शनिवार, 12 दिसंबर 2020

कृषि बिलों को तुरंत निरस्त कर पुरानी व्यवस्था हो लागू : निधिश राज गर्ग


मुजफ्फरनगर। पिछले कुछ दिनों से चल रहे किसान आंदोलन पर जिला महासचिव सपा व्यापार सभा निधिषराज गर्ग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सरकार को किसानों की मांगों को अतिशीघ्र मान लेना चाहिए ताकि किसान अपने घरों की ओर वापस लौट सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लाये गये किसान बिल आम किसानों के हित में नहीं है तथा उसका लाभ पूंजीपतियों, उद्यमियों व बड़े सैक्टर को मिलेगा। आने वाले समय में किसान के लिए यह कानून बहुत ही गम्भीर स्थिति पैदा करने वाला हे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि कृषि बिलों को तुरंत निरस्त कर पुरानी व्यवस्था को लागू किया जाये। सपा नेता निधिषराज गर्ग ने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के सभी लोग किसान आंदोलन में बढ चढकर हिस्सा ले रहे है और लोकतांत्रित तरीके से इस बिल का विरोध कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

लखीमपुर खीरी में बाढ़ प्रभावित लोगों को वितरित की गई विशेष किट

  लखीमपुर खीरी। जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराए गए विशेष किट के वितरण का कार्य एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा जनपद के 5 बाढ़ प्रभाव...