मुजफ्फरनगर। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के प्रयासों से प्रमुख सचिव की एसएसपी के साथ वार्ता के बावजूद जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि अब इस मामले का समाधान केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान तथा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के लौटने के बाद ही होगा। डॉक्टर संजीव बालियान के कल यहां लौटने की संभावना है। इसके बाद वे सभी नेता उनसे मिलने की तैयारी कर रहे हैं। अभी तक हुई प्रगति से यह सभी नेता संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं। याद रहे कि पार्टी में इसे लेकर काफी उठापटक चल रही है।
शुक्रवार, 24 जुलाई 2020
संजीव बालियान से भाजपा नेताओं को न्याय की उम्मीद
यौगिक साइंस में श्रीराम काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई
मुजफ्फरनगर । चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा बी0वाॅक (योगिक साइंस) पाठ्यक्रम का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें श्रीराम काॅलेज के बी0वाक0(यौगिक साइंस) के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने उत्तम प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
बी0वाॅक0 (योगिक साइंस) प्रथम सेमेस्टर में 78.42 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रिया चैधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वंही दिकुनाल 77 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान पर तथा इकरा खानम 76.14 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहीं।
बी0वाॅक0 (यौगिक साइंस) तृतीय सेमेस्टर में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर कोमल रानी, 80.71 प्रतिशत अंको के साथ सीमा विनोद द्वितीय स्थान पर एवं 78.52 प्रतिशत अंको के साथ मनीष कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
उत्तम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों एवं महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं को देते हुए कहा कि श्रीराम काॅलेज में शिक्षा प्राप्त करना विद्यार्थियों के भविष्य को सॅंवारने के लिये बहुत ही बेहतर शैक्षिक मंच है। उन्होंने कहा कि विभाग के प्रवक्ताओं के अनुभव एवं मार्गदर्शन ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों की सफलता में महत्वपूर्ण सिद्ध हुये है। विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा उच्च स्तरीय पाठय सामग्री भी उपलब्ध करायी गयी जो अध्ययन करने में भी बहुत उपयोगी सिद्ध हुईं। विद्यार्थियों ने कहा कि संस्थान, विभाग एवं प्रवक्ताओं द्वारा उपलब्ध कराये गये उच्चस्तरीय शैक्षिक संसाधन और मार्गदर्शन के साथ-साथ माता-पिता का पूर्ण सहयोग और आशीर्वाद ही सफलता का मूल-मंत्र रहा।
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर विभाग के प्रवक्ताओं को बधाई देते हुये कहा कि ये गौरवान्वित क्षण है कि शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय एवं अपने परिवार का नाम रोशन कर रहें हैं।
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुये कहा कि बी0वाक0(यौगिक साइंस) एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी आज के दौर में विशेष मांग हैं। जहाॅं भविष्य में रोजगार की असीम सम्भावनायें है। भारत में तो आदिकाल से ही योग का महत्व रहा है परन्तु योग के महत्व को देखते हुए आज दुनिया का कोई भी देश इससे अछूता नहीं रहा हैं।
पाठयक्रम प्रभारी भूपेन्द्र कुमार ने कहा कि आधुनिक जीवन शैली में यदि मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखना है तो नियमित रूप से योग क्रियाओं एवं ध्यान को करना आवश्यक होगा क्योकि वर्तमान में संसार में फैली वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुये योग की उपयोगिता को और अधिक बढा दिया है।
शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि यह संस्था बी0वाॅक(यौगिक साइंस) की शिक्षा प्रदान करने वाली संस्थाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि विभाग के प्रवक्ता खेल-कूद एवं योग के क्षेत्र में विद्यार्थियो को सशक्त बनाने के लिये निरन्तर कार्यरत है। जिसके फलस्वरूप विद्यार्थी परीक्षा मे ंशानदार प्रदर्शन कर रहे है। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार के असीम अवसर है जरूरत है तो बस इतनी कि शैक्षिक संस्थान क्षेत्र में विद्यार्थियों को आगे बढने के लिये प्रेरित करे और उनकी क्षमताओं को विकसित कर नवआकार दें।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चैधरी, विभाग के प्रवक्ता भूपेन्द्र कुमार, संदीप, अमरदीप, आदि ने भी विद्यार्थियों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
जिले में कई न्यायाधीशों के कोर्ट बदले
मुज़फ्फरनगर । जिला न्यायाधीश ने कई न्यायालयों में अधिकारियों के तबादले किए हैं l जिला न्यायाधीश राजीव शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी कर कहा कि कार्यभार संभालने के साथ यह आदेश प्रभावी होंगे l
भाजपा करेगी बूथों का सत्यापन
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में पार्टी द्वारा पूर्व में गठित समस्त बूथों का सत्यापन किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं जिला बूथ सत्यापन अभियान के जिला प्रभारी संजय गर्ग ने बताया कि जनपद में पार्टी द्वारा पूर्व में किए गए बूथों के गठन का सत्यापन मंडल स्तर से सेक्टर संयोजको द्वारा बूथ स्तर पर किया जाएगा जिस के संबंध में सभी मंडल प्रभारियों द्वारा मंडलों पर बैठक आयोजित कर सेक्टर संयोजको को समस्त सेक्टर प्रभारियों को किट का वितरण कर दिया गया है सत्यापन कार्यक्रम में सभी सेक्टर संयोजक बूथ अध्यक्ष को साथ लेकर धरातल पर बूथ समितियों का सत्यापन करेंगे इसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि है तो या कोई कार्यकर्ता निष्क्रिय है तो उसकी जगह नए कार्यकर्ता का समायोजन किया जाएगा इस पर कार्य दिनांक 24 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक होना है इसके बाद 1 अगस्त से मंडल स्तर पर मंडल अध्यक्ष द्वारा उनका निरीक्षण किया जाएगा निरीक्षण उपरांत मंडल अध्यक्ष अपनी संस्तुति सहित जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष जी को सौंपा जाएगा इसके बाद सभी समितियां प्रदेश स्तर पर भेजी जाएंगे।
पालिका बोर्ड की बैठक में कई प्रस्ताव पारित
मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की विशेष बोर्ड बैठक प्रातः 11:00 पालिका सभाकक्ष में श्रीमती अंजू अग्रवाल मान्य पालिका अध्यक्ष की अध्यक्षता मैं तथा नामित सभासद गण के बोर्ड में प्रारंभ परिचय के बाद राष्ट्रगीत वंदे मातरम हुई, l बैठक में कई विशेष प्रस्ताव भारी बहुमत एवं सर्वसम्मति के आधार पर पारित हुए हैं l एजेंडा में प्रस्ताव संख्या 310 से लेकर 337 तक कुल 27 प्रस्ताव सम्मिलित किए गए थे जिसमें से 26 प्रस्ताव पारित किए गए हैं l प्रस्ताव संख्या 332 जिसमें उत्तर प्रदेश जल निगम को कमला नेहरू वाटिका में आईपीएस वन का निर्माण कराए जाने हेतु 30 बाई 30 मीटर की भूमि मांगी गई थी उसे बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से निरस्त कर दिया गया है l प्रस्ताव संख्या 311 विशेष जो श्री मूलचंद अवर अभियंता निर्माण निर्माण को निदेशालय एवं शासन के आदेश पर योगदान करने के विषय पर प्रस्ताव श्री राजीव शर्मा माननीय सभासद द्वारा सदन में 2 पेज का विस्तृत प्रस्ताव 9 बिंदुओं पर 47 माननीय सभासद गण के संयुक्त हस्ताक्षर युक्त पत्र प्रस्तुत करते हुए सदन में अपना वक्तव्य दीया इसमें श्री मूलचंद जी का पालिका से स्थानांतरण करने तथा भ्रष्ट कार्यशैली के आरोप मैं निलंबित करने ,तमाम गुम किए गए अभिलेखों को पालिका में दो दिवस में जमा कराए जाने , अन्यथा की स्थिति में इनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराए जाने के साथ-साथ पालिका के समस्त कार्यों से इन्हें विरक्त करते हुए पालिका परिसर में आने पर पाबंदी लगाए जाने एवं शासन और निदेशालय के आदेशों का संवैधानिक दृष्टिकोण से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए पालिका में योगदान कराए जाने के विषय पर चर्चा उपरांत भारी बहुमत से प्रस्ताव पारित किया