शनिवार, 12 दिसंबर 2020

आज का पंचांग एवँ राशिफल 12 दिसम्बर 2020

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 12 दिसम्बर 2020


*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - कार्तिक)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी 13 दिसम्बर प्रातः 03:52 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - विशाखा 13 दिसम्बर प्रातः 04:05 तक तत्पश्चात अनुराधा*

⛅ *योग - अतिगण्ड दोपहर 12:07 तक तत्पश्चात सुकर्मा*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:50 से सुबह 11:11 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:07* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:57* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - शनिप्रदोष व्रत*

 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाना नही होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *काजू प्रयोग* 🌷

🔹 *पैरो की एडियों में दरारे हो, पेट में कृमि हो तो बच्चों को २/३ काजू शहद के साथ अच्छी तरह तरह से चबा चबा कर खाने दे…और बड़े है तो ५/७ काजू…..कृमि,कोढ़, काले मसुडो आदि में आराम होगा |*

🔹 *काजू प्रयोग से मन भी मजबूत होता है**

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷

👉🏻 *13 दिसम्बर 2020 रविवार को मासिक शिवरात्रि है।*

🙏🏻 *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*

🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*

🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:* 

🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*

🌷 *4).ॐ हराय नम:*

🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*

🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*

🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*

🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:* 

🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:* 

🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*

🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*

🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*

🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*

🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*

🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:* 

🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:* 

🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*

 🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻

👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*

👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*

🙏🏻 *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*

🙏🏻💐🙏

पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार

12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी- 2021 के पहले महीने 5 जनवरी, 6 जनवरी, 8 जनवरी, 14 जनवरी, 17 जनवरी, 26 जनवरी और 30 जनवरी सबसे शुभ तिथियां हैं. आप दुकान या मकान से जुड़े किसी भी शुभ कार्यों को इन तिथियों पर कर सकते हैं. फरवरी- दूसरे महीने फरवरी में 12 फरवरी, 14 फरवरी, 16 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी और 28 फरवरी सबसे शुभ तारीखें होंगी

मेष 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। बिजनेस में उत्तम सफलता के योग बनेंगे और आप मन लगाकर काम करेंगे। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन को इंजॉय करेंगे और जीवन साथी के साथ आपके संबंध सुधरेंगे। काम के सिलसिले में आज का दिन अच्छे नतीजे देने वाला होगा। आप कोई नया काम भी अपने हाथ में लेंगे और उसकी शुरुआत बड़े अच्छे तरीके से करेंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को तनाव का सामना करना पड़ सकता है। सेहत मजबूत रहेगी जिससे आपकी ऊर्जा बढ़ेगी और परिवार के लोगों का सहयोग भी प्राप्त होगा लेकिन परिवार में किसी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिससे आप कुछ चिंतित रहेंगे। आज कोई नया घरेलू सामान खरीद सकते हैं।

वृष

आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। सबसे ज्यादा परेशानी मानसिक चिंताओं से होगी, जिनकी कोई खास वजह नहीं होगी लेकिन आप सोच विचार में ही समय ज्यादा खर्च करेंगे। आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी लेकिन इनकम भी ठीक-ठाक रहेगी। आपकी सेहत अच्छी रहेगी और आप खुद को ग्रूम करने के लिए कोशिश करेंगे। काम के सिलसिले में दिनमान मेहनत करवाएगा और आज नतीजे मिलने में विलंब हो सकता है। घरवाले आपके काम में सहयोगी बनेंगे और आपको आगे बढ़ने में मदद करेंगे। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन से संतुष्ट नजर आएंगे जबकि प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे लोग अपने प्रिय के साथ शादी की बात कर सकते हैं

मिथुन

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आप अपनी संतान के साथ समय बिताना ज्यादा पसंद करेंगे और उनका पूरा ख्याल भी रखेंगे। इससे आपको एक नयापन सा महसूस होगा और एनर्जी बढ़ेगी। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में कुछ तनाव महसूस करेंगे और घर की कोई परेशानी इसका कारण बन सकती है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय के साथ कहीं घूमने जाएंगे। सेहत बढ़िया रहेगी और आपके काम की तारीफ होगी।

कर्क 

आज आप अपने घर परिवार को अच्छा समय देंगे। घरेलू खर्च पर भी आपका ध्यान रहेगा। कुछ चैलेंज सामने आएंगे, जिनका आप अच्छे से सामना करेंगे। पारिवारिक जीवन में प्रेम की भावना दिखाई देगी और घरवालों के साथ कहीं बाहर जाकर खाना खाने का विचार बनेगा। बिजनेस से जुड़े लोगों को कुछ समस्या हो सकती है लेकिन नौकरी पेशा लोगों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। शादीशुदा जीवन तनाव के बीच उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा लेकिन प्रेम जीवन खुशनुमा रहेगा। आपकी सेहत अच्छी रहेगी लेकिन आपको अपने गुस्से से बचना होगा।

सिंह 

आज ट्रैवलिंग के योग बन रहे हैं लेकिन तैयारी पूरी रखें क्योंकि ट्रैवलिंग के दौरान कोई असुविधा हो सकती है। सेहत का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होगा क्योंकि सेहत के लिहाज से आज का दिन कमजोर है। आज खर्च बढ़ेंगे, जिससे आपकी टेंशन बढ़ सकती है। इनकम सामान्य रहेगी। पारिवारिक माहौल सुख से भरा रहेगा। प्रेम जीवन के लिए दिनमान थोड़ा कमजोर है। आपके प्रिय से कहासुनी हो सकती है, जिसके बाद उन्हें मनाना टेढ़ी खीर होगा। काम के सिलसिले में आज काम का प्रेशर आप पर होगा।

कन्या 

आज का दिन सामान्य तौर पर अनुकूल रहेगा। पैसों से संबंधित मामलों में आज आप भाग्यवान रहेंगे। धन की आवक होगी और इनकम मजबूत करने की हर कोशिश करेंगे। घर वालों के लिए गिफ्ट ला सकते हैं। प्रेम जीवन में कुछ दिक्कतें रहेंगी। आप और आपके प्रिय के बीच सही अंडरस्टैंडिंग नहीं बन पाएगी और उनकी सेहत भी बिगड़ सकती है जबकि शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को अच्छे से इंजॉय करेंगे। आपके लाइफ पार्टनर को कोई अच्छा बेनिफिट भी मिल सकता है। बिजनेस में लाभ के योग बनेंगे। नौकरी के लिहाज से भी दिन अच्छा है। आपको प्रमोशन मिलने की संभावना बन सकती है क्योंकि आपका भाग्य आपका साथ देगा।

तुला 

आज का दिन मान सामान्य रहने वाला है। आप हर काम को अच्छे तरीके से करने की कोशिश करेंगे और आप का मन भी लगेगा। आप चाहेंगे कि सारा काम समय से पूर्व ही पूरा हो जाए और इसके लिए आप कठिन प्रयास भी करेंगे। आपकी सेहत बढ़िया रहेगी, जो इसमें आपकी मदद करेगी। कहीं से अचानक धन आने के योग बनेंगे और आपका चेहरा खिल उठेगा। हालांकि परिवार में कुछ तनाव देखने को मिल सकता है। नौकरी करने वाले लोगों को आज अपने काम पर ध्यान देने का अच्छा फल देखने को मिलेगा, जब उन्हें काम की तारीफ मिलेगी। आपकी मेहनत सफल होगी और आपके विरोधी शांत रहेंगे। बिजनेस करने वालों के लिए दिन अच्छा है। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में प्रेम महसूस करेंगे जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को बात बात पर तनाव का सामना करना पड़ेगा।

वृश्चिक 

आज का दिन आप से ज्यादा मेहनत और कोशिश की उम्मीद रखेगा। आज आपकी सेहत भी कमजोर रहेगी। इस पर ध्यान देना होगा। खर्चों में बढ़ोतरी होगी। बेवजह के मानसिक तनाव से आप परेशान रहेंगे लेकिन इससे आपके महत्वपूर्ण काम अटक सकते हैं। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन में अपने जीवन साथी के निकट आएंगे और एक दूसरे से अंडरस्टैंडिंग बढ़िया रहेगी। प्यार की भावना बढ़ेगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के बीच का तनाव भी आज दूर होगा और आप खुश नजर आएंगे। पारिवारिक जीवन संतुष्टि दायक रहेगा। आज कहीं अचानक ट्रैवलिंग के योग बनेंगे।

धनु 

आज का दिन आपके लिए अनुकूलता की ओर इशारा करता है। पैसों के मामले में आपके प्रयास सफल होंगे। कहीं से पैसा आएगा और आपके अटके हुए काम फिर से शुरू हो जाएंगे। आप कॉन्फिडेंस से भरे रहेंगे। पारिवारिक जीवन आपको मजबूती देगा। प्रेम जीवन में आज का दिन शुभ है। आज आपका प्रिय आपके सामने दिल खोल कर रख देगा। जो लोग शादीशुदा हैं, वे अपने गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानियां महसूस करेंगे लेकिन अपने जीवनसाथी से यह बात बताना जरूरी होगा। आपकी सेहत ठीक रहेगी लेकिन खानपान पर ध्यान जरूर दें।

मकर 

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। सेहत से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। आपने अपनी सेहत के प्रति जो लापरवाही बढ़ती है, आज उसकी वजह से आपको कुछ परेशानी हो सकती है। पेट खराब होने या गैस की शिकायत हो सकती है। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। नौकरी में प्रमोशन की संभावना बनेगी। अपने काम पर पूरा ध्यान देंगेगे और निजी जीवन भी आपको संतुष्टि देगा। प्रेम जीवन में रोमांस करने का अवसर प्राप्त होंगे जबकि शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को और भी खूबसूरत बनाने की पूरी कोशिश करते नजर आएंगे। बिजनेस में आज का दिन सफलता दायक रहेगा। कुछ नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। सेहत में गिरावट जारी रहेगी, जिसकी वजह से आप कुछ परेशान नजर आएंगे लेकिन आपका भाग्य आपको सपोर्ट करेगा, जिससे कुछ काम बिना मेहनत किए भी बन जाएंगे। घर परिवार में सुख रहेगा। परिवार वालों के साथ समय बिताएंगे। शादीशुदा जातक अपने गृहस्थ जीवन से खुश नजर आएंगे। जीवन साथी आपको खुशी देने की कोशिश करेगा और आपके लिए कुछ नया करेगा हो सकता है आज आपको अपनी पसंद का खाना खाने को मिले प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन रोमांटिक रहेगा और बिजनेस करने वालों को कुछ दिक्कतें पेश आएंगी।

मीन 

आज का दिन मान आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है आपका मन किसी एक जगह नहीं टिकेगा बल्कि कई सारी योजनाएं एक साथ आपके दिमाग में स्थान लेंगे जैसे कामों में रुकावट भी आ सकती है आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से जो आपका मित्र हो अच्छा सलाह लेना चाहिए चिंताएं बढ़ेंगी हालांकि काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा नतीजे लेकर आएगा लेकिन मन में अंजाना डर बना रहेगा। जीवन साथी के स्वास्थ्य को भी तरजीह देंगे।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9




 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...