मंगलवार, 28 जुलाई 2020

शुकतीर्थ से संतों ने गंगाजल एवं मिट्टी पूजन कर अयोध्या भेजा कलश 

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। शुकतीर्थ से संतों ने गंगाजल एवं मिट्टी पूजन कर अयोध्या भेजा कलश


अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण को लेकर मंगलवार को शुकतीर्थ स्थित शुकदेव आश्रम में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा साधु संतों की उपस्थिति में मिट्टी व गंगाजल का पूजन कर अयोध्या के लिए भेजा गया।


शुकतीर्थ के शुकदेव आश्रम में पूजा अर्चना के उपरांत जय श्रीराम का उद्घोष किया गया। आश्रम में प्राचीन वट वृक्ष के नीचे कलश पूजन किया गया, जिसका शुभारंभ शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद जी महाराज ने किया। शुकतीर्थ के प्रमुख आश्रम शुकदेव आश्रम, दण्डी आश्रम, तिलकधारी आश्रम, ब्राह्मण विद्यापीठ महेश्वर आश्रम, महाशक्ति सिद्ध पीठ आश्रम, मां अन्नपूर्णा आश्रम आदि से पवित्र मिट्टी को लाया गया। गोमुख से लाए गए गंगाजल की पूजा अर्चना के उपरांत कलश को विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय मंत्री धर्म प्रसार विभाग मेरठ के ठाकुर भूपेन्द्र सिंह को सौंपा गया। इस अवसर पर दंडी स्वामी महादेव आश्रम जी महाराज, साध्वी माता राज नंदेश्वरी, महामंडलेश्वर गोपाल दास जी महाराज, विष्णु आचार्य महाराज, कृपाल दास जी महाराज, स्वामी अशोकानन्द सरस्वती जी महाराज, विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष ललित माहेश्वरी, अनूप कुमार, अमरीश गोयल, आनंद जी महाराज, अजय कृष्ण शास्त्री, विनोद शर्मा आदि उपस्थित रहे।


69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में सीबीआई जांच की याचिका खारिज

टीआर ब्यूरो l 


 लखनऊ | इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में सीबीआई जांच कराए जाने की मांग वाली जनहित याचिका को खारिज कर दिया है। न्यायमूर्ति पंकज कुमार जायसवाल व न्यायमूर्ति करुणेश सिंह पंवार की खण्ड पीठ ने यह फैसला वकील सतेन्द्र कुमार सिंह की ओर से दायर जनहित याचिका पर दिया।


यूपी सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल राघवेंद्र सिंह व सहयोगी अपर मुख्य स्थाई एडवोकेट रनविजय सिंह ने सुनवाई के समय अदालत को बताया कि इस मामल में सरकार द्वारा पहले से जांच चल रही है और कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि जनहित याचिका पोषणीय नहीं है। याची ने आरोप लगाया था कि प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में भर्ती के नाम पर लोगों से पैसा लिया गया। इस मामले में कई शिक्षा माफिया को गिरफ्तार भी किया गया है। याची ने याचिका में बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्ववेदी को भी विपक्षी पक्षकार बनाते हुए पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी।


ब्राह्मण महासभा ने दिया ब्राह्मणों की हत्या के विरोध में कार्यवाही को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

टीआर ब्यूरो 


मुजफ्फरनगर। कचहरी प्रांगण में आज ब्राह्मण महासभा द्वारा राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया जिसमें ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 से हो रही ब्राहमणों की हत्याओं का सिलसिला चला आ रहा है वर्ष 2017 में जनता के भारी मत एवं समर्थन में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सत्तारूढ हुई । उन्होंने शपथ लेते ही समानता के आधार पर प्रदेश में कार्य करने की घोषणा की , जिसका अखिल भारतवर्षीय ब्राहमण महासभा उ 0 प्र 0 ने सहर्ष स्वागत किया , लेकिन महासभा वर्ष 2017 से अब तक निरन्तर ब्राहमणों की हत्याओं के विषय में अत्याधिक चिन्तित है । उ 0 प्र 0 में वर्ष 2017 से अब तक लगभग 170 ब्राहमणों की हत्यायें , एकल एवं सामूहिक रूप से हुई जैसे रायबरेली , अलीगढ , झांसी . एटा , प्रयागराज , गाजियाबाद आदि जनपद इसके उदाहरण है । ब्राहमणों की हत्याओं के कारण वर्तमान सरकार में ब्राहमणों की सुरक्षा एवं सम्मान खतरे में है । ब्राहमण समाज का महासभा के प्रति भी दिन प्रतिदिन आकोश बढ़ता जा रहा है जिससे ब्राहमण समाज को जवाब देना मुश्किल हो गया है । महोदय आपसे अनुरोध है कि ब्राहमणों की हत्याओं की जांच किसी ईमानदार एवं निष्पक्ष एजेंसी से कराकर दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही निश्चित करने की कृपा करें तथा ब्राहमणों की सुरक्षा की व्यवस्था करें । पीडित परिवारों को आर्थिक सहायता सुनिश्चित करने हेतु उ 0 प्र 0 सरकार को निर्देशित करने का कष्ट करें जिससे ब्राहमण समाज का विश्वास सरकार के प्रति बना रहे अन्यथा की स्थिति में ब्राहमण समाज को आन्दोलन करने के लिये बाध्य होना पडेगा ज्ञापन देने वालो में ब्राह्मण महासभा के काफी लोग मौजूद रहे ।


राजस्थान : राज्यपाल और मुख्यमंत्री में फिर बढ़ी तकरार

जयपुर l सीएम अशोक गहलोत के आवास पर राजस्‍थान कैबिनेट की बैठक समाप्‍त हो गई है. बैठक के बाद राजस्‍व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि राज्‍यपाल विधानसभा अध्‍यक्ष के काम में हस्‍तक्षेप न करें. सरकार 31 जुलाई को बैठक बुलाना चाहती है न कि 21 दिन का नोटिस जारी करने के बाद. राजस्‍थान के कैबिनेट मंत्री ने राज्‍यपाल से अनुरोध करते हुए कहा कि सरकार का काम सरकार को और अध्‍यक्ष का काम अध्‍यक्ष को करने दें. वह सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के अनुरूप ही काम करें. सरकार के पास बहुमत है. इसके साथ ही गहलोत सरकार ने स्‍पष्‍ट कर दिया कि राज्‍यपाल की तीनों अपत्तियां मंजूर नहीं हैं. हरीश चौधरी ने कहा कि गवर्नर की तीन बातों में से दो सरकार से संबंधित नहीं है. वहीं, 21 दिन का नोटिस देना सरकार का अधिकार है, राज्‍यपाल का नहीं. यह भी कहा गया कि विधानसभा बुलाना सरकार का हक है.


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बेगराजपुर इंडस्ट्रियल एरिया में किया वृक्षारोपण

टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर l आज बेगराजपुर इंडस्ट्रियल एरिया के अंदर स्थित इंडस्ट्रियल पार्क में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा वृक्षारोपण किया गया यह वृक्षारोपण वायुमंडल को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमार जे द्वारा इस पार्क में किया गया इस पार्क में मौजूद इंडियन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पश्चिमी यूपी के चेयरमैन कुशपुरी के नेतृत्व में 800 पेड़ लगाए गए यह पेड़ 3 महीने में ही थ्री लेयर में बहुत बड़ा हो जाता है और प्रदूषण को राहत देता है वृक्षारोपण करने में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव ,पॉल्यूशन अधिकारी अंकित कुमार,एसडीएम खतौली, इंडियन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के चेयरमैन कुशपुरी, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन पंकज अग्रवाल,बीजेपी सभासद विपुल भटनागर सहित दर्जनों उद्योगपति मौजूद रहे जिन्होंने अपने हाथों से पार्क में वृक्षारोपण किया वही कुशपुरी ने बताया कि हमारा लक्ष्य ढाई हजार पेड़ लगाने का है जो हम जल्द ही पूरा कर लेंगे और औद्योगिक नगरी को प्रदूषण से बचाएंगे हम लगातार प्रदूषण से बचाने को तरह तरह के इंतजाम कर रहे हैं जिसमे प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है


 


 


 


अयोध्या राम मंदिर के लिए मोरारी बापू ने दिए पांच करोड़

लखनऊ. अयोध्या में रामलला मंदिर के निर्माण के लिए प्रसिद्ध कथा वाचक मोरारी बापू ने 5 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की है. भावनगर में मोरारी बापू ने रामकथा का वाचन करते हुए कहा कि व्यासपीठ से रामलला मंदिर को बनाने में पांच करोड़ रुपये श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दिया जाएगा. मोरारी बापू ने कहा कि सबसे पहले राम जन्मभूमि के लिए यहां से पांच करोड़ भेजे जाएंगे, जो प्रभु श्री राम के चरण में एक तुलसीपत्र के रूप में भेंट होगी.


मोरारी बापू ने रामकथा का वाचन करते हुए यह भी कहा कि चित्रकूट धाम तलगाजरडा में स्थित हमारे आश्रम की तरफ से राम जन्मभूमि के लिए 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. बता दें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से मंदिर निर्माण के लिए दान करने की अपील की गई है. विहिप व ट्रस्ट के सदस्य चंपत राय ने कहा कि अनेक श्रद्धालु चांदी की शिलाएं लेकर अयोध्या आ रहे हैं. आज मंदिर निर्माण के लिए बैंक में धन चाहिए, चांदी नहीं चाहिए. इसलिए जो श्रद्धालु चांदी दे रहे हैं, मेरा उन भक्तों से निवेदन है कि वो उस चांदी के समान रुपया बैंक अकाउंट में जमा करें.


29 - 30 जुलाई को तेज बारिश की चेतावनी

नई दिल्ली. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 29 और 30 जुलाई की शाम को मूसलाधार बारिश हो सकती है. 


इसलिए बारिश के आसार


क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, वर्तमान में मॉनसून ट्रफ (निम्न दबाव की रेखा) हिमालय की तलहटी के करीब चल रही है. 28 जुलाई की शाम से मॉनसून ट्रफ दक्षिण की ओर जाएगी और दिल्ली-एनसीआर के बहुत करीब से गुजरती रहेगी. इस अवधि के दौरान अरब सागर से दक्षिण-पूर्वी हवाएं और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, पश्चिम यूपी और उत्तर पूर्व राजस्थान तक पहुंचेंगी. इसके प्रभाव के चलते इन क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.


आज का राशिफल व पंचांग 28 जुलाई 2020


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 28 जुलाई 2020*


⛅ *दिन - मंगलवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - श्रावण*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - नवमी 29 जुलाई रात्रि 02:59 तक तत्पश्चात दशमी*


⛅ *नक्षत्र - स्वाती सुबह 09:42 तक तत्पश्चात विशाखा*


⛅ *योग - शुभ शाम 06:07 तक तत्पश्चात शुक्ल*


⛅ *राहुकाल - शाम 03:50 से शाम 05:28 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:12*


⛅ *सूर्यास्त - 19:18* 


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - नकुल-बगीचा नवमी, मंगलागौरी पूजन*


 💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *शिव के द्वादश बारह ज्योतिर्लिंग की कथा और महत्त्व*


🙏 *१२ ज्योतिर्लिंगों का महत्व व महिमा*


🙏 *भगवान शिव की भक्ति का महिना सावन शुरू हो चुका है। शिवमहापुराण के अनुसार एकमात्र भगवान शिव ही ऐसे देवता हैं, जो निष्फल व सफल दोनों हैं। यही कारण है कि एकमात्र शिव का पूजन लिंग व मूर्ति दोनों रूपों में किया जाता है। भारत में १२ प्रमुख ज्योतिर्लिंग हैं। इन सभी का अपना महत्व व महिमा है।*


🙏 *ऐसी मान्यता भी है कि सावन के महिने में यदि भगवान शिव के ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किए जाएं तो जन्म-जन्म के कष्ट दूर हो जाते हैं। यही कारण है कि सावन के महिने में भारत के प्रमुख १२ ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। आज हम आपको बता रहे हैं इन १२ ज्योतिर्लिंगों का महत्व व महिमा-:*


🙏 *१] सोमनाथ : सोमनाथ ज्योतिर्लिंग भारत का ही नहीं अपितु इस पृथ्वी का पहला ज्योतिर्लिंग माना जाता है। यह मंदिर गुजरात राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित है। इस मंदिर के बारे में मान्यता है, कि जब चंद्रमा को दक्ष प्रजापति ने श्राप दिया था, तब चंद्रमा ने इसी स्थान पर तप कर इस श्राप से मुक्ति पाई थी। ऐसा भी कहा जाता है कि इस शिवलिंग की स्थापना स्वयं चन्द्र देव ने की थी। विदेशी आक्रमणों के कारण यह 17 बार नष्ट हो चुका है। हर बार यह बिगड़ता और बनता रहा है।*


🙏 *२] मल्लिकार्जुन : यह ज्योतिर्लिंग आंध्रप्रदेश में कृष्णा नदी के तट पर श्रीशैल नाम के पर्वत पर स्थित है। इस मंदिर का महत्व भगवान शिव के कैलाश पर्वत के समान कहा गया है। अनेक धार्मिक शास्त्र इसके धार्मिक और पौराणिक महत्व की व्याख्या करते हैं।*


🙏 *कहते हैं कि इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने मात्र से ही व्यक्ति को उसके सभी पापों से मुक्ति मिलती है। एक पौराणिक कथा के अनुसार जहां पर यह ज्योतिर्लिंग है, उस पर्वत पर आकर शिव का पूजन करने से व्यक्ति को अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य फल प्राप्त होते हैं।*


🙏 *३] महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग : यह ज्योतिर्लिंग मध्यप्रदेश की धार्मिक राजधानी कही जाने वाली उज्जैन नगरी में स्थित है। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की विशेषता है कि ये एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है। यहां प्रतिदिन सुबह की जाने वाली भस्मारती विश्व भर में प्रसिद्ध है। महाकालेश्वर की पूजा विशेष रूप से आयु वृद्धि और आयु पर आए हुए संकट को टालने के लिए की जाती है। उज्जैनवासी मानते हैं कि भगवान महाकालेश्वर ही उनके राजा हैं और वे ही उज्जैन की रक्षा कर रहे हैं।*


🙏 *४] ओंकारेश्वर : ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध शहर इंदौर के समीप स्थित है। जिस स्थान पर यह ज्योतिर्लिंग स्थित है, उस स्थान पर नर्मदा नदी बहती है और पहाड़ी के चारों ओर नदी बहने से यहां ॐ का आकार बनता है। ॐ शब्द की उत्पति ब्रह्मा के मुख से हुई है। इसलिए किसी भी धार्मिक शास्त्र या वेदों का पाठ ॐ के साथ ही किया जाता है। यह ज्योतिर्लिंग ॐकार अर्थात ॐ का आकार लिए हुए है, इस कारण इसे ओंकारेश्वर नाम से जाना जाता है।*


🙏 *५] केदारनाथ : केदारनाथ स्थित ज्योतिर्लिंग भी भगवान शिव के १२ प्रमुख ज्योतिर्लिंगों में आता है। यह उत्तराखंड में स्थित है। बाबा केदारनाथ का मंदिर बद्रीनाथ के मार्ग में स्थित है। केदारनाथ समुद्र तल से ३५८४ मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। केदारनाथ का वर्णन स्कन्द पुराण एवं शिव पुराण में भी मिलता है। यह तीर्थ भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। जिस प्रकार कैलाश का महत्व है उसी प्रकार का महत्व शिव जी ने केदार क्षेत्र को भी दिया है।*


🙏 *६] भीमाशंकर : भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के पूणे जिले में सह्याद्रि नामक पर्वत पर स्थित है। भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग को मोटेश्वर महादेव के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर के विषय में मान्यता है कि जो भक्त श्रद्धा से इस मंदिर का दर्शन प्रतिदिन सुबह सूर्य निकलने के बाद करता है, उसके सात जन्मों के पाप दूर हो जाते हैं तथा उसके लिए स्वर्ग के मार्ग खुल जाते हैं।*


🙏 *७] काशी विश्वनाथ: विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग भारत के १२ ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह उत्तर प्रदेश के काशी नामक स्थान पर स्थित है। काशी सभी धर्म स्थलों में सबसे अधिक महत्व रखती है। इसलिए सभी धर्म स्थलों में काशी का अत्यधिक महत्व कहा गया है। इस स्थान की मान्यता है कि प्रलय आने पर भी यह स्थान बना रहेगा। इसकी रक्षा के लिए भगवान शिव इस स्थान को अपने त्रिशूल पर धारण कर लेंगे और प्रलय के टल जाने पर काशी को उसके स्थान पर पुन: रख देंगे।*


🙏 *८] त्र्यंबकेश्वर : यह ज्योतिर्लिंग गोदावरी नदी के करीब महाराष्ट्र राज्य के नासिक जिले में स्थित है। इस ज्योतिर्लिंग के सबसे अधिक निकट ब्रह्मागिरि नाम का पर्वत है। इसी पर्वत से गोदावरी नदी शुरू होती है। भगवान शिव का एक नाम त्र्यंबकेश्वर भी है। कहा जाता है कि भगवान शिव को गौतम ऋषि और गोदावरी नदी के आग्रह पर यहां ज्योतिर्लिंग रूप में रहना पड़ा।*


🙏 *९] वैद्यनाथ : श्री वैद्यनाथ शिवलिंग का समस्त ज्योतिर्लिंगों की गणना में नौवां स्थान बताया गया है। भगवान श्री वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग का मन्दिर जिस स्थान पर स्थित है, उसे वैद्यनाथ धाम कहा जाता है। यह स्थान झारखंड राज्य (पूर्व में बिहार ) के देवघर जिला में पड़ता है।*


🙏 *१०] नागेश्वर ज्योतिर्लिंग : यह ज्योतिर्लिंग गुजरात के बाहरी क्षेत्र में द्वारिका स्थान में स्थित है। धर्म शास्त्रों में भगवान शिव नागों के देवता है और नागेश्वर का पूर्ण अर्थ नागों का ईश्वर है। भगवान शिव का एक अन्य नाम नागेश्वर भी है। द्वारका पुरी से भी नागेश्वर ज्योतिर्लिंग की दूरी १७ मील की है। इस ज्योतिर्लिंग की महिमा में कहा गया है कि जो व्यक्ति पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ यहां दर्शन के लिए आता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।*


🙏 *११] रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग : यह ज्योतिर्लिंग तमिलनाडु राज्य के रामनाथपुरं नामक स्थान में स्थित है। भगवान शिव के १२ ज्योतिर्लिंगों में से एक होने के साथ-साथ यह स्थान हिंदुओं के चार धामों में से एक भी है। इस ज्योतिर्लिंग के विषय में यह मान्यता है कि इसकी स्थापना स्वयं भगवान श्रीराम ने की थी। भगवान राम के द्वारा स्थापित होने के कारण ही इस ज्योतिर्लिंग को भगवान राम का नाम रामेश्वरम दिया गया है।*


🙏 *१२] घृष्णेश्वर मन्दिर : घृष्णेश्वर महादेव का प्रसिद्ध मंदिर महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के समीप दौलताबाद के पास स्थित है। इसे घृसणेश्वर या घुश्मेश्वर के नाम से भी जाना जाता है। दूर-दूर से लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं और आत्मिक शांति प्राप्त करते हैं। भगवान शिव के १२ ज्योतिर्लिंगों में से यह अंतिम ज्योतिर्लिंग है। बौद्ध भिक्षुओं द्वारा निर्मित एलोरा की प्रसिद्ध गुफाएं इस मंदिर के समीप स्थित हैं। यहीं पर श्री एकनाथजी गुरु व श्री जनार्दन महाराज की समाधि भी है।*


🙏 पंचक


 


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


एकादशी


 


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा


 


अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार


 


परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार


 


प्रदोष


 


शनिवार, 01 अगस्त शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)


रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


अमावस्या


 


19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।


 


पूर्णिमा


 


सोमवार, 03 अगस्त श्रावण पूर्णिमा व्रत


🙏🌹🍀🌷🌻🌸💐🌺🍁🙏


मेष - पॉजिटिव - मेष राशि के व्यक्ति ऊर्जावान और आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं। आज आप किसी भी मुश्किल काम को अपने परिश्रम द्वारा हासिल करने की क्षमता रखेंगे। किसी भी महत्वपूर्ण मामले को बातचीत के माध्यम से हल निकालने की कोशिश करें, अवश्य ही समाधान प्राप्त होगा।


नेगेटिव - अपने नजदीकी व संबंधियों पर विश्वास रखना आपके लिए लाभदायक रहेगा। इसलिए उनसे संबंध ना खराब करें। अपने क्रोधी स्वभाव पर नियंत्रण रखें। कहीं से कोई अप्रिय या अशुभ समाचार मिलने से मन में उदासी भी रहेगी।


व्यवसाय - किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात आपके कई रुके हुए कार्यों को पूरा करने में सहायक रहेगी। इसलिए अपने संपर्क सूत्रों के दायरे को और अधिक विस्तृत करें। साथ ही साझेदारी के व्यवसाय में अपने पार्टनर के साथ संबंधों में किसी प्रकार की कटुता ना आने दें।


लव - पति-पत्नी में आपसी सामंजस्य मधुर रहेगा। अचानक ही किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती हैं। जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी और कुछ यादगार बातें ताजा होगी।


स्वास्थ्य - बदलते मौसम के प्रभाव से स्वास्थ्य कुछ ढीला रहेगा। खान-पान में बहुत अधिक संतुलन बनाकर रखें।


भाग्यशाली रंग: ऑरेंज, भाग्यशाली अंक: 3


 


वृष - पॉजिटिव - अगर घर नवीनीकरण या साज-सज्जा संबंधी कोई रूपरेखा बन रही है या गाड़ी खरीदने का विचार है तो आज परिवार जनों के साथ मिलकर योजना बनाएं। क्योंकि इन कार्य के लिए आज प्रबल योग बने हुए हैं।


नेगेटिव - अपने स्वभाव पर नियंत्रण रखना आवश्यक है। क्योंकि कभी-कभी मनोनुकूल काम ना बनने से आप असहज हो जाते हैं और आपके स्वभाव में क्रोध जैसी भावना उपज जाती है। साथ ही खर्च करते समय अपने बजट का भी ध्यान अवश्य रखें।


व्यवसाय - नौकरी पेशा व्यक्तियों को किसी प्रकार के बोनस या तरक्की मिलने की संभावना है। इसलिए अपने काम को पूरी मेहनत और तसल्ली से करें। व्यवसायिक गतिविधियों में कोई मन मुताबिक कॉन्ट्रैक्ट मिलने की संभावना है।


लव - घर संबंधी किसी भी कार्य को करने में पारिवारिक सदस्यों के निर्णय अवश्य ले। इससे आपसी संबंध और अधिक मधुर होंगे तथा घर में भी खुशनुमा वातावरण बना रहेगा।


स्वास्थ्य - ब्लड प्रेशर की परेशानी से संबंधित लोग अपना ध्यान रखें। क्योंकि कुछ तनाव के कारण कुछ दिक्कत उत्पन्न हो सकती है।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 1


 


मिथुन - पॉजिटिव - आज का दिन दूसरों की मदद व सहयोग में व्यतीत होगा। जिससे आपको भी आत्मिक खुशी प्राप्त होगी। किसी शुभचिंतक का आशीर्वाद व शुभकामनाएं आपको वरदान की तरह प्रतीत होगी।


नेगेटिव - मिथुन राशि के लोग बातचीत में निपुण होते हैं परंतु आज किसी से भी बातचीत करते समय सावधान रहें। क्योंकि आप अपनी कोई भी महत्वपूर्ण स्कीम किसी के समक्ष सार्वजनिक ना कर दे। आपके ऊपर कोई चोरी या झूठा इल्जाम भी लगने की संभावना बन रही है।


व्यवसाय - कमीशन संबंधी कार्यों में थोड़ी सावधानी रखें अन्यथा नुकसान की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। जमीन जायदाद संबंधी व्यवसाय में कोई बड़ी डील होने की संभावना है। इसलिए उस पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित रखें।


लव - विवाहेत्तर संबंधों में किसी प्रकार का खुलासा होने से दांपत्य जीवन पर प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए ऐसे संबंधों से दूर रहकर अपनी गृहस्थी पर अधिक ध्यान दें।


स्वास्थ्य - मौसमी बुखार से समस्या उत्पन्न हो सकती है। अपने बचाव के लिए खानपान में उचित परहेज रखें और आराम करें।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 8


 


कर्क - पॉजिटिव - आपकी विनम्रता की वजह से संबंधियों और समाज में मान-सम्मान बना रहता है। आज भी आप किसी भी मुश्किल कार्य को सोच-समझकर व शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने में समर्थ रहेंगे। आध्यात्मिक और धर्म-कर्म के क्षेत्र में आपका झुकाव रहेगा।


नेगेटिव - किसी नजदीकी व्यक्ति से अचानक ही किसी मुद्दे पर वाद-विवाद उत्पन्न हो सकता है। जिसकी वजह से आपकी मान हानि होने की संभावना है और बैठे-बिठाए किसी मुसीबत में भी पढ़ सकते हैं। इसलिए किसी के साथ भी बहस आदि मामलों में ना उलझे।


व्यवसाय - व्यावसायिक कार्यों में बहुत अधिक चैकन्ना रहने की आवश्यकता है। आपकी थोड़ी सी असावधानी या गलती का बहुत अधिक खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। लोग आपकी विनम्रता का गलत फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।


लव - घर का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। जीवन साथी के साथ संबंध भी मधुरता पूर्ण रहेंगे।


स्वास्थ्य - बदलते मौसम के नकारात्मक प्रभाव का आपके स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। इसलिए लापरवाही ना बरतें। और संयमित दिनचर्या रखें।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 6


 


सिंह - पॉजिटिव - आज अधिकतम समय हास-परिहास और मनोरंजन संबंधी कार्यों में व्यतीत होगा। अपनी व्यस्तता के बावजूद आप अपने रिश्तेदारों व मित्रों से मेलजोल के लिए समय निकाल ही लेंगे। जिससे कुछ समय से चल रही चिंता व परेशानियों से भी निजात मिलेगी।


नेगेटिव - धन संबंधी किसी मामले पर वाद-विवाद व कहासुनी होने की आशंका है। अपनी आर्थिक गतिविधियों पर ध्यान रखें। खर्चों की अधिकता के कारण बजट बिगड़ सकता है।


व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में अपने प्रतिद्वंदीओ की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। वे आपकी कार्यप्रणाली की नकल कर सकते हैं। परंतु व्यवसाय में मनोनुकूल फायदा मिलने की संभावना है। इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं।


लव - बाहर के मामलों पर बहुत अधिक व्यस्तता की वजह से आप अपने घर-परिवार पर बहुत अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे। ध्यान रखें, घर के वातावरण को सुखमय बनाने के लिए आपके सहयोग की भी आवश्यकता है।


स्वास्थ्य - खांसी, जुकाम जैसी दिक्कत उत्पन्न हो सकती है। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 9


 


कन्या - पॉजिटिव - आज आप अपने संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करें क्योंकि इनसे फायदा मिलने के योग बने हुए है। घर मे किसी नजदीकी मित्र या रिश्तेदार के आने से चहल-पहल और प्रसन्नता पूर्ण वातावरण रहेगा।


नेगेटिव - संतान की किसी गतिविधि को लेकर चिंता रह सकती है। परंतु किसी विश्वासी मित्र के साथ विचार-विमर्श करने से समस्या का समाधान भी मिलेगा। आज किसी भी प्रकार की यात्रा को स्थगित रखें।


व्यवसाय - व्यवसाय में बहुत अधिक कामों और किसी नई जिम्मेदारी की अधिकता रहेगी। परंतु घर-परिवार की उलझनों की वजह से अधिक समय नहीं दे पाएंगे। जिससे नुकसान हो सकता है। सहयोगियों से भी किसी बात पर तनाव की स्थिति रहेगी।


लव - पारिवारिक मुश्किलें धीरे-धीरे सुलझ जाएंगी। वातावरण पुनः सामान्य हो जाएगा। किसी मांगलिक कार्य संबंधी योजना भी बन सकती है।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु माइग्रेन व सिरदर्द जैसी दिक्कत से बचने के लिए बादी और तली-भुनी चीजों से परहेज करें। और नियमित व्यायाम पर ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 5


 


तुला - पॉजिटिव - कुछ विशिष्ट लोगों से संपर्क बनने के कारण आपकी विचार शैली में आश्चर्यजनक परिवर्तन आएगा। इस समय आर्थिक स्थितियां आप के पक्ष में हैं। उनका सदुपयोग करें। लंबे समय से चल रही किसी चिंता से भी मुक्ति मिल सकती है।


नेगेटिव - किसी नजदीकी व्यक्ति द्वारा व्यर्थ ही आपकी आलोचना करने के कारण आपकी उम्मीदें टूटने से मन आहत रहेगा। इसलिए किसी पर अधिक भरोसा ना करके स्वयं पर विश्वास रखें।


व्यवसाय - साझेदारी के व्यवसाय में पारदर्शिता बनाकर रखने की आवश्यकता है। क्योंकि जरा सी गलतफहमी से संबंधों में दरार आ सकती है। साथ ही अधिक पैसा अपने व्यवसाय में ना लगाएं। किसी प्रकार के नुकसान होने की आशंका है।


लव - जीवनसाथी के स्वास्थ्य में मौसम संबंधी परेशानी महसूस हो सकती है। इसलिए घरेलू कार्य में उनका सहयोग करें। इससे घर का वातावरण अनुकूल रहेगा। साथ ही बच्चों के साथ भी कुछ समय व्यतीत करना आवश्यक है।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ अधिक व्यस्तता के कारण थकान की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं।


भाग्यशाली रंग: ब्राउन, भाग्यशाली अंक: 2


 


वृश्चिक - पॉजिटिव - आपकी सकारात्मक सोच आपके लिए नई उपलब्धियों का निर्माण कर रही हैं। अपने काम के प्रति बहुत अधिक जागरूक रहना और एकाग्रता रखना आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाएंगे।


नेगेटिव - अपनी योजनाओं को अपने मित्रों व रिश्तेदारों के बीच शेयर ना करें। क्योंकि कोई भी बात लीक होने से आपका काम नहीं बनेगा। और खरीदारी व मनोरंजन संबंधी कार्यों में भी अपने बजट से ज्यादा खर्च ना करें।


व्यवसाय - नौकरीपेशा व्यक्ति रुपए के लेनदेन संबंधी कार्य को ध्यान पूर्वक करें। किसी प्रकार की चूक होने से अधिकारियों से संबंध खराब हो सकते हैं। साथ ही व्यवसायिक क्षेत्र में भी आज कुछ परेशानियां ही रहेंगी।


लव - वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। प्रेम संबंधों में भी पारिवारिक स्वीकृति मिलने से विवाह में जल्दी ही परिणित होने का अवसर प्राप्त होगा।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सजग रहें।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 6


 


धनु - पॉजिटिव - आज अपने अंदर भरपूर ऊर्जा को महसूस करेंगे। और किसी असंभव कार्य के अचानक ही बनने से मन में बहुत अधिक प्रसन्नता रहेगी। और कुछ समय से चल रही किसी प्रकार की दुविधा और बेचैनी से भी मुक्ति मिलेगी।


नेगेटिव - अपनी वस्तु, दस्तावेज आदि को संभालकर रखें। क्योंकि किसी प्रकार की चोरी होने या खोने की संभावना लग रही है। कभी-कभी आपका विचलित स्वभाव आपके लिए ही परेशानी का कारण बन सकता है।


व्यवसाय - किसी भी प्रकार का कोर्ट केस संबंधी मामला सुलझाने के लिए उचित समय है। इस पर गंभीरता से कार्य करें। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्यों के प्रति लापरवाही ना करें, कोई चूक हो सकती है।


लव - आपके बेवजह तनाव और चिड़चिड़ेपन का असर आपके घर-परिवार पर भी पड़ेगा। ध्यान रखें कि जीवन साथी व घर के बुजुर्गों के साथ आपके संबंध खराब ना हो।


स्वास्थ्य - वंशानुगत बीमारी से प्रभावित व्यक्ति अपनी कार्यशैली, दिनचर्या व खान-पान को व्यवस्थित रखें।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 4


 


मकर - पॉजिटिव - अपने व्यक्तिगत मामलों का खुलासा बाहर ना करें। कोई भी कार्य गुप्त रूप से करने से आपको आशातीत सफलता प्राप्त होगी। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व सहयोग आपके लिए बहुत अधिक सहायक रहेगा। किसी शुभ समाचार की प्राप्ति भी संभव है।


नेगेटिव - अगर घर के रखरखाव, साज-सज्जा संबंधी कार्यों को करने की योजना बन रही है, तो अपने बजट का अवश्य ध्यान रखें, क्योंकि नुकसान की संभावना दिख रही है। जिसका असर आपके सुकून और नींद पर भी पड़ सकता है।


व्यवसाय - बाहर के क्षेत्रों से संबंधित व्यवसाय बेहतरीन सफलता प्रदान करेंगे। आसपास के व्यापारियों से चल रही प्रतिस्पर्धा में विजय आपको ही हासिल होगी, इसलिए घबराएं नहीं और मेहनत करते रहे।


लव - संतान के कैरियर से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशनुमा और सुकून भरा वातावरण रहेगा। किसी प्रकार के धार्मिक आयोजन का भी कार्यक्रम बन सकता है।


स्वास्थ्य - गैस, एसिडिटी की वजह से शरीर में कहीं दर्द की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। खान-पान और दिनचर्या को अत्यधिक व्यवस्थित रखें।


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 1


 


कुम्भ - पॉजिटिव - कोर्ट केस संबंधी कोई कार्यवाही चल रही है तो आज उस पर ध्यान केंद्रित रखें। सफलता आपके पक्ष में रहेगी। साथ ही कुछ समय से जिन कार्यों में विघ्न और बाधाएं आ रही थी उनसे भी काफी हद तक निजात मिलने की संभावना है।


नेगेटिव - आर्थिक स्थिति को ठीक रखने के लिए अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना आवश्यक है। कुछ लोग आप की उपलब्धियों से जलन करते हुए आपको हानि पहुंचाने की कोशिश करेंगे। परंतु निश्चिंत रहें आपका कोई भी अहित नहीं होगा।


व्यवसाय - व्यवसाय में मार्केटिंग संबंधी कार्यों पर अपना अधिक ध्यान केंद्रित रखें। पेमेंट वगैराह कलेक्ट करने का उत्तम समय है। इसलिए प्रयासरत रहें। कुछ राजकीय काम भी थोड़ी बहुत बाधाओं के उपरांत हो जाएंगे।


लव - पति-पत्नी के संबंध बेहतर होंगे। प्रेम संबंधों में किसी वजह से तकरार उत्पन्न हो सकती है। सावधान रहें। इन बातों में अपना समय व्यर्थ ना करें।


स्वास्थ्य - अवसाद और डिप्रेशन जैसी स्थिति बनेगी। अपनी समस्याओं को किसी विश्वसनीय व्यक्ति से शेयर करें। जिनका हल मिलेगा और मानसिक सुकून भी प्राप्त होगा।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 8


 


मीन - पॉजिटिव - आपके व्यक्तित्व संबंधी कुछ सकारात्मक बातें लोगों के सामने आने से आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और मान-सम्मान भी होगा। आज का दिन बच्चों और परिवार के साथ शॉपिंग और मनोरंजन में व्यतीत करें।


नेगेटिव - कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग आपका अहित करने की कोशिश करेंगे। इसलिए इन सब की तरफ से चौकन्ना रहना जरूरी है। आज बाहरी संपर्क व यात्रा आदि स्थगित रखें, क्योंकि कुछ समस्याएं उत्पन्न होने की संभावना है।


व्यवसाय - बहुत अधिक कामयाबी की चाह में कुछ गलत रास्तों का चुनाव ना करें। इससे आपके मान-सम्मान व साख पर धब्बा लग सकता है। अपने अधिकतर महत्वपूर्ण काम दोपहर से पहले निपटा लेंगे तो उचित रहेगा।


लव - पारिवारिक जीवन ठीक रहेगा। परंतु किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति के प्रति आकर्षण आपको अपने लक्ष्य से भटका सकता है। आज इसका अवश्य ध्यान रखें।


स्वास्थ्य - रक्तचाप व थायराइड से प्रभावित व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें। और रूटीन चेकअप अवश्य करवाएं।


भाग्यशाली रंग: क्रीम, भाग्यशाली अंक: 7


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।


 


आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।  


 


 


 


शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  


 


शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


 


  


शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  


 


ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है।


 


विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी


सोमवार, 27 जुलाई 2020

अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर बुजुर्ग का शव बारिश में भीगता रहा

https://youtu.be/-0qw9Odzcpk


सहारनपुर - जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है । इमरजेंसी वार्ड के बाहर एक बुजुर्ग का शल भीगता रहा और कोई उसे देखने वाला नहीं था ।अस्पताल कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही इसमें नजर आयी । इमरजेंसी वार्ड के बाहर बुजुर्ग ने दम तोड़ा था। इसके बाद घंटों जमीन पर पड़ा बुजुर्ग का शव बारिश में भीगता रहा । बुजुर्ग महिला मदद की गुहार लगाती रही। मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई जब ये शव घंटों बारिश में पडा रहा। बाद में कुछ लोगों ने उसे अंदर रखवाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार की सुबह कोई व्यक्ति टेंपो में वृद्ध को लेकर इमरजेंसी के बाहर आया था जो वृद्ध को बाहर ही छोड़कर चला गया। लेकिन उस समय तक किसी को यह नहीं पता था कि वृद्ध की मौत हो चुकी है। काफी देर तक वृद्ध के जमीन पर पड़े रहने के बाद लोग जमा होना शुरू हुए। इसके बाद एक महिला और अन्य लोग आए, जो शव को ले गए।


मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। दो कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।


दबिश के दौरान पटेल नगर से सोनू पिनना गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर l नई मंडी थाना क्षेत्र में नई मंडी पुलिस द्वारा पटेल नगर में दबिश देकर सोनू पीनना को किसी मामले में शक के आधार पर गिरफ्तार कर थाने ले आई l मंडी कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि अभी उससे पूछताछ की जा रही है


प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण में जाएगी शुकतीर्थ की मिट्टी

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण को ऐतिहासिक भागवत पीठ और तीर्थ के अन्य पवित्र धामों की मिट्टी जायेगी। विश्व हिंदू परिषद तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी मंगलवार यानि आज शुकदेव मंदिर में अक्षय वट के नीचे विशेष पूजा कर मिट्टी लेंगे।


प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए महामुनि महर्षि शुकदेव की पौरणिक तपोभूमि शुकतीर्थ से पवित्र मिट्टी अयोध्या जायेगी। विहिप के प्रांतीय मंत्री भूपेंद्र, जिला संगठन मंत्री अनूप, संघ के सम्पर्क प्रमुख योगेंद्र, सेवा भारती के विनोद शर्मा ने तीर्थ में संतों से भेंट की। शुकदेव आश्रम में पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद, हनुमतधाम में महामंडलेश्वर स्वामी केशवानन्द, दंडी आश्रम में स्वामी गुरुदेवाश्रम, स्वामी महादेवाश्रम, महामंडलेश्वर गोपाल दास तथा कथा व्यास आचार्य अतुल कृष्ण आदि से अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण की तैयारियों पर चर्चा की गई। भागवत प्रवक्ता आशीष माधव शास्त्री ने बताया कि शुकदेव आश्रम में विशेष पूजन होगा। पावन अक्षय वट वृक्ष की मिट्टी ली जाएगी। अन्य पवित्र धामों की मिट्टी तथा शुकतीर्थ की गंगा धारा का जल अयोध्या में शिलान्यास कार्यक्रम में भेजा जाएगा।


एसपी सिटी ने किया मंसूरपुर थाने का औचक निरीक्षण

 मुजफ्फरनगर एसपी सिटी सतपाल अंतिल  द्वारा थाना मन्सूरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया*। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, मैस, बैरक, हवालात, शौचालय आदि को चैक किया गया तथा *थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों महत्वपूर्णतः अपराध रजिस्टर का बारिकी से निरीक्षण किया गया साथ ही थाने पर पूर्व से अभियोगों से सम्बन्धित माल मुकदमाती के निस्तारण हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।*


थाना मन्सूरपुर पर *कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु की गयी सभी व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया* जिसमें मुख्यतः पल्स ऑक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर, सेनिटाईजर आदि को चैक किया गया। एसपी सिटी द्वारा पुलिसकर्मियों को कोविड-19 संक्रमण से स्वंय को सुरक्षित रखते हुए डियूटी करने हेतु आवश्यक बातें बतायी गयी तथा *सभी पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति अच्छा व्यवहार रखने एवं लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।*


 


 


    


शामली में बैंककर्मियों सहित 10 कोरोना पॉजिटिव

शामली। सोमवार को जिले में बैंककर्मियों समेत 10 और नए कोरोना के केस मिलने से एक्टिव केस की संख्या बढकर 127 हो गई है जबकि जिले में अब तक कुल 379 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं।


डीएम जसजीत कौर ने बताया कि सोमवार को प्राप्त हुई कोरोना सेंपल रिर्पोट में दस लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके चलते इन सभी को कोविड अस्पताल में शिफ्ट किये जाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इन 10 केसों के साथ अब जिले में एक्टिव केस की संख्या बढकर 127 हो गई है। उधर, बताया जाता है कि जो नए दस केस मिले हैं उनमें से चार शामली स्थित इलाहबाद बैक के कर्मचारी हैं जिसके चलते बैंक को भी सील कर दिया गया है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैराना कोर्ट परिसर व सरकारी अस्पताल में 53 लोगो के रेंडम सैम्पल लिए।ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैराना कोर्ट परिसर व सरकारी अस्पताल में 53 लोगो के रेंडम सैम्पल लिए है। जिनकी रिपोर्ट दो दिन बाद आने की संभावना है। ं


गन्ना शोध संस्थान में पहुँचा कोरोना , मचा हड़कम्प

टीआर ब्यूरो 


 


मुजफ्फरनगर l जनपद में आज 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से हड़कंप मच गया है। अकेले गन्ना शोध संस्थान से ही 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जनपद में आज कोरोना के 16 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 170 हो गई है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 257 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 23 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें एक व्यक्ति जनपद के कस्बा खतौली, एक व्यक्ति गांव कवाल में बनवाई गई अस्थाई जेल, एक व्यक्ति सदर बाजार, एक व्यक्ति कस्बा छपार निवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। शहर में स्थित गन्ना शोध संस्थान से 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा प्रकाश चैक से एक, पुरानी आपकारी से एक, शहर से सटे गांव अलमासपुर से 3, गांव बरला से एक, शहर के गांधी कॉलोनी से एक, कस्बा पुरकाजी से एक, कस्बा शाहपुर से एक, शहर के मोहल्ला रामलीला टिल्ला से एक तथा लद्धावाला से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। इस बीच राहत भरी खबर यह है कि जनपद में आज कोरोना के 16 और मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है। जनपद में अब तक 534 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 170 हो गई है।


जिले में मिले 23 नए कोरोना पॉजिटिव

मुज़फ्फरनगर। जिले में आज 23 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ।जनपद में आज 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से हड़कंप मच गया है। अकेले गन्ना शोध संस्थान से ही 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जनपद में आज कोरोना के 16 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 170 हो गई है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 257 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 23 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें एक व्यक्ति जनपद के कस्बा खतौली, एक व्यक्ति गांव कवाल में बनवाई गई अस्थाई जेल, एक व्यक्ति सदर बाजार, एक व्यक्ति कस्बा छपार निवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। शहर में स्थित गन्ना शोध संस्थान से 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा प्रकाश चौक से एक, पुरानी आपकारी से एक, शहर से सटे गांव अलमासपुर से 3, गांव बरला से एक, शहर के गांधी कॉलोनी से एक, कस्बा पुरकाजी से एक, कस्बा शाहपुर से एक, शहर के मोहल्ला रामलीला टिल्ला से एक तथा लद्धावाला से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। इस बीच राहत भरी खबर यह है कि जनपद में आज कोरोना के 16 और मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है। जनपद में अब तक 534 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 170 हो गई है।


Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...