शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

क्लाउड कंप्यूटिंग विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

मुजफ्फरनगर। श्रीराम गुु्रप आॅफ कालेजेज की इकाई श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग में ‘‘क्लाउड कम्प्यूटिंग’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सेमिनार में तकनीकी विशेषज्ञ सचिन कुमार ने छात्रों को क्लाउड कंप्यूटिंग पर विस्तार से जानकारी दी। तकनीकी विशेषता के साथ छात्रों का अधिवेशन काफी रोचक रहा। छात्रों के द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्साहपूर्वक जवाब देते हुए उन्हे हमेशा अग्रसर होने के लिये उत्साहित किया गया।
उन्होने छात्रों को क्लाउड कंप्यूटिंग की औद्योगिक उपयोगिता का महत्व समझाते हुए कहा कि आसान गणना के कारण क्लाउड कंप्यूटिंग में डाटा को अधिक कुशल तरीके से सुरक्षित रखा जा सकता है। जिस कारण बड़े बड़े व्यापार भी क्लाउड कंप्यूटिंग की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। क्लाउड कंप्यूटिंग के लिए उपयोगकर्ता को बहुत ही कम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ती है। इसके लिए यूजर को मात्र क्लाउड कंप्यूटिंग सिस्टम और इंटरफेस सॉफ्टवेयर को प्रयोग करना आना चाहिए, जो कि किसी वेब ब्राउजर को चलाने जितना ही आसान होता है। बाकी का काम क्लाउड नेटवर्क स्वतः संचालित कर लेता है।
इस अवसर पर श्रीराम इंजीनियरिंग काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता ने विद्यार्थियों की प्रतिभागिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा एवम व्यक्तित्व विकसित करने का अवसर मिलता है तथा उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। इस तरह के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिये शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होने इस कार्यशाला मंे प्राप्त तकनीकी ज्ञान को भविष्य में उपयोग करने के लिये छात्रों को प्रेरित किया।
कार्यशाला के अंत में इलैक्ट्रानिक्स एवम कम्यूनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 अश्विनी त्यागी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं से विद्यार्थियों के तकनीकी ज्ञान मेें निश्चत रूप से वृद्धि होगी और विद्यार्थी लाभ अर्जित कर सकेगे।
कार्यक्रम के अवसर पर संस्थान के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, डीन प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष प्रो0 अश्विनी त्यागी तथा प्रो0 आशीष सिंह, प्रो0 इंदु, प्रो0 ईशा आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...