रविवार, 1 मार्च 2020

ब्लॉक के चलते कई ट्रेने रद रहीं



  • मुजफ्फरनगर। रेलवे लाइन पर निर्माण कार्य के चलते रेलवे ने 4 घंटे  ब्लॉक के चलते इंटरसिटी एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, दिल्ली अंबाला पैसेंजर, ऋषिकेश दिल्ली पैसेंजर सहित कई ट्रेने रद रहीं। देहरादून बांद्रा सहित कई ट्रेने घंटों लेट होने से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। यात्रियों को स्टेशन पर घंटों ट्रेन का इंतजार करना पड़ा।
    रविवार को स्टेशन प्रभारी विपिन कुमार त्यागी ने बताया कि रेलवे के दोहरीकरण का काम तेजी से चल रहा। जो 6 मार्च तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि रविवार को भी रेलवे ने सुबह 11:50 बजे से दोपहर 3:50 बजे तक रेलवे लाइन की मरम्मत के लिए लगभग 4 घंटे का ब्लॉक रहा। इस दौरान सुबह के समय सभी ट्रेनों का संचालन समय पर हुआ। लेकिन दोपहर बाद ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा है। इस दौरान दिल्ली- ऋषिकेश पेसेंजर ट्रेन, दिल्ली- अंबाला पैसेंजर ट्रेन, इंटरसिटी- अंबाला एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेने रद्द रही। तो कालका-दिल्ली ट्रेन जो 3:30 बजे स्टेशन पर पहुंचती है वह लगभाग 1 घंटे की देरी से रेलवे स्टेशन पर शाम 4:35 बजे पहुंची। वही देहरादून बांद्रा एक्सप्रेस अपने र्निधरित समय से साढ़े चार बजे स्टेशन पहुंची। इस दौरान रेलवे स्टेशनों पर से कुछ ट्रेनों का संचालन बाधित रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...