बुधवार, 25 नवंबर 2020

विधान परिषद में भाजपा कमजोर हैः सुरेश खन्ना

 मुजफ्फरनगर। गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य वित्त एवं चिकित्सामंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि आगामी 1 दिसम्बर को शिक्षक व स्नातक सीट पर चुनाव होने जा रहे है, जिसमें 11 स्थानों पर भाजपा भी चुनाव मैदान में है। उन्होंने स्वीकार किया कि विधानपरिषद में जोकि उच्च सदन है भाजपा कमजोर स्थिति में है। वहां मात्र 19 सदस्य है यद्यपि बिल पास कराने के लिए भाजपा को भारी मेहनत करानी पड़ती है। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि वे मजबूत एजेंडे और मजबूत नेतृत्व का ध्यान रखते हुए भाजपा प्रत्याशियों को जिताये। उन्होंने विभागीय जानकारी देते हुए बताया कि अभी कोविड की वैक्सीन तैयार नहीं है और ठंड बढ़ जाने के कारण दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुरू में उत्तर प्रदेश में टेस्ट बहुत कम हो रहे थे जो बाद में बढ़ा दिये गये। उन्होंने स्वीकार किया कि उत्तर प्रदेश में अब तक 7644 मृत्यु के केस हो चुके है और 5 लाख 33 हजार 355 केस पाजिटिव बनकर उत्तर प्रदेश में निकले है जिससे चिंता का वातावरण बना हुआ है और वैक्सीन की इंतजार की जा रही है। मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 21 से 40 साल तक के युवा भी इसका शिकार होने जा रहे है।



मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि कल 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया जा रहा है जो उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में प्रमुखता से मनाया जायेगा क्योंकि 1949 को कल के दिन ही संविधान को अंगीकृत किया गया था। मुख्य कार्यक्रम गुजरात में होगा जहां प्रधानमंत्री इसमे भाग लेंगे। प्रातः 11 बजे संविधान के प्रति शपथ आदि ली जायेगी। उन्होंने माना कि लाॅकडाउन के कारण जो आर्थिक गतिविधियां शिथिल हो गयी थी वो अब अगस्त माह से पुनः चालू हो गयी है।

इस अवसर पर मंत्री कपिलदेव ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं उम्मीदवारों का सभी से परिचय कराया। पत्रकार वार्ता के समय पूर्व विधायक अशोक कंसल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, विधायक विक्रम सैनी, प्रमोद ऊटवाल, मंत्री विजय कश्यप, जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, विजय सैनी, रोहित वाल्मीकि, सुधीर खटीक, प्रवीन शर्मा, साधना सिंघल, जिला संयोजक प्रवीन शर्मा, सुषमा पुंडीर, रेणू गर्ग आदि भी मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी ने बुके देकर मंत्री जी का स्वागत किया और प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।


पीस लाइब्रेरी को लेकर गिरी ईओ पर गाज स्वास्थ्य अधिकारी को मिला ईओ का चार्ज



मुजफ्फरनगर। शासन द्वारा अधिशासी अधिकारी श्री विनय कुमार मणि त्रिपाठी को निलंबित किए जाने के उपरांत पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल  ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रविंद्र राठी  को अधिशासी अधिकारी का पदभार दिया है। उनके पास वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार भी रहेंगे। 

याद रहे कि पीस लाइबे्ररी भवन को तोडने और उद्यान विभाग की दीवार तोडने के मामले में विनय मणि पर गाज गिरी।

सर्दियों में रखें अपने दिल का खास ख़याल

सर्द मौसम में दिल की बीमारियां खासकर दिल के दौरे के नए मामले 40 प्रतिशत तक बढ़ जाते हैं। दिल और सांस की बीमारियों  से प्रभावित मरीजों के लिए भी सर्दी का गिरता तापमान अक्सर दोबारा परेशानी खड़ी कर देता है।

▶️ सर्दी के मौसम में दिल की बीमारियां 

दो कारणों से सर्दियों में दिल की परेशानियां इतनी बढ़ जाती है।

पहला, गिरते तापमान और ठंडी हवा के संपर्क में आने से दिल, दिमाग और सारे शरीर की धमनियां (नसें) सिकुड़ जाती हैं।  ठंडी हवा तथा वायरल इंफेक्शन से सांस की नली में भी सूजन आती है। इससे ब्लड प्रेशर बढ़ता है, खून में ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है और दिल पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। सिकुड़ी हुई नसों में खून गाढ़ा होकर जमने की संभावना बढ़ जाती है जिससे दिल या दिमाग का दौरा (पक्षाघात/पैरालाइसिस)  पड़ सकता है। 

