रविवार, 1 मार्च 2020

बचन सिंह कॉलोनी में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू


   मुजफ्फरनगर ।    नगर के मोहल्ला बचन सिंह कॉलोनी की गली नंबर 2 में आज से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है । कथा व्यास अमृत देव जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा भक्तों को सुनाई। इससे पूर्व हां सुबह बचन सिंह कॉलोनी की गली नंबर 8 में स्थित  शिव मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई।  वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा व सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा ने मंदिर प्रांगण से पूजा अर्चना के बाद सैकड़ों महिलाओं के साथ कलश यात्रा प्रारंभ कराई।  मुख्य अतिथि पंडित श्री भगवान शर्मा ने श्रीमद् भागवत जी को लेकर महिलाओं के साथ वहां से कथा स्थल के लिए प्रस्थान किया । इस दौरान रथ पर सवार कथा व्यास अमृत देव जी महाराज भी साथ चल रहे थे। बैंड बाजों के साथ धूमधाम के साथ कलश यात्रा निकाली गई, इसमें श्रद्धालु धूमधाम से नाचते हुए चलते रहे बचन सिंह कॉलोनी की गर्ल नंबर 8 से प्रारंभ होकर कलश यात्रा गर्ल नंबर 2 स्थित कथा स्थल पर पहुंची, जहां पर श्रीमद् भागवत जी को विराजमान कराया गया और कथा व्यास अमृत जी महाराज को भी व्यास पीठ पर बैठाया गया । इसके बाद श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई जिसमें कथा व्यास अमृत देव जी महाराज ने कथा सुनाएं इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।  इस दौरान पंडित राघवेंद्र मिश्रा,  सोहनवीर सिंह, सुरेश शर्मा, ऋषभ शर्मा, श्याम लाल, सोमेंद्र शर्मा समेत बड़ी संख्या में मोहल्ला वासी भी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...