शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

सीमली स्कूल में हुआ कबाड से जुगाड़ फैशन शो

मुजफ्फरनगर। परिषदीय विद्यालयों में माहौल तेजी से बदल रहा है और बच्चे सर्वांगीण विकास की ओर बढ़ रहे ह स्कूल पब्लिक स्कूलो से टक्कर ले रहे है ऐसा ही नजारा आज वार्षिकोत्सव के दिन सदर ब्लाक के गांव सीमली परिषदीय कम्पोहजिट विद्यालय में देखने को मिला जहां बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी वहीं कबाड़ से जुगाड़ के फैशन शो का आयोजन भी किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने पुराने अखबारों पेपर से ही अपनी प्रस्तुति फैशन शो के दौरान दी।इस नये आयोजन ने खुब वाहवाही लूटी।
 जानकारी के अनुसार सदर ब्लाक के गांव सीमली के कमपोजिट विद्यालय सिमली में आज वार्षिकोत्सव का आयोजन था जिसमें बच्चों ने हरियाणवी गीत, देष्भक्ति गीत, रंगारंग अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम व जुगाड़ से कबाड़ पुराने पेपर के माध्यम से फैशन शो तैयार कर प्रस्तुति दी और तालियां बटोरी ाइस दौरान विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक रविंद्र सिंह ने काकी वार्षिकोत्सव में मेधावी बच्चों अनुशासित बच्चों व अन्य कई क्षेत्रों में बच्चों को सम्मानित किया गया और उनको पुरस्कार दिए गए इस दौरान विद्यालय के सहायक अध्यापक डॉक्टर संजीव ,रवि कुमार, संजय गर्ग, जगत सिंह, हेमलता, कविता ,प्रदीप कुमार आदि का योगदान रहा।
 कार्यक्रम में कार्तिक, आरिष, मानसी कटारिया, मोहिनी, खुशनुमा, सोफिया, समा ,आरजू ,शाह आलम,  शारिक, षिवानी इकरा,आइषा, ष्सानिया को विभिन्न गतिविधियों में स्थान मिलने पर सम्मानित किया गया । इस दौरान वार्षिकोत्सव समारोह मे गांव के अनेक लोगो ने बड़ी संख्या में बच्चों का उत्साह वर्धन किय कार्यक्रम का संचालन इंचार्ज अध्यापक रविंद्र सिंह और डॉ संजीव ने किया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...