दूसरा कारण दिनचर्या, खानपान, और वातावरण से जुड़ा है।  सर्दी में आलस्य के कारण व्यायाम/सैर कम हो जाना, अधिक नमकीन, चटपटा और घी चिकनाईयुक्त खाना, अधिक धूम्रपान व शराब का सेवन, ब्लड प्रेशर बढ़ाता है तथा खून को गाढ़ा करता है। सर्द मौसम में प्रदूषण और धुआं भी ज़्यादा होता है जिससे सांस की परेशानी बढ़कर दिल को प्रभावित करती है।

▶️ बचाव के लिए क्या करें, क्या ना करें 

सुबह की सैर और व्यायाम में रखें ख़याल - आलस्य के कारण सुबह की सैर व्यायाम बंद ना करें। हल्की सर्दी में हाथों, पैरों, सिर, गले, छाती को पूरा ढककर सैर की जा सकती है। ज़्यादा सर्दी, कोहरे, स्मोग (प्रदूषण) के दिनों में बाहरी व्यायाम ना करें और शरीर को ऊनी कपड़ों से गर्म रखें। घर के भीतर ही शरीर को सक्रिय बनाएं, हल्का हाथों पैरों का व्यायाम, योग, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार करें। 

संतुलित आहार लें -  चाय, कॉफी, मावा, मिठाइयां, घी चिकनाईयुक्त भोजन जैसे पूरी, परांठे, पकोड़े, समोसे, मक्खन, मलाई, मीट आदि का बहुत सीमित मात्रा में प्रयोग करें। ज़्यादा नमक का सेवन ना करें। 

प्रतिदिन ताज़े फल और हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें। भीगे हुए बादाम, अखरोट का सेवन लाभदायक है। जितना संभव हो ज़्यादा मात्रा में निवाया गर्म पानी का सेवन करें । 

धूम्रपान, तम्बाकू, शराब करें बंद - धूम्रपान, तम्बाकू, शराब और सभी मादक पदार्थ सर्दियों में खून को और गाढ़ा करते हैं। इनके सेवन के अगले 24 घंटों में दिल के दौरे और पैरालाइसिस का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल बढ़ने ना दें - अपने डॉक्टर से नियमित रूप से ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल जांच कराएं और डॉक्टरी परामर्श से नियमित दवाईयां लें। ब्लड प्रेशर की दवाई नाश्ते के बाद लेने के बजाए रात के के खाने के बाद लेना दिल के लिए लाभप्रद है। कोलेस्ट्रॉल की दवाई भी रात के खाने के बाद लें। 

अपने वजन का रखें ध्यान - हर महीने एक बार अपना वजन लें और बढ़ने ना दें। अगर वजन ज़्यादा है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

तनाव से रहें दूर - अपने जीवनसाथी, परिवार, और मित्रों के साथ समय बिताएं।

दिल और सांस के रोगी रखें ख़ास ख़याल - अपने डॉक्टर से नियमित परामर्श लें तथा दवाईयां समय पर लें। ब्लड थिनर (खून को पतला रखने वाली दवाई) बिना परामर्श बंद ना करें। छाती में कोई दिक्कत, सांस की परेशानी, खांसी, बलगम को हल्के में ना लें और अविलंब डॉक्टर से मिलें।

▶️ इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सर्दी के मौसम में भी अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लिया जा सकता है और दिल की परेशानियों से बचा जा सकता।

इसके साथ साथ कोरोना काल में मास्क लगाकर नाक और मुंह को ढक कर रखें, पारस्परिक दूरी बनाएं रखें, और भीड़ वाली जगहों पर एकत्रित होने से बचें।

रहें स्वस्थ व सुरक्षित

डॉ. सत्यम् राजवंशी 

(डी. एम. कार्डियोलॉजी)

हृदय रोग विशेषज्ञ

राजवंश हॉस्पिटल, मुजफ्फरनगर।


मेरठ में शादी समारोह में कोविड19 के नियमों के उलंघन में पहला मुकदमा दर्ज

 मेरठ l यूपी सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के बाद शादी समारोह में कोविड


-19 के नियमों का पालन नहीं करने पर मेरठ में पहला मुकदमा लालकुर्ती थाने में दर्ज हुआ है। मुकदमे में दूल्हा व दुल्हन के पिता और मंडप स्वामी को नामजद किया गया है l

