो आप अपनी बात कह सकते हैं, क्योंकि समय अनुकूल है।
व्यवसाय - यदि आप नौकरी करते हैं और इसलिए आप अपने कामकाज के प्रति आश्वस्त रहे। आर्थिक लाभ प्राप्त होने के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। इस समय में भागदौड़ तथा तनाव पूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।
स्वास्थ्य - आपको मौसमी बीमारियां होने की संभावना है क्योंकि आपके रोग स्थान में केतु पारगमन कर रहा है।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: दो
कुंभ - पॉजिटिव - जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध हो सकते हैं तथा समय के अनुसार उनका सहयोग भी आपको प्राप्त हो सकता है। आप दूसरों की बातों को ध्यानपूर्वक सुनेंगे एवं दूसरों से मधुर व्यवहार करेंगे। यदि कामकाज से संबंधित बाहर की यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो सफल हो सकता है।
नेगेटिव - क्यों ना पहले से ही तैयारी कर ली जाये, ताकि आने वाली विषम परिस्थितियां भी अनुकूल हो जायें। खर्च की अधिकता रहेगी, व्यर्थ की यात्रायें होंगी, स्थान परिवर्तन का भी योग बन रहा है। माता-पिता के स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखने की आवश्यकता है। कानूनी विवादों से दूर ही रहें तो अच्छा।
लव - आपको कुछ ऎसी बातों का सामना करना पड़ सकता है जिनसे आपका कोई सरोकार ही नहीं होगा। इस सप्ताह आप भीतर ही भीतर परेशान रह सकते हैं क्योंकि प्रेमी की कोई बात उस पर शक करने को आपको बाध्य कर सकती है।
व्यवसाय - आपको अच्छा लाभ भी प्राप्त हो सकता है। किसी भी कार्य को बेहतर दिशा देने के लिए ठोस निर्णय की आवश्यकता होती है जो आप लेने की कोशिश करें। भूमि वाहन इत्यादि की सुख सुविधा प्राप्ति में भी व्यवधान उत्पन्न हो सकता है।
स्वास्थ्य - शत्रु तो परास्त होंगे परन्तु स्वयं के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: आठ
मीन - पॉजिटिव - सभी पहलुओं पर नजर रखते हुए अपने कार्य व्यवसाय को बेहतर दिशा देने का प्रयास करें। यदि आप राजनीति में पकड़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं तो प्रयास करने से सफलता प्राप्त हो सकती हैं। संतान पक्ष तथा प्यार पक्ष को लेकर स्थितियाँ सामान्य रहने वाली हैं।
नेगेटिव - परिवार में कोई दुःखद घटना हो सकती है। चुनौती से पार पाने के लिए आपको दृढ़ता से आगे बढ़ना होगा। बड़े भाई या पिता से मतभेद उत्पन्न होने की सम्भावना बन रही है अतः अपने व्यवहार को संयमित रखें। पारिवारिक जीवन को लेकर मन कुछ अप्रसन्न रह सकता है अथवा किसी परिजन को लेकर चिंताएं रह सकती हैं।
लव - आपके प्रेम संबंधों के लिए यह समय अच्छा कहा जा सकता है क्योंकि आप दोनों खुलकर एक-दूसरे के समक्ष आएंगे और बहुत सी ऎसी बातें शेयर कर सकते हैं जो पहले कभी की ही ना हो।
व्यवसाय - यदि आप नौकरी करते हैं तो भी निवेश का नज़रिया अपना सकते हैं। क्योंकि इससे आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी और धन की बचत भी हो पाएगी।
स्वास्थ्य - आपको स्वास्थ्य संबंधी शिकायत रह सकती है एवं मानसिक संताप भी भोगना पड़ सकता है।
भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: सात
मेष - पॉजिटिव - आप अपने आप पर भरोसा करते हुए अपने कामकाज को बेहतर दिशा देने का प्रयत्न करें। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहें। आप एक सुलझे हुए व्यक्ति की तरह कार्य को समय के अनुसार कर सकते हैं, इसलिए आप अपना प्रयास जारी रखें।
