मंगलवार, 15 जून 2021

रक्तदान इसलिए है महादान

 


*रक्तदान के बारे में भ्रांतियां*

 *डॉक्टर आर पी पांडे वैद्य* जी *अयोध्या* 

1) *रक्तदान से शरीर कमजोर होता है*-

रक्तदान करने के बाद अपका शरीर कमजोर नहीं पड़ता l


2) *रक्तदान तकलीफ देह प्रक्रिया है* -

इंजेक्शन की वजह से उन्हें लंबे सम तक दर्द झेलना पड़ेगा लेकिन ये बात सच नही है

3) *एक बार से ज्यादा रक्तदान नही कर सकते*-

एक स्वस्थ व्यक्ति साल में 4 बार रक्तदान कर सकता है l आप 3 महीने के अंतराल पर एक बार रक्तदान कर सकते है l


4) *रक्तदान करने से बढ़ता है तनाव* -

रक्तदान करने से न किसी तरह का तनाव होता है न ही सिरदर्द की समस्या l


5) *रोग प्रीतिरोध क्षमता कम होती है एवं ब्लड प्रेशर स्थिर नहीं राहता* -

 नहीं रोग प्रतिरोध क्षमता पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता l रक्तदान के बाद हाई या लो बीपी जैसी समस्या नहीं होती है l


*रक्तदान के फायदे*


1) हर 3 महीने में रक्तदान करना चाहिए l इससे आयरन की मात्रा बनी रहती है और दिल की बीमारियां भी दूर रहती है l


2) रक्तदान से आप लंबे वक्त तक जवां बने रहते है और स्ट्रोक व हार्ट अटैक से भी बचाव होता है l


3) डॉक्टरों के अनुसार, ब्लड डोनेट करने से शरीर में आयरन की मात्रा सही बनी रहती है l आयरन की अधिकता से लीवर टिशू का ऑक्सीडेशन होता है, जिसेसे वे डैमेज हो सकता है और आगे चलकर कैंसर बन सकता है, इसलिए नियमित रूप से ब्लड डोनेट करने से लीवर डैमेज व कैंसर का जोखिम कम होता है l


4) ब्लड डोनेशन से मानसिक संतुष्टि भी मिलती है क्योंकि आपके द्वारा डोनेट किए गए ब्लड से कम से कम 2 से 3 लोगों को नया जीवन दान मिलता है जिसे खुशी और मानसिक संतुष्टि मिलती है l


5) ब्लड डोनेशन से रोग प्रतिरोध क्षमता में बढ़ोतरी होती है, जिसकी वजह से हमारा शरीर कई तरह की बीमारियों से लड़ सकने में सक्षम बनाता है l

कुछ अन्य जानकारी

*_प्लाज्मा दान वही कर सकता है जिसकी एंटीबॉडी निकल के आएगी  अर्थात जिसको covid हो चुका हो और वह ठीक हो उसके 28 दिन बाद_!!*


*_प्लाज्मा क्या है?:_*


_हमारे खून (blood) में चार प्रमुख चीजें होती हैं. डब्ल्यूबीसी, आरबीसी, प्लेटलेट्स और प्लाज्मा. आजकल किसी को भी होल ब्लड (चारों सहित) नहीं चढ़ाया जाता. बल्कि इन्हें अलग-अलग करके जिसे जिस चीज की ज़रूरत हो वो चढ़ाया जाता है. प्लाज्मा, खून में मौजूद 55 फीसदी से ज्यादा हल्के पीले रंग का पदार्थ होता है, जिसमें पानी, नमक और अन्य एंजाइम्स होते हैं. ऐसे में किसी भी स्वस्थ मरीज जिसमें एंटीबॉडीज़ विकसित हो चुकी हैं, का प्लाज़्मा निकालकर दूसरे व्यक्ति को चढ़ाना ही प्लाज्मा थेरेपी है._


*_क्या सभी लोग प्लाज्मा दान कर सकते हैं?:_*


_नहीं! जो लोग कोरोना होने के बाद ठीक हो चुके हैं. उनके अंदर एंटीबॉडीज विकसित हो चुकी हैं. सिर्फ वे ही लोग ठीक होने के 28 दिन बाद प्लाज्मा दान कर सकते हैं._


*_प्लाज्मा देने वाले को क्या खतरे हो सकते हैं?:_*


_प्लाज्मा देने वाले को कोई खतरा नहीं है. बल्कि यह रक्तदान से भी ज्यादा सरल और सुरक्षित है. प्लाज्मा दान करने में डर की कोई बात नहीं है. हीमोग्लोबिन भी नहीं गिरता. प्लाज्मा दान करने के बाद सिर्फ एक-दो गिलास पानी पीकर ही वापस पहली स्थिति में आ सकते हैं._


*_रक्तदान और प्लाज्मा दान में क्या अंतर है?:_*


_रक्तदान में आपके शरीर से पूरा खून लिया जाता है. जबकि प्लाज्मा में आपके खून से सिर्फ प्लाज्मा लिया जाता है और रेड ब्लड सेल्स, व्हाइट ब्लड सेल्स और प्लेटलेट्स वापस आपके शरीर में पहुंचाए जाते हैं. ऐसे में प्लाज्मा दान से शरीर पर कोई बहुत फर्क नहीं पड़ता._


*_प्लाज्मा दान में कितना वक्त लगता है:_*


_500 ML प्लाज्मा लेने में 30 से 45 मिनट लगते हैं_

_अगर अभी भी  विचार कर रहे हो जियो ओर जीने दो प्लाज्मा दान करके किसी की लाइफ बचाना चाहते है तो आप सिर्फ 2 लोगों की लाइफ बचा सकते है और इंसान तो सभी है आप इंसान के रूप मै उसके लिए जीवनदाता बन सकते है।

रक्तदान महादान के 13 अन्य फायदे

1 एक औसत व्यक्ति के शरीर में 10 यूनिटयानी (5-6 लीटर) रक्त होता है।

2 रक्तदान करते हुए डोनर के शरीर से केवल 1 यूनिट रक्त ही लिया जाता है।

3 कई बार केवल एक कार एक्सीडेंट (दुर्घटना) में ही, चोटील व्यक्ति को 100 यूनिट तक के रक्त की जरूरत पड़ जाती है।

4 एक बार रक्तदान से आप 3 लोगों की जिंदगी बचा सकते हैं।

5 भारत में सिर्फ 7 प्रतिशत लोगों का ब्लड ग्रुप 'O नेगेटिव' है।

6 'O नेगेटिव' ब्लड ग्रुप यूनिवर्सल डोनर कहलाता है, इसे किसी भी ब्लड ग्रुप के व्यक्ति को दिया जा सकता है।

7 इमरजेंसी के समय जैसे जब किसी नवजात बालक या अन्य को खून की आवश्यकता हो और उसका ब्लड ग्रुप ना पता हो, तब उसे 'O नेगेटिव' ब्लड दिया जा सकता है।

8 ब्लड डोनेशन की प्रक्रिया काफी सरल होती है और रक्त दाता को आमतौर पर इसमें कोई तकलिफ नहीं होती हैं।

9 कोई व्यक्ति 18 से 60 वर्ष की आयु तक रक्तदान कर सकता हैं।

10 रक्त दाता का वजन, पल्स रेट, ब्लड प्रेशर, बॉडी टेम्परेचर आदि चीजों के सामान्य पाए जाने पर ही डॉक्टर्स या ब्लड डोनेशन टीम के सदस्य आपका ब्लड लेते हैं।

