शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

आशा सम्मेलन में दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 12वे आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया। सम्मेलन में  आशाओं को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की   जानकारी दी गई। 
शनिवार को जानसठ रोड स्थित ग्रीन फॉर्म हाउस में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, राज्य मंत्री विजय कश्यप, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक और डीएम सेल्वा कुमारी जे., एडीएम अमित कुमार व सीएमओ डा. प्रवीण कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित किया। आशा सम्मेलन के अंतर्गत जिले भर से आई आशाओं को भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य सम्बंधी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारियां दी गयी और लोगों से इन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की गयी। कार्यक्रम में आशा संगनियों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आशा संगनियों ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को लेकर नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत किया। इसमें सकारात्मक और प्रेरक संदेश देने का काम किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि आशा संगनी स्वास्थ्य विभाग की मजबूत कड़ी हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आशा संगनी स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं का लाभ पाने के लिए ग्रामीण अंचलों में लोगों की बड़ी उम्मीन बनीं है। केन्द्र और राज्य सरकार ने आशाओं के हितों के लिए कई कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत और पारदर्शी बनाने का काम किया है। कार्यक्रम में आशाओं के प्रदर्शन की प्रशंसा की। इस दौरान सीएमएस महिला डा. अमिता गर्ग सहित जनपदभर से आशा संगनी और अन्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की। इस कार्यक्त्रम में जनपद में बेहतर कार्य करने वाली आशा संगनियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. गीतांजलि वर्मा ने किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...