शनिवार, 12 दिसंबर 2020
विदाई के समय दुल्हन और दूल्हे दोनों को गोली मारी
सीकर। शनिवार को विदाई के समय एक दुल्हन के अपहरण की कोशिश में बदमाशों ने दुल्हन को गोली मार दी। इसका विरोध करने पर दूल्हे को भी गोली मार दी गई। घटना के बादर शादी की खुशियों के मंडप में रुदन और भगदड का माहौल पैदा हुआ और हमलावर भाग खडे हुए। बाद में घायल दूल्हे और दुल्हन को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वर और वधु दोनो पक्षों के लोगों ने हंगामा किया। अस्पताल में दोनो पक्षों के लोग जमा हो गए और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। बताया गया है कि शुक्रवार को बारात झुझुनूं से आई थी। सीकर के नीमकाथाना थाना क्षेत्र में रहने वाली दुल्हन के यहां शुक्रवार रात से आज तड़के तक मांगलिक कार्य हुए और उसके बाद आज सवेरे दूल्हा और दुल्हन को एक कार में बैठाकर विदा किया गया। कुछ ही दूरी पर बाइक सवार कुछ युवकों ने कार रोकने की कोशिश की। वे लोग कार को रुकवाने के लिए कार के आगे भी आ गए लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी। बाद में पास से गुजर रही कार में बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी और बाइक समेत फरार हो गए। दूल्हा और दुल्हन के सिर और चेहरे पर छर्रे लगे हैं। कार का चालक भी फायरिंग में घायल होना बताया जा रहा है। इसकी जानकारी जैसे ही दोनो पक्षों के लोगों को लगी तो हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि घटना के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची इससे भी लोगों में गुस्सा था। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नई मंडी थाना क्षेत्र के मखयाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत, परिजनों का हंगामा i
मुजफ्फरनगर l भोपा - मुजफ्फरनगर रोड पर स्थित मख्याली में अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया l
मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम मख्याली में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई l जिसकी सूचना परिजनों एवं ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों ने भोपा- मुजफ्फरनगर मार्ग पर हंगामा कर मार्ग को जाम कर दिया l नई मंडी सीओ धनंजय कुशवाहा एवं कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा ने फोर्स के साथ पहुंच कर मौके पर जाम खुलवाने की कोशिश कर रहे हैं l
डिजीटल राजकीय पुस्तकालय का शुभारंभ
मुजफ्फरनगर। राजकीय पुस्तकालय का डिजीटलाईजेशन कर इसे आधुनिक बनाया गया है। कंेद्रीय राज्य मंत्री डाॅ संजीव बालियान और स्वतंत्र प्रभार राजय मंत्री उत्तप प्रदेश कपिल देव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना के साथ इसका शुभारम्भ किया।
महावीर चैक पर स्थित यह पुस्तकालय जनपद के छात्रों, पत्रकारों और बुद्धिजीवियों के साथ ही रिसर्च स्काॅलर के लिए एक मुख्य साधन बना हुआ है। यहां पर अनेक ऐतिहासिक किताबों को संरक्षित किया गया है। इसके लोकार्पण के अब इसे डिजीटल रूप दिया गया है। इस ई लाईब्रेरी में 6 कम्प्यूटर लगाये गये हैं। पुस्तकालय की किताबों को स्कैन कर उनकी डिजीटल काॅपी आॅन लाइन की जायेगी, ताकि लोग एक क्लिक पर अपने घर पर ही इंटरनेट के माध्यम से ऐतिहासिक किताबों से जानकारी पा सकेंगे। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक बालियान ने 4500 दुर्लभ और ऐतिहासिक किताबों की डिजीटल काॅपी लाइब्रेरी को उपलब्धक कराई है। इनमें अंग्रेजी काल के गजट, आजादी की लड़ाई में शहीदों के नामों की सूची, अंग्रेजी काल में लिखी गई प्रमुख लेकखकों की किताबों के अलावा जाट इतिहास बुक, मुगल कालीन हिस्ट्री, 1857 विद्रोह और हिन्दू ग्रंथ भी शामिल हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, विधायक उमेश मलिक, विधायक प्रमोद उटवाल, विधायक विक्रम सैनी, डीएम सेल्वा कुमारी जे., सीडीओ आलोक यादव, एडीएम वित्त आलोक कुमार, एमडीए सचिव महेन्द्र प्रसाद, डीआईओएस गजेन्द्र सिंह, अशोक बालियान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
