सोमवार, 27 जुलाई 2020

पत्रकारों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर उनकी समस्याओं व अनेक मांगों को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में वहां के जिलाधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री व महामहिम राज्यपाल को आज ज्ञापन भिजवाए गए हैं।
 मुजफ्फरनगर में भी जिला अध्यक्ष एवं मुजफ्फरनगर केसरी की संपादक पूनम राजपूत ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करते हुए अपने साथी पत्रकारों के साथ एक ज्ञापन   जिलाधिकारी   सेल्वा कुमारी जे को दिया। 
डीएम मुजफ्फरनगर ने इस अवसर पर ज्ञापन देने वाले पत्रकारों से कहा कि पूरे जिले में मुजफ्फरनगर के पत्रकारों को पूर्ण सुरक्षा स्वतंत्रता मिली हुई है और जिला प्रशासन पूर्ण सहयोग कर रहा है उन्होंने आश्वासन दिया कि पत्रकारों द्वारा दिया गया ज्ञापन मुख्यमंत्री एवं   राज्यपाल जी को आज ही भिजवा दिया जाएगा। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने दिए गए अपने ज्ञापन में पत्रकारों के मामलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कराने, जांच के उपरांत ही एफ आई आर कराने, सरकार द्वारा एसआईटी का गठन करने व इस कमेटी में दो वरिष्ठ पत्रकारों को नामित करने तथा कोरोना सें मरने वाले पत्रकारों को 5000000 की मद्द,पत्रकार प्रोटेक्शन बिल लागू कराने उनका बीमा जारी कराने एवं कोविड-19 महामारी के कारण संकट में पड़े पत्रकारों के परिवारों की आर्थिक मदद के रूप में 10000 प्रति माह सरकार द्वारा दिये जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने के समय जिले के अनेक पत्रकार उपस्थित थे और जिलाधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया कि जिले में भी जिला प्रशासन पत्रकारों की समस्याओं के लिए पूर्ण रूप से जागरूक है।ज्ञापन देने वालों में पूनम राजपूत, श्यामाचरण पंवार, एस.के. अग्रवाल, अजय कुमार अग्रवाल, अमन आदि शामिल रहे।


फीस माफी को लेकर अभिभावकों संग रालोद ने घेरा डीआईओएस का दफ्तर

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर रालोद ने किया कब्जा, लोक डाउन अवधि में स्कूलों की फीस माफी को शुरू किया धरना प्रदर्शन, शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को कार्यालय से निकालकर किया गेट बन्द, रालोद नेताओं के साथ काफी अभिभावक भी धरने में मौजूद।।


फ्रांस से भारत के लिए रवाना हुए पांच राफेल, 29 जुलाई को अंबाला  पहुंचेंगे 


नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में चीन से तनातनी के बीच दुनिया का सबसे ताकतवार लड़ाकू विमान राफेल 29 जुलाई को भारत पहुंच जाएगा। 5 राफेल लड़ाकू विमानों ने फ्रांस के एयरबेस से भारत के लिए उड़ान भर दी है। भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट 7000 किलोमीटर की हवाई दूरी तय करके बुधवार को अंबाला एयरबेस पहुंचेंगे। राफेल से भारतीय वायुसेना की मौजूदा ताकत में जबर्दस्त इजाफा होगा क्योंकि पांचवी जेनरेशन के इस लड़ाकू जेट की मारक क्षमता जैसा लड़ाकू विमान चीन और पाकिस्तान के पास नहीं हैं।
फ्रांस से रवाना हुए इन विमानों को संयुक्त अरब अमीरात में एक एयरबेस पर उतारा जाएगा और फ्रांस के टैंकर विमान से ईंधन भरा जाएगा। इसके बाद विमान अंबाला एयरबेस के लिए आगे का सफर तय करेंगे। फ्रांस से राफेल विमानों को 17 गोल्डेन एरोज कमांडिंग आफीसर के पायलट लेकर आ रहे हैं। सभी पायलटों को फ्रांसीसी दसॉल्ट एविएशन कंपनी द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। इन्‍हें अंबाला के एयरफोर्स स्टेशन पर 29 जुलाई को वायुसेना में शामिल किया जाएगा।