गया l इसके अतिरिक्त गोल मार्केट के द्वितीय तल पर मार्केट बनाए जाने तथा सब्जी मंडी में कंपलेक्स बनाए जाने के प्रस्ताव में आंशिक संशोधन करते हुए आगामी बोर्ड बैठक में रखने के आदेश पारित किए गए साथ ही जानसठ रोड पर नलकूप कक्ष निर्माण का प्रस्ताव भी स्थगित किया गया तथा पालिका में किराए पर लिए गए डंपर वे पोकलेन मशीन कि 2 माह की स्वीकृति प्रदान करने के साथ-साथ बोर्ड के राजस्व हित में इतनी ही धनराशि की इंश्योरेंस के आधार पर किस्त बनाकर नए वाहनों की आपूर्ति लेने के प्रस्ताव भी वोट बैठक में पारित किए गए हैं एसटीपी प्लांट पर निर्मित तालाबों का मछली पालन हेतु ठोक ठेका छोड़े जाने व राजस्व के दृष्टिकोण से होल्डिंग यूनीपोल की नई उपविधि तैयार करते हुए आगामी बोर्ड बैठक के समक्ष प्रस्तुत करने के भी बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया है श्री मूलचंद अवर अभियंता के आवास निरस्तीकरण के कारण इसे पालिका के गेस्ट हाउस मैं अंकन ढाई लाख रुपए के फर्नीचर आदि काव्य अनुमान की भी बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई l बैठक में श्रीमती अंजू अग्रवाल मान्य पालिका अध्यक्ष महोदया के अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी श्री विनय कुमार मणि त्रिपाठी, 46 निर्वाचित एवं 4 नामित मान्य सभासदगण ,स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी ,प्रभारी कार्यालय अधीक्षक श्री पूरन चंद पाल, एजेंडा लिपिक श्री अशोक ढींगरा उपस्थित रहे lअध्यक्ष महोदय तथा अधिशासी अधिकारी महोदय के कक्ष में एलइडी स्क्रीन तथा स्पीकर के माध्यम से समस्त सम्मानित मीडिया एवं माननीय महिला सभासद पति के द्वारा बोर्ड बैठक को पारदर्शिता से देखा और सुना गया l
कोरोना पॉजिटिव महिला की मेरठ मेडिकल कॉलेज में मौत
मुजफ्फरनगर। कोरोना के चलते जिले की एक ओर पीड़ित की बीती रात मेरठ मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। मेरठ मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा यह जानकारी दी गई।
सूत्रों के मुताबिक शहर के मौहल्ला रामलीला टिल्ला निवासी 54 वर्षीय महिला को कोरोना के उपचार के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया था। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। मेरठ मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा इसकी पुष्टि की गई है।
इस बीच जिला प्रशासन द्वारा आज जिला परिषद मार्किट में दवा व्यापारियों और ग्राहकों का कोरोना टेस्ट कराया गया। रैंडम टेस्ट में बाजारों में चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन द्वारा कोरोना टैस्ट शिविर की शुरुआत की गई है। मार्केट में एडीएम प्रशासन अमित कुमार की अगुवाई में ग्राहकों का कोरोना रेंडम टेस्ट करवाने के लिए शिविर लगाया गया। इस मौके पर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनयमणी त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। डॉक्टरो की टीम ने पीपीई किट पहनकर वहां सैंपल एकत्र कर उन्हें जांच के लिए भेजा।
अपहरण, फिरौती और हत्या : सीओ समेत 11 पुलिस कर्मी सस्पैंड
कानपुर। कानपुर में लैब टेक्निशन संजीत यादव हत्या मामले में उठ रहे तमाम सवालों के बीच पुलिस विभाग में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। अब इस मामले में 7 और पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। इससे पहले सीओ मनोज गुप्ता और एएसपी अपर्णा गुप्ता समेत 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था। थाना प्रभारी रणजीत राय और चौकी इंचार्ज राजेश कुमार को भी सस्पेंड किया जा चुका है। यानी अब कुल 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। इस मामले में अब तक 5 आरोपी पकड़े जा चुके हैं।
