शनिवार, 12 दिसंबर 2020

दिल्ली सीमा जाम करने के ऐलान के बाद अलर्ट


 नई दिल्ली। किसानों द्वारा शनिवार को दिल्ली को चारों तरफ से जाम करने की घोषणा के बाद दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा को लेकर कमर कस ली है। दूसरी ओर हिंसा की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। 

किसान आंदोलन के दौरान आज दिल्ली जयपुर हाईवे जाम की घोषणा की गई है। दूसरे मार्ग भी जाम किए जा सकते हैं। ऐसे में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। खासतौर से सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा में अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गई है। इसके अलावा दिल्ली की सीमा से हाइवे के तरफ जाने वाले मार्गों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। गृह मंत्रालय ने बैठक कर हिंसा की आशंका के चलते तैयारी पर चर्चा की। सूत्रों के अनुसार प्रदर्शनकारियों के बीच कुछ ऐसे असामाजिक तत्व भी मौजूद हैं जिनका उद्देश्य हिंसा हो सकता है, जिसके तहत इसपर चर्चा की गई। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी किसानों के बीच कम से कम 10 ऐसे समूह उपस्थिति हैं जो इस आंदोलन को हिंसात्मक बना सकते हैं।

साथ ही दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों पुलिस प्रमुख ने अपने-अपने पड़ोसी जनपदों की पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, ताकि कोई जबरदस्ती न कर सके। सीमावर्ती इलाकों में दिल्ली पुलिस व पड़ोसी जनपद के जवानों ने अपने-अपने इलाके में बेरिकेडिंग कर सुरक्षा के बंदोबस्त किए हैं। दोनों तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के इंतजाम किए गए हैं।

उधर, पंजाब के सात जिलों के तकरीबन 1000 गांवों से 1500 वाहन प्रदर्शन वाली जगह पर पहुंचने वाले हैं। इन गाड़ियों में 1300 ट्रैक्टर ट्रॉलियां शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों का यह काफिला इस सप्ताह के अंत तक पंजाब से दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच सकता है। इस बात की जानकारी किसान मजदूर संघर्ष समिति की ओर से दी गई है। इसी संगठन ने सितंबर के अंत में केंद्र के नए कृषि कानून के खिलाफ राज्य में रेल रोको के रूप में एक व्यापक प्रदर्शन का आयोजन किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...