शनिवार, 12 दिसंबर 2020

पश्चिम यूपी में किसानों ने फ्री कराया टोल, जाम लगाकर किया प्रदर्शन


मेरठ। भाकियू कार्यकर्ताओं ने पुलिस की सख्ती के बावजूद मेरठ, मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों के टोल प्‍लाजा को फ्री कराकर जाम लगाते हुए प्रदर्शन कियां। इसके चलते हाईवे जाम भी कर दिया गया। बागपत मुजफ्फरनगर सहारनपुर और अलीगढ़ में हाईवे पर किसान जुटे रहे। 

कृषि कानूनों को लेकर सरकार के प्रस्ताव को ठुकराकर किसानों ने आंदोलन को तेज करते हुए शनिवार को सभी टोल फ्री करने का आह्वान किया था।  मेरठ में सिवाया टोल प्‍लाजा पर बैठकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया तो मुजफ्फरनगर में रोहना टोल प्‍लाजा पर पुलिस फोर्स के तैनाती के बीच टोल प्‍लाजा पर बैठकर किसान प्रदर्शन किया।  बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर मवीकलां में हंगामा कर टोल पर कब्‍जा जमा लिया। सहारनपुर में किसान टोल फ्री कराने के लिए पहुंचे। शामली में राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन और अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जिला कार्यालय पर नजरबंद किया गया है। इस बीच  एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि किसानों के प्रदर्शन में कोई आराजक तत्व शामिल न हो इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। इस पर भी निगाह रखी जा रही है कि सार्वजनिक आंदोलन प्रभावित न हो। हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि जो असामाजिक तत्व परेशानी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे निपटा जाए।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...