शनिवार, 12 दिसंबर 2020
एसपी सिटी विजय वर्गीय ने परखी पुलिस की चुस्ती
मुजफ्फरनगर । एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने पुरकाजी थाने पहुंच दरोगाओं की बैठक लेकर विवेचनाओं की जानकारी ली गई। एसपी सिटी ने देर सांय बाजार में घूम दुकानदारों से पुलिस व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई। नए आए एसपी सिटी ने देर सांय पुरकाजी थाने पहुंच दरोगाओं की बैठक कर विवेचनाओं के निस्तारण को निर्देशित किया। उन्होने कोतवाल जितेन्द्र यादव से थाना क्षेत्र की जानकारी लेकर किसान आंदोलन को लेकर पुलिस को अलर्ट रहने को निर्देशित किया। एसपी सिटी कोतवाल के संग कस्बे के बाजार में पैदल गश्त को पहुंचे। उन्होने सर्राफा दुकानदारों से मिलकर समस्या जानी। दुकानदारों ने इस दौरान थाना पुलिस की गश्त व्यवस्था की तारिफ की। एसपी सिटी ने पुलिस को सर्दी के मौसम में अलर्ट रहने एवं मास्क जांच अभियान लगातार चलाने को निर्देशित किया।
करोड़ों का कर्जदार फाइनेंसर लापता
मुजफ्फरनगर । नगर के एक मोहल्ला निवासी युवक करीब तीन दिन पूर्व घर से लापता हो गया। वह फाइनेंस का काम कर्ता था। इसके साथ ही लाटरी के करोड़ों रुपये भी उसके पास बताए गए हैं।
काफी तलाश के बाद परिजनों ने शुक्रवार को कोतवाली में गुमशुगदी दर्ज कराने को तहरीर दी।तहरीर के बाद पुलिस ने लापता युवक के बारे में जानकारी जुटाई तो हैरान हो गए। पता चला कि जो युवक लापता हुआ है उसने नगर के लोगों को एक करोड़ से अधिक का चूना लगाया हुआ है। पिछले कई सालों से युवक लाटरी डालने का काम करता था। उधर युवक के लापता होने से नगर के उन लोगों में हड़कंप मचा हुआ है जिनके रूपये बकाया है। एक ओर तो उन्हे अपने रूपये डूबे होने की चिंता सता रही है वही दूसरी ओर युवक के सकुशल वापस न लौटने पर पुलिस की कार्रवाई से डर लगा हुआ है। नगर के कुछ लोग रूपयों को भूलकर फाइनेंसर के सकुशल वापस लौटने की दुआ कर रहे है। चार दिन बाद भी युवक का पता न चलने पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस जांच पडताल में जुट गई है।
उद्यमिता और रोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए वेबीनार संपन्न
मुजफ्फरनगर l श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज की इकाई श्रीराम कालेज आफ इंजीनियरिंग में कोविड़-19 के दौर में नवाचार को सफल बनाने एवं उद्यमिता तथा रोजगार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य वक्ता मेसाच्यूसेटस् इंस्टीटयूट आॅफ टेक्नोलोजी यू0एस0ए0 के प्रोफेसर रहे प्रो0 राजेश नायर रहे।
आज आयोजित हुआ ये वेबिनार इंस्टीटूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) के द्वारा संचालित कुछ अधिवेशनों में से एक था। इस वेबिनार का उद्देश्य युवा इंजीनियरस् को नवाचार की प्रक्रिया से अवगत कराने के साथ साथ उनमें उद्यमिता विकसित कर रोजगारपरक कौशल विकसित करना रहा। आॅनलाईन आयोजित हुये इस वेबिनार में श्री राम गु्रप आॅफ कालेजेज के संस्थापक चेयरमैन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ एवं काॅलेज निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता एवं संस्थान के प्रवक्ताओं के साथ साथ इंजीनियरिंग के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संयोजक प्रवक्ता देवेश मलिक ने वेबिनार के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल (नवाचार संस्थान परिषद्) शिक्षा मंत्रालय से संचालित एक संस्थान है, जो तकनीकी शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद एंव मैंम्बर्स आफ इनोवेशन कांउसिल स्टार्टअप की नीतियों एवं संस्कृति को बढावा दे रही है। अतः इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) उपरोक्त उद्देश्यों की पूर्ति के लिए की जाने वाली फलदायी पहल है। उन्होंने बताया कि श्री राम ग्रुप आफ कालेज आईआईसी का एक प्रतिष्ठित हिस्सा है और इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को नवोन्मेष और उद्यमिता की नीतियों वं संस्कृति तथा कार्यशैली के उद्देश्यों से अवगत कराया जाता है। साथ ही पेटेंट प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी जाती है। उन्होने बताया कि वेबिनार आई.