11 पुरुष 3 महीने और महिलाएं 4 महीने के अंतराल में नियमित रक्तदान कर सकती हैं।

12 हर कोई रक्तदान नहीं कर सकता। यदि आप स्वस्थ हैं, आपको किसी प्रकार का बुखार या बीमारी नहीं हैं, तो ही आप रक्तदान कर सकते हैं।

13 अगर कभी रक्तदान के बाद आपको चक्कर आना, पसीना आना, वजन कम होना या किसी भी अन्य प्रकार की समस्या लंबे समय तक बनी हुई हो तो आप रक्तदान ना करे

 *डॉक्टर आर पी पांडे वैद्य जी अनंत शिखर साकेत पुरी कॉलोनी अयोध्या*

आज का पंचांग एवँ राशिफल 15 जून 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 14 जून 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी रात्रि 10:34 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - पुष्य रात्रि 08:37 तक तत्पश्चात अश्लेशा*

⛅ *योग - ध्रुव सुबह 09:28 तक तत्पश्चात व्याघात*

⛅ *राहुकाल - सुबह 07:37 से सुबह 09:18 तक*

⛅ *सूर्योदय - 05:57* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:20* 

सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में जिलेवार अंतर संभव हैं

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞यदि आपके घर में हर किसी का झगड़ा एक-दूसरे से होता रहता है और परिवार में शांति नहीं रहती तो पांच सौ ग्राम जौ लें और उसे  दूध में धो लें। इसके बाद इसे एक लाल कपड़े में बांधकर किसी अंधेरे कमरे में रख दें, ये ऐसी जगह रखें की लोगों की नजर इसपर न जाए और न ही आपको ऐसा करते हुए कोई देखे। कुछ दिनों में ही पारिवारिक क्लेश दूर होने लगेगा।और सुख शांति रहेगी।


🌷 *ज्योतिष शास्त्र* 🌷

🙏🏻 *हर व्यक्ति के जीवन में कुछ न कुछ परेशानियां जरूर रहती हैं। उन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिेए व्यक्ति हरसंभव कोशिश करता है। कई बार उसे सफलता मिलती है तो कई बार असफलता हाथ लगती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ आसान उपाय कर उन परेशानियों को खत्म किया जा सकता है। ये हैं कुछ आसान उपाय-*

 ➡ *1. रुका हुआ पैसा पाने के लिए करें ये उपाय*

*शुक्ल पक्ष के किसी सोमवार से यह उपाय शुरू कर लगातार 21 दिनों तक करें। सुबह जल्दी उठें। स्नान आदि कामों से निपटकर एक लोटे में साफ पानी लेकर उसमें 5 गुलाब के फूल डालकर सूर्य को अर्ध्य दें और भगवान सूर्य से समस्या निराकरण के लिए प्रार्थना करें। शीघ्र ही आपका अटका हुआ पैसा आपको मिल सकता है।*

➡ *2. सफलता पाने के लिए*

*किसी भी बुधवार को सूर्य की ओर मुख करके नमस्कार करें। इसके बाद कच्चा सूत लेकर उस पर नीचे लिखा मंत्र पढ़ते हुए सात गठान लगाएं। अब उस सूत को ताबीज में भरकर पहन लें। अब प्रति बुधवार को यह तावीज निकालकर धूप-दीप दिखाकर पुन: धारण कर लिया करें। इस ताबीज को पहनकर आप जिस किसी भी काम को करने जाएंगे उसमें सफलता अवश्य मिलेगी।*

🌷 *मंत्र- ऊं गं गणपतये नम:*

 ➡ *3. सुख-समृद्धि के लिए*

*रोज सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तुलसी को जल चढ़ाएं और गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं। इस उपाय से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और परिवार में शांति बनी रहती है।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शरीर में ठंडी या गर्मी हो तो* 🌷

🔥 *जिसके शरीर में बहुत गर्मी हो ...आँखे जलती हों उसको रात को सोते वक्त दायीं करवट लेकर थोड़ा सोना चाहिए तो शरीर की गर्मी कम हो जाएगी और जिनका शरीर ठंडा पड़ जाता हो और ढीला हो उसको बायीं करवट सोना चाहिए ।*

🙏🏻 *-*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक आरम्भ

जून 28, 2021, सोमवार को 01:00 pm

पंचक अंत

जुलाई 3, 2021, शनिवार को 06:14 am

पंचक आरम्भ

जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm

पंचक अंत

जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm

एकादशी

21 जून- निर्जला एकादशी

 

 5 जुलाई- योगिनी एकादशी

 