नेगेटिव - राहु परिजनों से सामंजस्य बिठाने में कठिनाई पैदा करेगा। परिवार के कुछ लोगों का बर्ताव ठीक नहीं रहेगा। ऐसे में विपरीत परिस्थितियों से निबटने के लिए आपको अपने अन्दर प्रतिरोधात्मक शक्ति विकसित करनी होगी। आपको बहुत संतुलन बनाते हुए आगे बढ़ना होगा।
लव - आपके प्रेम संबंधों को लेकर यह समय अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। आप दोनों अपनी ईगो के चलते भी किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे जिससे बात बनने की बजाय बिगड़ने का रुख ही करेगी।
व्यवसाय - आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहने वाली हैं। आपके कार्य व्यवसाय से संबंधित या किसी अन्य कार्य से अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। क्योंकि आर्थिक लाभ प्राप्त होने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।
स्वास्थ्य - आपको ज्यादा स्वास्थ्य-संबंधी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: आठ
वृषभ - पॉजिटिव - माता-पिता से संबंध तथा माता-पिता से सहयोग समय के अनुसार अच्छा प्राप्त होगा। इष्ट मित्रों का सहयोग समय के अनुसार प्राप्त होगा तथा धन अचल संपत्ति प्राप्ति के लिए किया गया प्रयास सफल हो सकता है। सगे-संबंधियों से संबंध भी अच्छा हो सकता है।
नेगेटिव - आपको शारीरिक व मानसिक तौर पर तनाव महसूस हो सकता है। आप मानसिक तौर पर बेचैन महसूस करेंगे। इसका प्रभाव आपके करियर व शिक्षा संबंधी मामलों पर भी देखने को मिलेगा। केतु आपको प्रभावित करेंगे। आपको वित्तीय नुकसान सहन करना पड़ सकता है।
लव - विवाह में विलंब होगा। प्रेम संबंधों में औपचारिकता रहेगी। वैवाहिक जीवन की परेशानी बनी रहेगी, सामंजस्य बना कर चलने का प्रयास करें। वैवाहिक जीवन कुछ असंतोष के साथ सुखद बना रहेगा।
व्यवसाय - आप अपनी क्षमता के अनुसार अपने कार्य व्यवसाय से अच्छा लाभ प्राप्त करने की कोशिश करें। जिससे आपको समय के अनुसार अच्छी कामयाबी प्राप्त हो सके।
स्वास्थ्य - यदि आपको मधुमेह की बीमारी है तो सावधानी बरतें।
भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: दो
मिथुन - पॉजिटिव - जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त हो सकता है। शत्रु पक्ष सामान्य स्थिति में रहेगा। किसी तरह का तनाव उत्पन्न नहीं करेगा, फिर भी आपको शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए। भूमि वाहन इत्यादि की सुख सुविधा प्राप्त होने की संभावना बन रही हैं।
नेगेटिव - ग्रहीय स्थितियां आपके भीतर विदेश में जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने संबंधी उत्सुकता पैदा करेंगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए ठोस प्लानिंग बनाकर रखें। मंगल-राहु की युति न केवल वैवाहिक जीवन में समस्या पैदा करेगी, बल्कि जीवन के अन्य पहलुओं को भी प्रभावित करेगी।
लव - विवाह में विलंब होगा। प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। किसी महिला / पुरुष के प्रति आकर्षण से बचें अन्यथा वैवाहिक जीवन में परेशानियां पैदा हो सकती हैं।
व्यवसाय - यदि आप कामकाज से संबंधित बाहर की यात्रा का प्रयास कर रहे हैं तो वह भी सफल हो सकता है।
स्वास्थ्य - खुद का स्वास्थ्य और माता - पिता का स्वास्थ्य आपके समय और धन की मांग करेगा।
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: एक
कर्क - पॉजिटिव - आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। यदि आप नौकरी करते हैं और साइड में व्यवसाय करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं। आप किसी अच्छी जगह निवेश भी कर सकते हैं। निवेश का नज़रिया भी आपके लिए लाभदायक हो सकता है।