आई.सी. द्वारा संचालित गतिविधियों में से एक था। यह वेबनार मेसाच्यूसेटस् इंस्टीटयूट आॅफ टेक्नोलोजी यू0एस0ए0 के प्रोफेसर रहे प्रोफेसर राजेश नायर द्वारा लिया गया। प्रोफेसर राजेश नायर एक प्रोडक्ट डिजायनर और संक्षेप में कहे तो भारतीय मूल के एक प्रतिष्ठित उद्यमी है। उनके Boston area में कई Start Up भी है। अपने Start up के साथ वें एशिया के विभिन्न यूनिवर्सिटीज एवं काॅलेज में नवोन्मेष पर कार्यक्रम कराते है। उनका उद्देश्य युवा वर्ग में नवाचार की क्रिया जन्म देना एवं उन्हें बनाये रखना है।
मुख्य वक्ता प्रो0 राजेश नायर ने बतया कि किस प्रकार युवा वर्ग में नवाचार की प्रक्रिया को उजागर किया जा सकता है और किस प्रकार नवाचार द्वारा उद्यमी बनने का रास्ता तैयार किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को छोटे छोटे विचारों को प्रारुप देने से शुरु करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए विभिन्न गाॅवों में कराये गये कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उद्यमि बनने से हम दो कार्य सिद्ध करते है। अपने नवाचार को उत्पाद बनाते है और स्वयं का व्यवसाय एवं अन्य कई लोंगो को रोजगार दे पाते है। उन्होंने इंजिनियरिंग के विभिन्न वर्गाें को एकत्रित होकर छात्रों को अपने विचारों का प्रारुप देने के लिए प्रोत्साहित करते हुए बताया कि किस प्रकार स्वयं के नवोन्मेष से उद्यमि बनने के मार्ग में आयी बाधाओं को दूर किया जा सकता है। उन्होने कहा कि सफलता पाने के लिए हार भी बहुत आवश्यक है। क्योंकि हार के परिणामों से व्यक्ति अनुभवशाली एवं काबिल बनता है। और कामयाबी काबिल के द्वार पर हमेशा आती है। अन्त में उन्होंने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया।
श्री राम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के चेयरमेन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ द्वारा प्रो0 राजेश नायर को धन्यवाद दिया गया एवं भविष्य में उनसे श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज से जुड़े रहने और अपने अनुभवों द्वारा संस्थान के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का ज्ञानार्जन करने को कहा गया।
श्री राम काॅलेज आॅफ इंजिनियरिंग के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता द्वारा प्रोफेसर राजेश नायर का आभार प्रकट किया गया और शिक्षकगणों से प्रोफेसर से जुड़े रहने का आग्रह किया गया। डीन मिस. साक्षी श्रीवास्तव ने छात्रों को उन्हें प्रेरणा के रुप में लेने और उनके विचारों को प्रारुप देने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर इंजिनियरिंग के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं नवाचार संस्थान परिषद श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज में मुख्य सदस्य देवेश मलिक, विवेक अहलावत, कन्नूप्रिया शर्मा, पारुल जैन, पियूष चैहान, फिरोज आदि मौजूद रहे।
भाजपा 16 दिसंबर को किसान सम्मेलन में बताएगी कृषि विधेयक की खूबियां
नई मंडी। गांधी नगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री विजय सैनी के द्वारा किया गया।
मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने बताया कि शनिवार को आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि 16 दिसंबर को पार्टी के निर्देशानुसार किसानों के जनजागरण अभियान के तहत जिले में 3 जिलों मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व शामली में किसान सम्मेलन सम्पन्न होगा। जिसमें विपक्ष द्वारा कृषि बिल पर फैलाई जा रही प्रांतीयों को दूर कर केन्द्र सरकार द्वारा कृषि बिल के फायदे बताये जायेंगे । इस जनजागरण अभियान से किसानों को सही जानकारी दी जायेगी । उन्होंने यह भी बताया कि जिनकी आयु दिनांक 1. जनवरी 2021 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो जाएगी तथा अभी तक वोट नहीं बना हो अथवा किसी कारण से कट गया हो, वह 13 दिसंबर, दिन रविवार को अपने पोलिंग बूथ पर दस्तावेजों के साथ जाकर अपना वोट बनवा सकते है। इस दौरान दस्तावेजों में 2 पासपोर्ट साइज फोटों, हाईस्कूल की मार्कशीट, जन्म-प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, परिवार के किसी अन्य सदस्य का वोटर कार्ड आदि लेकर पहुंचे। उन्होंने यह भी कहा कि सभी कार्यकर्ता वोट बनवाने में अधिक से अधिक अपनी भागीदारी रखें यह वोट बनवाने का अंतिम अवसर है । हमारा बूथ मजबूत होगा तो हम मजबूत होंगे। वोट बनवाने का कार्य बूथ को मजबूती प्रदान करता है। इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मिकी, विनीत कात्यायन, जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक, संजय गर्ग, अमित चौधरी, राजीव सिंह गुर्जर, बिजेन्द्र पाल, जिला मंत्री राहुल वर्मा, सुनील दर्शन, साधना सिंघल, जिला सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, विकास अग्रवाल, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा अजंलि चौधरी, जिलाध्यक्ष पिछडा मोर्चा हरेन्द्र पाल, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा कुशवेन्द्र तोमर आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
लालू यादव को लेकर एक बुरी खबर
रांची। चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर एक बुरी खबर आ रही है। डॉक्टर का कहना है कि लालू की तबियत कभी भी बिगड़ सकती है। राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डॉक्टर से लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। रिम्स में लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉक्टर ने दावा किया है कि राजद सुप्रीमो की तबियत कभी भी बिगड़ सकती है।
राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डॉ. उमेश प्रसाद ने दावा किया है कि लालू प्रसाद यादव का किडनी फंक्शन कभी भी बिगड़ सकता है। उनके स्वास्थ्य को लेकर कुछ भी कहना मुश्किल है। डॉक्टर का कहना है कि यह बेहद खतरनाक है। मैंने इसे अधिकारियों को लिखित रूप में दिया है।
उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में मैडिकल कालेज को मंजूरी
लखनऊ। प्रदेश के 13 जिलों में नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस संबंध में शुक्रवार को योगी सरकार की कैबिनेट ने प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। यूपी के लखीमपुर खीरी, बुलन्दशहर, कानपुर देहात, सुल्तानपुर, सोनभद्र (एडी), ललितपुर, कुशीनगर, पीलीभीत, कौशाम्बी, चन्दौली, गोण्डा, बिजनौर और औरैया में नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खाले जाएंगे।
योगी सरकार की कैबिनेट का यह फैसला प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के तहत लिया गया है। इन राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना केंद्र सरकार की सहयाता से किए जाएंगे। केंद्र सहायतित योजना के तहत मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी।
रेशु एडवरटाइजिंग के रामनारायण का निधन
मुजफ्फरनगर । रामनारायण (रेशु एडवरटाइजिंग) का आज आकस्मिक निधन हो गया।