अब इस केस में एडीजी बीपी जोगदंड को जांच सौंपी गई है। यह पता किया जाएगा कि पीड़ित परिवार ने फिरौती दी थी या नहीं। कानपुर अपहरण कांड में लैब टेक्निशन की मौत के बाद पुलिस ने कई खुलासे किए। पुलिस ने बताया कि संजीत की हत्या की साजिश रचने वाला उसका दोस्त ही था जो उसके साथ लैब में काम करता था। दरअसल पुलिस ने संजीत यादव केस में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने पूछताछ में पुलिस को बताया कि संजीत की हत्या 26-27 जून की रात में कर दी गई थी। आरोपियों ने बताया कि उन्हें फिरौती की रकम नहीं मिली थी। वहीं पांडु नदी में संजीत के शव की तलाश की जा रही है लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि उन्होंने संजीत की हत्या करके शव को पांडु नदी में फेंक दिया था।
पुलिस ने बताया कि दोस्तों ने ही मिलकर संजीत यादव के अपहरण और हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने ज्ञानेंद्र यादव नाम के शख्स को मुख्य आरोपी बताया जो संजीत के साथ लैब में काम करता था। पुलिस ने बताया कि पैसों के लिए संजीत के दोस्तों ने उसका अपहरण किया था। आरोपियों ने वारदात के लिए किराये के कमरे का इस्तेमाल किया। संजीत को अगवा करके वहीं रखा गया था।
भाजपा नेताओं के मामले का निपटारा कराने के आदेश
मुजफ्फरनगर। भाजपा नेताओं के साथ अभद्र व्यवहार के मामले को लेकर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के प्रयास से अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने एसएसपी से फोन पर वार्ता कर मामले का तत्काल सम्मान जनक निस्तारण के निर्देश दिए हैं।
विगत दिनों हुए इस विवाद के बाद भाजपा के नेताओं ने नई मंडी कोतवाली प्रभारी को हटाने की मांग की थी। एसएसपी ने प्रकरण के बाद जेल चैकी प्रभारी को तो लाइन हाजिर कर दिया था, लेकिन कोतवाली प्रभारी के मामले केा लेकर भाजपा नेताओं की खासी किरकिरी हो रही थी। मामले को लेकर पार्टी के बडे़ नेताओं पर भी तमाम आरोप लगने लगे थे। ऐसे में गत दिवस प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी से वार्ता कर उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी। इसकेे बाद अपर मुख्य सचिव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षका को फोन कर उन्हें इस संबंध में तमाम जानकारी लेने के बाद तत्काल विवाद के सम्मानजनक निस्तारण को कहा है। कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि कार्यकर्ताआं की भावना और सम्मान हमारी प्राथमिकता है।
ज्ञात रहे कि जेल चैकी इंचार्ज की शिकायत लेकर गए भाजपा नेताओं के साथ नई मंडी कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा की झडप हो गई थी। कोतवाल ने भाजपा की जिला महामंत्री सुषमा पुंडीर, जिला मंत्री वैभव त्यागी, सचिन सिंघल, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, अनुसूचित मोर्चा के डॉ पुरूषोत्तम के साथ अभद्र व्यवहार किया था और आॅफिस से बाहर निकाल दिया। सभी पदाधिकारी जिला मंत्री वैभव त्यागी के एक प्रकरण में इंस्पेक्टर से मिलने पहुंचे थे। इन पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, प्रदेश के राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, विजय कश्यप और केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ संजीव बालियान के समक्ष प्रकरण रखा। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने तीनों मंत्रियों से अलग-अलग बात की। एसएसपी अभिषेक यादव से इंस्पेक्टर के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए कहा था। भाजपा पदाधिकारी इंस्पेक्टर के निलंबन की मांग पर अड़े थे, लेकिन एसएसपी ने जेल चौकी इंचार्ज को तो लाइन हाजिर कर दिया, लेकिन इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है।
Ram मंदिर का भूमि पूजन रोकने की याचिका खारिज
प्रयाग राज l अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन का रास्ता साफ हो गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस भूमि पूजन को रोकने के लिए दायर याचिका को ठुकरा दिया है।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को प्रस्तावित भूमि पूजन पर रोक लगाने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को लेटर पिटीशन भेजी गई थी। चीफ जस्टिस से लेटर पिटीशन को जनहित याचिका के तौर पर स्वीकार करते हुए भूमि पूजन के कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की गई थी।