 20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी

प्रदोष


22 जून: भौम प्रदोष


जुलाई 2021: प्रदोष व्रत


07 जुलाई: प्रदोष व्रत


21 जुलाई: प्रदोष व्रत

अमावस्या


जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे - 10 जुलाई, 6:46 बजे

अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजे


पूर्णिमा

ज्येष्ठ पूर्णिमा जून 24, 

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार

श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन मानसिक तनाव देने वाला होगा। खर्चों से आप परेशान होंगे। सेहत में थोड़ा सुधार होगा। अधिक ठंडी प्रकृति की वस्तुओं का सेवन ना करें इससे कफ की दिक्कत हो सकती है। काम के सिलसिले में स्थितियां आप के पक्ष में होंगी। अपने काम से काम रखें और दूसरों के काम में हाथ ना डालें। यात्रा के दौरान सावधानी बरतें। आपके प्रिय से संबंध बिगड़ सकते हैं। शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा और आपके परिवार में सुख रहेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। इनकम बढ़िया रहने वाली है। परिवार में भी आपसी प्रेम बढ़ेगा। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में दिक्कतें आएंगी। जीवन साथी का स्वास्थ्य भी खराब रहेगा। प्यार के मामलों में आपको सावधानी से काम लेना चाहिए। किसी अन्य व्यक्ति के हस्तक्षेप से आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। काम के सिलसिले में आज का दिन कमजोर रहेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। काम के सिलसिले में अच्छा समय रहेगा। मन लगाकर काम करेंगे तो आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। सुख-सुविधाओं के कारण खर्चा ज्यादा होगा जिससे मन दुखी हो सकता है। शारीरिक रूप से किसी दिक्कत से परेशान हो सकते हैं। कोई चोट या पेट दर्द हो सकता है। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन के लिए दिन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों के प्रेम जीवन में उथल पुथल मच सकती है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन अच्छा रहेगा। खर्चों में कटौती होगी और धन का लाभ होगा। काम के सिलसिले में नए अवसरों की खोज करेंगे। आज कहीं से नौकरी का आवेदन स्वीकार हो सकता है और जॉब के लिए इंटरव्यू कॉल आ सकती है। आप अपने विरोधियों को हरा देंगे। परिवार में प्रेम बना रहेगा। आपकी माँ जी का आशीर्वाद और सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार के लिए आज का दिन बढ़िया है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन सावधानीपूर्वक रहने का दिन है। स्वास्थ्य से संबंधित दिक्कतें हो सकती हैं। शिक्षा में मन कम लगेगा। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आज चुनौती का सामना करना पड़ेगा। अपने किसी दोस्त को अपने प्रेम जीवन में हस्तक्षेप ना करने दें। पारिवारिक जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा हालांकि जो लोग शादीशुदा हैं उनका दांपत्य जीवन बढ़िया रहेगा। ऑफिस में किसी से झगड़ा हो सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। आप अपने जीवन साथी पर पूरा ध्यान देंगे और उनकी बातें भी सुनेंगे। इससे आपका दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। कारोबार में आज उन्नति का दिन है। आपकी कई योजनाएं सफल होंगी और आपको खुशी भी होगी। परिवार वालों का स्वास्थ्य आपको परेशान करेगा। यदि किसी से प्रेम करते हैं तो प्रेम जीवन में आज अच्छे डीजे हासिल होंगे। उनसे अपने मन की बात जरूर कहें।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। खर्चों में बढ़ोतरी रहेगी। अपने भोजन में अधिक मसालों का प्रयोग ना करें, वर्ना आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। माँ जी से आपको सुख मिलेगा। परिवार में खुशी रहेगी। परिवार के छोटों को कोई दिक्कत हो सकती है। यात्रा पर जाने के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है। प्रेम जीवन में खुशी के पल आएंगे और आप अपने दोस्तों के साथ कोई पार्टी कर सकते हैं। दांपत्य जीवन के लिए दिन सामान्य रहेगा। काम के सिलसिले में आज का दिन बढ़िया रहेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आपके लिए आज का दिन सामान्य नतीजे लेकर आएगा। प्रेम जीवन में सफलता मिलेगी। यदि आप शादीशुदा हैं तो दिन अच्छा रहेगा। वाहन सावधानी से चलाएं। परिवार में किसी बात को लेकर माहौल गर्म होगा जिससे आपको परेशानी होगी। अपने खाने पीने पर पूरा ध्यान दें। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आनंददायक यात्रा हो सकती है। उनके मामले में आज का दिन सामान्य रहेगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन मिलाजुला रहेगा। परिवार वालों का सहयोग मिलेगा। काम के सिलसिले में परिवार वालों के सहयोग से कई काम बनेंगे। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में भी दिन बढ़िया रहेगा और जीवनसाथी से दूरी कम होगी। खर्चे काफी होंगे। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। यदि किसी से प्रेम करते हैं तो उन्हें अपने मन की बातें जरूर बताएं। आज कोई विशेष भोजन खाने को मिल सकता है जिससे आपको संतुष्टि और खुशी होगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन सामान्य रहेगा। यात्रा पर जाने में मजा आएगा। कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा सफलता देगी। आपके खर्चे बहुत अधिक होंगे फॉरेन से आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। आपके मन में एक साथ बहुत सारे काम होंगे जिन्हें पूरा करना आपके लिए जरूरी होगा। इनकम में भी वृद्धि होगी। प्रेम जीवन में तनाव बना रहेगा। आपके परिवार वालों का पूरा सहयोग रहेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अच्छा होगा। परिवार में भी खुशियां रहेंगी और काम के मामले में भी आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। आपके खर्चे बने रहेंगे लेकिन इनकम बढ़ाने का कोई जरिया मिल सकता है। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों के लिए आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा। उनके प्रिय से संबंध सुधरेंगे। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में तनावपूर्ण स्थितियाँ आ सकती हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आप मानसिक रूप से बहुत मजबूत रहेंगे। इससे हर काम को बहुत अच्छे तरीके से करेंगे और आपको आनंद आएगा। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। खुशियों में बढ़ोतरी होगी। आपकी कोई पुरानी इच्छा पूरी हो सकती है जिससे आपका मन हर्षित होगा। परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों के जीवन में भी खुशी भरे पल आएंगे। परिवार के किसी गुर्जर का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई


14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।

सोमवार, 14 जून 2021

सिर्फ बीस हजार की सुपारी देकर करा दिया मर्डर


मुजफ्फरनगर । सिर्फ बीस हजार की सुपारी देकर एक प्राइवेट फैक्ट्री के सिक्योरिटी गार्ड की हत्या करा दी गयी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर काली नदी के जंगल से सिक्योरिटी गार्ड का शव बरामद कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार मूल रुप से गांव नंगला ताशी थाना कंकरखेडा मेरठ निवासी इंद्रपाल फिलहाल अपने परिवार के साथ सुजडू गांव में किराए पर रह रहा है। वह वहलना स्थित प्राइवेट फैक्ट्री मंगलम में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। 8 जून को वह फैक्ट्री में नौकरी पर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी तलाश करने के बाद उसका सुराग नहीं मिला तो उसके बेटे संजय ने उसकी गुमशुदगी शहर कोतवाली में दर्ज करायी थी। कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड की पत्नी आरोपी नौशाद निवासी सुजडू के गोदाम में काम करती थी। वह उसकी पत्नी पर बुरी नियत रखता था। सिक्योरिटी गार्ड के अपनी पत्नी को फैक्ट्री में काम करने से मना करने पर आरोपी उससे रंजिश रखने लगा। आरोपी ने इसी रंजिश में उसकी हत्या की प्लानिंग तैयार की। आरोपी ने पास के गोदाम में काम करने वाले सुहैल निवासी संधावली व शाहिद अंसारी निवासी मुरादनगर जिला गाजियाबाद को 20 हजार रुपये की सुपारी देकर सिक्योरिटी गार्ड की हत्या कराने की प्लानिंग तैयार कर दी। प्लानिंग के अनुसार तीनों आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को 8 जून को दवात खिलाने के बहाने काली नदी के जंगल में शामली बाइपास पर ले गए। शराब पीकर नशा होने पर दो आरोपियों ने सिक्योरिटी गार्ड की अगौछे से गला दबाकर हत्या कर कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी निशानदेही पर सिक्योरिटी गार्ड का शव काली नदी के जंगल से बरामद कर लिया है।

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान से मिल शांत हुई क्रांति सेना

 


मुजफ्फरनगर । दिन में हंगामे के बाद जिला पंचायत सदस्य शाहनवाज के मुद्दे को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के साथ क्रांति सेना पदाधिकारियों से बातचीत में मामले का पटाक्षेप हो गया। पांच बजे के बाद प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, जिलाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, देवेंद्र चौहान व राजेश कश्यप आदि पदाधिकारी केंद्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान व भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डा.वीरपाल निर्वाल से मिले। उनकी वार्ता हुई। बताया जाता है कि केंद्रीय राज्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जिला पंचायत सदस्य शाहनवाज भाजपा में शामिल नही हुआ है। उस समेत सात जिला पंचायत सदस्य ऐसे हैं जो भाजपा प्रत्याशी का अध्यक्ष पद के चुनाव में समर्थन कर रहे हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री ने क्रांति सेना के पदाधिकारियो की शंका का समाधान किया। प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने कहा कि वह केंद्रीय मंत्री से वार्ता के बाद संतुष्ट हैं। जिला पंचायत चुनाव में सदस्य किसे वोट दे इससे उन्हें कोई मतलब नहीं हैं। इसके बाद मामले का पटाक्षेप हो गया।