उन्हें कुछ समय पहले कोरोना हुआ था लेकिन इसके बाद वे स्वस्थ थे। कोरोना ठीक होने के बाद हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया। वे सत्य प्रकाश रेशु के बड़े भाई थे। टीआर न्यूज उनके निधन पर दुख व्यक्त करता है। उनकी अंतिम यात्रा प्रातः 10ः00 बजे निज निवास रेशू विहार से नई मण्डी स्थित शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा ।
कुछ थमी रफ्तार, आज मिले 26 कोरोना पॉजिटिव
मुजफ्फरनगर। जिले में आज कोरोना की रफ्तार धीमी रही और कुल 26 पॉजिटिव मिले हैं। 43 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या घटकर 503 रह गई है।
शहर में आज मिले संक्रमितों में अग्रसेन विहार से एक, कच्ची सड़क से एक, सिविल लाइन से एक, शिवपुरी से एक, देव पुरम से एक, द्वारिकापुरी से एक, बचन सिंह कॉलोनी से एक, नॉर्थ सिविल लाइन से एक, प्रेमपुरी से एक, गांधी कॉलोनी से एक. त्यागी कॉलोनी से एक, नुमाइश कैंप से दो, पुलिस लाइन से एक पॉजिटिव मिला है। इ
नके अलावा ग्राम पचेंडा कला से एक, शेर नगर से एक, चांदपुर से भी एक संक्रमित मिला है। मोरना के ग्राम धीराहेड़ी से एक,मंसूरपुर मिल से दो, बहापुर से एक और खतौली में शिवपुरी से एक, चरथावल के ग्राम कुल्हड़ी से एक बुढ़ाना के छोटा बाजार से एक बघरा के सालाखेड़ी से दो संक्रमित मिले।
कृषि बिलों को तुरंत निरस्त कर पुरानी व्यवस्था हो लागू : निधिश राज गर्ग
मुजफ्फरनगर। पिछले कुछ दिनों से चल रहे किसान आंदोलन पर जिला महासचिव सपा व्यापार सभा निधिषराज गर्ग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सरकार को किसानों की मांगों को अतिशीघ्र मान लेना चाहिए ताकि किसान अपने घरों की ओर वापस लौट सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लाये गये किसान बिल आम किसानों के हित में नहीं है तथा उसका लाभ पूंजीपतियों, उद्यमियों व बड़े सैक्टर को मिलेगा। आने वाले समय में किसान के लिए यह कानून बहुत ही गम्भीर स्थिति पैदा करने वाला हे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि कृषि बिलों को तुरंत निरस्त कर पुरानी व्यवस्था को लागू किया जाये। सपा नेता निधिषराज गर्ग ने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के सभी लोग किसान आंदोलन में बढ चढकर हिस्सा ले रहे है और लोकतांत्रित तरीके से इस बिल का विरोध कर रहे है।
विदाई के समय दुल्हन और दूल्हे दोनों को गोली मारी
सीकर। शनिवार को विदाई के समय एक दुल्हन के अपहरण की कोशिश में बदमाशों ने दुल्हन को गोली मार दी। इसका विरोध करने पर दूल्हे को भी गोली मार दी गई। घटना के बादर शादी की खुशियों के मंडप में रुदन और भगदड का माहौल पैदा हुआ और हमलावर भाग खडे हुए। बाद में घायल दूल्हे और दुल्हन को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वर और वधु दोनो पक्षों के लोगों ने हंगामा किया। अस्पताल में दोनो पक्षों के लोग जमा हो गए और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। बताया गया है कि शुक्रवार को बारात झुझुनूं से आई थी। सीकर के नीमकाथाना थाना क्षेत्र में रहने वाली दुल्हन के यहां शुक्रवार रात से आज तड़के तक मांगलिक कार्य हुए और उसके बाद आज सवेरे दूल्हा और दुल्हन को एक कार में बैठाकर विदा किया गया। कुछ ही दूरी पर बाइक सवार कुछ युवकों ने कार रोकने की कोशिश की। वे लोग कार को रुकवाने के लिए कार के आगे भी आ गए लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी। बाद में पास से गुजर रही कार में बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी और बाइक समेत फरार हो गए। दूल्हा और दुल्हन के सिर और चेहरे पर छर्रे लगे हैं। कार का चालक भी फायरिंग में घायल होना बताया जा रहा है। इसकी जानकारी जैसे ही दोनो पक्षों के लोगों को लगी तो हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि घटना के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची इससे भी लोगों में गुस्सा था। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नई मंडी थाना क्षेत्र के मखयाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत, परिजनों का हंगामा i