दिल्ली के पत्रकार साकेत गोखले की ओर से भेजी गई लेटर पीआईएल में कहा गया था कि, राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाला भूमि पूजन कोविड -19 के अनलॉक- 2 की गाइडलाइन का उल्लंघन है। कहा गया है कि भूमि पूजन में लगभग 300 लोग एकत्र होंगे, जो कोविड-19 के नियमों के विपरीत होगा।
लेटर पिटीशन के माध्यम से भूमि पूजन के कार्यक्रम पर रोक लगाए जाने की मांग की गई थी। कहा गया था कि भूमि पूजन का कार्यक्रम होने से कोरोना के संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ेगा। यह भी कहा गया कि उत्तर प्रदेश सरकार केंद्र की गाइडलाइन में छूट नहीं दे सकती।
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना संक्रमित
लखनऊ । शुक्रवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लगातार बैठकों में शामिल हो रहे थे।
इसके पहले गुरुवार को राजधानी में तीन बुजुर्गों समेत छह लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इनमें तीन लखनऊ के व तीन दूसरे जिलों के मृतक हैं। इसके अलावा उन्नाव के पूर्व सांसद समेत 307 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
जिला परिषद मार्केट में लिए कोरोना के सैंपल
मुजफ्फरनगर। जिला परिषद मार्किट में दवा व्यापारियों और मौजूद ग्राहकों का किया जा रहा है। रैंडम टेस्ट में बाजारों में चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन द्वारा कोरोना टैस्ट शिविर की शुरुआत की गई है। मार्केट में एडीएम प्रशासन अमित कुमार की अगुवाई में ग्राहकों का कोरोना रेंडम टेस्ट करवाने के लिए शिविर लगाया गया। इस मौके पर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनयमणी त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। डॉक्टरो की टीम ने पीपीई किट पहनकर वहां सैंपल एकत्र कर उन्हें जांच के लिए भेजा।
यूपी में टल सकते हैं पंचायत चुनाव, तैनात होंगे प्रशासक
टीआर ब्यूरो l
लखनऊ l कोरोना महामारी के चलते तैयारियां नहीं होने पाने के कारण त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समय से नहीं हो पाएंगे। पंचायती संस्थाओं का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही उनमें प्रशासक तैनात कर दिए जाएंगे। ग्राम पंचायत में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), क्षेत्र पंचायत में उप जिलाधिकारी और जिला पंचायत में जिलाधिकारी को प्रशासक बनाने की तैयारी है। पंचायत चुनाव वर्ष 2021 में होने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश में 58758 ग्राम पंचायत, 821 क्षेत्र पंचायत और 75 जिला पंचायत हैं। इनके चुनाव इसी साल के आखिर तक होने थे। चुनाव की तैयारियां में कम से कम 6 महीने लगते हैं। वर्ष 2015 में इन चुनाव के लिए फरवरी-मार्च से ही तैयारी प्रारंभ हो गई थी। ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड) निर्धारण की समय सारिणी 16 मार्च को जारी कर दी गई थी। इसके लिए डीएम की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी। 4 अप्रैल को इसका संशोधित कार्यक्रम जारी हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायतों की वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण का कार्यक्रम 18 मई से प्रारंभ कर दिया था। 11 अगस्त से पंचायती संस्थाओं के आरक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई थी। लेकिन कोविड-19 के चलते इस बार मार्च से चुनाव की तैयारी शुरू नहीं हो पाईं। जैसे हालात दिख रहे हैं उनके हिसाब से ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव इस बार एक साथ हो सकते हैं। वोटर लिस्ट पुनरीक्षण व परिसीमन की प्रक्रिया अटकी 25 मार्च से लॉकडाउन के बाद लगभग दो महीने तक प्रदेश में प्राय: सभी कामकाज लगभग ठप रहे। इसके बाद से सभी जिले कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने में जुटे हैं। इसमें पंचायतीराज विभाग भी शामिल है। लिहाजा, न तो वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण हो पाया है और न ही पंचायतों के परिसीमन की प्रक्रिया शुरू हो पाई है। 2015 में 9 अक्तूबर से 9 दिसंबर तक हुए थे चुनाव 2015 में क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्य के चुनाव 4 चरणों में 9 से 29 अक्तूबर के बीच हुए थे। इसके लिए 21 सितंबर को अधिसूचना जारी की गई थी। ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव भी 4 चरणों में 28 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच हुए थे। इसकी अधिसूचना 7 नवंबर को जारी हुई थी। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि यदि अभी तैयारी शुरू हो जाए तो भी नियत समय में चुनाव प्रक्रिया पूरी करना संभव नहीं है। हालांकि, अभी तैयारी प्रारंभ करने के हालात ही नहीं है। ऐसे में पंचायत चुनाव अब 2021 में ही संभव है।
मुख्यमंत्री लेंगे अंतिम निर्णय अभी चुनाव स्थगित करने का फैसला नहीं हुआ है।
कोरोना के कारण तैयारियां पिछड़ी जरूर हैं, लेकिन अभी हमारे पास समय है। यदि संक्रमण के हालात शीघ्र नियंत्रण में आ गए तो चुनाव की तैयारी प्रारंभ कर दी जाएगी। हालात जल्द नहीं सुधरे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष पूरा मामला रखा जाएगा। चुनाव टालने व पंचायती संस्थाओं में प्रशासक की नियुक्ति के संबंध में अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री ही लेंगे। -भूपेन्द्र सिंह चौधरी, पंचायतीराज मंत्री, उत्तर प्रदेश
शराब कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत
मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र के मोहल्ला अंकित विहार निवासी 35 वर्षीय शराब कारोबारी मूलचंद की गोली लगने से मौत हो गयी। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया , जंहा उसकी मौत हो गई ।
देश में 24 घंटे में रिकार्ड 50 हजार के करीब पहुँचा कोरोंना संक्रमितों का मामला
टीआर ब्यूरो l
नई दिल्ली l देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 49,310 कोरोना संक्रमित मिले हैं और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 12,87,945 हो गई। इसमें 4,40,135 मामले सक्रिय हैं। इस दौरान 740 लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 30,601 हो गई है। अब तक 8,17,209 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं। अगर टेस्टिंग की बात करें तो 23 जुलाई तक कुल 1,54,28,170 सैंपक की टेस्टिंग की जा चुकी है। आईसीएमआर के मुताबिक, कल 3,52,801 सैंपल की जांच की गई।
48 हजार किलोमीटर की गति से धरती के करीब आ रहा बड़ा खतरा
न्यूयॉर्क. एक बड़ा खतरा आज धरती के करीब होगा. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक अलर्ट जारी किया है कि करीब 170 मीटर बड़ा उल्का पिंड या ऐस्टेरॉयड शुक्रवार को पृथ्वी के बेहद करीब से होकर गुजरेगा. '2020 एनडी' नाम का यह ऐस्टेरॉयड पृथ्वी से करीब .034 एस्ट्रोनॉमिकल यूनिट (50 लाख 86 हजार 328 किलोमीटर) दूर से होकर गुजरेगा. नासा ने कहा कि इतने करीब से गुजरने वाले ऐस्टेरॉयड को संभावित खतरे वाली लिस्ट में रखा जाता है. इस ऐस्टेरॉयड की रफ्तार 48 हजार किलोमीटर प्रति घंटा है.
इससे पहले पांच जून को एक ऐस्टेरॉयड पृथ्वी से 1 लाख 90 हजार मील की दूरी से होकर निकला था. ऐस्टेरॉयड '2020 एलडी' पृथ्वी और चंद्रमा के बीच से होकर निकला था. इसका आकार 400 फीट था. वैज्ञानिकों को सात जून तक इसके बारे में कोई खबर नहीं थी. हालांकि, वैज्ञानिकों ने बताया था कि यह ऐस्टेरॉयड ज्यादा बड़ा नहीं था, लेकिन यह 2013 में साइबेरिया में कहर बरपाने वाले चेल्याबिंस्क सैटेलाइट से बड़ा था.
नासा ने कहा कि 0.05 एस्ट्रोनॉमिकल यूनिट या उससे कम दूसरी से गुजरने वाले ऐस्टेरॉयड के पृथ्वी के करीब आने का खतरा होता है. यह जरूरी नहीं है कि इसका असर पृथ्वी पर पड़ेगा. द प्लेनेटरी सोसाइटी के अनुसार, तीन फीट के लगभग 1 अरब ऐस्टेरॉयड मौजूद हैं, लेकिन इनसे पृथ्वी के लिए कोई खतरा नहीं है। 90 फीट से बड़े ऐस्टेरॉयड से पृथ्वी को काफी नुकसान पहुंचने का खतरा होता है। हर साल करीब 30 छोटे ऐस्टेरॉयड पृथ्वी से टकराते हैं, लेकिन पृथ्वी पर बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.
Featured Post
पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी
बिजनौर। नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...