नेगेटिव - जीवनसाथी के साथ किसी न किसी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं। इसके अलावा, कारोबारी सहयोगी के साथ भी संबंध तनावपूर्ण रह सकते हैं। धन अप्रत्याशित रूप से आएगा तो कई बार खर्च नियंत्रण से बाहर हो जायेगा। आपको गणेश जी की सलाह है कि थोड़ा-सा सतर्क रहें।
लव - आप और आपके प्रेमी के बीच थोड़ा तनाव देखा जा सकता है। इसका कारण यह भी हो सकता है कि जितना समय आप अपने प्यार के लिए निकालना चाहते हैं, उतना ना निकाल पा रहे हों। अब थोड़ा बहुत तो कभी-कभार ऊपर नीचे संबंधों में चलता रहता है।
व्यवसाय - कामकाज से संबंधित अच्छी उन्नति प्राप्त हो सकती है। इस माह में कुछ अचानक धन प्राप्त होने के योग बन रहे। यदि आप विदेश यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो उसमें आपको अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है।
स्वास्थ्य - आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखना होगा, ख़राब स्वास्थ्य आपको परेशान कर सकता है।
भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: सात
सिंह - पॉजिटिव - आर्थिक लाभ प्राप्त होने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। आपके कार्य व्यवसाय से संबंधित अच्छी सफलता प्राप्त होगी जिस किसी कार्य को करेंगे उस कार्य में कामयाबी मिलने की संभावना अच्छी पाई जाती है। आप अपने व्यावसायिक गतिविधियों को बेहतर दिशा देने का प्रयास करें।
नेगेटिव - यदि आप भाई बन्धुओं से अच्छे संबंध कायम रखने में कामयाब रहे तो उनकी मदद से विषमताएं बहुत हद तक नियंत्रित रहेंगी। जहाँ तक हो सके धन को बचाएँ। आप कुछ नए लक्ष्य निर्धारित करेंगे एवं उनको जल्द से जल्द प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। हालांकि, गणेश जी आपको धैर्य के साथ आगे बढ़ने की सलाह देते हैं।
लव - आप काफी बैलेंस करके चल सकते हैं जिससे प्रेमी को भी पूरा समय देकर उसकी सभी शिकायतों को दूर कर सकें। दूसरी ओर आप अपने मित्रों व परिवारजनों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का भी पूरा प्रयास कर सकते हैं।
व्यवसाय - अनावश्यक किसी तरह का कोई विवाद उत्पन्न न हो अन्यथा आपको परेशानी ज्यादा हो सकती है और आपका कामकाज भी प्रभावित हो सकता है।
स्वास्थ्य - जो जातक वृद्घ हैं, उनको घुटनों संबंधी तकलीफ हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: छ
कन्या - पॉजिटिव - अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए अपने कार्य को पूरा करने का प्रयत्न करें। जिससे आपको कामयाबी अच्छी मिले। दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा जीवन साथी का सहयोग प्राप्त हो सकता है। किसी अपने का पूर्ण सहयोग मिलने से आर्थिक लाभ प्राप्ति में चार चाँद लग सकता है।
नेगेटिव - ध्यान रहे कि पिता या पिता तुल्य व्यक्ति से मतभेद होने के योग बन रहे हैं, जहां तक सम्भव हो इससे बचें। कुछ अन्य पारिवारिक सदस्यों के बीच भी मतभेद हो सकता है या संतान को लेकर कुछ चिंताए रह सकती हैं। अपनी व्यक्तिगत बातें और कमजोरियां अपने तक ही सिमित रखें।
लव - कामुकता बहुत अधिक हो सकती है। अनैतिक कार्यों में रूचि बढ़ सकती है जिसके कारण अपमान की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। अतः मन पर नियंत्रण रखें।
व्यवसाय - व्यवसाय से आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा तथा आपके व्यवसाय में अच्छी उन्नति देखने को मिलेगी। आप व्यवसाय को गति दे सकते हैं और उसमें कुछ नए कार्यों को जोड़ सकते हैं।
स्वास्थ्य - जो दंपती संतान की इच्छा रखते हैं, उनको मेडिकल उपचार के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: तीन