मुजफ्फरनगर l भोपा - मुजफ्फरनगर रोड पर स्थित मख्याली में अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया l
मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम मख्याली में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई l जिसकी सूचना परिजनों एवं ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों ने भोपा- मुजफ्फरनगर मार्ग पर हंगामा कर मार्ग को जाम कर दिया l नई मंडी सीओ धनंजय कुशवाहा एवं कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा ने फोर्स के साथ पहुंच कर मौके पर जाम खुलवाने की कोशिश कर रहे हैं l
डिजीटल राजकीय पुस्तकालय का शुभारंभ
मुजफ्फरनगर। राजकीय पुस्तकालय का डिजीटलाईजेशन कर इसे आधुनिक बनाया गया है। कंेद्रीय राज्य मंत्री डाॅ संजीव बालियान और स्वतंत्र प्रभार राजय मंत्री उत्तप प्रदेश कपिल देव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना के साथ इसका शुभारम्भ किया।
महावीर चैक पर स्थित यह पुस्तकालय जनपद के छात्रों, पत्रकारों और बुद्धिजीवियों के साथ ही रिसर्च स्काॅलर के लिए एक मुख्य साधन बना हुआ है। यहां पर अनेक ऐतिहासिक किताबों को संरक्षित किया गया है। इसके लोकार्पण के अब इसे डिजीटल रूप दिया गया है। इस ई लाईब्रेरी में 6 कम्प्यूटर लगाये गये हैं। पुस्तकालय की किताबों को स्कैन कर उनकी डिजीटल काॅपी आॅन लाइन की जायेगी, ताकि लोग एक क्लिक पर अपने घर पर ही इंटरनेट के माध्यम से ऐतिहासिक किताबों से जानकारी पा सकेंगे। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक बालियान ने 4500 दुर्लभ और ऐतिहासिक किताबों की डिजीटल काॅपी लाइब्रेरी को उपलब्धक कराई है। इनमें अंग्रेजी काल के गजट, आजादी की लड़ाई में शहीदों के नामों की सूची, अंग्रेजी काल में लिखी गई प्रमुख लेकखकों की किताबों के अलावा जाट इतिहास बुक, मुगल कालीन हिस्ट्री, 1857 विद्रोह और हिन्दू ग्रंथ भी शामिल हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, विधायक उमेश मलिक, विधायक प्रमोद उटवाल, विधायक विक्रम सैनी, डीएम सेल्वा कुमारी जे., सीडीओ आलोक यादव, एडीएम वित्त आलोक कुमार, एमडीए सचिव महेन्द्र प्रसाद, डीआईओएस गजेन्द्र सिंह, अशोक बालियान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
पश्चिम यूपी में किसानों ने फ्री कराया टोल, जाम लगाकर किया प्रदर्शन
मेरठ। भाकियू कार्यकर्ताओं ने पुलिस की सख्ती के बावजूद मेरठ, मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों के टोल प्लाजा को फ्री कराकर जाम लगाते हुए प्रदर्शन कियां। इसके चलते हाईवे जाम भी कर दिया गया। बागपत मुजफ्फरनगर सहारनपुर और अलीगढ़ में हाईवे पर किसान जुटे रहे।
कृषि कानूनों को लेकर सरकार के प्रस्ताव को ठुकराकर किसानों ने आंदोलन को तेज करते हुए शनिवार को सभी टोल फ्री करने का आह्वान किया था। मेरठ में सिवाया टोल प्लाजा पर बैठकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया तो मुजफ्फरनगर में रोहना टोल प्लाजा पर पुलिस फोर्स के तैनाती के बीच टोल प्लाजा पर बैठकर किसान प्रदर्शन किया। बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर मवीकलां में हंगामा कर टोल पर कब्जा जमा लिया। सहारनपुर में किसान टोल फ्री कराने के लिए पहुंचे। शामली में राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन और अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जिला कार्यालय पर नजरबंद किया गया है। इस बीच एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि किसानों के प्रदर्शन में कोई आराजक तत्व शामिल न हो इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। इस पर भी निगाह रखी जा रही है कि सार्वजनिक आंदोलन प्रभावित न हो। हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि जो असामाजिक तत्व परेशानी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे निपटा जाए।