लाल कुरति थाने के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार रात वह गश्त कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने जानकारी दी कि ओलिविया होटल के सामने बैजल भवन में शादी समारोह में काफी भीड़ इकट्ठा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कोविड-19 उल्लंघन करके 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ मौजूद है। ज्यादातर लोगों ने मास्क की नहीं लगा रखे थे। पुलिस के मुताबिक सामाजिक दूरी का भी कोई पालन नहीं किया जा रहा था। सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार की ओर से बैजल भवन के मालिक हेमंत बैजल, दूल्हे के पिता राजू चौहान निवासी ग्रास मंडी सदर बाजार, दुल्हन के पिता वीर सिंह निवासी कसेरुखेड़ा के खिलाफ महामारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी सिटी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि शादी समारोह में कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस नेता अहमद पटेल का निधन

 नई दिल्ली l कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता अहमद पटेल का निधन हो गया है। वह कोरोना पॉजिटिव होने के बाद करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती रहे । गुरुग्राम के अस्पताल में इलाज चल रहा था।  सुबह करीब 3.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। अहमद पटेल के


बेटे फैजल ने अपने पिता के मौत की पुष्टि की। अहमद पटेल 71 वर्ष के थे।

कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे अहमद पटेल के निधन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह एक दुखद दिन है। अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के एक स्तंभ थे। उन्होंने कांग्रेस में रहकर सांस ली और सबसे कठिन समय में पार्टी के साथ खड़े रहे। हम उन्हें याद करेंगे। फैसल, मुमताज और परिवार को मेरा प्यार और संवेदना।

मंगलवार, 24 नवंबर 2020

आज का पंचांग और राशिफल 25 नवंबर 2020



🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 25 नवम्बर 2020*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - एकादशी 26 नवम्बर प्रातः 05:10 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद शाम 06:21 तक तत्पश्चात रेवती*

⛅ *योग - सिद्धि पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:26 से दोपहर 01:48 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:56* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54* 

सूर्योदय और सुर्यास्त के समय मे प्रत्येक जिले के लिए कुछ अंतर हो सकता है

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - देवउठी-प्रबोधिनी एकादशी (स्मार्त), भीष्मपंचक व्रत प्रारंभ*

 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *देवउठी एकादशी के दिन* 🌷

➡ *25 नवम्बर 2020 बुधवार को रात्रि 02:43 से 26 नवम्बर, गुरुवार को प्रातः 05:10 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष ~ 25 नवम्बर 2020 बुधवार को देवउठी-प्रबोधिनी एकादशी (स्मार्त) एवं 26 नवम्बर, गुरुवार को देवउठी-प्रबोधिनी एकादशी (भागवत)*

💥 *विशेष ~ 26 नवम्बर, गुरुवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *निर्णयसिन्धु के प्रथम परिच्छेद में एकादशी के निर्णय में 18 भेद कहे गये हैं ।*

🙏🏻 *कालहेमाद्रि में मार्कण्डेयजी ने कहा है – जब बहुत वाक्य के विरोध से यदि संदेह हो जाय तो एकादशी का उपवास द्वादशी को ग्रहण करे और त्रयोदशी में पारणा करे ।*

🙏🏻 *पद्म पुराण में आता है की एकादशी व्रत के निर्णय में सब विवादों में द्वादशी को उपवास तथा त्रयोदशी में पारणा करे ।*

💥 *विशेष ~ अतः इस बार भी शास्त्र अनुसार 26 नवम्बर, गुरुवार को उपवास करें*।

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *देवउठी एकादशी के दिन* 🌷

🙏🏻 *देवउठी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को इस मंत्र से उठाना चाहिए*

🌷 *उतिष्ठ-उतिष्ठ गोविन्द, उतिष्ठ गरुड़ध्वज l*

*उतिष्ठ कमलकांत, त्रैलोक्यं मंगलम कुरु l l*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *भीष्मपञ्चक व्रत* 🌷

*अग्निपुराण अध्याय – २०५*

🙏🏻 *अग्निदेव कहते है – अब मैं सब कुछ देनेवाले व्रतराज ‘भीष्मपञ्चक’ विषय में कहता हूँ | कार्तिक के शुक्ल पक्ष की एकादशी को यह व्रत ग्रहण करें | पाँच दिनों तक तीनों समय स्नान करके पाँच तिल और यवों के द्वारा देवता तथा पितरों का तर्पण करे | फिर मौन रहकर भगवान् श्रीहरि का पूजन करे | देवाधिदेव श्रीविष्णु को पंचगव्य और पंचामृत से स्नान करावे और उनके श्री अंगों में चंदन आदि सुंगधित द्रव्यों का आलेपन करके उनके सम्मुख घृतयुक्त गुग्गुल जलावे ||१-३||*