राम जन्मभूमि भूमि मामला: दस साल पुराना है दो करोड़ का एग्रीमेंट


 लखनऊ । राम मंदिर के लिए खरीदी गई जिस भूमि को दो करोड़ का बता कर उसे 18.50 करोड़ में क्रय किए जाने पर आप, सपा और कांग्रेस नेता आपत्ति जता रहे हैं, तय सर्किल रेट चार हजार आठ सौ रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से भी उसकी मालियत पांच करोड़ 79 लाख 84 हजार तय होती है। जबकि मालियत से इतर बाग बिजेसी एवं रामनगरी के आस-पास की जमीन का मौजूदा औसत मूल्य दो हजार रुपए प्रति वर्ग फीट है और इस हिसाब से देखें तो ट्रस्ट ने संबंधित भूमि के लिए औसत मूल्य से भी काफी कम कीमत चुकाई है। संबंधित भूमि का क्षेत्रफल 12 हजार 80 वर्ग मीटर यानी एक लाख 29 हजार 981 वर्ग फीट है और इस हिसाब से ट्रस्ट ने 1423 रुपये प्रति वर्ग फीट से जमीन की कीमत अदा की है।

आरोप लगाया था कि दो करोड़ की भूमि 18.50 करोड़ में एग्रीमेंट कराने के पीछे करोड़ों का घोटाला किया गया। जबकि सच्चाई यह है कि संबंधित भूमि का चार मार्च 2011 को यानी 10 साल पूर्व ही मो. इरफान, हरिदास एवं कुसुम पाठक ने दो करोड़ में रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कराया था। तीन साल बाद इस एग्रीमेंट का नवीनीकरण भी कराया गया। यह भूमि 2017 में हरिदास एवं कुसुम पाठक ने भू स्वामी नूर आलम, महफूज आलम एवं जावेद आलम से बैनामा करा ली और हरिदास एवं कुसुम पाठक से यह भूमि 17 सितंबर 2019 को रविमोहन तिवारी, सुल्तान अंसारी आदि आठ लोगों ने एग्रीमेंट करा ली और रविमोहन एवं सुल्तान अंसारी ने ही 18 मार्च को यह भूमि बैनामा करा ली।

संतों ने इन आरोपों पल आक्रोश जताते हुए आरोप को बताया कुत्सित साजिश - रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर पूर्व मंत्री एवं सपा नेता के आरोप से साधु-संत आक्रोशित हो उठे हैं। रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्रदास ने कहा, तकनीकी आधार पर छिद्रांवेषण करने के लिए लोग स्वतंत्र हैं और उनकी संतुष्टि के लिए मामले की जांच भी कराई जा सकती है, ङ्क्षकतु ट्रस्ट की ईमानदारी और रामलला के प्रति निष्ठा पर सवाल उठाना सरासर अनर्गल है। निर्वाणी अनी अखाड़ा के महासचिव एवं हनुमानगढ़ी से जुड़े महंत गौरीशंकरदास के अनुसार जो लोग मंदिर निर्माण में कदम-कदम पर बाधा डालते रहे और श्रीराम का अस्तित्व नकारने की साजिश रचते रहे, आज वे नए सिरे से कुचक्र रचने की फिराक में हैं।

प्रदेश में कई आईपीएस अफसरों के तबादले

 लखनऊ l उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए मेरठ,जौनपुर, बांदा, मुरादाबाद समेत कई जिलों के कप्तान बदले गए l अजय साहनी मेरठ से जौनपुर भेजे गए lप्रभाकर चौधरी बने मेरठ के एसएसपी, श्रीमती पूनम अमरोहा एसपी बनी है


इश्क की सजा : बेटी का कत्ल कर लाश को दफना दिया


मेरठ। आनर किलिंग के एक मामले में पिता ने ही अपनी बेटी की गला दबाकर बेटी की हत्या कर दी। हत्या में साथ देने वाले परिवार के अन्य आरोपियों को पुलिस तलाश रही है। 

बताया गया है कि नौचंदी निवासी फरमान ने शाहजहां कॉलोनी निवासी शाईना के साथ प्रेम विवाह किया था। दोनों ने शादी की बात छिपाई और शाईना फिलहाल अपने ही घर रह रही थी। हाल ही में शाईना के परिजनों को मामले की भनक लग गई। फरमान को तलाक देने का दबाव बनाया गया। 31 मई को शाईना की हत्या की कोशिश की गई, जिसकी ऑडियो रिकार्डिंग फरमान ने पुलिस को दी।

मामला तब खुला जब शाईना की छोटी बहन मुस्कान ने फरमान को जानकारी दी थी कि शाईना की परिजनों ने गला दबाकर हत्या की थी। इसके बाद, पुलिस को फरमान ने हॉरर किलिंग का आरोप लगाकर तहरीर दी। इसके बाद शाईना की कब्र खोदकर शव को निकाला गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि शाईना की गला दबाकर हत्या की गई थी।

पुलिस ने शाईना के पिता मंजूर को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। पहले तो बीमारी से मौत बताता रहा। बाद में बताया कि शाईना ने फांसी लगा ली थी इसलिए पुलिस को बिना बताए शव दफना दिया। जब पुलिस ने फरमान की दी गई ऑडियो रिकार्डिंग सुनाया तो मंजूर टूट गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मंजूर ने कबूल किया है कि हॉरर किलिंग की साजिश उसने ही बनाई थी। इसके बाद हत्या कर शव को दफना दिया।

बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में 25 लाख की कीमत की बकरियों की लूट


 मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के भैंसाना में 200 बकरियां लूटकर 4 बदमाश फरार हो गए। बकरी चराने वालों को बंधक बनाकर मारपीट कर लूट लिया। बकरियां 20-25 लाख की कीमत की हैं। बुढ़ाना इलाके के भसाना गांव के जंगलों में दिनदहाड़े भेड़ बकरियां चराने वाले से हुई डेढ़ सौ बकरियों की लूट का पुलिस ने 1 घंटे में किया पर्दाफाश, पुलिस ने लूटी गई भेड़ बकरियां सहित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


प्रदेश का खनन विभाग होगा दुरूस्त, जल्द होगी भर्ती


 लखनऊ l प्रदेश में खनन कार्यों की बेहतर प्रशासनिक प्रबंधन व देखरेख के लिए कैबिनेट ने भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा प्रस्तावित किए गए 52 नये पदों को स्वीकृति दे दी है। नये पदों के सृजन के साथ ही इसे खनन सेवा नियमावली में शामिल करने का रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी। 

खनिज विभाग में पदों के पुनर्गठन में एक अतिरिक्त निदेशक तथा एक संयुक्त निदेशक का पद बढ़ाया गया है। अभी तक संयुक्त निदेशक का एक ही पद विभाग में था। इसके अलावा वरिष्ठ खनन अधिकारी के 10 नये पद स्वीकृत किए गए हैं, अब तक वरिष्ठ खनन अधिकारी के कुल पांच पद थे। खान अधिकारी के भी 20 नये पद सृजित किए गए हैं। खान अधिकारी के कुल 32 पद थे अब राज्य में 52 खान अधिकारी की तैनाती हो सकेगी। 

कैबिनेट ने विकास प्राधिकरण पांच शहरों में पर्यटन विकास को दी मंजूरी : 