जल्द रेलवे की जनरल टिकट खिडकी खोलने की तैयारी
नई दिल्ली। कोविड-19 के चलते रेलवे स्टेशनों की जनरल टिकट वाली बंद खिड़की यात्रियों के लिए किसी भी दिन खुल सकती है। रेलवे बोर्ड द्वारा दिए निर्देश के बाद उत्तर मध्य रेलवे में मंथन शुरू हो गया है कि जनरल टिकट की खिड़की कब और किस तरह से खोली जाए। रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों पर लगे यूटीएस, एटीवीएम आदि सिस्टम को भी चालू करने को कहा है। ताकि, यात्रियों को टिकट विंडो के अलावा अन्य माध्यमों से जनरल टिकट मिल सकें। बोर्ड ने एटीवीएम से जारी किए गए टिकट की वैधता बढ़ाने को भी कहा है।
बोर्ड द्वारा जारी किए गए निर्देश के बाद एनसीआर मुख्यालय एवं मंडल के अफसरों में इस बात पर संशय है कि वह बोर्ड के आदेश पालन कब और कैसे करें। सूत्रों का कहना है कि अफसर जनरल टिकट में सीट नंबर देने और यात्रियों को बिठाने की व्यवस्था को लेकर संशय में हैं। अभी तक कोविड के चक्कर में आरक्षण केंद्र से जनरल कोच में बैठने के लिए भी सीट बुक करनी पड़ रही है। अब अगर टिकट विंडो को खोला जाता है तो पुराने ढर्रे के हिसाब से जनरल टिकट यात्रियों को जारी किया जाएगा। ऐसे में मुश्किल यह है कि यात्रियों की भीड़ ट्रेनों में कहां और कैसे बैठेगी।
सोशल डिस्टेंसिंग कैसे बनी रहेगी? यह सवाल रेल अधिकारियों को परेशान किए हुए है। चर्चा है कि 11 दिसंबर के यह व्यवस्था लागू करने का निर्देश आ सकता है। एनसीआर के सीपीआरओ अजीत कुमार सिंह का कहना है कि आने वाले दिनों में अगर कोई पैसेंजर ट्रेन आदि शुरू की जाती है, तब उसमें जनरल टिकट की बिक्री की जा सकती है। हालांकि, कामर्शियल विभाग के अफसर जनरल टिकट की बिक्री को लेकर मंथन कर रहे हैं
।
किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी का धरना 14 दिसम्बर को-प्रमोद त्यागी
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने अपने प्रेस बयान में बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सड़को पर ठंड में ठिठुरते किसानों द्वारा केंद्र सरकार के किसान विरोधी काले कानूनों की वापसी के लिए आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में व किसान विरोधी कानून की वापसी की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर दिनांक 14 दिसम्बर दिन सोमवार को प्रातय 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर धरना देगी।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा के सभी वरिष्ठ नेताओं जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियो सभी विधानसभा अध्यक्ष,नगर अध्यक्ष,ब्लॉक अध्यक्ष सपा, सपा के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षो व प्रमुख पदाधिकारियो को 14 दिसम्बर को प्रातरू11 बजे धरना स्थल जिलाधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर पहुंचने का आह्वान किया है।
Featured Post
माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग में फंसा मुजफ्फरनगर का परिवार, बेटे की मौत, मंत्री कपिल पहुँचे परिवार के घर
मुजफ्फरनगर। माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग की दुखद घटना में मुज़फ्फरनगर के परिवार और मासूम बच्चे दबने से गंभीर रूप से प्रभावित हुए। सूचना म...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
-
बागपत। जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस से 200 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह कार्रवा...