🙏🏻 *प्रात:काल और रात्रि के समय भगवान् श्रीविष्णु को दीपदान करे और उत्तम भोज्य-पदार्थ का नैवेद्ध समर्पित करे | व्रती पुरुष *‘ॐ नमो भगवते* *वासुदेवाय’ इस द्वादशाक्षर मन्त्र का एक सौ आठ बार (१०८) जप करे | तदनंतर घृतसिक्त तिल और जौ का अंत में ‘स्वाहा’ से संयुक्त *‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’* *– इस द्वादशाक्षर मन्त्र से हवन करे | पहले दिन भगवान् के चरणों का कमल के पुष्पों से, दुसरे दिन घुटनों और सक्थिभाग (दोनों ऊराओं) का बिल्वपत्रों से, तीसरे दिन नाभिका भृंगराज से, चौथे दिन बाणपुष्प, बिल्बपत्र और जपापुष्पों द्वारा एवं पाँचवे दिन मालती पुष्पों से सर्वांग का पूजन करे | व्रत करनेवाले को भूमि पर शयन करना चाहिये |*

🙏🏻 *एकादशी को गोमय, द्वादशी को गोमूत्र, त्रयोदशी को दधि, चतुर्दशी को दुग्ध और अंतिम दिन पंचगव्य आहार करे | पौर्णमासी को ‘नक्तव्रत’ करना चाहिये | इस प्रकार व्रत करनेवाला भोग और मोक्ष – दोनों का प्राप्त कर लेता है |*

🙏🏻 *भीष्म पितामह इसी व्रत का अनुष्ठान करके भगवान् श्रीहरि को प्राप्त हुए थे, इसीसे यह ‘भीष्मपञ्चक’ के नाम से प्रसिद्ध है |*

🙏🏻 *ब्रह्माजी ने भी इस व्रत का अनुष्ठान करके श्रीहरि का पूजन किया था | इसलिये यह व्रत पाँच उपवास आदि से युक्त हैं ||४-९||*

🙏🏻 *इस प्रकार आदि आग्नेय महापुराण में ‘भीष्मपञ्चक-व्रत का कथन’ नामक दो सौ पाँचवाँ अध्याय पूरा हुआ ||२०५||*

💥 *विशेष ~ 25 नवम्बर 2020 बुधवार से 29 नवम्बर, रविवार तक भीष्म पंचक व्रत है ।*

पंचक

21 नवंबर 

रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

नवंबर 2020

20 शुक्रवार छठ पूजा

25 बुधवार देवुत्थान एकादशी

27 शुक्रवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 सोमवार कार्तिक पूर्णिमा व्रत

दिसंबर 2020 त्यौहार

3 गुरुवार संकष्टी चतुर्थी

11 शुक्रवार उत्पन्ना एकादशी

12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


मेष 

आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। खर्चों में बढ़ोतरी होने से कुछ परेशान दिखेंगी। स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार होगा।  अधिक ठंडी खाद्य पदार्थों का सेवन ना करें। इससे कफ की दिक्कत हो सकती है। काम के सिलसिले में स्थितियां आप के पक्ष में होंगी। अपने काम से काम रखें और दूसरों के काम में हाथ ना डालें। यात्रा के दौरान सावधानी बरतें। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए कुछ परेशानियां  सामने आ सकती हैं। आपके प्रिय से संबंध बिगड़ सकते हैं। शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा। जीवनसाथी से संबंधों में प्रेम बढ़ेगा और आपके परिवार में सुख रहेगा। आज घर में जरूरत का सामान लेकर आएंगे।

वृष 

आज का दिन अनुकूलता लिए  रहेगा। आपकी इनकम में भी बढ़ोतरी स्पष्ट रूप से दिखाई देगी, जिससे आपका उत्साह बढ़ेगा। परिवार में भी आपसी प्रेम बढ़ेगा। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में दिक्कतें आएंगी। जीवन साथी का स्वास्थ्य भी खराब रहेगा। प्यार के मामलों में आपको सावधानी से काम लेना चाहिए। किसी अन्य व्यक्ति के हस्तक्षेप से आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। काम के सिलसिले में आज का दिन कमजोर रहेगा। अपने काम को और मजबूत बनाने की कोशिश करें

मिथुन

आज का दिन आपके लिए मध्यम रहेगा। काम को लेकर स्थिति अच्छी होंगी। आप जो प्रयास करेंगे, वह आपको उन्नति प्रदान करेंगे। मन लगाकर काम करेंगे, तो आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। सुख सुविधाओं के कारण खर्चा ज्यादा होगा, जिससे मन दुखी हो सकता है। शारीरिक रूप से किसी दिक्कत से परेशान हो सकते हैं। कोई चोट या पेट दर्द  हो सकता है। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन के लिए दिन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों के  जीवन में उथल पुथल मच सकती है। आपके प्रिय से लड़ाई झगड़ा हो सकता है।

कर्क 

आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। काम के सिलसिले में नए अवसरों की खोज करेंगे। आज कहीं से नौकरी का आवेदन  स्वीकार हो सकता है और जॉब के  लिए इंटरव्यू कॉल आ सकती है। आप अपने विरोधियों को पछाड़ देंगे। परिवार में प्रेम बना रहेगा। आपकी माँ जी का आशीर्वाद और सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार के लिए आज का दिन बढ़िया है। कुछ नए लोगों के साथ मिलकर काम को आगे बढ़ाने में सफलता मिलेगी और आज आपको बिजनेस से अच्छे बेनिफिट मिल सकते हैं।

सिंह 

आज का दिन बेहद सतर्कता से भरा रहेगा। स्वास्थ्य में सुधार होना आपके ऊपर निर्भर करेगा। बेवजह की चिंताएं आपको परेशान कर सकती हैं। शिक्षा में मन कम लगेगा। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं, तो आज चुनौती का सामना करना पड़ेगा। अपने किसी दोस्त को अपने प्रेम जीवन में हस्तक्षेप ना करने दें। पारिवारिक जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा। हालांकि जो लोग शादीशुदा हैं। उनका दांपत्य जीवन बढ़िया रहेगा। ऑफिस में किसी से झगड़ा हो सकता है। इसलिए अपने काम से काम रखें। तभी ठीक से काम कर पाएंगे।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। दांपत्य जीवन बिता रहे लोग अपने जीवन साथी को खुश रखने की पूरी कोशिश करेंगे और उनकी पसंद का कोई काम करेंगे। इससे आपका दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। कारोबार में आज उन्नति का दिन है। आपकी कई योजनाएं सफल होंगी और आपको खुशी भी होगी। परिवार वालों का स्वास्थ्य आपको परेशान करेगा। यदि किसी से प्रेम करते हैं, तो प्रेम जीवन में आज अच्छे नतीजे मिल सकते हैं और आपका प्रिय प्यार भरी बातों से आपके दिल को खुश कर देगा।

तुला 

आज का दिन काम के लिए अनुकूल है। अपने खर्चों को कंट्रोल करने पर ध्यान दे। नहीं तो मुसीबत में आ सकते हैं और सेहत पर भी ध्यान देना जरूरी है। अपने भोजन में अधिक मसालों का प्रयोग ना करें, वर्ना आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। माँ जी से आपको सुख मिलेगा। परिवार में खुशी रहेगी। परिवार के छोटों को कोई  दिक्कत हो सकती है। यात्रा पर जाने के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है। प्रेम जीवन  में खुशी के पल आएंगे और आप अपने दोस्तों के साथ कोई पार्टी कर सकते हैं। दांपत्य जीवन के लिए दिन सामान्य रहेगा। काम के सिलसिले में आज का दिन अच्छा रहेगा। वरिष्ठ सदस्यों से काम को लेकर अच्छी सलाह मिल सकती है।

वृश्चिक 

आपके लिए आज का दिन मध्यम रहने वाला है। प्रेम जीवन में सफलता मिलेगी और प्रिया से निकटता बढ़ेगी। यदि आप शादीशुदा हैं,  तो दिन भर जीवनसाथी की बात मान कर कोई खास काम को अंजाम दे सकते हैं। गाड़ी सावधानी से चलाएं। परिवार में किसी बात को लेकर माहौल गर्म होगा, जिससे आपको परेशानी होगी। अपने खाने पीने पर पूरा ध्यान दें। आनंद दायक यात्रा हो सकती है। काम के मामले में दिनमान सामान्य है, लेकिन कुछ पुराने कामों को पूरा करने पर जोर दिया जा सकता है। सेहत में सुधार होगा।

धनु 

आज का दिन मध्यम रहेगा। परिवार के लोगों का सहयोग मिलेगा। काम के सिलसिले में परिवार वालों के सहयोग से कई काम बनेंगे। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में भी दिन बढ़िया रहेगा और जीवनसाथी से दूरी कम होगी। खर्चे काफी होंगे। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। यदि किसी से प्रेम करते हैं, तो उन्हें अपने मन की बातें जरूर बताएं। आज पकवान खाने को मिल सकते हैं। कहीं बाहर जाकर खाने का प्लान भी बन सकता है। आज किसी पुराने दोस्त से मिलने का मौका मिलेगा।

मकर 

आज का दिन मध्यम रहेगा, लेकिन जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी। कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा सफलता देगी। आपके खर्चे बहुत अधिक होंगे। फिर से आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। आपके मन में एक साथ बहुत सारे काम होंगे, जिन्हें पूरा करना आपके लिए जरूरी होगा। इनकम में भी वृद्धि होगी। प्रेम जीवन में तनाव बना रहेगा। आपके परिवार वालों का पूरा सहयोग रहेगा। ट्रेवलिंग करने के लिए दिन अनुकूल है।

कुंभ 

आज का दिन अनुकूल रहेगा। आपके परिवार में खुशियां आएंगी और काम के मामले में भी आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। आपके खर्चे बने रहेंगे, लेकिन इनकम बढ़ाने का कोई जरिया मिल सकता है। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों के लिए आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा। उनके प्रिय से संबंध सुधरेंगे। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में तनावपूर्ण स्थितियां आ सकती हैं। जीवन साथी से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है, जो आपके घर का माहौल बिगाड़ देगी, इसलिए सावधानी रखें।

मीन 

आज का दिन अच्छा रहेगा। मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी, जिससे कई कामों को सही तरीके से सोच कर पूरा कर पाएंगे। इससे हर काम को बहुत अच्छे तरीके से करेंगे और आपको आनंद आएगा। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। खुशियों में बढ़ोतरी होगी। आपकी कोई पुरानी इच्छा पूरी हो सकती है, जिससे आपका मन हर्षित होगा। परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों के जीवन में भी खुशी भरे पल आएंगे। परिवार के किसी बुजुर्गों को स्वास्थ्य समस्या का सामना करना पड़ सकता है और आप किसी प्रॉपर्टी के संबंध में नया सौदा कर सकते हैं।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। 

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25 

 

 शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 



 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु 


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं।

बिलियर्डस ओपन चैलेंज प्रतियोगिता में हनी गुलाटी रहे टॉप

 मुजफ्फरनगर । नई मंडी स्थित न्यू टारगेट स्नूकर क्लब में बिलियर्ड्स का ओपन चेलेंज प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। इसमें उत्तरांचल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई नामचीन खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। आज के फाइनल मुकाबले के विजेताओं में प्रथम हनी गुलाटी देहरादून, द्वितीय कुणाल व तृतीय सागर रहे । मुख्य अतिथि समाजसेवी मनीष चौधरी , सभासद विकल्प जैन व सभासद प्रियांशु जैन ने सभी विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप मैडल व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया। मनीष चौधरी व विकल्प जैन ने अपने सम्बोधन में बताया कि हमारे शहर में इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए, जिससे हमारे शहर का नाम रोशन हो सके ओर बताया कि बिलियर्ड्स पहले केवल धनाड्य लोगों का ही खेल था। इस प्रतियोगिता का एकमात्र उद्देश्य प्रदेश व जनपद के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाकर उन्हें देश और विदेश में इस खेल के माध्यम से सम्मान दिलाना है।


गांधी कालोनी बारात घर के नये हाल का उद्घाटन

मुजफ्फरनगर । गां


धी कॉलोनी बारात घर में एक और छोटे हॉल का निर्माण कर उसका उद्घाटन किया गया। कोरोना के चलते बड़ा प्रोग्राम ना करके केवल बारात घर कमेटी के सदस्यों द्वारा हवन का कार्यक्रम आयोजित कर इसका शुभारंभ किया गया।

विजय वर्मा ने बताया की यह बारात घर शादी, सत्संग, कथा आदि के लिए बनाया गया है जिसका लाभ समाज के सभी लोग ले सकते हैं। अब बारात घर में दो अलग-अलग हॉल हो गए हैं बड़े प्रोग्राम के लिए बड़ा हॉल एवं छोटे प्रोग्राम के लिए छोटे हॉल का निर्माण किया गया है छोटे हॉल के निर्माण में सभी कमरों, हॉल एवं टॉयलेट्स सेक्शन में फॉल सीलिंग का कार्य करवाया गया है एवं पूरे बारात घर में फर्श पर ग्रेनाइट एवं दीवारों पर टाइल्स लगाकर इसको बहुत ही खूबसूरत तरह से बनाया गया है हम उम्मीद करते हैं कि समाज के सभी लोग इसका फायदा उठाएंगे। इस दौरान  अशोक डोडा एडवोकेट, बाल बहादुर, नागपाल जी अमरलाल धमीजा, चुन्नीलाल सुनेजा, प्रमोद अरोरा, प्रेमी छाबड़ा, अनिल धमीजा, मुकुल दुआ, राकेश हुडिया, राकेश ढींगरा, सरदार सुदर्शन सिंह बेदी, सरदार अमरजीत सिडाना, दर्शन लाल अनेजा, विवेक चुग, पवन छाबड़ा एवं विजय वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। 

नहीं रहे शिया आलिम मौलाना कल्बे सादिक

 लखनऊ। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ. कल्बे सादिक (83) का मंगलवार रात करीब 10 बजे निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार थे। उन्होंने एरा मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांस ली। सांस लेने में दिक्कत और निमोनिया के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके बेटे कल्बे सिब्तैन नूरी ने निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि वे हम सबको यतीम करके चले गए। हिंदू-मुस्लिम एकता और शिया-सुन्नी एकता के प्रबल समर्थक रहे सादिक की सादगी से विरोधी भी उनके कायल थे। तमाम लोगों ने उनके इंतकाल पर दुख जताया है।


भगवान राम के नाम पर होगा अयोध्या एयरपोर्ट


 लखनऊ। योगी सरकार ने अयोध्या एयरपोर्ट का नामकरण मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा अयोध्या किए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। मंगलवार को मंत्रिपरिषद की अहम बैठक में अयोध्या स्थित एयरपोर्ट का नामकरण मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा  अयोध्या किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली। इसके साथ ही एयरपोर्ट का नाम बदलने के संबंध में विधानसभा में पारित करने के लिए प्रस्तावित संकल्प के आलेख को भी अनुमोदित कर दिया गया है। मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित इस संकल्प को राज्य विधानसभा से पारित कराकर प्रस्ताव  नागर विमानन मंत्रालय को भेजा जाएगा।

कोरोना जांच के लिए गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को पीटा, पुलिस को बंधक बनाया


 मेरठ। कंकरखेड़ा के कासमपुर में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए गई स्वास्थ विभाग की टीम पर हमला कर स्वास्थ विभाग की महिला कर्मचारी को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिकर्मियों से भी अभद्रता कर उन्हें बंधक बना लिया।

सूत्रों के अनुसार कंकरखेड़ा के कासमपुर गली नंबर 26 में सोमवार को एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला था। मंगलवार को स्वास्थ विभाग की टीम उस गली में लोगों की कोरोना की जांच करने के लिये पहुंची। तभी रिटायर्ड कैप्टन की पत्नी मनीषा शर्मा, उसके बेटे व परिवार के अन्य लोगों ने मिलकर स्वास्थ विभाग की एएनएम सरिता कुमारी से अभद्रता की। कहासुनी के बाद रिटायर्ड कैप्टन की पत्नी ने स्वास्थ विभाग की कर्मचारी सरिता को बुरी तरीके से पीटा। पीड़िता के चेहरे व सिर में गंभीर चोट लगने से लहूलुहान हो गई। अन्य कर्मचारियों ने जब बचाव का प्रयास किया तो महिला और उसके परिवार के लोगों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। एएनएम सरिता खून से सराबोर हो गई। वहां पहुंची पुलिस से भी अभद्र व्यवहार कर उन्हें बंधक बना लिया गया। सूचना पर एसडीएम सदर और सीओ दौराला ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

कोरोना संकट के चलते सरकार सबको देगी 1.30 लाख रुपये!


नयी दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के कारण लोगों की वित्तीय हालत बेहद खराब होने के कारण लोगों की समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने आर्थिक पैकेज की घोषणा की और अब सोशल मीडिया पर तमाम तरह की खबरें वायरल हो रही हैं। इन खबरों में दावा किया जा रहा है कि सरकार 18 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को कोरोना फंडिंग करने जा रही है और इस फंडिंग के तहत उन्हें 1,30,000 रुपये दिए जाएंगे। सरकार ने पीआईबी के जरिए ट्वीट कर इस खबर को फर्जी बताया है। इन फर्जी खबरों से लोगों को बचेने के लिए केंद्र सरकार लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। व्हाट्सएप पर भी ऐसा मैसेज सर्कुलेट हो रहा है। 

शिक्षक भर्ती के लिए काउंसलिंग 2 से 4 दिसंबर तक


 लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में शेष 36590 पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसलिंग 2 से 4 दिसंबर तक सभी जिलों में क्राई जाएगी। हालांकि नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा। 

बेसिक शिक्षा विभाग ने मंगलवार को काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया। हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने कटऑफ विवाद में सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया था। इसमें सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार को रिक्त पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने के आदेश दिए थे। बेसिक शिक्षा विभाग ने शेष 36590 पदों पर नियुक्ति के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत 2 से 4 नवंबर तक चयनित अभ्यर्थियों की सभी जिलों में काउंसलिंग की जाएगी। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया कि जल्द ही नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

26 नवंबर को बैंकों की हडताल


 मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की 26 नवंबर में राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल में शामिल होने की घोषणा कर दी है। केंद्र सरकार की श्रम-विरोधी नीतियों के खिलाफ हड़ताल का आह्वान किया गया है। भारतीय मजदूर संघ को छोड़कर 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 26 नवंबर को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल की घोषणा की है।

एआईबीईए ने मंगलवार को बयान में कहा कि लोकसभा ने हाल में संपन्न सत्र में तीन नए श्रम कानूनों को पारित किया है और कारोबार सुगमता के नाम पर 27 मौजूदा कानूनों को समाप्त कर दिया है। ये कानून शुद्ध रूप से कॉरपोरेट जगत के हित में हैं। इस प्रक्रिया में 75 प्रतिशत श्रमिकों को श्रम कानूनों के दायरे से बाहर कर दिया गया है। नए कानूनों में इन श्रमिकों को किसी तरह का संरक्षण नहीं मिलेगा।

एआईबीईए भारतीय स्टेट बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक को छोड़कर ज्यादातर बैंकों का प्रतिनिधित्व करता है।

पराली जलाने पर 38500रुपये



मुज़फ्फरनगर। जिले सेटेलाइट से मिली इमेज पर पराली व कूड़ा जलाने वालों से जुर्माना वसूला। 

जनपद  मुज़फ्फरनगर में पराली व कूडा जलाने के मामले रोकने के लिए दोषी पाए गए लोगों से 38500 रुपए का जुर्माना वसूला गया हैं एनजीटी के पराली न जलाने के आदेशों के प्रति किसानों की सजगता से जिले में पराली जलाने की मात्र 4 घटनाएं हुई हैं, बाकी कूड़ा जलाने के मामले मिले हैं। प्रशासन द्वारा पराली व कूड़ा जलाने वालों से हजारों रुपए का जुर्माना वसूला गया है। एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह ने बताया कि सेटेलाइट से मिली तस्वीरों के मुताबिक जिले में आग जलाने की 37 घटनाएं सामने आई हैं, इनमें से खेतों में पराली जलाने के केवल 4 मामले मिले हैं। 9 घटनाएं कूड़ा जलाने की सामने आई है। बाकी बचे 24 मामले शीतलहर से बचने के लिए पराली या कूडा जलाकर हाथ सेंकने के निकले हैं। 

जिलाधिकारी एनजीटी के निर्देशों के अंर्तगत पराली व कूडा जलाने के मामले रोकने के लिए दोषी पाए गए लोगों से 38500 रुपए का जुर्माना वसूला गया हैं। उन्होंने कहा कि हाथ सेंकने में पराली व कूडे का इस्तेमाल रोकने के लिए नगरपालिका व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को क्षेत्र में ठंड से लोगों को बचाने के लिए अलाव जलवाने के निर्देश दिए गए हैं। किसानों के लिए पराली किसी परेशानी का सबब न बन सके। इसके लिए किसानों की 37 टन पराली गौशालाओं में भिजवाई गई हैं। किसानों को मल्चर और कंपोजर विधि का इस्तेमाल कर पराली को खेतों में उपयोग करने के प्रति जागरूक किया गया हैं। उन्होंने जनपद के सभी स्थानीय निकाय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में कहीं भी सफाईकर्मियों द्वारा साफ-सफाई कर लाये गए कूडे को जलाने के मामले ना हो। कूडे का पर्याप्त तरीकों से ही निस्तारण किया जाए।

Featured Post

गुरुवार विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 21 अगस्त 2025* 🌤️ *दिन - गुरूवार* 🌤️ *विक्रम संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)* 🌤️ *शक...