मंगलवार, 24 नवंबर 2020

प्रियंका के निकाह पर हाईकोर्ट ने लगाई मुहर


 प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कथित धर्मांतरण से जुड़े एक मामले को लेकर कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी पसंद के व्यक्ति के साथ रहने का अधिकार है, चाहे वह किसी भी धर्म को मानने वाला हो। कोर्ट ने कहा कि यह उसकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार का मूल तत्व है। दो व्यक्ति जो अपनी स्वतंत्र इच्छा से साथ रह रहे हैं, उसमें आपत्ति करने का किसी को अधिकार नहीं है।

न्यायमूर्ति पंकज नकवी एवं न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल की खंडपीठ ने कुशीनगर के सलामत अंसारी और प्रियंका खरवार उर्फ ​​आलिया की याचिका पर दिया है। खंडपीठ ने कहा की हम यह समझने में नाकाम हैं कानून जब दो व्यक्तियों, चाहे वे समान लिंग के ही क्यों न हों, को शांतिपूर्वक साथ रहने की अनुमति देता है तो किसी को भी व्यक्ति, परिवार या राज्य को उनके रिश्ते पर आपत्ति करने का अधिकार नहीं है।

खंडपीठ ने प्रियांशी उर्फ़ समरीन और नूरजहां बेगम उर्फ़ अंजली मिश्रा के केस में इसी हाईकोर्ट की एकल पीठ के निर्णयों से असहमति जताते हुए कहा कि दोनों मामलों में दो वयस्कों को अपनी मर्जी से साथी चुनने और उसके साथ रहने की स्वतंत्रता के अधिकार पर विचार नहीं किया गया है। ये फैसले सही कानून नहीं हैं।

याचिकाकर्ताओं का कहना था कि दोनों बालिग हैं और 19 अक्टूबर 2019 को उन्होंने मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह किया है। इसके बाद प्रियंका ने इस्लाम को स्वीकार कर लिया है और एक साल से दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे हैं। प्रियंका के पिता ने इस रिश्ते का विरोध करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके खिलाफ उन्होंने याचिका दाखिल की थी।

सोमवार, 23 नवंबर 2020

हर की पैडी को फिर मिला गंगा का दर्जा


 हरिद्वार। हरकी पैड़ी क्षेत्र को फिर से अविरल गंगा का दर्जा मिल गया है। रविवार को संतों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने वर्ष 2016 में जारी स्कैप चैनल संबंधी शासनादेश को निरस्त करने की फाइल पर हस्ताक्षर कर दिये । दो दिन में इसके विधिवत आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

गंगा किनारे दो सौ मीटर के दायरे में हुए निर्माण कार्यों को बचाने के लिए 2016 में कांग्रेस सरकार ने हरकी पैड़ी क्षेत्र को गंगा के बजाय स्कैप चैनल (नहर) घोषित कर दिया था। इस क्षेत्र के पौराणिक व धार्मिक महत्व को देखते हुए, इस पर विवाद भी होता रहा। संतों की मांग पर सरकार ने कांग्रेस सरकार का फैसला पलट दिया।

आज का पंचांग 24 नवंबर 2020



🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 24 नवम्बर 2020*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - दशमी 25 नवम्बर रात्रि 02:42 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद शाम 03:32 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*

⛅ *योग - वज्र 25 नवम्बर प्रातः 06:46 तक तत्पश्चात सिद्धि*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:11 से शाम 04:33 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:56* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे हर जिले के लिए कुछ अंतर हो सकता है)

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞इस दिन बदलें झाड़ू: घर या दफ्तर जहां भी आप झाड़ू का इस्तेमाल करते हैं, अगर वो पुरानी हो गई हो या फिर टूट गई हो तो इसे बदलने के लिए भी दिन निर्धारित है।  शनिवार को झाड़ू बदलना सबसे उपयुक्त होता है। इस दिन नया झाड़ू उपयोग करना शुभ माना जाता है।


इस दिशा में झाड़ू रखने से दूर होती है नकारात्मकता: 

 यह माना जाता है कि ऊर्जा में परिवर्तन लाकर विभिन्न प्रकार के योग बनाए जा सकते हैं। मान्यता है कि झाड़ू को पश्चिम दिशा के किसी रूम में रखने से धन लाभ के योग बनते हैं। साथ ही, घर में मौजूद नकारात्मकता को दूर करने के लिए भी झाड़ू को इस दिशा में रखना उपयुक्त होता है।


🌷 *अकाल मृत्यु से रक्षा हेतु विशेष आरती* 🌷 

➡ *25 नवम्बर 2020 बुधवार को रात्रि 02:43 से 26 नवम्बर, गुरुवार को प्रातः 05:10 तक (यानी 25 नवम्बर बुधवार को पूरा दिन) एकादशी है ।*

💥 *विशेष ~ 25 नवम्बर 2020 बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *देवउठी एकादशी देव-जगी एकादशी के दिन को संध्या के समय कपूर आरती करने से आजीवन अकाल-मृत्यु से रक्षा होती है; एक्सीडेंट, आदि उत्पातों से रक्षा होती है l*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *भीष्म पंचक व्रत* 🌷