राज्य सरकार ने प्रदेश के महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्रों वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज और आगरा में पर्यटन विभाग के पर्यटन विकास से जुड़े कामों को कराने के लिए विकास प्राधिकरणों को कार्यदायी संस्था नामित किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ। विकास प्राधिकरण अभी तक किसी दूसरी संस्था का काम नहीं कराते थे। पहली बार विकास प्राधिकरणों को किसी दूसरे विभाग का काम कराने के लिए कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। राज्य सरकार का मानना है कि इससे विकास प्राधिकरणों की माली हालत में सुधार होगा और काम भी जल्द होंगे। इसके अलावा यह भी फैसला किया गया है कि इन परियोजनाओं के लिए सेंटेज का निर्धारण, प्रत्येक परियोजना के लिए संबंधित विकास प्राधिकरण और पर्यटन विभाग के बीच आपसी सहमति से तय किया जाएगा। कैबिनेट में इससे जुड़े अन्य किसी तरह के मामले में फैसला लेने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है।

जिले में आठ अगस्त तक निषेधाज्ञा लागू

मुजफ्फरनगर । जनपद में 08 अगस्त तक धारा-144 लागू कर दी गई है। 


अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में ईदुज्जुहा (बकरीद), एवं श्रावण शिवरात्रि आदि अन्य त्यौहार मनाये जाने प्रस्तावित है, व विभिन्न विद्यालयों/विश्व विद्यालयों एवं संस्थाओं की प्रतियोगी/सामान्य तथा तकनीकी/गैर तकनीकी परीक्षाएं आयोजित की जानी है। साथ ही विभिन्न राजनैतिक/सामाजिक संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन के दृष्टिगत अवांछनीय तत्वों द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था के विपरीत कार्य करते हुए जनपद की शान्ति एवं कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला जा सकता है।

उक्त के अतिरिक्त उपचुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत उपचुनाव-2021 की सुचिता को प्रभावित कर सकते है। चूॅकि यह जनपद एक अति संवेदनशील जिला है, विगत अनुभवों के आधार पर इस जनपद में छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर कई बार साम्प्रदायिक रूप से विवाद उत्पन्न होते रहे है। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण भी अभी प्रभावी है, जिसके नियन्त्रण हेतु वैक्सीन लगाये जाने (टीकाकरण अभियान) का कार्यक्रम भी चल रहा है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अराजक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही एवं क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कडे निर्देश दिये गये है। इस परिप्रेक्ष्य में सम्पूर्ण जनपद के 21 थाना क्षेत्रों, जिसमें महिला थाना भी सम्मिलित है, प्रतिबन्धात्मक आदेश लागू करने के लिये मेरा समाधान हो गया है कि वर्तमान परिवेश में शान्ति एवं कानून व्यवस्था/लोक पर शान्ति बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद में धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत प्रतिबन्धात्मक आदेश निर्गत किये जाते है।

अतः प्राप्त सूचना से सन्तुष्ट होते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से मैं, अमित सिंह, अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन), मुजफ्फरनगर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित निषेधाज्ञा जारी करता हॅू:-

1- जनपद की सीमा के क्षेत्रान्तर्गत किसी भी सार्वजनिक स्थल पर पाॅच या पाॅच से अधिक व्यक्ति बिना सक्षम प्राधिकारी की पूर्वानुमति के एकत्र नहीं होंगे। यह प्रतिबन्ध विद्यालयों तथा रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, वैवाहिक कार्यक्रम, पूजा स्थलों एवं कार्यालयों पर लागू नहीं होगा। किसी भी धार्मिक स्थल, विद्यालय एवं किसी भी सार्वजनिक स्थल पर किसी भी प्रकार का कोई अवैधानिक कार्य नही किया जायेगा। 

2- कोविड-19 को देखते हुए सार्वजनिक भोज आदि की व्यवस्था न की जाए जिसमें कोविड प्रसार की सम्भवना हो।

3- कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, विस्फोटक पदार्थ या वस्तु जिनका प्रयोग आक्रमण करने में किया जा सकता है, जैसे- तेज धार वाले हथियार यथा- तलवार, कृपाण, लाठी- डंडा, पिस्तौल, बन्दूक, रिवाल्वर, भाला या चाकू आदि लेकर नहीं चलेेगा और न ही किसी स्थान पर इनको एकत्रित करेगा। यह प्रतिबन्ध डयूटी पर तैनात कर्मचारी/अधिकारी पर लागू नहीं होेगा तथा धार्मिक रीति-रिवाजों को प्रभावित नहीं करेगा। 

4- कोई भी व्यक्ति ऐसा उत्तेजनात्मक भाषण नहीं देगा तथा अफवाहे नहीं फैलाएगा तथा मुद्रण/प्रकाशन नहीं करेेगा, जिससे किसी प्रकार की भ्रान्ति उत्पन्न हो या किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुॅचें। 

5- कोई भी व्यक्ति परीक्षा के शान्तिपूर्वक एवं सुचारू संचालन में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं पहुॅचायेगा और न ही किसी प्रकार परोक्ष अथवा प्रत्यक्ष रूप से नकल में सहयोग करेगा। 

6- कोई भी व्यक्ति सरकारी/सार्वजनिक उपक्रमों की सम्पत्ति तथा कार्यालय भवन, आवासीय परिसर, बिजली खम्बे, सरकारी सम्पत्ति/राजकीय विद्यालयों की सम्पत्ति को क्षति नहीं पहुॅचायेगा। 

7- कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक तौर पर शराब का सेवन नहीं करेगा और न ही करवायेगा।

8- कोई भी हल्का वाहन ऐसे शीशे चढाकर नही चलेगा, जिन पर रंगीन फिल्म लगी हो। वाहन के भीतर बैठने वाले व्यक्ति व सामान पूर्णदृष्टव्य होने चाहिए।

9- मतदान के दिन पोलिंग बूथ से 200 मीटर की दूरी के अन्दर कोई भी प्रत्याशी अथवा उसका निर्वाचन अभिकर्ता अपने बैनर, पोस्टर तथा झण्डिया आदि नही लगायेगें तथा जहां पर इस सीमा परिधि के बाहर मतदाताओं को पर्चियां देने का कार्य किया जायेगा, वहां पर किसी भी प्रत्याशी के अभिकर्ता द्वारा किसी प्रकार के बैनर्स, पोस्टर अथवा झण्डी आदि नही लगायी जायेगी।

10- कोई भी प्रत्याशी मतदान केन्द्र या उसके आस पास अराजक व्यवहार नही करेगा और मतदान केन्द्र के अधिकारियों के काम में बाधा नही डालेगा।

11- कोविड-19 के सम्बन्ध में भारत सरकार/उ0प्र0सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन का अनुपालन सुनिश्चित किया जायें।

12- लाउडस्पीकर की ध्वनि के संबंध में मा0 उच्चतम न्यायालय के आदेशों का पालन करेगा। सभाओं आदि में उनके उपयोग की अनुमति सक्षम अधिकारी (सम्बन्धित मजिस्टेªट) से लेनी होगी। 

13- कोई भी व्यक्ति सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना आतिशबाजी/पटाखों की ब्रिकी/संग्रहण नही करेगा।

14- कोई भी व्यक्ति यातायात को अवरूद्ध नहीे करेगा और न ही आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को बाधित करेगा।                                                          

15- कचहरी एवं अन्य किसी भी शासकीय विभाग के परिसर में कोई भी व्यक्ति सघन चैकिंग एवं गेट पर चैकिंग के बिना प्रवेश नहीं करेगा तथा अनाधिकृत वाहनों की पार्किंग नहीं करेगा।