तुला - पॉजिटिव - आपका प्रयास सदैव सफल होने की ओर रहता है क्योंकि आप अपनी रणनीति के तहत कार्य करने का प्रयास करते हैं। आपको आर्थिक लाभ प्राप्त होने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। आप जिस किसी क्षेत्र में कार्यरत होंगे, उस क्षेत्र में आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा।
नेगेटिव - पिता, उच्च अधिकारीयों और साझेदारों से सम्बन्ध मधुर रखने का प्रयास करें। शत्रुओं से सावधान रहने की बहुत आवश्यकता है, कोई अपना आने वाले समय में बहुत नुकसान पहुंचा सकता है। अत्यंत धैर्य और संयम से काम लेने की ज़रुरत होगी।
लव - आपके प्रेमी जीवन को लेकर यह समय मिश्रित फल दे सकता है और यदि आपका भाग्य अच्छा रहा तो आप सप्ताह के अंतिम भाग को भी अपने अनुकूल बना सकते हैं।
व्यवसाय - आपकी आर्थिक स्थितियाँ सुदृढ़ और आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सकेंगा। इस भाग्य भी आपका अच्छा साथ देगा।
स्वास्थ्य - राहु के प्रभाव के कारण आर्थिक नुकसान होने की संभावना है। हो सकता है कि इस समय बिना किसी बड़ी बात के ही आपको अदालत या अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ें।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: नौ
वृश्चिक - पॉजिटिव - कुछ शुभ कार्य शुभ मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं, जिससे घर में खुशी का माहौल देखने को मिल सकता है, इसलिए स्थितियों को उत्तम रूप देने का प्रयत्न करें। किसी भी कार्य को स्थिरता और गंभीरता पूर्वक करने का प्रयत्न करते हैं। जिससे आपको कामयाबी प्राप्त होने की संभावना अच्छी बनती है।
नेगेटिव - भाग्य पक्ष थोड़ा कमजोर हो सकता है, परन्तु बहुत अधिक नहीं। अपने किसी करीबी से विवाद की सम्भावना बनेगी जिससे आपको बचना है। सब ठीक होते हुए भी आप अपने व्यवसाय में प्रगति एवं आर्थिक लाभ को लेकर असंतोष महसूस करें।
लव - जो भी परिस्थिति हो उससे आप समझदारी से निपटने का प्रयास करें। आप अपने प्रेमी को एक अलग ही खूबसूरत रुप में देखने का सौभाग्य पा सकते हैं।
व्यवसाय - यदि आप नौकरी करते हैं तो भी आप निवेश का नज़रिया अपना सकते हैं या साइड व्यवसाय किसी के साथ मिलकर कर सकते हैं, ताकि आपका आर्थिक लाभ प्राप्ति का उद्देश्य पूरा हो सके।
स्वास्थ्य - इस समय आपको मौसमी बीमारियां होने की संभावना है क्योंकि आपके रोग स्थान में केतु पारगमन कर रहा है।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: चार
धनु - पॉजिटिव - आपके कामकाज में आपके संतान की भी सहभागिता हो सकती है तथा भाई बहन इत्यादि की भी सहभागिता हो सकती है। हर तरफ से आपको सहयोग प्राप्त हो सकता है। घर परिवार में शांति बनाए रखते हुए एक दूसरे का ख्याल रखते हुए अपने कार्य को अच्छी दिशा देने का प्रयत्न करें।
नेगेटिव - धन के मामले में कुछ राहत अवश्य मिलेगी, परन्तु पूरी तरह से नहीं, जहाँ एक ओर कर्ज का बोझ कुछ कम होगा तो दूसरी ओर कुछ अनावश्यक खर्च भी आएंगे। शत्रु और जीवन साथी की कारण बहुत तनाव रहेगा। केवल भाग्य भरोसे तो कुछ भी ना करें।
लव - इस समय यदि आप किसी प्रियजन के सामने अपने प्रेम का प्रस्ताव रखते हैं तो सकारात्मक जवाब मिलने की संभावना है। प्रेम संबंध के लिए समय काफी बेहतर नजर आ रहा है।
व्यवसाय - अचल संपत्ति प्राप्ति के लिए प्रयास न करें। साहस और पराक्रम के साथ-साथ पद पोजीशन प्राप्त प्राप्त होने की संभावना बन रही है। आपके द्वारा किए गए कार्यों से अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है।
स्वास्थ्य - आप इसलिए भी परेशान होंगे कि आपकी मेडिकल रिपोर्ट आपको स्वास्थ्य बताएगी, लेकिन आप अस्वास्थ्य का अनुभव करेंगे।
भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: एक
मकर - पॉजिटिव - पारिवारिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। माता-पिता से संबंध अच्छे रहेंगे तथा माता-पिता से सहयोग भी समय के अनुसार प्राप्त हो सकता है, जिससे घर परिवार की स्थिति सुदृढ़ रहने वाली है। हर कोई सदस्य एक दूसरे के साथ मिलकर अपने कार्य को सुचारु ढंग से आगे बढ़ाने में सफल होगा।
नेगेटिव - कुछ विसंगति आएंगी तो सही लेकिन आप उन्हें मैनेज कर लेंगे।
यदि आर्थिक या जमीन जायदाद से सम्बंधित कोई पारिवारिक मामला है तो उसमें संयम और प्यार के साथ साल के पहले भाग में सुलझाने की कोशिश करें क्योंकि बृहस्पति अधिक मदद नहीं पर पाएंगे।
लव - गणेशजी सलाह देते हैं कि अगर आपको कोई व्यक्ति पसंद है, एवं आप उसको अपने दिल की बात अब तक बता नहीं पाए हैं तो आप अपनी बात कह सकते हैं, क्योंकि समय अनुकूल है।
व्यवसाय - यदि आप नौकरी करते हैं और इसलिए आप अपने कामकाज के प्रति आश्वस्त रहे। आर्थिक लाभ प्राप्त होने के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। इस समय में भागदौड़ तथा तनाव पूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।
स्वास्थ्य - आपको मौसमी बीमारियां होने की संभावना है क्योंकि आपके रोग स्थान में केतु पारगमन कर रहा है।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: दो
कुंभ - पॉजिटिव - जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध हो सकते हैं तथा समय के अनुसार उनका सहयोग भी आपको प्राप्त हो सकता है। आप दूसरों की बातों को ध्यानपूर्वक सुनेंगे एवं दूसरों से मधुर व्यवहार करेंगे। यदि कामकाज से संबंधित बाहर की यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो सफल हो सकता है।
नेगेटिव - क्यों ना पहले से ही तैयारी कर ली जाये, ताकि आने वाली विषम परिस्थितियां भी अनुकूल हो जायें। खर्च की अधिकता रहेगी, व्यर्थ की यात्रायें होंगी, स्थान परिवर्तन का भी योग बन रहा है। माता-पिता के स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखने की आवश्यकता है। कानूनी विवादों से दूर ही रहें तो अच्छा।
लव - आपको कुछ ऎसी बातों का सामना करना पड़ सकता है जिनसे आपका कोई सरोकार ही नहीं होगा। इस सप्ताह आप भीतर ही भीतर परेशान रह सकते हैं क्योंकि प्रेमी की कोई बात उस पर शक करने को आपको बाध्य कर सकती है।
व्यवसाय - आपको अच्छा लाभ भी प्राप्त हो सकता है। किसी भी कार्य को बेहतर दिशा देने के लिए ठोस निर्णय की आवश्यकता होती है जो आप लेने की कोशिश करें। भूमि वाहन इत्यादि की सुख सुविधा प्राप्ति में भी व्यवधान उत्पन्न हो सकता है।
स्वास्थ्य - शत्रु तो परास्त होंगे परन्तु स्वयं के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: आठ
मीन - पॉजिटिव - सभी पहलुओं पर नजर रखते हुए अपने कार्य व्यवसाय को बेहतर दिशा देने का प्रयास करें। यदि आप राजनीति में पकड़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं तो प्रयास करने से सफलता प्राप्त हो सकती हैं। संतान पक्ष तथा प्यार पक्ष को लेकर स्थितियाँ सामान्य रहने वाली हैं।
नेगेटिव - परिवार में कोई दुःखद घटना हो सकती है। चुनौती से पार पाने के लिए आपको दृढ़ता से आगे बढ़ना होगा। बड़े भाई या पिता से मतभेद उत्पन्न होने की सम्भावना बन रही है अतः अपने व्यवहार को संयमित रखें। पारिवारिक जीवन को लेकर मन कुछ अप्रसन्न रह सकता है अथवा किसी परिजन को लेकर चिंताएं रह सकती हैं।
लव - आपके प्रेम संबंधों के लिए यह समय अच्छा कहा जा सकता है क्योंकि आप दोनों खुलकर एक-दूसरे के समक्ष आएंगे और बहुत सी ऎसी बातें शेयर कर सकते हैं जो पहले कभी की ही ना हो।