पश्चिम यूपी में किसानों ने फ्री कराया टोल, जाम लगाकर किया प्रदर्शन
मेरठ। भाकियू कार्यकर्ताओं ने पुलिस की सख्ती के बावजूद मेरठ, मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों के टोल प्लाजा को फ्री कराकर जाम लगाते हुए प्रदर्शन कियां। इसके चलते हाईवे जाम भी कर दिया गया। बागपत मुजफ्फरनगर सहारनपुर और अलीगढ़ में हाईवे पर किसान जुटे रहे।
कृषि कानूनों को लेकर सरकार के प्रस्ताव को ठुकराकर किसानों ने आंदोलन को तेज करते हुए शनिवार को सभी टोल फ्री करने का आह्वान किया था। मेरठ में सिवाया टोल प्लाजा पर बैठकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया तो मुजफ्फरनगर में रोहना टोल प्लाजा पर पुलिस फोर्स के तैनाती के बीच टोल प्लाजा पर बैठकर किसान प्रदर्शन किया। बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर मवीकलां में हंगामा कर टोल पर कब्जा जमा लिया। सहारनपुर में किसान टोल फ्री कराने के लिए पहुंचे। शामली में राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन और अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जिला कार्यालय पर नजरबंद किया गया है। इस बीच एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि किसानों के प्रदर्शन में कोई आराजक तत्व शामिल न हो इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। इस पर भी निगाह रखी जा रही है कि सार्वजनिक आंदोलन प्रभावित न हो। हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि जो असामाजिक तत्व परेशानी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे निपटा जाए।
जल्द रेलवे की जनरल टिकट खिडकी खोलने की तैयारी
नई दिल्ली। कोविड-19 के चलते रेलवे स्टेशनों की जनरल टिकट वाली बंद खिड़की यात्रियों के लिए किसी भी दिन खुल सकती है। रेलवे बोर्ड द्वारा दिए निर्देश के बाद उत्तर मध्य रेलवे में मंथन शुरू हो गया है कि जनरल टिकट की खिड़की कब और किस तरह से खोली जाए। रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों पर लगे यूटीएस, एटीवीएम आदि सिस्टम को भी चालू करने को कहा है। ताकि, यात्रियों को टिकट विंडो के अलावा अन्य माध्यमों से जनरल टिकट मिल सकें। बोर्ड ने एटीवीएम से जारी किए गए टिकट की वैधता बढ़ाने को भी कहा है।
बोर्ड द्वारा जारी किए गए निर्देश के बाद एनसीआर मुख्यालय एवं मंडल के अफसरों में इस बात पर संशय है कि वह बोर्ड के आदेश पालन कब और कैसे करें। सूत्रों का कहना है कि अफसर जनरल टिकट में सीट नंबर देने और यात्रियों को बिठाने की व्यवस्था को लेकर संशय में हैं। अभी तक कोविड के चक्कर में आरक्षण केंद्र से जनरल कोच में बैठने के लिए भी सीट बुक करनी पड़ रही है। अब अगर टिकट विंडो को खोला जाता है तो पुराने ढर्रे के हिसाब से जनरल टिकट यात्रियों को जारी किया जाएगा। ऐसे में मुश्किल यह है कि यात्रियों की भीड़ ट्रेनों में कहां और कैसे बैठेगी।
सोशल डिस्टेंसिंग कैसे बनी रहेगी? यह सवाल रेल अधिकारियों को परेशान किए हुए है। चर्चा है कि 11 दिसंबर के यह व्यवस्था लागू करने का निर्देश आ सकता है। एनसीआर के सीपीआरओ अजीत कुमार सिंह का कहना है कि आने वाले दिनों में अगर कोई पैसेंजर ट्रेन आदि शुरू की जाती है, तब उसमें जनरल टिकट की बिक्री की जा सकती है। हालांकि, कामर्शियल विभाग के अफसर जनरल टिकट की बिक्री को लेकर मंथन कर रहे हैं
।
किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी का धरना 14 दिसम्बर को-प्रमोद त्यागी