16- इस अवधि में कोई भी व्यक्ति पुलिस प्रशासन द्वारा की जाने वाली यातायात व्यवस्था का उल्लंघन नहीं करेगा।

17- किसी भी व्यक्ति के द्वारा सार्वजनिक मार्गो पर तम्बू, कनात इत्यादि नहीं लगाया जाएगा, अव्यवस्थित पार्किंग नही की जाएगी या ऐसी कोई व्यवस्था नही की जाएगी जिससे सार्वजनिक मार्गो पर यातायात में किसी प्रकार का अनावश्यक व्यवधान हो।

18- मा0 उच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका सं0 3268(एम0बी0)/2012 में दिनांक 25.11.2013 को पारित आदेश के परिपालन में शासन द्वारा हर्ष फायरिंग पर पूर्ण तया प्रतिबन्ध लगाते हुए दिशा निर्देश निर्गत किए गए है। मा0 उच्च न्यायालय एवं शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में यदि कोई लाईसेंस शस्त्रधारी किसी मेले, धार्मिक जुलूस, जनसभा, चुनावी कार्यक्रम, लोकजमाव, शादी, त्यौहार, फक्शन इत्यादि में हर्ष फायरिंग करते हुए पाया जाता है अथवा किसी मतदेय स्थल, शैक्षणिक संस्था के अहाते अथवा प्रतिबंधित सीमाओं के अन्दर ले जाते हुए या प्रदर्शन करता हुआ पाया जाता है, तो लाईसेंसी शस्त्रधारक का आयुध जब्त करते हुए शस्त्र लाईसैंस के निलम्बन की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी तथा सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। 

19- कोई भी व्यक्ति,वर्ग,समुदाय मोबाईल या इसी प्रकार के सामान उपकरण द्वारा अफवाहे फैलाने वाला ठनसा ैडै संदेश प्रसारित नही करेगा।

20- निर्वाचन लडने वाले समस्त प्रत्याशी व उनके निर्वाचन अभिकर्ता व समर्थक राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 द्वारा निर्गत आर्दश आचार संहिता तथा मतगणना के बारे में दिये गये निर्देशों उपबन्धों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगें।

21- चायनीज मांझे की ब्रिकी पूर्णया प्रतिबन्धित रहेगी।

यह आदेश जनपद मुजफ्फगर की सीमा के अन्तर्गत समस्त स्थानों पर लागू होगा। चूंकि कानून एवं शान्ति व्यवस्था के व्यापक हित में इस आदेश का तुरन्त लागू किया जाना नितान्त आवश्यक है। इतना समय नहीं था कि नोटिस आदि देकर पक्षों को सुना जा सके।

अतः उक्त आदेश एक पक्षीय रूप से निर्गत किया जा रहा है। यह आदेश दिनांक 08.08.2021 तक, यदि इससे पूर्व इसे निरस्त नहीं कर दिया जाता, प्रभावी रहेगा। इस आदेश का व्यापक प्रचार एवं प्रसार अग्निशमन अधिकारियों/थानाध्यक्षों/तहसीलदारों/खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा तथा जिला सूचना अधिकारी द्वारा स्थानीय समाचार पत्र के माध्यम से किया जाएगा। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा। इस आदेश का अनुपालन मुजफ्फरनगर सीमा के अन्तर्गत स्थित थानों के प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सुनिश्चित किया जाएगा। आज दिनांक 10.06.2021 को यह आदेश मेरे हस्ताक्षर एवं न्यायालय की मोहर लगाकर निर्गत किया जा रहा है।

जानसठ थाना क्षेत्र में दो युवकों ने किया बालक से अप्राकृतिक दुष्कर्म, वीडियो वायरल, एक गिरफ्तार दूसरा फरार

 


मुजफ्फरनगर l जिले में दो युवकों ने दस साल के बालक के साथ कथित तौर पर अप्राकृतिक दुष्कर्म किया और इस हरकत का वीडियो रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। बालक के पिता ने इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। 

पुलिस ने सोमवार को बताया कि पीड़ित के परिवार ने जो शिकायत दर्ज करवाई है उसके मुताबिक जानसठ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में रहने वाले बच्चे को युवक रविवार को गन्ने के खेत में ले गए जहां उन्होंने बालक के साथ दुष्कर्म किया। परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया।

थाना प्रभारी डी के त्यागी ने बताया कि आरोपी गौरव और सेठल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में गौरव को गिरफ्तार किया जा चुका है और सेठल को पकड़ने के प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि पीड़ित बालक का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

प्रदेश में कल जमकर बरसेगे बदरा

 लखनऊ l मौसम विभाग ने मंगलवार 15 जून को पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है जबकि पश्चिमी अंचलों में कहीं सामान्य तो कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है।


वहीं, प्रदेश में एक हफ्ते पहले आया दक्षिणी-पश्चिमी मानसून अभी पूरे राज्य पर मेहरबान नहीं हुआ है। मौसम निदेशक जे.पी. गुप्त का कहना है कि सोमवार को मानसून की उत्तरी सीमा मेंहमीरपुर, बाराबंकी और सहारनपुर से होकर गुजर रही थी। उन्होंने बताया कि पूर्वी अंचल को अगले दो दिनों में पूरी तरह अपने दायरे में ले लेगा जबकि पश्चिमी यूपी के जिलों में मानसून सक्रिय होने में थोड़ा और समय लगेगा। फिलहाल लखनऊ समेत मध्य और पूर्वी यूपी के अनेक हिस्सों में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है।

बीते 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की से सामान्य बारिश हुई। कहीं-कहीं भारी बारिश भी रिकॉर्ड की गई। पश्चिमी यूपी में कहीं-हीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई। इस अवधि में प्रदेश में सबसे अधिक 16 सेंटीमीटर बारिश खीरी के धौरहरा में रिकॉर्ड की गई।

इसके अलावा सीतापुर के लहरपुर में 15, बाराबंकी की फतेहपुर तहसील में 13, गोरखपुर के चन्द्रदीप घाट पर 11, बाराबंकी की नवाबगंज तहसील में 10, अमेठी के मुसाफिर खाना, प्रयागराज के सोरांव, बहराइच में 8-8, प्रयागराज के बारा, लखनऊ के मलिहाबाद, बाराबंकी के एल्गिनब्रिज, बलरामपुर, रायबरेली के डलमऊ में सात-सात, श्रावस्ती के भिंगा, सीतापुर के भटपुरवाघाट, चित्रकूट के कर्वी, बाराबंकी, अयोध्या, लखनऊ, अमेठी के तिलोई, कौशाम्बी के चायल, बहराइच के नानपारा, संत कबीरनगर के मेहंदावल, सीतापुर के महमूदाबाद, प्रतापगढ़ के कुण्डा, बस्ती के हरैया, संत कबीर नगर के घनघटा, प्रयागराज में पांच-पांच, सुल्तानपुर, बाराबंकी के रामनगर, बस्ती के भानपुर में चार-चार सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गई। 

अब प्रदेश में जिलाधिकारी को बिना आवेदन किए नहीं खरीद सकेंगे घर, जमीन और दुकान

 


लखनऊ l प्रदेश में अब जमीन, मकान, फ्लैट, दुकान आदि भू-सम्पत्तियों की कीमत और ऐसी सम्पत्ति की खरीद फरोख्त में रजिस्ट्री करवाने के लिए लगने वाले स्टाम्प शुल्क को जिलाधिकारी तय करवाएंगे। इस बारे में सोमवार को कैबिनेट में स्टाम्प व रजिस्ट्री विभाग की ओर से लाए गए प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई।