➡ *25 नवम्बर 2020 बुधवार से 29 नवम्बर 2020 रविवार तक भीष्म पंचक व्रत है ।*

🙏🏻 *कार्तिक शुक्ल एकादशी से पूनम तक का व्रत 'भीष्म-पंचक व्रत' कहलाता है l जो इस व्रत का पालन करता है, उसके द्वारा सब प्रकार के शुभ कृत्यों का पालन हो जाता है l यह महापुण्य-मय व्रत महापातकों का नाश करने वाला है l*

🙏🏻 *कार्तिक एकादशी के दिन बाणों की शय्या पर पड़े हुए भीष्मजी ने जल कि याचना कि थी l तब अर्जुन ने संकल्प कर भूमि पर बाण मारा तो गंगाजी कि धार निकली और भीष्मजी के मुंह में आयी l उनकी प्यास मिटी और तन-मन-प्राण संतुष्ट हुए l इसलिए इस दिन को भगवान् श्री कृष्ण ने पर्व के रूप में घोषित करते हुए कहा कि 'आज से लेकर पूर्णिमा तक जो अर्घ्यदान से भीष्मजी को तृप्त करेगा और इस भीष्मपंचक व्रत का पालन करेगा, उस पर मेरी सहज प्रसन्नता होगी l'*

🌷 *कौन यह व्रत करें* 🌷

👉🏻 *निःसंतान व्यक्ति पत्नीसहित इस प्रकार का व्रत करें तो उसे संतान कि प्राप्ति होती है l*

👉🏻 *जो अपना प्रभाव बढ़ाना चाहते हैं, वैकुण्ठ चाहते हैं या इस लोक में सुख चाहते हैं उन्हें यह व्रत करने कि सलाह दी गयी है l*

👉🏻 *जो नीचे लिखे मंत्र से भीष्मजी के लिए अर्घ्यदान करता है, वह मोक्ष का भागी होता है l*

🌷 *वैयाघ्रपदगोत्राय सांकृतप्रवराय च l*

*अपुत्राय ददाम्येतदुद्कं भीष्म्वर्मणे ll*

*वसूनामवताराय शन्तनोरात्मजाय च l*

*अर्घ्यं ददामि भीष्माय आजन्मब्रह्मचारिणे ll*

🙏🏻 *'जिनका व्याघ्रपद गोत्र और सांकृत प्रवर है, उन पुत्ररहित भीश्म्वार्मा को मैं यह जल देता हूँ l वसुओं के अवतार, शांतनु के पुत्र आजन्म ब्रह्मचारी भीष्म को मैं अर्घ्य देता हूँ l ( स्कन्द पुराण, वैष्णव खंड, कार्तिक महात्मय )*

🌷 *व्रत करने कि विधि* 🌷

*इस व्रत का प्रथम दिन देवउठी एकादशी है l इस दिन भगवान् नारायण जागते हैं l इस कारण इस दिन निम्न मंत्र का उच्चारण करके भगवान् को जगाना चाहिए :*

🌷 *उत्तिष्ठोत्तिष्ठ गोविन्द उत्तिष्ठ गरुडध्वज l*

*उत्तिष्ठ कमलाकान्त त्रैलोक्यमन्गलं कुरु ll*

🙏🏻 *'हे गोविन्द ! उठिए, उठए, हे गरुडध्वज ! उठिए, हे कमलाकांत ! निद्रा का त्याग कर तीनों लोकों का मंगल कीजिये l'*

➡ *इन पांच दिनों में अन्न का त्याग करें l कंदमूल, फल, दूध अथवा हविष्य (विहित सात्विक आहार जो यज्ञ के दिनों में किया जाता है ) लें l*

➡ *इन दिनों में पंचगव्य (गाय का दूध, दही, घी, गोझरण व् गोबर-रस का मिश्रण )का सेवन लाभदायी है l पानी में थोडा-सा गोझरण डालकर स्नान करें तो वह रोग-दोषनाशक तथा पापनाशक माना जाता है l*

➡ *इन दिनों में ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए l*

➡ *भीष्मजी को अर्घ्य-तर्पण -*

*इन पांच दिनों निम्नः मंत्र से भीष्म जी के लिए तर्पण करना चाहिए :*

🌷 *सत्यव्रताय शुचये गांगेयाय महात्मने l*

*भीष्मायैतद ददाम्यर्घ्यमाजन्मब्रह्मचारिणे ll*

🙏🏻 *'आजन्म ब्रह्मचर्य का पालन करनेवाले परम पवित्र, सत्य-व्रतपरायण गंगानंदन महात्मा भीष्म को मैं यह अर्घ्य देता हूँ l'*

पंचक

21 नवंबर 

रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

नवंबर 2020

20 शुक्रवार छठ पूजा

25 बुधवार देवुत्थान एकादशी

27 शुक्रवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 सोमवार कार्तिक पूर्णिमा व्रत

