शनिवार, 12 दिसंबर 2020

उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में मैडिकल कालेज को मंजूरी

 लखनऊ। प्रदेश के 13 जिलों में नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस संबंध में शुक्रवार को योगी सरकार की कैबिनेट ने प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। यूपी के लखीमपुर खीरी, बुलन्दशहर, कानपुर देहात, सुल्तानपुर, सोनभद्र (एडी), ललितपुर, कुशीनगर, पीलीभीत, कौशाम्बी, चन्दौली, गोण्डा, बिजनौर और औरैया में नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खाले जाएंगे।

योगी सरकार की कैबिनेट का यह फैसला प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के तहत लिया गया है। इन राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना केंद्र सरकार की सहयाता से किए जाएंगे। केंद्र सहायतित योजना के तहत मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...