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने अपने प्रेस बयान में बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सड़को पर ठंड में ठिठुरते किसानों द्वारा केंद्र सरकार के किसान विरोधी काले कानूनों की वापसी के लिए आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में व किसान विरोधी कानून की वापसी की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर दिनांक 14 दिसम्बर दिन सोमवार को प्रातय 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर धरना देगी।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा के सभी वरिष्ठ नेताओं जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियो सभी विधानसभा अध्यक्ष,नगर अध्यक्ष,ब्लॉक अध्यक्ष सपा, सपा के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षो व प्रमुख पदाधिकारियो को 14 दिसम्बर को प्रातरू11 बजे धरना स्थल जिलाधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर पहुंचने का आह्वान किया है।
कांग्रेसी चेयरमैन से भाजपाई चेयरमैन तक अंजू अग्रवाल का तीन साल का कार्यकाल पूरा
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल
के तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर उनके समर्थकों ने उनके आवास जाकर उन्हें शुभकामनाएं दी। पालिका अध्यक्ष द्वारा शुभकामनाएं स्वीकार किए जाने के मौके पर उनके पुत्र अभिषेक अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी
वंशिका अग्रवाल को भी शुभकामनाए दी गई।उनके स्टेनो गोपाल त्यागी ने भी पिछले 3 वर्षों की यादों को साझा किया। कांग्रेसी चेयरमैन से भाजपाई चेयरमैन तक तमाम उठापटक के दौर के बीच यह तीन साल पूरे हुए।
हर्ष फायरिंग में युवक की गोली लगने से मौत, रास्ता जाम
मेरठ । सरधना में हर्ष फायरिंग के दौरान चली गोली से एक युवक की संदिग्ध मौत के बाद सकौती में ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया।
बताया गया है कि सकौती से एक बारात कल सरधना गई थी। वहां कथित हर्ष फायरिंग के दौरान चली गोली से एक युवक की मौत हो गई। युवक का नाम मोनू बताया गया है। सिर में गोली लगने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां उसने दम तोड़ दिया। मामले को लेकर आज ग्रामीणों में सकौती में रास्ता जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जाम खुलवाने के लिए प्रयास किए। करीब 10:00 बजे तक जाम लगा हुआ था। पुलिस जाम खुलवाने के लिए ग्रामीण से बातचीत कर रही है।
देखिए वीडियो : मुजफ्फरनगर में बारिश और बर्फबारी का नजारा
मुजफ्फरनगर । जिले में आज विभिन्न स्थानों पर बारिश तथा इसके साथ साथ जबरदस्त ओलावृष्टि से बर्फबारी का मजा भी लोगों ने लिया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुरूप आज सुबह जमकर बारिश हुई शहर समेत तमाम स्थानों पर बारिश के साथ-साथ सिसौली में जमकर ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि के बाद वहां दूर तक सफेद चादर बिछी देखी गई। एक बार तो ऐसा लगा जैसे कहीं पहाड़ी इलाके में बर्फबारी के बाद सडकें सफेद नजर आती हैं। बारिश और ओलावृष्टि के बाद ठंड बढ़ने की संभावना है। हालांकि बारिश के बाद कोहरे से काफी निजात मिली है।
दिल्ली सीमा जाम करने के ऐलान के बाद अलर्ट
नई दिल्ली। किसानों द्वारा शनिवार को दिल्ली को चारों तरफ से जाम करने की घोषणा के बाद दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा को लेकर कमर कस ली है। दूसरी ओर हिंसा की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।
किसान आंदोलन के दौरान आज दिल्ली जयपुर हाईवे जाम की घोषणा की गई है। दूसरे मार्ग भी जाम किए जा सकते हैं। ऐसे में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। खासतौर से सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा में अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गई है। इसके अलावा दिल्ली की सीमा से हाइवे के तरफ जाने वाले मार्गों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। गृह मंत्रालय ने बैठक कर हिंसा की आशंका के चलते तैयारी पर चर्चा की। सूत्रों के अनुसार प्रदर्शनकारियों के बीच कुछ ऐसे असामाजिक तत्व भी मौजूद हैं जिनका उद्देश्य हिंसा हो सकता है, जिसके तहत इसपर चर्चा की गई। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी किसानों के बीच कम से कम 10 ऐसे समूह उपस्थिति हैं जो इस आंदोलन को हिंसात्मक बना सकते हैं।