व्यवसाय - यदि आप नौकरी करते हैं तो भी निवेश का नज़रिया अपना सकते हैं। क्योंकि इससे आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी और धन की बचत भी हो पाएगी।
स्वास्थ्य - आपको स्वास्थ्य संबंधी शिकायत रह सकती है एवं मानसिक संताप भी भोगना पड़ सकता है।
भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: सात
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 29को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
कैसा रहेगा यह वर्ष
वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।
शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020
शनिवार को आएंगे कपिलदेव
मुजफ्फरनगर । प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल कल (आज) सुबह अपने आवास गांधी नगर पहुंचेंगे।
राज्यमंत्री आज लखनऊ से हापुड के रास्ते रवाना हो गए। वे सुबह सात बजे गांधीनगर आवास पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद का कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया गया है। निजी सचिव प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने यह जानकारी दी।
शहीद अंकित शर्मा का अस्थि कलश पहुंचेगा शिवचौक
मुजफ्फरनगर । दिल्ली हिंसा में मारे गये इंटलीजेंस ब्यूरो के सुरक्षा सहायक शहीद अंकित शर्मा का का अस्थि कलश कल प्रात: 6 बजे शहीद अंकित शर्मा के पैतृक गाँव इटावा (बुढ़ाना) से हरिद्वार में अस्थि विसर्जन हेतु ले जाया जाएगा। शहीद परिवार के सदस्य अस्थि कलश लेकर लगभग प्रात: 7 बजे शिव चौक पहुुंचेंगे। वहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
सभी राष्ट्र प्रेमियों से निवेदन किया गया है कि शनिवार को प्रात: 7 बजे शिव चौक पहुँचकर शहीद परिवार को अपनी सांत्वना दें एवं शहीद अंकित शर्मा के अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की मोक्ष प्राप्ति की प्रार्थना करें।
कडे़ पहरे में शांति से हुइ जुमे की नमाज
मुजफ्फरनगर। जुमे की नमाज को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट रही। संवेदनशील चैराहे मीनाक्षी चैक पर भारी पुलिस बल के साथ रैपिड एक्शन फोर्स भारी मात्रा में तैनात रही। आईजी लक्ष्मी सिंह, डीएम सेल्वा कुमारी जे., एसएसपी अभिषेक यादव, अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) अमित कुमार सिंह भी फोर्स के साथ लगातार भ्रमण पर रहे।
शुक्रवार की सुबह से पुलिस ड्यूटियां शहर में सभी स्थानों पर लगा दी गयी। मिनाक्षी चौक पर एसपी सिटी सतपाल ऑतिल और सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार कमान सम्भाले रहे। आरएएफ को भी मिनाक्षी चौक पर लगाया गया था। नमाज के दौरान शहर कोतवाल अनिल कपरवान ने खालापार व रहमतनगर आदि मोहल्ले में फोर्स को साथ लेकर गश्त किया। सरवट रोड पर सीओ सिटी हरीश भदौरिया व प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन हरसरन शर्मा फोर्स के साथ मौजूद रहे। सरवट में महमूदिया मदरसे में नमाज होने के बाद लोग अपने अपने घरों को लौट गए। इसी तरह कोतवाली क्षेत्र में हौजवाली मस्जिद, मस्जिद फक्कर शाह, मस्जिद उमर व कुमारहान आदि पर नमाज सकुशल सम्पन्न हुई। नमाज के दौरान शहर के गणमान्य लोग पुलिस के सहयोग के साथ खडे दिखायी दिए। देहात क्षेत्र में भी जूमे की नमाज के लिए सतर्कता बरती गयी है। सभी स्थानों पर नमाज सम्पन्न होने के पश्चात पुलिस कंट्रोल रुम को सूचित किया गया। दोपहर तक पूरे जिले में थानाध्यक्ष, पुलिस उपाधीक्षक और एसडीएम भी लगातार भ्रमण पर रहे।