दिसंबर 2020 त्यौहार

3 गुरुवार संकष्टी चतुर्थी

11 शुक्रवार उत्पन्ना एकादशी

12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


2021 में विवाह मुहूर्त की तारीखें

(एक बार किसी विद्वान पुरोहित से भी परामर्श जरूर करे)


जनवरी- 18


फरवरी- 15, 16 ( रात्रि में विवाह मुहूर्त नहीं है)


मार्च- विवाह मुहूर्त नहीं है


अप्रैल- 22,24,25,26,27,28,29,30


मई- 1,2,7,8,9,13,14,21,22,23,24,26,28.29.30


जून- 3,4,5,20,22,23,24


जुलाई- 1,2,7,13,15


नवंबर- 15,16,20,21, 28, 29,30


दिसंबर- 1,2,6,7,11,13


मेष 

आपके लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। सेहत कमजोर रहेगी और आपका धन भी खर्च होगा। मानसिक तौर पर भी आप काफी दबाव महसूस करेंगे परन्तु प्रेम जीवन में आपको खुशी मिलेगी और आपका प्रिय आपके काम में आपका हाथ बटाने का प्रयास करेगा। व्यापार के सिलसिले में किए गए प्रयास रंग लाएंगे। नौकरी में आप पर कोई झूठा आरोप लग सकता है। धार्मिक कामों में ज्यादा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। भाग्य मजबूत रहेगा।

वृष 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। आप ऊर्जावान रहेंगे और सेहत में सुधार होगा। इसके अलावा आपको धन का लाभ भी होगा। आज अपने बॉस से आपको तारीफ मिल सकती है। कठिन परिश्रम का आपको आज अच्छा लाभ मिलेगा। व्यापार में सफलता मिलेगी। दांपत्य जीवन में थोड़ी परेशानियां रहेंगी। परिवार का वातावरण अच्छा रहेगा। परिवार में खुशियां आएंगी। प्रेम जीवन के लिए भी दिन अच्छा रहेगा और अपने प्यार में कोई क्रिएटिव काम करेंगे जिससे आपका प्रिय पर खुश हो जाएगा। लंबी ट्रैवलिंग के लिए दिन अच्छा है

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल है। काम पर पूरा ध्यान देंगे। कार्यस्थल पर आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे क्योंकि आपके काम में दम होगा। पारिवारिक जीवन में सुखद अनुभूतियां होंगी। परिवार के किसी बड़े सदस्य का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। ससुराल पक्ष से अनबन होने के योग बन रहे हैं इसलिए थोड़ा धैर्य से काम लें। दांपत्य जीवन के लिहाज से दिन काफी बेहतर रहेगा और आपका जीवन साथी काफी समझदारी भरे निर्णय लेगा। आपका स्वास्थ्य उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए खुद पर भरोसा रख कर अपने प्रिय को दिल की बात कहना सफलता दिलाएगा।


कर्क 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। भाग्य प्रबल रहेगा। किसी यात्रा पर जाने से मन खुश हो जाएगा। तीर्थ यात्रा पर जाने के योग बनेंगे। व्यापार में सफलता सफलता हाथ लगेगी लेकिन अपने बिजनेस पार्टनर से अच्छी बात करें क्योंकि वह आपसे झगड़ सकते हैं। दांपत्य जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ कमजोर रह सकता है। खर्चों में बढ़ोतरी होगी लेकिन अच्छे काम करते रहेंगे। विरोधियों से सावधान रहें। स्वास्थ्य मजबूत होगा। दांपत्य जीवन में अच्छे समय की अनुभूति होगी। पारिवारिक जीवन में कुछ परेशानी हो सकती है। नौकरी में अपने काम पर ध्यान देंगे।


सिंह 

आज का दिनमान थोड़ा कमजोर है। आज ज्यादा मेहनत करने से बचें। थका हुआ महसूस कर सकते हैं। मानसिक रूप से भी थोड़ा तनाव महसूस होगा लेकिन आपके दांपत्य जीवन में प्यार बढ़ने से आपको हर्ष होगा। जीवनसाथी आपके साथ खुश रहेगा। परिवार में प्रॉपर्टी खरीदने के बारे में बातचीत हो सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे नतीजे हासिल होंगे। संतान की ओर से सुकून मिलेगा। आप धर्म का आचरण करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए भी दिन अनुकूल रहेगा। नौकरी पेशा जीवन में उतार-चढ़ाव रहेगा। किसी से कहासुनी हो सकती है।


कन्या 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल है। बिजनेस में सफलता मिलेगी। आपके कामों में प्रगति होगी। कुछ नए सौदे होंगे जो आपको लाभ दिलाएंगे। दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा। जीवनसाथी से हर तरह का सहयोग प्राप्त होगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन कमजोर है। उन्हें अपने काम से असंतुष्टि महसूस हो सकती है। परिवार का वातावरण धार्मिक रहेगा। परिवार में कोई शुभ कार्य हो सकता है। आप अपनी मेहनत के बल पर लाभ कमाएंगे। संतान को कष्ट हो सकता है। जो लोग प्रेम जीवन में हैं उन्हें आज अपने प्रिय को नाराज होने से बचना चाहिए। खर्चों में बढ़ोतरी परेशान कर सकती है।