साथ ही दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों पुलिस प्रमुख ने अपने-अपने पड़ोसी जनपदों की पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, ताकि कोई जबरदस्ती न कर सके। सीमावर्ती इलाकों में दिल्ली पुलिस व पड़ोसी जनपद के जवानों ने अपने-अपने इलाके में बेरिकेडिंग कर सुरक्षा के बंदोबस्त किए हैं। दोनों तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के इंतजाम किए गए हैं।
उधर, पंजाब के सात जिलों के तकरीबन 1000 गांवों से 1500 वाहन प्रदर्शन वाली जगह पर पहुंचने वाले हैं। इन गाड़ियों में 1300 ट्रैक्टर ट्रॉलियां शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों का यह काफिला इस सप्ताह के अंत तक पंजाब से दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच सकता है। इस बात की जानकारी किसान मजदूर संघर्ष समिति की ओर से दी गई है। इसी संगठन ने सितंबर के अंत में केंद्र के नए कृषि कानून के खिलाफ राज्य में रेल रोको के रूप में एक व्यापक प्रदर्शन का आयोजन किया था।
हेल्थ टिप्स : आजमाइए और मस्त रहिये
*जिंदगी बचाने के अचूक तरीके* ✅
1. *गले में कुछ फँस जाए- तब केवल अपनी भुजाओं को ऊपर उठाएं*
एक बच्चे की 56 वर्षीय दादी घर पर टेलीविज़न देखते हुए फल खा रही थी। जब वो अपना सर हिला रही थी तब अचानक एक फल का टुकड़ा उसके गले में फँस गया। उसने अपने सीने को बहुत दबाया पर कुछ भी फायदा नहीं हुआ।
जब बच्चे ने दादी को परेशान देखा तो उसने पूछा कि "दादी माँ क्या आपके गले में कुछ फँस गया है?" वो कुछ भी उत्तर नहीं दे पाई।
"मुझे लगता है कि आपके गले में कुछ फँस गया है। अपने हाथ ऊपर करो, हाथ ऊपर करो" |
दादी माँ ने तुरंत अपने हाथ ऊपर कर दिए और वो जल्द ही फँसे हुए फल के टुकड़े को गले से बाहर थूकने में कामयाब हो गयी।
उसके पोते ने बताया कि ये बात उसने अपने विद्यालय में सीखी थी।
2. *सुबह उठते वक्त होने वाले शरीर के दर्द*
क्या आपको सुबह उठते वक्त शरीर में दर्द होता है? क्या आपको सुबह उठते वक्त गर्दन में दर्द और अकड़न महसूस होती है? यदि आपको ये सब होता है तो आप क्या करें?
तब आप अपने पांव ऊपर उठाएं। अपने पांव के अंगूठे को बाहर की तरफ खेंचे और धीरे धीरे उसकी मालिश करें और घड़ी की दिशा में एवं घड़ी की विपरीत दिशा में घुमाएँ ।
3. *पांव में आने वाले बॉयटा या ऐठन*
यदि आपके बाएँ पांव में बॉयटा आया है तो अपने दाएँ हाथ को जितना ऊपर उठा सकते हैं उठायें |
यदि ये बॉयटा आपके दाएँ पांव में आया है तो आप अपने बाएँ हाथ को जितना ऊपर ले जा सकते हैं ले जायें। इससे आपको तुरंत आराम आएगा।
4. *पांव का सुन्न होना*
यदि आपका बायां पांव सुन्न होता है तो अपने दाएं हाथ को जोर से बाहर की ओर झुलायें या झटके दें। यदि आपका दायां पांव सुन्न है तो अपने बाऐं हाथ को जोर से बाहर की ओर झुलायें या झटका दें।
5. *आधे शरीर में लकवा*
एक सिलाई की सुई लेकर तुरन्त ही कानों की लोलिका के सबसे नीचे वाले भाग में सुई चुभा कर एक एक बूंद खून निकालें | इससे रोगी को तुरंत आराम आ जायेगा। उस पर से सब पक्षाघात के लक्षण भी मिट जायेंगे।
6. *ह्रदय आघात की वजह से हृदय का रुकना*
ऐसे व्यक्ति के पांव से जुराबें उतार कर (यदि पहनी है तो) सुई से उसकी दसों पांव की उंगलियों में सुई चुभो कर एक एक बूंद रक्त की निकालें | इससे रोगी तुरन्त उठ जाएगा।
7. *यदि रोगी को सांस लेने में तकलीफ हो*
चाहे ये दमा से हो या ध्वनि तंत्र की सूजन की वजह या और कोई कारण हो, जब तक कि रोगी का चेहरा सांस न ले पाने की वजह से लाल हो उसके नासिका के अग्रभाग पर सुई से छिद्र कर दो बून्द काला रक्त निकाल दें |
उपरोक्त सभी तरीकों से कोई खतरा नहीं है और ये केवल 10 सेकेंड में ही किये जा सकते हैं |
साभार भारतीय संस्कृति संस्थान 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
जब विधायक नाहिद हसन ने खेला बच्चों के साथ गुल्ली डंडा
कैराना । कैराना सपा विधायक चौधरी नाहिद मुनव्वर हसन का बच्चो के साथ गुल्ली ठंडा खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि कैराना में अपने ही सेलर में जब कुछ छोटे बच्चो को गुल्ली डंडा खेलते हुए देखा तो विधायक चौधरी नाहिद हसन को शायद अपना बचपन याद आ गया फिर क्या था। वे आपने आप को नही रोक पाए और पहुंच गए विधायक जी भी बच्चों के बीच और खेलने लगे बच्चो के साथ ही गुल्ली डंडा। बच्चे भी विधायक जी के साथ खेलकर बहुत खुश हुए।
आज का पंचांग एवँ राशिफल 12 दिसम्बर 2020
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 12 दिसम्बर 2020
*
⛅ *दिन - शनिवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - हेमंत*
⛅ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - कार्तिक)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - त्रयोदशी 13 दिसम्बर प्रातः 03:52 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*
⛅ *नक्षत्र - विशाखा 13 दिसम्बर प्रातः 04:05 तक तत्पश्चात अनुराधा*
⛅ *योग - अतिगण्ड दोपहर 12:07 तक तत्पश्चात सुकर्मा*
⛅ *राहुकाल - सुबह 09:50 से सुबह 11:11 तक*
⛅ *सूर्योदय - 07:07*
⛅ *सूर्यास्त - 17:57*
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - शनिप्रदोष व्रत*
💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाना नही होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *काजू प्रयोग* 🌷
🔹 *पैरो की एडियों में दरारे हो, पेट में कृमि हो तो बच्चों को २/३ काजू शहद के साथ अच्छी तरह तरह से चबा चबा कर खाने दे…और बड़े है तो ५/७ काजू…..कृमि,कोढ़, काले मसुडो आदि में आराम होगा |*
🔹 *काजू प्रयोग से मन भी मजबूत होता है**
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷
👉🏻 *13 दिसम्बर 2020 रविवार को मासिक शिवरात्रि है।*
🙏🏻 *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*
🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*
🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:*
🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*
🌷 *4).ॐ हराय नम:*
🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*
🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*
🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*
🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:*
🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:*
🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*
🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*
🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*
🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*
🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*
🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:*
🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:*
🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*
🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻
👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*
👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*
🙏🏻 *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*
🙏🏻💐🙏
पंचक
19 दिसंबर
प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक
दिसंबर 2020 त्यौहार
12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)
13 रविवार मासिक शिवरात्रि
14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या
15 मंगलवार धनु संक्रांति
25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी
27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)
30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत
जनवरी- 2021 के पहले महीने 5 जनवरी, 6 जनवरी, 8 जनवरी, 14 जनवरी, 17 जनवरी, 26 जनवरी और 30 जनवरी सबसे शुभ तिथियां हैं. आप दुकान या मकान से जुड़े किसी भी शुभ कार्यों को इन तिथियों पर कर सकते हैं. फरवरी- दूसरे महीने फरवरी में 12 फरवरी, 14 फरवरी, 16 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी और 28 फरवरी सबसे शुभ तारीखें होंगी
मेष
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। बिजनेस में उत्तम सफलता के योग बनेंगे और आप मन लगाकर काम करेंगे। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन को इंजॉय करेंगे और जीवन साथी के साथ आपके संबंध सुधरेंगे। काम के सिलसिले में आज का दिन अच्छे नतीजे देने वाला होगा। आप कोई नया काम भी अपने हाथ में लेंगे और उसकी शुरुआत बड़े अच्छे तरीके से करेंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को तनाव का सामना करना पड़ सकता है। सेहत मजबूत रहेगी जिससे आपकी ऊर्जा बढ़ेगी और परिवार के लोगों का सहयोग भी प्राप्त होगा लेकिन परिवार में किसी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिससे आप कुछ चिंतित रहेंगे। आज कोई नया घरेलू सामान खरीद सकते हैं।
वृष
आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। सबसे ज्यादा परेशानी मानसिक चिंताओं से होगी, जिनकी कोई खास वजह नहीं होगी लेकिन आप सोच विचार में ही समय ज्यादा खर्च करेंगे। आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी लेकिन इनकम भी ठीक-ठाक रहेगी। आपकी सेहत अच्छी रहेगी और आप खुद को ग्रूम करने के लिए कोशिश करेंगे। काम के सिलसिले में दिनमान मेहनत करवाएगा और आज नतीजे मिलने में विलंब हो सकता है। घरवाले आपके काम में सहयोगी बनेंगे और आपको आगे बढ़ने में मदद करेंगे। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन से संतुष्ट नजर आएंगे जबकि प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे लोग अपने प्रिय के साथ शादी की बात कर सकते हैं
मिथुन
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आप अपनी संतान के साथ समय बिताना ज्यादा पसंद करेंगे और उनका पूरा ख्याल भी रखेंगे। इससे आपको एक नयापन सा महसूस होगा और एनर्जी बढ़ेगी। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में कुछ तनाव महसूस करेंगे और घर की कोई परेशानी इसका कारण बन सकती है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय के साथ कहीं घूमने जाएंगे। सेहत बढ़िया रहेगी और आपके काम की तारीफ होगी।
कर्क
आज आप अपने घर परिवार को अच्छा समय देंगे। घरेलू खर्च पर भी आपका ध्यान रहेगा। कुछ चैलेंज सामने आएंगे, जिनका आप अच्छे से सामना करेंगे। पारिवारिक जीवन में प्रेम की भावना दिखाई देगी और घरवालों के साथ कहीं बाहर जाकर खाना खाने का विचार बनेगा। बिजनेस से जुड़े लोगों को कुछ समस्या हो सकती है लेकिन नौकरी पेशा लोगों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। शादीशुदा जीवन तनाव के बीच उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा लेकिन प्रेम जीवन खुशनुमा रहेगा। आपकी सेहत अच्छी रहेगी लेकिन आपको अपने गुस्से से बचना होगा।
सिंह
आज ट्रैवलिंग के योग बन रहे हैं लेकिन तैयारी पूरी रखें क्योंकि ट्रैवलिंग के दौरान कोई असुविधा हो सकती है। सेहत का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होगा क्योंकि सेहत के लिहाज से आज का दिन कमजोर है। आज खर्च बढ़ेंगे, जिससे आपकी टेंशन बढ़ सकती है। इनकम सामान्य रहेगी। पारिवारिक माहौल सुख से भरा रहेगा। प्रेम जीवन के लिए दिनमान थोड़ा कमजोर है। आपके प्रिय से कहासुनी हो सकती है, जिसके बाद उन्हें मनाना टेढ़ी खीर होगा। काम के सिलसिले में आज काम का प्रेशर आप पर होगा।
कन्या
आज का दिन सामान्य तौर पर अनुकूल रहेगा। पैसों से संबंधित मामलों में आज आप भाग्यवान रहेंगे। धन की आवक होगी और इनकम मजबूत करने की हर कोशिश करेंगे। घर वालों के लिए गिफ्ट ला सकते हैं। प्रेम जीवन में कुछ दिक्कतें रहेंगी। आप और आपके प्रिय के बीच सही अंडरस्टैंडिंग नहीं बन पाएगी और उनकी सेहत भी बिगड़ सकती है जबकि शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को अच्छे से इंजॉय करेंगे। आपके लाइफ पार्टनर को कोई अच्छा बेनिफिट भी मिल सकता है। बिजनेस में लाभ के योग बनेंगे। नौकरी के लिहाज से भी दिन अच्छा है। आपको प्रमोशन मिलने की संभावना बन सकती है क्योंकि आपका भाग्य आपका साथ देगा।
तुला
आज का दिन मान सामान्य रहने वाला है। आप हर काम को अच्छे तरीके से करने की कोशिश करेंगे और आप का मन भी लगेगा। आप चाहेंगे कि सारा काम समय से पूर्व ही पूरा हो जाए और इसके लिए आप कठिन प्रयास भी करेंगे। आपकी सेहत बढ़िया रहेगी, जो इसमें आपकी मदद करेगी। कहीं से अचानक धन आने के योग बनेंगे और आपका चेहरा खिल उठेगा। हालांकि परिवार में कुछ तनाव देखने को मिल सकता है। नौकरी करने वाले लोगों को आज अपने काम पर ध्यान देने का अच्छा फल देखने को मिलेगा, जब उन्हें काम की तारीफ मिलेगी। आपकी मेहनत सफल होगी और आपके विरोधी शांत रहेंगे। बिजनेस करने वालों के लिए दिन अच्छा है। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में प्रेम महसूस करेंगे जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को बात बात पर तनाव का सामना करना पड़ेगा।
वृश्चिक
आज का दिन आप से ज्यादा मेहनत और कोशिश की उम्मीद रखेगा। आज आपकी सेहत भी कमजोर रहेगी। इस पर ध्यान देना होगा। खर्चों में बढ़ोतरी होगी। बेवजह के मानसिक तनाव से आप परेशान रहेंगे लेकिन इससे आपके महत्वपूर्ण काम अटक सकते हैं। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन में अपने जीवन साथी के निकट आएंगे और एक दूसरे से अंडरस्टैंडिंग बढ़िया रहेगी। प्यार की भावना बढ़ेगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के बीच का तनाव भी आज दूर होगा और आप खुश नजर आएंगे। पारिवारिक जीवन संतुष्टि दायक रहेगा। आज कहीं अचानक ट्रैवलिंग के योग बनेंगे।
धनु
आज का दिन आपके लिए अनुकूलता की ओर इशारा करता है। पैसों के मामले में आपके प्रयास सफल होंगे। कहीं से पैसा आएगा और आपके अटके हुए काम फिर से शुरू हो जाएंगे। आप कॉन्फिडेंस से भरे रहेंगे। पारिवारिक जीवन आपको मजबूती देगा। प्रेम जीवन में आज का दिन शुभ है। आज आपका प्रिय आपके सामने दिल खोल कर रख देगा। जो लोग शादीशुदा हैं, वे अपने गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानियां महसूस करेंगे लेकिन अपने जीवनसाथी से यह बात बताना जरूरी होगा। आपकी सेहत ठीक रहेगी लेकिन खानपान पर ध्यान जरूर दें।
मकर
आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। सेहत से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। आपने अपनी सेहत के प्रति जो लापरवाही बढ़ती है, आज उसकी वजह से आपको कुछ परेशानी हो सकती है। पेट खराब होने या गैस की शिकायत हो सकती है। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। नौकरी में प्रमोशन की संभावना बनेगी। अपने काम पर पूरा ध्यान देंगेगे और निजी जीवन भी आपको संतुष्टि देगा। प्रेम जीवन में रोमांस करने का अवसर प्राप्त होंगे जबकि शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को और भी खूबसूरत बनाने की पूरी कोशिश करते नजर आएंगे। बिजनेस में आज का दिन सफलता दायक रहेगा। कुछ नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। सेहत में गिरावट जारी रहेगी, जिसकी वजह से आप कुछ परेशान नजर आएंगे लेकिन आपका भाग्य आपको सपोर्ट करेगा, जिससे कुछ काम बिना मेहनत किए भी बन जाएंगे। घर परिवार में सुख रहेगा। परिवार वालों के साथ समय बिताएंगे। शादीशुदा जातक अपने गृहस्थ जीवन से खुश नजर आएंगे। जीवन साथी आपको खुशी देने की कोशिश करेगा और आपके लिए कुछ नया करेगा हो सकता है आज आपको अपनी पसंद का खाना खाने को मिले प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन रोमांटिक रहेगा और बिजनेस करने वालों को कुछ दिक्कतें पेश आएंगी।
मीन
आज का दिन मान आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है आपका मन किसी एक जगह नहीं टिकेगा बल्कि कई सारी योजनाएं एक साथ आपके दिमाग में स्थान लेंगे जैसे कामों में रुकावट भी आ सकती है आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से जो आपका मित्र हो अच्छा सलाह लेना चाहिए चिंताएं बढ़ेंगी हालांकि काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा नतीजे लेकर आएगा लेकिन मन में अंजाना डर बना रहेगा। जीवन साथी के स्वास्थ्य को भी तरजीह देंगे।
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।
शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020
डाक्टर ने बीच में सरकारी नौकरी छोडी तो देना होगा एक करोड़ हर्जाना
लखनऊ । सरकारी अस्पतालों में तैनात एमबीबीएस डॉक्टर ने पीजी में दाखिला लिया तो पीजी पूरी करने के बाद डॉक्टर को कम से कम 10 साल और सरकारी नौकरी करनी होगी। बीच में नौकरी छोड़ी तो एक करोड़ रुपये का हर्जाना देना होगा।
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव की तरफ से नौ दिसंबर को आदेश जारी कर दिया गया। सभी अस्पतालों में आदेश पहुंच गया है।
सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों को करीब 15 हजार से ज्यादा पद सृजित हैं। करीब 11 हजार डॉक्टर तैनात हैं। ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में एक साल नौकरी करने वाले एमबीबीएस डॉक्टर को नीट पीजी प्रवेश परीक्षा में 10 अंकों की छूट दी जाती है। दो साल सेवा देने वाले डॉक्टरों को 20 और तीन साल वालों को 30 नम्बर तक की छूट दी जाती है। यह डॉक्टर पीजी के साथ डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के दाखिला ले सकते हैं। हर साल सरकारी अस्पतालों में तैनात सैकड़ों एमबीबीएस डॉक्टर पीजी में दाखिला लेते हैं।
आदेश में साफ कहा गया है कि पीजी करने के बाद डॉक्टरों को कम से कम 10 साल तक सरकारी अस्पताल में सेवा देनी होगी। यदि बीच में नौकरी छोड़ना चाहते हैं तो उन्हें एक करोड़ रुपये की धनराशि प्रदेश सरकार को अदा करनी होगी।
प्रदेश में अगले वर्ष 25 सरकारी छुट्टिओ
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वर्ष 2021 की सरकारी छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। इसमें कुल 25 छुट्टियां हैं लेकिन इनमें सात छुट्टियां शनिवार व रविवार को पड़ रही हैं। आठ छुट्टियां ऐसी हैं जो सोमवार या शुक्रवार को पड़ रही हैं।
सामान्य प्रशासन के प्रमुख सचिव सचिव जितेन्द्र कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर है। इसके अनुसार 2021 में छह छुट्टियां शुक्रवार और दो छुट्टियां सोमवार को पड़ेंगी, लिहाजा शनिवार व रविवार के साथ आठ लम्बे साप्ताहांत गुजारे जा सकते हैं। दशहरा 15 अक्तूबर यानी शुक्रवार को पड़ रहा है। 14 को नवमी और 15 अक्तूबर को दशहरे की छुट्टी, इसके बाद शनिवार व रविवार और 19 अक्तूबर को बारावफात की छुट्टी मंगलवार को पड़ेगी यानी एक दिन सोमवार की छुट्टी लेकर छह दिनों छुट्टी का लुत्फ उठाया जा सकता है। वहीं होली की छुट्टी सोमवार को होगी यानी अगले दिन ऑफिस जाना रहेगा। महाशिवरात्रि और मोहर्रम के गुरुवार को पड़ने की उम्मीद है यानी बीच में एक दिन की छुट्टी लेकर चार दिनों की छुट्टी का मजा लिया जा सकता है।
25 छुट्टियों में सबसे ज्यादा शुक्रवार
6 -शुक्रवार
4- रविवार
4- गुरुवार
4-बुधवार
3- शनिवार
2-सोमवार
2 - मंगलवार
छुट्टी की सूची-
26 जनवरी-स्वतंत्रता दिवस
26 फरवरी- * मो हजरत अली जन्मदिवस
11 मार्च- महाशिवरात्रि
28 मार्च- होलिका दहन
29 मार्च-होली
2 अप्रैल-गुड फ्राईडे
14 अप्रैल-डा भीमराव अम्बेडकर का जन्मदिनस
21 अप्रैल-रामनवरी
25 अप्रैल-महावीर जयंती
14 मई-* ईद उल फितर
26 मई- बुद्ध पूर्णिमा
21 जुलाई-* ईदुज्जुहा
15 अगस्त-रविवार
19 अगस्त-* मोहर्रम
22 अगस्त-रक्षाबंधन
30 अगस्त- जन्माष्टमी
2 अक्टूबर-गांधी जयंती
14 अक्टूबर-महानवमी
15 अक्टूबर-दशहरा
19 अक्टूबर-* बारावफात
4 नवम्बर-दीपावली
5 नवम्बर-गोर्वधन पूजा
6 नवम्बर-भैयादूज-चित्रगुप्त
19 नवम्बर-गुरु नानक जयंती
25 दिसम्बर-क्रिसमस डे
नोट- (* ये त्योहार स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार मनाए जाएंगे।)
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...