ड्रोन कैमरों से करायी गयी निगरानीजुमे की नमाज से पहले एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी सिटी सतपाल ऑतिल ने मिनाक्षी चौक व मदीना चौक पर ड्रोन कैमरों से निगरानी करायी है।
ट्रेनों का संचालन बाधित रहा
मुजफ्फर नगर। लवे के दोहरीकरण के चलते रेलवे लाइन की मरम्मत के चलते लगभाग साढ़े तीन घंटे का ब्लॉक लिया । वहीं लाइन के दोहरीकरण के चलते उज्जैन एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया। वहीं मुजफ्फरनगर स्टेशन पर सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक ट्रेनों का संचालन बाधित रहा। दोहरीकरण के चलते अलग अलग स्टेशनों पर दिल्ली ऋषिकेश पैसेंजर समेत अन्य ट्रेने घंटों खड़ी रही।
इस दौरान दिल्ली, गजियाबाद, नोएडा, मेरठ, सहारनपुर, हरिद्वारा, ऋषिकेश देहरादून आने जाने वाले मुशाफिरों को भारी परेशानी का समाना करना पड़ा। शुक्रवार को रेलवे स्टेशन अधिक्षक विपिन कुमार त्यागी ने बताया कि रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अभी 6 मार्च तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे इस बीच ढाई से तीन घंटे तक कब प्रतिदिन ब्लाक रहेगा। इसी क्रम में शुक्रवार को साढ़े तीन घंटे तक रेलवे ब्लॉक रहा।
किसानों की समस्या को लेकर मंत्री संजीव बालियान के आवास पर कांग्रेस का प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर । किसानों की विभिन्न समस्याओं को जिला कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यकर्ताओं ने लेकर केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान के आवस पर प्रदर्शन किया। इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के नाम उनके पीआरओ, संजय मुंडभर को सौंपा।
शुक्रवार को जिलाध्यक्ष हरेंद्र त्यागी के नेतृत्व में काफी संख्या में कांग्रेसीयों ने केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान के आवास पर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष हरेंद्र त्यागी ने कहा कि किसानों पर बैंकों का काफी कर्ज है। जिसके कारण बैंक द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। किसानों की खेती में लागत ज्यादा आ रही है और किसानों को उपज का दाम कम मिल रहा है। किसानों का बिजली बिल अत्याधिक आ रहा है, जो कि उनके लिए असहनीय है। आवारा पशुओं से किसान अत्यन्त परेशान है जिससे उनकी खेती का काफी नुकसान हो रहा है।
इसके अलावा किसान पराली की समस्या से भी भारी परेशान है। जिसका अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने किसानों से गन्ना उचित दामों पर नहीं खरीदा जा रहा है। बकाया गन्ने का भुगतान ना होने के कारण भी किसान परेशान है। इस दौरान इकबाल कुरैशी, ममनून अंसारी, राजीद वर्मा, गीता काकरान, धीरज महेश्वरी, काजी सुल्तान, मौ. कामिल नागर, विपिन, जुनैद रऊफ, शारिक चौहान, दिलशाद त्यागी, अनित कुमार चौधरी, इकबाल कुरैशी, हर्षवर्धन त्यागी, गुफरान काजमी आदि उपस्थित रहे।
बस की टक्कर से बाराती की मौत पर तोड़फोड़, चार घंटे जाम
मुजफ्फरनगर। बारात में आये युवक की बस की चपेट में आकर मौके पर मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ की और शव को मार्ग पर रखकर घंटों जाम लगाया। आश्वासन के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर तैयार हुए तब चार घंटे बाद यातायात सुचारू हो पाया।
थाना ककरौली क्षेत्र के गांव खाईखेड़ा में जगतसिंह सैनी की पुत्री की बारात खतौली थाना क्षेत्र के गांव पलड़ी से आई हुई थी, जिसमें दूल्हा अर्जुन के मामा का बेटा 16 वर्षीय मोनू पुत्र पप्पू सैनी निवासी गांव महलका थाना फलावदा जनपद मेरठ भी आया हुआ था। मोनू सड़क के पार जा रहा था कि तभी मोरना की ओर से आ रही प्राइवेट बस यूपी 12 एटी8819 ने मोनू को रौंद दिया, जिससे मोनू की मौके पर ही मौत हो गयी। गुस्साए ग्रामीणों ने बस चालक के साथ मारपीट कर बस में तोड़फोड़ की। डायल 112 पुलिस ने बस चालक उमरदीन को गिरफ्तार कर लिया व घटना की जानकारी की थाना ककरौली पुलिस को दी। मोनू की मौत से गुस्साये ग्रामीणों व बारातियों ने मोरना - जानसठ मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों के रोष को देखते हुए क्षेत्राधिकारी भोपा राममोहन शर्मा, इंस्पेक्टर ककरौली विजय बहादुर सिंह व इंस्पेक्टर भोपा संजीव कुमार सहित पीएसी बल मौके पर पहुंचे। परिजन मौके पर ही मुआवजे की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी जानसठ कुलदीप मीणा, पुलिस अधीक्षक देहात नेपाल सिंह ने हरसम्भव सरकारी सहायता का आश्वासन दिया। ग्रामीण शव के पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गये। देर शाम पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
खालपार में दो सडको का लोकार्पण
मुजफ्फरनगर । आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा खालापार वार्ड संख्या 22 में दो सड़कों का उद्घाटन किया एक सड़क गुल्लर वाली और एक पड़ाव वाली पिछले काफी समय से जनता की मांग चल रही थी की इन सड़कों को बनवाया जाए कुछ समय पहले पालिका अध्यक्ष ने इन सड़कों का खुद निरीक्षण किया था निरीक्षण के दौरान सड़कें खस्ता हालत में मिली थी तो तुरंत पालिका अध्यक्ष ने उन सड़कों को 14वें वित्त से बनवाने का आदेश दीया था आज उन्ही सड़को का उद्घाटन था पालिका अध्यक्ष के पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों द्वारा नौशाद पहलवान के नेतृत्व में पालिका अध्यक्ष का फूलों की बरसात कर स्वागत किया और पालिका अध्यक्ष के नाम के नारे लगाए इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा की 50 के 50 वार्ड मेरे अपने हैं जिस वार्ड में भी मुझे बुलाया जाएगा और समस्या बताई जाएगी मैं उसका तुरंत निराकरण करूंगी आगे पालिका अध्यक्ष ने कहा मैं अपने आप को चेयरमैन नहीं मानती हूं मैं अपने आपको केयरटेकर मानती हूं उन्होंने कहा मुझे शहर के हर वार्ड हर मोहल्ले हर गली से वोट मिला है मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं आप लोगों की सेवा करो पालिका अध्यक्ष के सादगी देखकर वहां भारी संख्या में मौजूद लोगों ने ताली बजाकर और पालिका अध्यक्ष के नाम के नारे लगाएं इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल श्रीमती पुष्पा गर्ग सभासद नौशाद कुरेशी वार्ड नंबर 22 कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नौशाद पहलवान एसके बिट्टू सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। गांव काकड़ा के यश स्पोर्ट्स एकेडमी में दोपहर 11 बजे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत एक ज़िला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुईहै।इस कार्यक्रम में आप मुख्य अतिथि एडीएम श्री आलोक कुमार व ज़िला कबड्डी चेयरमेन अशोक बालियान थे। शिवांगी बालियान, महिला कल्याण अधिकारी व रेणु सिंह कोऑर्डिनेटर ज़िला प्रोबेशन कार्यालय मुज़फ़्फ़रनगर व यश स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक नवीन बालियान ने सभी का स्वागत किया। संचालन ज़िला कबड्डी एसों. के सचिव रामपल ने किया।इस प्रतियोगिता में ज़िला खेल अधिकारी राजकुमार सिंह, संदीप बालियान, विपिन बालियान, सुशील मिश्रा अधिशासी अधिकारी शाहपुर मुख्य रूप से शामिल थे।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...