तुला 

आज किसी बात को लेकर दुविधा में रहेंगे। मानसिक रूप से कोई दबाव आपके ऊपर रहेगा। परिवार की परिस्थितियां आपको चिंता में डाल सकती हैं। किसी बड़े का स्वास्थ्य पीड़ित होगा। परिवार में लड़ाई झगड़े की संभावना भी बन सकती है। सोच समझकर बोलने की रणनीति आपके लिए फायदेमंद रहेगी। धार्मिक कामों में ध्यान लगाएंगे। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे हासिल होंगे। प्रेम जीवन के लिए दिन सुखद रहेगा। आपकी सेहत बढ़िया रहेगी और कुछ पुराने पड़े कामों को आगे बढ़ाएंगे।

वृश्चिक 

आपके लिए आज का दिन मध्यम रहेगा। आपको खुद के व्यवहार को नियंत्रण में रखना होगा नहीं तो आप लोगों से झगड़ा कर सकते हैं जिसका नकारात्मक प्रभाव आपके परिवार पर पड़ेगा। फिर भी परिवार से आपको पूरा सुख और सहयोग मिलेगा। आप सुख भोगेंगे और उत्तम भोजन करेंगे। परिवार में कोई पूजा पाठ या कोई अन्य शुभ काम हो सकता है। यात्रा के लिए दिन अनुकूल नहीं है। काम के सिलसिले में किए गए प्रयास सफल होंगे। प्रेम जीवन के लिए दिन अच्छा रहेगा। आपका प्रिय आपको कुछ अच्छा खिला सकता है। शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन आज उनकी खुशी देगा क्योंकि जीवन साथी कोई खास गिफ्ट दे सकता है। 


धनु 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल है। ट्रैवलिंग से आपको लाभ होगा और आपका मनोरंजन भी होगा। परिवार में अपना पूरा ध्यान लगाएंगे और परिवार के भले के बारे में सोचेंगे। आज आप अपनी माँ से काफी प्रेम दिखाएंगे। मानसिक रूप से काफी मजबूत होंगे। दूसरों को सलाह देंगे। आपका दांपत्य जीवन बेहतर रहेगा और आपको अच्छे नतीजे होंगे। आपका जीवन साथी भी समझदारी से काम लेगा। भले ही वह आपसे नाराज हो फिर भी अपनी ओर से आपको कोई परेशानी नहीं देंगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अच्छे नतीजे हासिल होंगे। आज आप अपने किसी दोस्त के साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं। काम के सिलसिले में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन बिजनेस कर रहे लोगों को फायदा होगा।


मकर 

आज का दिन मान भागदौड़ से भरा रहेगा। आपके जीवनसाथी के किसी काम से आपको जाना पड़ सकता है। जीवन साथी को नौकरी बदलने के बारे में विचार करना चाहिए। आपका स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है। किसी बात को लेकर असमंजस की स्थिति बन सकती है। काम के सिलसिले में आज का दिन अच्छे नतीजे लेकर आएगा पूर्व में किए गए इन्वेस्टमेंट का अच्छा परिणाम आ सकता है और शेयर बाजार में नया इन्वेस्टमेंट करेंगे।


कुंभ 

आज का दिन थोड़ा कमजोर है। आप किसी बीमारी के चपेट में आ सकते हैं। आंखों में दर्द भी हो सकता है। खर्चे काफी बढ़ेंगे। वह बात अलग है कि आपकी इनकम भी अच्छी होगी लेकिन फिर भी खर्च को कंट्रोल करना जरूरी होगा नहीं तो परेशानी आ सकती है। काम के सिलसिले में आप का रुतबा कायम रहेगा और आप अच्छा काम करेंगे जिससे आपकी पावर बढ़ेगी। पारिवारिक जीवन में काम का प्रभाव पड़ेगा जिसकी वजह से आप परिवार से कटे कटे रहेंगे। संतान से संबंधित अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए बेहतर रहेगा और जो लोग दांपत्य जीवन में हैं, उन्हें आज अपना प्यार जताने का मौका मिलेगा और जीवन साथी के बर्ताव से खुश होंगे।


मीन 

आज का दिन अनुकूल रहेगा। आपको आज अच्छा धन लाभ हो सकता है। आपकी कई योजनायें एक साथ फलीभूत होकर आपको धन प्रदान कर सकती हैं। पारिवारिक जीवन के लिए दिन अनुकूल रहेगा और दांपत्य जीवन में तो दिन बेहतरीन रहने वाला है क्योंकि आपका जीवनसाथी और आप दोनों ही एक दूसरे से अपने मन की बातें जाहिर करते हुए अपने प्यार को जगाएंगे। प्रेम जीवन के लिए दिन थोड़ा सा कमजोर जरूर कहा जा सकता है। भाग्य का साथ आपको मिलेगा। खर्चे थोड़े अधिक हो सकते हैं लेकिन परेशानी की कोई बात नहीं है। बिजनेस कर रहे लोगों को आज बेनिफिट मिलेगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24 

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78



  

शुभ वर्ष :  2022, 2026

   

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।

शादी से किया इंकार तो प्रेमी की चौखट पर जहर खाकर आत्महत्या


 मुजफ्फरनगर । शादी से इंकार पर युवती ने प्रेमी युवक के दरवाजे पर जाकर जहर का सेवन कर अपनी जान दे दी ।

सूत्रों के अनुसार रामराज क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी करीब 5 वर्ष पूर्व भोपा थानाक्षेत्र में हुई थी। शादी के एक वर्ष बाद उनके एक पुत्री भी हुई। किन्तु शादी के दो वर्ष बाद पति-पत्नी में अनबन हो गई और युवती अपने पति को छोड़कर मायके में रहने लगी। मायके में रहने के दौरान करीब तीन वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात मीरापुर क्षेत्र के गांव जमालपुर बांगर निवासी एक रिश्तेदार युवक नीशु से हुई थी। जिसके बाद इनके बीच प्रेम प्रसंग हो गया। युवती का आरोप है कि उसके प्रेमी ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार इसका शारीरिक शोषण किया। जब इसने प्रेमी पर शादी का दवाब बनाया तो उसने शादी से इंकार कर दिया। वह किसी अन्य से शादी करने का प्रयास करने लगा। जिसके बाद युवती ने गत शुक्रवार को प्रेमी के विरूद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने युवती को मैडिकल परीक्षण के लिए भेजकर इसके 161 के बयान दर्ज कर लिए थे। मिली जानकारी के अनुसार 24 नवम्बर को प्रेमी रिश्तेदार युवक की शादी एक युवती से होनी थी। जिसकी भनक प्रेमिका युवती को लग गई तो वह प्रेमी युवक नीशू के घर पर पहुंच गई आरोप है कि यहां पर इसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसकी जानकारी प्रेमी युवक के परिजनों ने पुलिस को दी। तो स्थानीय पुलिस ने युवती को एम्बूलेंस की मदद से जानसठ सीएचसी भिजवाया। जहां से गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने उसे रैफर कर दिया। रविवार की देर रात्रि में युवती की मौत हो गई। जिस पर परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया। वही सोमवार को पुलिस ने बलात्कार के मामले में युवती के प्रेमी नीशु पुत्र चन्द्रपाल निवासी गांव जमालपुर बांगर थाना मीरापुर को गांव देवल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

चिल्लागाह को ध्वस्त करने पर जताया सरकार का आभार


मुज़फ्फरनगर। हिंदू जागरण मंच का एक प्रतिनिधि मण्डल  जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में भोपा थाना क्षेत्र के बिहारगढ़ स्थित पीरखुशहाल के फार्म का दौरा किया। प्रशासन द्वारा की गई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के लिए स्थानिय प्रशासन व योगी जी की सरकार का आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि जमीनी जिहाद के नाम पर ऐसे लोगो द्वारा प्रदेश में अनेको सरकारी व गैरसरकारी जमीनों पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया हुवा है, उनका भी ध्वस्तीकरण जल्दी ही किया जाना चाहिए। खुशहाल के फार्म पर देखने मे आया स्विमिंगपुल जैसी व होटल जैसी तमाम सुविधाएं वहां उपलब्ध थी, जिससे प्रतीत होता है कि धर्म की आड़ में मौज मस्ती करने की ऐशगाह थी, यहाँ पर आने वाले संदिग्ध लोगों की भी जांच भी जरूर होनी चाहिये। 

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार, राजेश शर्मा, बंटी चौधरी, एड०वैभव यादव, राजकुमार सूजडू,अमित शर्मा, राकेश शर्मा उपस्थित रहे।

एस एम डिग्री कालेज में भौतिक कक्षाओं की प्रबंधक सलमान सईद ने कराई शुरुआत

 मुजफ्फरनगर । शासन व विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशों के अनुपालन में आज एसoएमo डिग्री कॉलेज पुरकाजी के मैनेजर सचिव सलमान सईद तथा डायरेक्टर डॉ. अनिल गुप्ता द्धारा भौतिक कक्षाओं का शुभारम्भ कराया गया कोरोना महामारी के बचाव संबंधित दिशा निर्देशों केअनुपालन में संपूर्ण महाविद्यालय को सेनिटाईज़ कराया गया एवं महाविद्यालय में आने वाले सभी छात्रों व उनके अभिभावकों को मास्क वितरित किए गए व करोना कॉल में जीवन यापन करने हेतु उचित सावधानियो से अवगत कराया गया। 

 


महाविद्यालय में करोना 19 महामारी के सुरक्षात्मक दिशानिर्देशों का उचित पालन करने हेतु जगह जगह निर्देशों को लगाया गया। विद्यार्थियों में लंबे अंतराल के बाद महाविद्यालय आने में अधिक उत्साह दिखाई दिया विद्यार्थियों को उनके पाठ्यक्रम से संबंधित सामग्री लिखित रूप में प्रदान की गई।

बुढ़ाना एसडीएम पर गिरी गाज,बने तहसीलदार


 लखनऊ ।यूपी मे भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुपालन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना में तैनात एसडीएम कुमार भूपेंद्र पर गाज गिरा दी है l भूपेंद्र को एसडीएम से पदावनत कर तहसीलदार बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। 

मिलीं जानकारी के अनुसार मेरठ के सरधना तहसील में तैनात रहे उपजिलाधिकारी कुमार भूपेंद्र सिंह को उपजिलाधिकारी के पद से तहसीलदार के पद पर पदावनत करने का आदेश दिया गया है। 

राज्य सरकार के सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि मेरठ के ग्राम शिवाया, जमाउल्लापुर, परगना दौराला, तहसील सरधना के राजस्व अभिलेखों में पशुचर के रूप में दर्ज 1.5830 हेक्टेयर भूमि वर्ष 2013 में निजी बिल्डर को आवंटित कर दी गई थी l जिसकी शिकायत के बाद इसकी जांच शुरू हुई।

 वर्ष 2016 में एसडीएम के रूप में भूपेंद्र तैनात थे, तब उन्होंने सरकार के हितों की उपेक्षा करते हुए, निजी हितों की पूर्ति के लिए सम्बंधित पक्षों से मिलीभगत कर रेवन्यू कोर्ट मैनुअल के खिलाफ अगस्त 2016 में अमलदरामद का आदेश पारित कर दिया था। शासन ने इसे कदाचार मानते हुए इन्हें पदावनत करने का आदेश दिया है।

प्रवक्ता ने बताया कि मामले में दोषी एक अन्य तत्कालीन एसडीएम, एक अपर आयुक्त, एक तहसीलदार (अब सेवानिवृत्त) एक राजस्व निरीक्षक व एक लेखपाल के खिलाफ भी कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

यूपी में शिक्षकों को दिसंबर के पहले सप्ताह में मिलेंगे नियुक्ति पत्र


 लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बेसिक शिक्षा परिषद में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में शेष रहे 36,590 अभ्यर्थियों को दिसंबर के पहले सप्ताह में नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे, जबकि जिलों में प्रभारी मंत्री, स्थानीय विधायक और सांसद नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

प्रदेश में विधान परिषद चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की अनुमति मांगी थी। सीईओ ने विभाग का प्रार्थनापत्र भारत निर्वाचन आयोग को भेज दिया है।

31,277 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल चुकी है। अनुसूचित जनजाति के योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने से रिक्त रहे 1133 पदों को छोड़कर अब शेष करीब 36,590 पदों पर नियुक्ति होनी है। सर्वोच्च न्यायालय के सरकार की ओर से निर्धारित कटऑफ के आधार पर नियुक्ति देने के आदेश के बाद नवंबर के अंतिम सप्ताह में काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

उत्तराखंड में फिर कोरोना जांच के बाद मिलेगा प्रवेश

 देहरादून। उत्तराखंड  में बिना कोरोना टेस्ट के नहीं होगी एंट्री..जांच नेगेटिव आने पर ही मिलेगा प्रवेश एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. ऐसे में उत्तराखंड में बॉर्डर पर टेस्टिंग शुरू हो गई है। 

उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में हमारी सबसे पहले आप से अपील है कि घरों में रहे। उधर उत्तराखंड में भी एक कोरोनावायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है.. ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। उत्तराखंड में बाहर के राज्यों से आने वाले यात्रियों की बॉर्डर पर रैंडम जांच शुरू कर दी गई है। उत्तराखंड के बॉर्डर पर कोविड-19 की जांच के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं। सरकार ने बाहर से आने वाले यात्रियों का रेंडम कोविड-19 टेस्ट कराने का फैसला लिया है। उत्तराखंड में अब हर दिन कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं सर्दियों में कोरोनावायरस की दूसरी लहर की आशंका जताई जा रही थी और यह देखने को भी मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देहरादून में यात्रियों की जांच शुरू कर दी है...जो यात्री कोरोनावायरस पाए जा रहे हैं ऐसे ही वापस भेजा जा रहा है। उधर उत्तराखंड में बढ़ते कोरोनावायरस का आलम यह है कि लगातार 3 दिन से 450 से ज्यादा लोग हर दिन कोरोनावायरस पॉजिटिव मिल रहे हैं। ऐसे में सरकार एक बार फिर से एक्शन में आ गई है और बॉर्डर पर कोविड-19 रेंडम टेस्ट शुरू हो उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने रविवार शाम खुद टि्वटर पर अपने संक्रमित होने और खुद को आईसोलेट करने की जानकारी दी है। दरअसल राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के एक निजी सुरक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट शनिवार देर रात पॉजिटिव आई थी। 

पंडित विष्णु शर्मा को तमाम वर्गों के लोगों ने दी श्रद्धांजलि

 मुजफ्फरनगर। लंबे समय तक मुजफ्फरनगर में ज्योतिष और कला के क्षेत्र में अपना नाम पैदा करने वाले स्वर्गीय पंडित विष्णु शर्मा की श्रद्धांजलि सभा में आज समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर केंद्रीय  राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक प्रमोद उटवाल,


देवबंद से आए मौलाना अरशद मदनी, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व चेयरमैन डॉक्टर सुभाष चंद शर्मा,  सुदर्शन सिंह बेदी, सुबोध शर्मा, ओमकार दत्त शर्मा, उमा दत्त शर्मा, भूषण कीर्ति भूषण समेत तमाम लोग मौजूद रहे। उन्होंने नगर में ज्योतिष तथा कला के क्षेत्र में पंडित विष्णु शर्मा के योगदान की सराहना की। इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा, ललित शर्मा, विनय शर्मा और हेमंत शर्मा ने सभी का आभार जताया।



अतिक्रमण और पालिथिन पर चला डंडा, वसूला जुर्माना

 मुजफ्फरनगर । अतिक्रमण और पॉलीथिन के खिलाफ चलाए गए अभियान में करीब डेढ़ दर्जन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए काफी मात्रा में पॉलीथिन जब्त कर इन दुकानदारों पर करीब 12500 रुपए जुर्माना वसूला गया है। वहीं सड़क पर रखे दुकानदारों के सामान को भी जब्त किया गया । इस कार्रवाई से दुकानदारों में हडकम्प मच गया।

फिर लगातार जाम के चलते शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सड़कों पर अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति को देखते हुए नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार के निर्देशन में नगर पालिका ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने पालिका टीम के साथ शिव चौक से नवल्टी चौक तक अतिक्रमणा हटाओ अभियान को शुरू किया है। पालिका टीम ने इस अभियान में सड़क पर रख दुकानदारों के सामान को भी जब्त किया है। वहीं कई दुकानदारों को चेतावनी दी गई है। टीम ने इस दौरान पॉलीथिन भी जब्त की है और करीब डेढ़ दर्जन दुकानदारों से करीब 12500 रुपए जुर्माना भी वसूला है। पालिका टीम की कार्रवाई को देखते हुए दुकानदारों ने सड़कों से स्वयं सामान उठाना शुरू कर दिया। उन्हें चेतावनी दी गई कि फिर से सड़क पर सामान लगाया गया तो उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी


लेखपाल संघ चुनाव में शैलेंद्र अध्यक्ष व अनिल मंत्री बने

 मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ। इसमें शैलेंद्र कुमार शर्मा अध्यक्ष व अनिल कुमार वर्मा मंत्री चुने गए। 

जनपद मुजफ्फरनगर के लिंक रोड स्थित मयूर महल बैंकट हॉल में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुए जिसमें शैलेंद्र कुमार शर्मा अध्यक्ष विनोद कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकुल हसन कनिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा मंत्री प्रदीप सैनी उप मंत्री गौरव कुमार कोषाध्यक्ष भानु प्रताप लेखा परीक्षक निर्विरोध चुने गए जिनका लेखपालों के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि वह लगातार लेखपालों की समस्याओं को उठाते रहेंगे अगर किसी किसी भी अधिकारी के द्वारा उनका उत्पीड़न किया गया तो वह बर्दाश्त नहीं करेंगे।


पीआरवी ने लौटाया चिकित्सक का लावारिस मिला बैग


मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के दिशा निर्देश पर जनपद की पुलिस जहां एक और कानून व्यवस्था को जबरदस्त तरीके से नियंत्रण में कर रही है वही आमजन की भरपूर सेवा कर भी लगातार सुर्खियां बटोर रही है।

सोमवार को करीब 4 बजे एक दंपत्ति ग्राम चाँदपुर थाना शाहपुर निवासी जो कि अपने पैरालाइसिस मरीज की हजारो रुपए की राशि की दवाई लेकर पुरकाजी से मोटर साइकिल पर आ रहे थे, उनका दवाई का बेग रास्ते में गिर गया, दवाई का बेग रास्ते में UP 112 डायल की PRV 2232 को लावारिस हालत में रस्ते में पड़ा मिला तो PRV 2232 पर तैनात कर्मी ने उठा कर तुरंत चेक किया, जिसमे डॉक्टर साहब का मोबाइल नंबर मिला, उन्होने तुरंत डॉक्टर से संपर्क किया ओर कहा कि बैग में मिली दवाई आज जिस भी मरीज को दी है तुरंत उनका मोबाइल उपलब्ध करा दे, डॉक्टर साहब ने तुरंत अपने रजिस्टर से नाम चेक कर मरीज से संपर्क किया ओर PRV 2232 को नम्बर दिया, PRV से संपर्क होने के बाद उन्हे वही रुकने के लिए कहा कुछ दूरी तय करने पर दोनों का संपर्क भोपा पुल पर हुआ ओर PRV कर्मचारियों ने उन्हे उनकी दवाई ओर मुस्कान दोनों लोटाई। दवाई पाकर बीमार दंपती ने मुजफ्फरनगर पुलिस का दिल से धन्यवाद किया।।

आपको बता दें कि PRV 2232 लगातार सराहनीय कार्य कर अब तक 7 बार उत्तर प्रदेश में पीआरवी ऑफ द डे बन चुकी है, आज सुबह भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने उपरोक्त पीआरवी कर्मचारियों को 2 दिन पहले सराहनीय कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया हैं।।

जिले में कोरोना को लेकर संशोधित गाइडलाइन जारी



 मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने शासनादेश के अनुसार मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या 2337/2020-सीएक्स-3 गृह (गोपन) अनुभाग-3, दिनांक 23 नवम्बर 2020 के अन्तर्गत कोविड-19 के दृष्टिगत कतिपय गतिविधियों को प्रारम्भ करने के सम्बन्ध में गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश संख्या 40-3/2020-डीएम-1(ए) दिनांक 30 सितम्बर, 2020 द्वारा निर्गत गाइडलाइन्स के क्रम में जारी शासनादेश दिनांक 01.10.2020 में निम्न प्रकार आंशिक संशोधन किया गया है।

कोविड-19 के दृष्टिगत कतिपय गतिविधियों को प्रारम्भ करने के सम्बन्ध में गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश पर डीएम-1(ए) दिनांक 30 सितम्बर 2020 द्वारा जारी गाइडलान्स के क्रम में शासनादेश संख्या 2135/2020/सीएक्स-3 दिनांक 01.10.2020 द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के प्रस्तर-1 में निम्नलिखित व्यवस्था दी गयी हैः-

1 कन्टेनमेंट जोन के बाहर समस्त सामाजिक/शैक्षिक/खेल/मनोरंजन/सांस्कृतिक/धार्मिक/राजनीतिक कार्यक्रमों एवं अन्य सामूहिक गतिविधियों को अधिकतम 100 व्यक्तियों के लिए शुरू करने की अनुमति पूर्व में ही दी जा चुकी है। 100 से अधिक व्यक्तियों के लिए अनुमति कन्टेनमेंट जोन के बाहर, निम्न प्रतिबन्धों के अधीन, 15 अक्टूबर, 2020 से होगी, जिसे शासनादेश संख्या 2162/2020/सीएक्स-3 दिनांक 31.10.2020 द्वारा दिनांक 30.11.2020 तक अनुमन्य किया गया हैः-

(ं) किसी भी बन्द स्थान यथा, हाॅल/कमरे की निर्धारित क्षमता का 50 प्रतिशत किन्तु अधिकतम 200 व्यक्तियों तक को फेस माॅस्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्केनिंग व सेनेटाइजर एवं हैण्ड वाॅश की उपलब्धता की अनिवार्यता के साथ।

(इ) किसी भी खुले स्थान/मैदान पर ऐसे स्थानों के क्षेत्रफल के अनुसार फेस माॅस्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्केनिंग व सेनेटाइजर एवं हैण्ड वाॅश की उपलब्धता की अनिवार्यता के साथ।

2- वर्तमान में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम के दृष्टिगत सम्यक विचारोपरान्त यह निर्णय लिया गया है कि अब उपरोक्त 1(टपप)(ं) के अन्तर्गत कन्टेनमेंट जोन के बाहर समस्त सामाजिक/शैक्षिक/ खेल/मनोरंजन/सांस्कृतिक/धार्मिक/राजनीतिक कार्यक्रमों एवं अन्य सामूहिक गतिविधियों कोः-

                                                                     

(ं) किसी भी बन्द स्थान यथा हाॅल/कमरे की निर्धारित क्षमता का 50 प्रतिशत किन्तु एक समय में अधिकतम 100 व्यक्तियों तक ही फेस माॅस्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्केनिंग व सेनेटाइजर एवं हैण्डवाॅश की उपलब्धता की अनिवार्यता के साथ अनुमन्य किया जायेगा।

(इ) उपरोक्त के साथ-साथ खुले स्थान/मैदान पर ऐसे स्थानों के क्षेत्रफल की 40 प्रतिशत से कम क्षमता तक ही व्यक्तियों को अधिकतम अनुमन्य होगा एवं फेस मास्क, सोशल डिस्टेन्सिंग, थर्मल स्कैनिंग व सेनिटाइजर एवं हैण्डवाॅश की शर्ते यथावत् रहेंगी।

3. इस सम्बन्ध में कृपया शासन के उक्त निर्णय के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

4. उक्त सीमा तक इस कार्यालय द्वारा निर्गत पूर्व आदेश संख्या 589/जे0ए0 दिनांक 01.10.2020 एवं आदेश संख्या 864/जे0ए0 दिनांक 02.11.2020 संशोधित समझे जायें। शेष दिशा-निर्देश/व्यवस्था यथावत रहेगी।

हरेंद्र मलिक कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। 

मिलीं जानकारी के अनुसार


पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र मलिक आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसकी जानकारी उनके परिवार जनों ने सोशल मीडिया के जरिए दी उन्होंने अपने करीबी लोगों को कोरना जांच कराने एवं बचाव की सलाह दी

Featured Post

कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: कलेक्टर न मिले तो कुत्ते को सौंपा ज्ञापन

 छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने "किसान बचाओ आंदोलन" के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट ...