शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020

किसानों की समस्या को लेकर मंत्री संजीव बालियान के आवास पर कांग्रेस का प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर । किसानों की विभिन्न समस्याओं को जिला कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यकर्ताओं ने लेकर केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान के आवस पर प्रदर्शन किया। इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के नाम उनके पीआरओ, संजय मुंडभर को सौंपा।
शुक्रवार को जिलाध्यक्ष हरेंद्र त्यागी के नेतृत्व में काफी संख्या में कांग्रेसीयों ने केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान के आवास पर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष हरेंद्र त्यागी ने कहा कि किसानों पर बैंकों का काफी कर्ज है। जिसके कारण बैंक द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। किसानों की खेती में लागत ज्यादा आ रही है और किसानों को उपज का दाम कम मिल रहा है। किसानों का बिजली बिल अत्याधिक आ रहा है, जो कि उनके लिए असहनीय है। आवारा पशुओं से किसान अत्यन्त परेशान है जिससे उनकी खेती का काफी नुकसान हो रहा है।
इसके अलावा किसान पराली की समस्या से भी भारी परेशान है। जिसका अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने किसानों से गन्ना उचित दामों पर नहीं खरीदा जा रहा है। बकाया गन्ने का भुगतान ना होने के कारण भी किसान परेशान है। इस दौरान इकबाल कुरैशी, ममनून अंसारी, राजीद वर्मा, गीता काकरान, धीरज महेश्वरी, काजी सुल्तान, मौ. कामिल नागर, विपिन, जुनैद रऊफ, शारिक चौहान, दिलशाद त्यागी, अनित कुमार चौधरी, इकबाल कुरैशी, हर्षवर्धन त्यागी, गुफरान काजमी आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...