प्रदेश के स्टाम्प व रजिस्ट्री मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने बताया कि कैबिनेट के इस महत्वपूर्ण निर्णय के बाद अब प्रदेश में भू-सम्पत्तियों की कीमत तय करने और रजिस्ट्री करवाते समय उस पर लगने वाले स्टाम्प शुल्क को तय करने में विवाद नहीं होंगे और इस मुद्दे पर होने वाले मुकदमों की संख्या घटेगी।

उन्होंने बताया कि अब कोई भी व्यक्ति प्रदेश में कहीं भी कोई जमीन, मकान, फ्लैट, दुकान आदि खरीदना चाहेगा तो सबसे पहले उसे संबंधित जिले के जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देना होगा और साथ ही ट्रेजरी चालान के माध्यम से कोषागार में 100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। उसके बाद डीएम लेखपाल से उस भू-सम्पत्ति की डीएम सर्किल रेट के हिसाब से मौजूदा कीमत का मूल्यांकन करवाएंगे। उसके बाद उस सम्पत्ति की रजिस्ट्री पर लगने वाले स्टाम्प शुल्क का भी लिखित निर्धारण होग

स्टांप मंत्री ने बताया कि अभी तक जो व्यवस्था चल रही थी उसमें कोई व्यक्ति भूमि, भवन खरीदना चाहता था तो उस भू-सम्पत्ति का मूल्य कितना है इस पर संशय बना रहता है और खरीददार प्रापर्टी डीलर, रजिस्ट्री करवाने वाले वकील, रजिस्ट्री विभाग के अधिकारी से सम्पर्क करता था और उसमें मौखिक तौर पर उस भवन या भूमि की कीमत तय हो जाती थी, उसी आधार पर उसकी रजिस्ट्री पर स्टाम्प शुल्क लगता था। 

बाद में विवाद की स्थिति पैदा होती थी कि उक्त भू-संपत्ति की कीमत इतनी नहीं बल्कि इतनी होनी चाहिए थी, इस लिहाज से इसकी रजिस्ट्री पर स्टाम्प शुल्क कम वसूला गया। प्रदेश के स्टाम्प व रजिस्ट्री विभाग में ऐसे मुकदमों की संख्या बढ़ती जा रही थी जिस पर अब अंकुश लगेगा। 

गुस्सा दिखाते गये व्यापारी चेयरमैन जिंदाबाद करते हुए लौटे


मुजफ्फरनगर । नगर पालिका के स्वामित्व की दुकानों की एसोसिएशन के द्वारा श्रीमती अंजू अग्रवाल पालिका अध्यक्ष को शिव चौक स्थित शिव मार्केट पर आज आमंत्रित किया गया तथा वर्षा और तूफान के चलते शिव मार्केट के बरामदे के कुछ भाग के क्षतिग्रस्त होने के कारण पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया। व्यापारी नेता संजय मित्तल द्वारा दुकानदारों की ओर से पालिका अध्यक्ष से अनुरोध किया गया की पालिका के दुकानदार अपने स्वयं के खर्च पर आर्किटेक्ट की देखरेख में क्षतिग्रस्त बरामदे का खुद निर्माण करना चाहते हैं। इसके लिए  अध्यक्ष से स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया गया। इस पर अध्यक्ष द्वारा अपने संबोधन में कहा गया पूरा नगर मेरा परिवार है तथा पालिका दुकानदार अपने परिवार का ही हिस्सा है। काफी समय से कोविड के कारण लॉकडाउन रहते हुए बाजार बंद रहे। अब सरकार की गाइड लाइन पर बाजार खुले तो यह हादसा हो गया। इससे वाकई व्यापारियों के परिवारों जिनकी दुकानें नहीं खुल रही है, उनके सामने भरण पोषण का संकट है। अध्यक्ष द्वारा यह भी कहा गया की मुझे संजय मित्तल, रेवती नंदन व एस के बिट्टू व्यापारी नेतागण के द्वारा मेरे से मिलकर पहले ही तमाम स्थिति से मुझे अवगत करा दिया गया मैं पॉजिटिव विचारधारा के साथ कार्य करती हूं। इसलिए मेरा पालिका दुकानदारों से यह भी आग्रह है की वह मेरे कार्यकाल में ही अपने पुराने प्रकरण  मिल बैठकर सुलझा लें। हालांकि पालिका के दुकानदारों द्वारा मेरे पुतले फुके गए ,मुर्दाबाद भी किया गया। हास्य व्यंग में चुटकी लेते हुए श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा कहा गया की पालिका मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष के द्वारा तो यह भी कहा गया की 2 गज का घूंघट निकालने वाली चेयरमैन अब हमें सिखा रही है तथा पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा यह भी कहा की मेरी 2 गज की लंबाई भी नहीं है, फिर 2 गज का घूंघट कहां से होगा इस पर उपस्थित व्यापारीगण द्वारा काफी हंसी के ठहाके की लगाएं। परंतु मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है क्योंकि आप ही लोगों ने नगरीय जनता के साथ मिलकर मुझे चेयरमैन भी बनाया है। आपके किए गए कृत्य से मुझे कोई तकलीफ और अफसोस नहीं है क्योंकि आप मेरे परिवार का हिस्सा है श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा अपने संबोधन में यह भी कहा गया की जो धनराशि पालिका की दुकानदारों की ओर सिक्मी, प्रीमियम तथा किराए आदि के प्रकरण में निकलती है, उसे भी पालिका कोष में जमा करा दें। मैं क्षतिग्रस्त बरामदे के निर्माण कि आपको सहर्ष स्वीकृति प्रदान करती हूं। व्यापारियों के द्वारा तालियां बजाकर एवं अंजू अग्रवाल जिंदाबाद के नारों से  अध्यक्ष का आभार भी व्यक्त किया गया। बाद में संजय मित्तल व्यापारी नेता के द्वारा अपने संबोधन में कहा गया की श्रीमती अंजू अग्रवाल एक निर्भीक लीडर है तथा कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते वह सभी को सड़कों पर खुद सैनिटाइजर करते हुए नजर आई lमैंने खुद नई मंडी श्मशान घाट पर उन्हें सैनिटाइजर करते देखा तथा इनके कार्यकाल में नगर में चहुमुखी विकास हुआ है l उपस्थित व्यापारियों के द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई l इस अवसर पर पालिका दुकानदार एसोसिएशन के संस्थापक एसके बिट्टू अध्यक्ष शिशु कांत गर्ग महासचिव, भानु प्रताप, वीरेंद्र अरोरा संरक्षक,  ,व्यापारी नेता रेवती नंदन, संजय मित्तल,  सुधांशु, जसप्रीत सिंह आदि के अलावा काफी संख्या में पालिका के दुकानदार तथा श्री अशोक पाल एवं श्री अमित गोस्वामी किराया लिपिकगण ,गोपाल त्यागी स्टेनो अध्यक्ष आदि मौजूद रहे। 

ताजमहल समेत सभी स्मारक दर्शकों के लिए खुलेंगे


नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में  गिरावट के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने कहा कि एएसआई के तहत सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारकों/स्थलों और संग्रहालयों को 16 जून से फिर से खोल दिया जाएगा. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) ने अपने सभी स्मारकों  को 15 जून तक के लिए बंद रखने का फैसला लिया था. एएस वआई ने संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण 3,693 स्मारकों और 50 संग्रहालयों को 15 जून तक बंद करने की घोषणा की थी. हालांकि इससे पहले सरकार ने 31 मई तक के लिए देश के सभी संरक्षित स्मारकों, स्थलों और संग्रहालयों को बंद रखने का आदेश दिया था.

