शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020

कडे़ पहरे में शांति से हुइ जुमे की नमाज

मुजफ्फरनगर। जुमे की नमाज को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट रही। संवेदनशील चैराहे मीनाक्षी चैक पर भारी पुलिस बल के साथ रैपिड एक्शन फोर्स भारी मात्रा में तैनात रही। आईजी लक्ष्मी सिंह, डीएम सेल्वा कुमारी जे., एसएसपी अभिषेक यादव, अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) अमित कुमार सिंह भी फोर्स के साथ लगातार भ्रमण पर रहे। 


शुक्रवार की सुबह से पुलिस ड्यूटियां शहर में सभी स्थानों पर लगा दी गयी। मिनाक्षी चौक पर एसपी सिटी सतपाल ऑतिल और सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार कमान सम्भाले रहे। आरएएफ को भी मिनाक्षी चौक पर लगाया गया था। नमाज के दौरान शहर कोतवाल अनिल कपरवान ने खालापार व रहमतनगर आदि मोहल्ले में फोर्स को साथ लेकर गश्त किया। सरवट रोड पर सीओ सिटी हरीश भदौरिया व प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन हरसरन शर्मा फोर्स के साथ मौजूद रहे। सरवट में महमूदिया मदरसे में नमाज होने के बाद लोग अपने अपने घरों को लौट गए। इसी तरह कोतवाली क्षेत्र में हौजवाली मस्जिद, मस्जिद फक्कर शाह, मस्जिद उमर व कुमारहान आदि पर नमाज सकुशल सम्पन्न हुई। नमाज के दौरान शहर के गणमान्य लोग पुलिस के सहयोग के साथ खडे दिखायी दिए। देहात क्षेत्र में भी जूमे की नमाज के लिए सतर्कता बरती गयी है। सभी स्थानों पर नमाज सम्पन्न होने के पश्चात पुलिस कंट्रोल रुम को सूचित किया गया। दोपहर तक पूरे जिले में थानाध्यक्ष, पुलिस उपाधीक्षक और एसडीएम भी लगातार भ्रमण पर रहे।


ड्रोन कैमरों से करायी गयी निगरानीजुमे की नमाज से पहले एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी सिटी सतपाल ऑतिल ने मिनाक्षी चौक व मदीना चौक पर ड्रोन कैमरों से निगरानी करायी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...