एक और डिजिटल स्ट्राइक, 47 और चीनी ऐप बैन होने से बिलबिलाया चीन


 


नई दिल्ली। मोदी सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 47 और चीनी ऐप को प्रतिबंधित कर दिए जाने से चीन बिलबिला उठा है। पिछले महीने 59 चाइनीज को भारत में बैन कर दिया गया था।  जानकारी के मुताबिक जल्द ही इसकी सूची जारी की जाएगी। इसके अलावा करीब 250 चीनी ऐप्स की एक सूची बनाई जा रही है, जिनकी जांच की जानी है। इनपर यूजर की गोपनीयता को भंग करने का आरोप है।


आपको बता दें कि इससे पहले भारत सरकार ने चीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 59 चाइनीज चीनी मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया गया था। इसमें टिकटॉक, शेयर इट, यूसी ब्राउजर, हेलो, विगो, जैसे ऐप शामिल हैं। आईटी मंत्रालय ने कहा था कि उसे विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप के दुरुपयोग के बारे में कई रिपोर्ट शामिल हैं। इन रिपोर्ट में कहा गया है कि ये ऐप ''उपयोगकर्ताओं के डेटा को चुराकर, उन्हें भारत के बाहर स्थित सर्वर को अनधिकृत तरीके से भेजते हैं।


पहले चरण में बैन की गईं चाइनीज ऐप्स


1. TikTok
2. Shareit
3. Kwai
4. UC Browser
5. Baidu map
6. Shein
7. Clash of Kings
8. DU battery saver
9. Helo
10. Likee
11. YouCam makeup
12. Mi Community
13. CM Browers
14. Virus Cleaner
15. APUS Browser
16. ROMWE
17. Club Factory
18. Newsdog
19. Beutry Plus
20. WeChat
21. UC News
22. QQ Mail
23. Weibo
24. Xender
25. QQ Music
26. QQ Newsfeed
27. Bigo Live
28. SelfieCity
29. Mail Master
30. Parallel Space
31. Mi Video Call – Xiaomi
32. WeSync
33. ES File Explorer
34. Viva Video – QU Video Inc
35. Meitu
36. Vigo Video
37. New Video Status
38. DU Recorder
39. Vault- Hide
40. Cache Cleaner DU App studio
41. DU Cleaner
42. DU Browser
43. Hago Play With New Friends
44. Cam Scanner
45. Clean Master – Cheetah Mobile
46. Wonder Camera
47. Photo Wonder
48. QQ Player
49. We Meet
50. Sweet Selfie
51. Baidu Translate
52. Vmate
53. QQ International
54. QQ Security Center
55. QQ Launcher
56. U Video
57. V fly Status Video
58. Mobile Legends
59. DU Privacy


ईद उल अजहा के संबंध में जिला प्रशासन ने ली मुस्लिम समाज के लोगों की बैठक 

टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर l आगामी मुस्लिम त्यौहार ईद उल अजहा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिला पंचायत सभागार मैं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे वह एसएसपी अभिषेक यादव की अध्यक्षता में मुस्लिम समाज के सम्मानित लोगों की बैठक ली गई वही बैठक में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद उल अजहा पर साफ सफाई बिजली व्यवस्था पानी व्यवस्था व पशु पैठ आदि व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन से आग्रह किया कि प्रसासन सुचारू रूप से व्यवस्था कराएं जिससे मुस्लिम समाज अपना त्योहार मना सकें वई मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों ने जनपद के कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल लगाने में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा करने पर ज्यादा जोर दिया बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव ने सभी बातों को ध्यान पूर्वक गौर से सुना और सभी का पालन करने का अधीनस्थ अधिकारीयो को दिशा निर्देश दिए वही दोनों अधिकारियों ने मुजफ्फरनगर वासियों का लॉक डाउन में त्योहारों को ना मनाने को लेकर पुलिस प्रसासन का सहयोग करने पर धन्यवाद अदा किया और कहा कि लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करें बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सीडीओ आलोक यादव ,एसपी सिटी सतपाल अंतिल सहित सभी सर्किल के सीओ ,एसडीएम ,थाना इंचार्ज नगर पालिका प्रशासन ,बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे


 


डीएवी कॉलेज पर छात्रों ने जड़ा ताला, किया प्रदर्शन

टी आर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l डीएवी पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर के छात्रसंघ पदाधिकारियों के नेतृत्व में बीएससी प्रथम वर्ष (औद्योगिक रसायन) की अंकतालिका में हुई गड़बड़ी को लेकर छात्र-छात्राओं ने कॉलेज की तालाबंदी कर दी।।


गत दो वर्ष से छात्र छात्राओं की बीएससी प्रथम वर्ष की अंकतालिका में गड़बड़ी आ रही है जिसमें औद्योगिक रसायन विषय में प्रयोगातमक अंको का योग नहीं किया गया था जब विद्यार्थियों ने इस समस्या से कॉलेज प्रशासन को अवगत कराया गया तो कॉलेज यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि यह विश्वविद्यालय की समस्या है वहीं ठीक करेगा जबकि विश्वविद्यालय कॉलेज प्रशासन की गलती बता रहा है। जिससे परेशान होकर पीड़ित छात्रों ने जिलाधिकारी महोदय को भी इस मामले से अवगत कराया लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।।।


छात्रों की इस समस्या को लेकर कॉलेज का छात्रसंघ पहले भी इस समस्या को कॉलेज प्रशासन से मिला था जिसपर प्राचार्या ने जल्द से जल्द समस्या का निवारण कराने का आश्वासन दिया था परन्तु अभी तक कोई समाधान नही हुआ था। जिसके बाद आज कालेज के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कॉलेज की तालाबंदी की और कॉलेज प्रशासन को चेतावनी दी कि जब तक कॉलेज प्रशासन इस समस्या का समाधान नहीं करता है तब तक कॉलेज की तालाबंदी जारी रहेगी।।।


प्रदर्शन करने वालों में छात्र संघ महामंत्री शुभम सैनी, छात्रसंघ सचिव अमन जैन


और छात्रों में कपिल कुमार, कुणाल धीमान, सुजी बालियान, राजन, शाहनवाज, वैशाली आदि पदाधिकारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।



 


सूटकेस में महिला की लाश मिलने से हड़कंप 


गाजियाबाद।  सोमवार सुबह एक सूटकेस में महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। माना जा रहा है कि महिला की हत्या कर शव को सूटकेस में भर यहां फेंका गया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना साहिबाबाद थानाक्षेत्र के दशमेष वाटिका के पास की है, जहां पुलिस को एक सूटकेस मिला। इस सूटकेस में महिला की लाश थी। पुलिस ने महिला की शिनाख्त की कोशिश कर रही है। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का मानना है कि महिला की हत्या कहीं और की गई। इसके बाद लाश को सूटकेस में बंद करके यहां फेंक दिया गया है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।


तमिल अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर आत्महत्या की कोशिश


नई दिल्ली। तमिल अभिनेत्री विजयलक्ष्मी ने सोशल मीडिया साइट पर सनसनीखेज वीडियो साझा किया और इसके बाद उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की। आत्महत्या की कोशिश के बाद विजयलक्ष्मी को रविवार को चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। विजयलक्ष्मी ने फेसबुक पर जो वीडियो साझा किया है उसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि तमिलार काची पार्टी के नेता सीमान और हरी नादर के समर्थक उनके साथ सोशल मीडिया पर गाली-गलौज कर रहे हैं और उन्हें बुली कर रहे हैं। विजयलक्ष्मी ने इस वीडियो को अपना आखिरी वीडियो बताते हुए कहा कि मैं आत्महत्या करने के लिए मजबूर हूं और इसकी वजह सीमान और हरी नादर हैं। बीपी की दवा खाई विजयलक्ष्मी ने वीडियो में कहा कि मेरी मौत लोगों की आंख खोलने के काम आएगी। साथ ही उन्होंने अपने फैंस से अपील की थी कि मेरे जाने के बाद सीमान और हरी नादर को छोड़ना नहीं। वीडियो में विजयलक्ष्मी कहती हैं कि यह मेरा आखिरी वीडियो है। मैं पिछले कुछ महीनों से सीमान और उनकी पार्टी के लोगों की वजह से बहुत ज्यादा तनाव में थी। मैंने अपने परिवार के लिए खुद को सुरक्षित रखने की बहुत कोशिश की। लेकिन मुझे हरि नादार ने मीडिया में काफी ज्यादा शर्मिंदा किया। मैंने बीपी की दवा खा ली है। कुछ ही देर में मेरा बीपी कम हो जाएगा और मैं मर जाऊंगी। वीडियो में विजयलक्ष्मी ने अपने फैंस से अपील की है कि वह उनकी मां और बहन की देखभाल करें और किसी भी सूरत में सीमान और हरि नादर को ना छोड़ें।


कानपुर के 10 थाना क्षेत्रों में 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन 


कानपुर। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कानपुर में भी लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बड़ा फैसला लेते हुए कानपुर नगर के 10 थाना क्षेत्रों में तात्कालिक प्रभाव से रविवार रात 10 बजे से 31 जुलाई तक सम्पूर्ण लाॅकडाउन लागू किया गया है। डीएम ने विश्व स्वास्थ्य संगठन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की सिफारिश पर यह फैसला लिया है। बता दें, इससे पहले कानपुर नगर के 10 थाना क्षेत्र चकेरी, कल्याणपुर, नौबस्ता, बर्रा, किदवई नगर, गोविन्द नगर, काकादेव, कोतवाली, नवाबगंज तथा स्वरूप नगर में वृहद कन्टेनमेन्ट जोन की श्रेणी में रखते हुए पूर्ण लाॅकडाउन लगाया गया था। 
जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक, गोविंद नगर, काकादेव, चकेरी, कल्याणपुर नौबस्ता, बर्रा, फीलखाना, शहर कोतवाली, ग्वालटोली, स्वरूप नगर में सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इन क्षेत्रों में सब्जी, दूध, ब्रेड और आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी। रविवार देर रात से लागू आदेश 31 जुलाई रात 10 बजे तक रहेगा। वहीं, शासन के आदेशानुसार शनिवार और रविवार को भी इन थाना क्षेत्रों में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा।


राजस्थान: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले स्पीकर सीपी जोशी ने वापस ली याचिका

  
नई दिल्ली। राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट पर हाई कोर्ट  के फैसले के बाद आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर तुरंत फैसला देने की पैरवी कर रहे स्पीकर सीपी जोशी ने अब अपनी अर्जी ही वापस ले ली है। इस बीच राज्य का सियासी पारा काफी गरम है। अभीतक सचिन पायलट के दांव से परेशान सीएम अशोक गहलोत अब बीएसपी चीफ मायावती के दांव के कारण मुश्किल में घिरते दिख रहे हैं।
बीएसपी विधायक एवं पूर्व मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस में विलय के लिए बीएसपी के छह विधायकों को अयोग्य ठहराने की उनकी याचिका पर कोई कार्रवाई नहीं की है। इस मामले में मदन दिवावर की ओर से राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका लगाई गई है, जिसपर आज सुनवाई होनी है। अगर बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में विलय पर कोई विपरीत फैसला आता है तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार मुश्किल में आ सकती है। इसी मामले में बीएसपी भी हाई कोर्ट में एक अपील दायर करने की तैयारी में है।


राजस्थान में बसपा भी जाएगी कोर्ट

जयपुर l राजस्थान में बसपा ने जहां अपने विधायकों को सरकार के खिलाफ वोट के लिए व्हिप जारी किया है वहीँ सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। विधानसभा में बहुमत की लड़ाई कोर्ट में लड़ी जा रही है। सचिन पायलट और उनके खेमे के विधायकों के बाद अब मायावती की नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (BSP) भी हाई कोर्ट का रुख करेगी। बीएसपी ने कल यानी रविवार को एक व्हिप जारी करने के बाद पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायकों के खिलाफ याचिका दायर करेगी। आपको बता दें कि बीएसपी के सभी छह विधायकों ने बीते साल कांग्रेस का दामन थाम लिया था।


सिंतबर महीने में बीएसपी के सभी छह विधायकों ने स्पीकर सीपी जोशी को पत्र लिखकर बीएसपी विधायक दल को कांग्रेस में विलय को मंजूरी देने के आवेदन दिया था। उसे स्वीकार भी कर लिया गया था। 


रविवार, 26 जुलाई 2020

पुलिस देख पेटीकोट का बना लिया मास्क


दामोह।  एक युवक बिना मास्क के बाजार में खरीदारी करते हुए दिखा। पुलिस ने युवक से जैसे ही बिना मास्क के घूमने पर जुर्माने की बात कही तो उसने अपने बैग में से पत्नी के लिए खरीदा 'पेटीकोट' निकाला और नाड़े से मुंह पर बांध लिया। जिससे चेकिंग करते पुलिसकर्मी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।


दरअसल, युवक का कहना है कि उसके पास मास्क नहीं था और चालान से बचना था। तो उसने बैग में रखा पत्नी का पेटीकोट ही मुंह पर बांध लिया। आपको बता दें कि लोग चालान से बचने के लिए कई तरह के उपाय कर रहे हैं। लोग मास्क के अलावा कई तरह के कपड़े को मास्क बनाकर कोरोना संक्रमण और चालान से बचने के लिए उपयोग कर रहे हैं।


सभासद जेई के पक्ष में ऐसे ही नहीं उतरे थे मैदान में

मुजफ्फरनगर । पालिका के जेई मामले में ऐसे ही कुछ सभासद उनके समर्थन में नहीं उतरे थे। 


सोशल मीडिया पर वायरल हुई सभासदों की वीडियो और ग्रुप चैटिंग से ऐसे सभासदों की सामने आ गई है। वायरल वीडियो में इस बात की पुष्टि हो रही है कि अवर अभियंता के खिलाफ बोर्ड बैठक में रखे गए प्रस्ताव को निरस्त करने के लिए इन सभासदों के वसूली हुई थी। सोशल मीडिया पर उछले इस मुद्दे ने तूल पकड लिया है। 24 जुलाई को हुई नगर पालिका की बोर्ड बैठक में जेई प्रकरण को लेकर सभासदों के दो फाड हो गए थे। अधिकांश सभासदों ने वोटिंग करते हुए जेई के खिलाफ प्रस्ताव पास किया था, लेकिन कुछ सभासदों ने जेई के खिलाफ पास हुए प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया। बोर्ड में हुई वोटिंग के दौरान उन्होंने अपने हाथ नीचे रखे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वहीं यह मुद्दा व्हाट्सएप पर बने सभासद ग्रुप पर वायरल हो गया। इस ग्रुप पर सभासदों के बीच हुई चैटिंग में उक्त सभासदों की पोल खुल गई। जेई के प्रस्ताव का निरस्त कराने के लिए कुछ सभासदों ने जेई से रकम ली हुई थी, लेकिन बोर्ड में जेई के खिलाफ प्रस्ताव पास करने वाले सभासदों की संख्या अधिक हो गई, जिस कारण उक्त सभासद बोर्ड में बहुमत सिद्ध नहीं कर पाए। ग्रुप में यह मुद्दा दिन भर छाया रहा। हालांकि जाहिरा तौर पर कोई सभासद इस पर कुछ बोलने को तैयार नही है लेकिन इसे वायरल करने के पीछे भी कुछ सभासद ही बताए जा रहे हैं।


आज का पंचांग तथा राशिफल 27 जुलाई 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 27 जुलाई 2020*


⛅ *दिन - सोमवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - श्रावण*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - सप्तमी सुबह 07:09 तक तत्पश्चात अष्टमी*


⛅ *नक्षत्र - चित्रा सुबह 11:04 तक तत्पश्चात स्वाती*


⛅ *योग - साध्य रात्रि 08:50 तक तत्पश्चात शुभ*


⛅ *राहुकाल - सुबह 07:38 से सुबह 09:16 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:11*


⛅ *सूर्यास्त - 19:18* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - अष्टमी क्षय तिथि*


 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *शिवपुराण* 🌷


🙏🏻 *सावन में शिव भक्त भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए अनेक उपाय करते हैं। कुछ ऐसे ही छोटे और अचूक उपायों के बारे शिवपुराण में भी लिखा है। ये उपाय इतने सरल हैं कि इन्हें आसानी से किया जा सकता है। सावन में ये उपाय विधि-विधान पूर्वक करने से भक्तों की हर इच्छा पूरी हो सकती है। ये उपाय इस प्रकार हैं-*


🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय इस प्रकार हैं-*


➡ *1. भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है।*


➡ *2. तिल चढ़ाने से पापों का नाश हो जाता है।*


➡ *3. जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि होती है।*


➡ *4. गेहूं चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है।*


🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार, जानिए भगवान शिव को कौन-सा रस (द्रव्य) चढ़ाने से क्या फल मिलता है-*


👉🏻 *1. बुखार होने पर भगवान शिव को जल चढ़ाने से शीघ्र लाभ मिलता है। सुख व संतान की वृद्धि के लिए भी जल द्वारा शिव की पूजा उत्तम बताई गई है।*


👉🏻 *2. तेज दिमाग के लिए शक्कर मिला दूध भगवान शिव को चढ़ाएं।*


👉🏻 *3. शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाया जाए तो सभी आनंदों की प्राप्ति होती है।*


👉🏻 *4. शिव को गंगा जल चढ़ाने से भोग व मोक्ष दोनों की प्राप्ति होती है।*


👉🏻 *5. शहद से भगवान शिव का अभिषेक करने से टीबी रोग में आराम मिलता है।*


👉🏻 *6. यदि शारीरिक रूप से कमजोर कोई व्यक्ति भगवान शिव का अभिषेक गाय के शुद्ध घी से करे तो उसकी कमजोरी दूर हो सकती है।*


🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार, जानिए भगवान शिव को कौन-सा फूल चढ़ाने से क्या फल मिलता है-*


🌷 *1. लाल व सफेद आंकड़े के फूल से भगवान शिव का पूजन करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है।*


🌸 *2. भगवान शिव की पूजा चमेली के फूल से करने पर वाहन सुख मिलता है।*


💐 *3. अलसी के फूलों से शिव की पूजा करने पर मनुष्य भगवान विष्णु को प्रिय होता है।*


🌸 *4. शमी वृक्ष के पत्तों से पूजन करने पर मोक्ष प्राप्त होता है।*


🍀 *5. बेला के फूल से पूजा करने पर सुंदर व सुशील पत्नी मिलती है।*


🌼 *6. जूही के फूल से भगवान शिव की पूजा करें तो घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती।*


🌺 *7. कनेर के फूलों से भगवान शिव की पूजा करने से नए वस्त्र मिलते हैं।*


🍀 *8. हरसिंगार के फूलों से पूजन करने पर सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है।*


🌸 *9. धतूरे के फूल से पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो कुल का नाम रोशन करता है।*


🌺 *10. लाल डंठलवाला धतूरा शिव पूजा में शुभ माना गया है।*


 


📖 * 🌞पंचक


 


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


एकादशी


 


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा


 


अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार


 


परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार


 


प्रदोष


 


शनिवार, 01 अगस्त शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)


रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


अमावस्या


 


19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।


 


पूर्णिमा


 


सोमवार, 03 अगस्त श्रावण पूर्णिमा व्रत


🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏


 


मेष -


आज का दिन आपके लिए आर्थिक लाभ की स्थितियां बनाने वाला है। आपके लिए कुछ साझेदारी के नए प्रस्ताव भी मिल सकते हैं। जो आपके लिए लाभदायक रह सकता व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे। आताम्विश्वास की कमी न होने दें। बड़ों की सलाह अवश्य लें कोई निर्णय लेने से पहले। उन्नति और तरक्की के योग हैं। आज धन लाभ के अवसर मिलेंगे। सामाजिक मेलजोल में दिन बीतेगा।


 


वृष - 


आज का दिन आपका सामाजिक मेलजोल या पारिवारिक कामों को पूरा करने में जा सकता है। आज लोगों से मिलना जुलना लगा रहेगा, जिस कारण कार्यक्षेत्र में और निजी जीवन में आगे के द्वार खुलेंगे। इन सब में अपनी ज़रूरतों की ओर ध्यान देना न भूलें। आप भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितना कोई और महत्वपूर्ण है। अपने मन की आवाज़ अवश्य सुनें। यदि कोई बात आपको उचित न लगे तो उसे मानने की आवश्यकता नहीं है।


 


मिथुन - 


आपके सकारात्मक दृष्टिकोण के कारण आप हर परिस्थिति को अनुकूल करने में सफल होंगे। आज महवपूर्ण निर्णय लेने के लिया अच्छा दिन है। कोई महत्वपूर्ण डील आपके हक़ में हो सकती है। परिवारजनों के साथ खुश्यों भरा दिन रहेगा। आज का दिन अपने दैनिक कार्यों के अलावा कुछ ऐसा करने की भी सोचें जिससे आपके और आपके करीबी लोगों के अलावा सामाजिक रूप से भी किसी का उद्धार हो। किसी सामाजिक सेवा कार्यक्रम का हिस्सा बनें।


 


कर्क - 


मन में दुविधा बनी रहेगी जो आपको परेशान कर सकती हैं। किसी और की बातों को इतना महत्त्व न दें कि आप अपने मन की शांति भंग कर लें। यदि कोई परेशानी है तो उसे किसी से शेयर करें, अपने मन में ही रखेंगे तो कोई लाभ नहीं होगा बल्कि परेशानी और बढ़ती जाएगी। नंगे पैर घास पर चलें, इससे स्वास्थ लाभ तो होगा ही साथ में मन में शांति और स्थिरता का भाव भी आएगा। ब्लड स्टोन नामक क्रिस्टल से लाभ होगा।


 


सिंह - 


आज का दिन आपके लिए थोड़ी उथल-पुथल वाला रह सकता है। योजनाओं में बाधा आने के कारण मन में बेचैनी हो सकती है। किसी भी काम को संपन्न करने के लिए बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है, किन्तु आपकी यह मेहनत जल्द ही फल लाएगी। इसलिए हताश न हों। आपका काम में फोकस बहुत अच्छा बना हुआ है। परिवार के साथ भी थोड़ा समय बिताने के लिए अवश्य निकालें।


 


कन्या - 


आज का दिन आर्थिक लाभ मिलने का है। आज अपनी ऊर्जा व्यर्थ चिंताओं में लगाने की बजाय उसे सकारात्मक कार्यों में लगाएं। आज काम की डेडलाइन पूरी करने में परेशानी हो सकती है। दुविधाओं में निर्णय न लें, परिस्थिति के अनुकूल होने का इंतज़ार करें। आज विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए। यदि किसी के लिए मन में भावनाएं हैं, तो उन्हें व्यक्त अवश्य करें।


 


तुला -


आज का दिन आपके लिए कुछ नई चीजों के साथ आगे बढ़ने का है। आज कुछ लोगों के लिए पुरानी परिस्थितियां छूटती जा रही हैं, मन में उदासी महसूस होगी। किन्तु यह एक नए जीवन की ओर का संकेत भी है। इस बदलाव को ख़ुशी से अपनाएं। जो आपके जीवन के लिए सहायक नहीं है, वह आपसे दूर हो जाएगा। आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएं।


 


वृश्चिक -


आज का दिन आपके लिए पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का है। यदि किसी के लिए मन में कड़वाहट हो तो उसे माफ़ ज़रूर करें। इससे आपकी सेहत बेहतर होगी और आपके कर्म अच्छे होंगे। व्यर्थ चिंता न करें। परिस्थिति जल्द ही अनुकूल ही जाएगी। परिस्थिति के प्रति अनासक्ति का भाव रखें, इससे आपको लाभ होगा। नकारात्मक सोच से बचें और नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्तियों से भी दूर रहें।


 


धनु - 


आज का दिन आपके लिए अपनी योजनाओं को थोड़ा रोकने या उन पर फिर से विचार करने का है। आपके लिए दिन नए सिरे से अपनी प्राथमिकताएं तय करने का है। आपके आइडियाज और प्लान्स जल्द ही लागू हो पाएंगे जिस कारण आपकी मान प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। काम में आपका फोकस बहुत अच्छा बना हुआ है लेकिन इसके चलते अपने परिवार और निजी जीवन की जिम्मेदारियों को अनदेखा न करें। उनकी ओर भी ध्यान दें।


 


मकर 


आज आप खुद को थोड़ा बदलने का प्रयास करेंगे। अपनी बातों या विचारों में अड़ियल न हों नहीं तो आपके अड़ियल स्वभाव के कारण आप अपना नुकसान कर सकते हैं। रिश्तों में भी दूसरों का नजरिया देखने का प्रयास करें तभी कोई मसला हल होगा। आपके आइडियाज बुत सराहनीय हैं किन्तु उन्हें थोड़ा प्रैक्टिकल बनाने की भी आवश्यकता है। प्रेमी या प्रेमिका से आज किसी बात पर झगड़ा हो सकता है।


 


कुम्भ - 


आज आपको अपनी योग्यता पर विश्वास रखना होगा। आपकी मेहनत का फल आपको जल्द ही मिलेगा। यदि किसी की बात या व्यवहार से आपको ठेस पहुंचा है तो उसके कारण अपने आप को दोषी न समझें और उस व्यक्ति को माफ़ करने का प्रयास करें। आज धन लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं। व्यर्थ की चिंताओं में मिले हुए अवसर को न गवाएं। जो भी आप पाना चाहते हैं वह अवश्य मिलेगा, आपमें योग्यता की कोई कमी नहीं है, केवल प्रयास करने की आवश्यकता है।


 


मीन - 


आज का दिन अच्छा रहेगा। किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए आज का दिन शुभ है। आपकी सलाह बहुतों के काम आएगी इसलिए अपनी बात कहने से झिझक न करें। दूसरों की खुले दिल से मदद करें। आज विद्यार्थियों के लिए भी अच्छा दिन रहेगा। बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इसलिए अड़ियल स्वभाव से दूर रहें।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है।


 


अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 9, 18, 27   


 


शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     


 


 


शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045


 


ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   


 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


पूर्व वित्त मंत्री के भाई की कोरोंना से मौत

टीआर ब्यूरो l


बरेली l पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के छोटे भाई अखिलेश अग्रवाल की मौत हो गई l वेकोरोना से संक्रमित थेl उनका दिल्ली के गोयल अस्पताल में इलाज चल रहा थाl राजेश अग्रवाल भी कोरोना पॉजिटिव हैl


पॉजिटिव मिलने के बाद दिल्ली में कोरोना से काल का ग्रास बने बरली निवासी प्रदेश के पूर्व वित्त राज्यमंत्री राजेश अग्रवाल के भाई अखिलेश अग्रवाल यहां एक बडे रईस परिवार के रिश्तेदार भी थे। बताया गया है कि राजेश अग्रवाल की स्थिति भी चिंता जनक बनी हुई है।


Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...