सिखेड़ा में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म


मुजफ्फरनगर । खेत में घास काटने के दौरान अपहरण कर एक नाबालिग से दुष्कर्म किया गया। 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमा किया है। आरोप है कि नशीला पदार्थ सुंघा कर होटल में बलात्कार किया गया। सिखेड़ा थाना के निराना गांव का मामला पता लगने के बाद सिखेड़ा थाने में क़ई राजनीतिक पार्टियों के लोग पहुंच गए  ।  घास लेने गई दलित युवती से बलात्कार करने वाले आरोपी अबू बकर को सिखेड़ा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया। 


सेवानिवृत्त विकलांग आर्मी मैन से वसूल लिए एमडीए मैन ने एक लाख


 मुजफ्फरनगर । एक सेवानिवृत्त विकलांग आर्मी मैन से जेई द्वारा एक लाख रुपये की घूस लिए जाने को लेकर आज खासा हंगामा हुआ।

बताया गया है कि अलमासपुर में एक सेवानिवृत्त विकलांग आर्मी मैन ने दो दुकानों का निर्माण किया था। आरोप है कि एमडीएम के जेई और सुपरवाइजर ने उसे डराकर एक लाख रुपये ऐंठ लिए। आज उक्त व्यक्ति एमडीए सचिव के पास पहुंचा और पैसे वापस दिलाने की मांग को लेकर धरना देकर बैठ गया। उसे समझाबुझाकर पैसे वापस दिलाने का आश्वासन देकर शांत किया गया।

पुलिस और प्रशासन की सख्ती के चलते महावीर चौक पर रुके क्रांति सेना के कार्यकर्ता, हंगामा

 


मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद डाॅ संजीव बालियान के आवास पर धरना देने के लिए प्रकाश चैक कार्यालय से निकले क्रांति सेना के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने महावीर चैक पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। इस पर ये लोग महावीर चैक पर ही सड़क पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे।इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व सीओ सिटी कुलदीप सिंह ओर इंस्पेक्टर उम्मेद सिंह ने वहीं आकर उनका ज्ञापन लिया।



क्रांति सेना व हिन्दू संगठन ने जिला पंचायत सदस्य शाहनवाज पर गोहत्या व कई मुकदमों में वांछित होने का आरोप लगाते हुए भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डाॅ वीरपाल निर्वाल को उनके समर्थन पर नाराजगी जताते हुए भड़काऊ नारे लगाए। हिंदू संगठनों ने कहा कि अगर बीजेपी के नेताओं ने शहनवाज का समर्थन वापस नहीं किया तो उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा जो अनिश्चितकालीन होगा। शाम को केंद्रीय मंत्री के आवास पर हिंदू संगठनों की जन प्रतिनिधियों की एक बैठक होने जा रही है जिसमें शाम तक कोई हल निकल सकता है। इसको देखते हुए हिंदू नेता मनोज सैनी ने कहा कि या तो हम लिख ले या फिर शहनवाज पर कार्रवाई हो शहनवाज पर कार्रवाई होगी तो हम अपना धरना प्रदर्शन वापस लेंगे नहीं तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चलेगा और 2022 के चुनाव में बीजेपी को सबक सिखा दिया जाएगा बीजेपी को हिंदुओं ने गौ हत्या के नाम पर ही वोट दी थी जिससे गौ हत्यारों को सजा मिले और इन पर एनएसए लगे। गौ हत्या बंद हो लेकिन इन तीनों चीजों में अभी भी सरकार की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। धरना प्रदर्शन में बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

क्रांति सेना का फ्लॉप शो, नहीं घेर पाए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का आवास

 


मुजफ्फरनगर। क्रांतिसेना अध्य्क्ष ललित मोहन शर्मा के आह्वान पर कार्यकर्ताओ ने प्रदेश महासचिव मनोज सैनी,जिलाध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र शर्मा के नेतत्व में ककरौली निवासी गोहत्त्यारे शाहनवाज के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया। इस प्रकरण में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के आवास पर धरना देने जा रहे कार्यकर्ताओ को महावीर चोक पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह व सीओ सिटी कुलदीप कुमार के नेर्तत्व में भारी पुलिस बल ने रोक लिया यहाँ पुलिस अधिकारियों से कार्यकर्ताओ की जोरदार धक्का मुक्की हुई उत्तेजित कार्यकर्ताओ ने पुलिस की लगाई बेरिकेटिंग को तोड़ दिया व केंद्रीय मंत्री के आवास की ओर बढ़ गए पर नई मंडी पुल पर चढ़ते ही भारी पुलिस बल के द्वारा रोके जाने पर नाराज कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए, कार्यकर्ताओ ने गोहत्यारे को समर्थन देने वाले भाजपा के केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व अन्य नेताओं के खिलाफ जोर दार नारेबाजी की ।इसके बाद मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी व जिला अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि गो भक्त मुख्यमंत्री योगी जी के राज में गोहत्यारे के खिलाफ कार्यवाही करने के स्थान पर भाजपा के जनप्रतिनिधियों द्वारा गोहत्यारे के घर जाकर उसका समर्थन करना बहुत ही शर्मनाक है। कल तक गोहत्यारों के खिलाफ आंदोलन करके आज जनप्रतिनिधि बने नेता गोहत्यारे को अपनी पार्टी की सदस्यता दिला रहे है। इन्होंने घोषणा की कि यदि 3 दिन के अंदर इस मामले में कार्यवाही नही होती तो क्रांति सेना द्वारा अनिश्चित धरना, अनशन किये जायेंगे व मुख्यमंत्री को भी उनके जनप्रतिनिधियों की करतूतों से अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर हिन्दू महासभा प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा , श्री कृष्ण सेना के अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, ने भी अपना समर्थन दिया धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित रहे रू-आनंद प्रकाश गोयल ,शरद कपूर, देवेंद्र चैहान, राजेश कश्यप, अनुज चैधरी, लोकेश सैनी, आलोक अग्रवाल, सचिन प्रजापति, अखिलेश पूरी, वसंत कश्यप, प्रदीप कोरी, सुनील सैनी, सुनील प्रजापति, रविंदर सैनी, बाबूराम कश्यप, शक्ति सिंह, मोनू कश्यप, विकास कुमार, विकास गोयल, उज्जवल पंडित, शैलेंद्र शर्मा, दीपक धीमान, दीपक कश्यप, कुलदीप सूर्यवंशी, ललित रोहिला, जोगिंदर बिहारी, बृजपाल कश्यप, जसवीर कश्यप, सुबोध शर्मा, अनुज सक्सेना, अजय सैनी, जोगिंदर प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Featured Post

उत्तराखंड उत्तरकाशी में फटा बादल,भारी तबाही की आशंका, देखें वीडियो

उत्तरकाशी। बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की आशंका जतायी गई है । गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली ...