मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की विशेष बोर्ड बैठक प्रातः 11:00 पालिका सभाकक्ष में श्रीमती अंजू अग्रवाल मान्य पालिका अध्यक्ष की अध्यक्षता मैं तथा नामित सभासद गण के बोर्ड में प्रारंभ परिचय के बाद राष्ट्रगीत वंदे मातरम हुई, l बैठक में कई विशेष प्रस्ताव भारी बहुमत एवं सर्वसम्मति के आधार पर पारित हुए हैं l एजेंडा में प्रस्ताव संख्या 310 से लेकर 337 तक कुल 27 प्रस्ताव सम्मिलित किए गए थे जिसमें से 26 प्रस्ताव पारित किए गए हैं l प्रस्ताव संख्या 332 जिसमें उत्तर प्रदेश जल निगम को कमला नेहरू वाटिका में आईपीएस वन का निर्माण कराए जाने हेतु 30 बाई 30 मीटर की भूमि मांगी गई थी उसे बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से निरस्त कर दिया गया है l प्रस्ताव संख्या 311 विशेष जो श्री मूलचंद अवर अभियंता निर्माण निर्माण को निदेशालय एवं शासन के आदेश पर योगदान करने के विषय पर प्रस्ताव श्री राजीव शर्मा माननीय सभासद द्वारा सदन में 2 पेज का विस्तृत प्रस्ताव 9 बिंदुओं पर 47 माननीय सभासद गण के संयुक्त हस्ताक्षर युक्त पत्र प्रस्तुत करते हुए सदन में अपना वक्तव्य दीया इसमें श्री मूलचंद जी का पालिका से स्थानांतरण करने तथा भ्रष्ट कार्यशैली के आरोप मैं निलंबित करने ,तमाम गुम किए गए अभिलेखों को पालिका में दो दिवस में जमा कराए जाने , अन्यथा की स्थिति में इनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराए जाने के साथ-साथ पालिका के समस्त कार्यों से इन्हें विरक्त करते हुए पालिका परिसर में आने पर पाबंदी लगाए जाने एवं शासन और निदेशालय के आदेशों का संवैधानिक दृष्टिकोण से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए पालिका में योगदान कराए जाने के विषय पर चर्चा उपरांत भारी बहुमत से प्रस्ताव पारित किया गया l इसके अतिरिक्त गोल मार्केट के द्वितीय तल पर मार्केट बनाए जाने तथा सब्जी मंडी में कंपलेक्स बनाए जाने के प्रस्ताव में आंशिक संशोधन करते हुए आगामी बोर्ड बैठक में रखने के आदेश पारित किए गए साथ ही जानसठ रोड पर नलकूप कक्ष निर्माण का प्रस्ताव भी स्थगित किया गया तथा पालिका में किराए पर लिए गए डंपर वे पोकलेन मशीन कि 2 माह की स्वीकृति प्रदान करने के साथ-साथ बोर्ड के राजस्व हित में इतनी ही धनराशि की इंश्योरेंस के आधार पर किस्त बनाकर नए वाहनों की आपूर्ति लेने के प्रस्ताव भी वोट बैठक में पारित किए गए हैं एसटीपी प्लांट पर निर्मित तालाबों का मछली पालन हेतु ठोक ठेका छोड़े जाने व राजस्व के दृष्टिकोण से होल्डिंग यूनीपोल की नई उपविधि तैयार करते हुए आगामी बोर्ड बैठक के समक्ष प्रस्तुत करने के भी बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया है श्री मूलचंद अवर अभियंता के आवास निरस्तीकरण के कारण इसे पालिका के गेस्ट हाउस मैं अंकन ढाई लाख रुपए के फर्नीचर आदि काव्य अनुमान की भी बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई l बैठक में श्रीमती अंजू अग्रवाल मान्य पालिका अध्यक्ष महोदया के अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी श्री विनय कुमार मणि त्रिपाठी, 46 निर्वाचित एवं 4 नामित मान्य सभासदगण ,स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी ,प्रभारी कार्यालय अधीक्षक श्री पूरन चंद पाल, एजेंडा लिपिक श्री अशोक ढींगरा उपस्थित रहे lअध्यक्ष महोदय तथा अधिशासी अधिकारी महोदय के कक्ष में एलइडी स्क्रीन तथा स्पीकर के माध्यम से समस्त सम्मानित मीडिया एवं माननीय महिला सभासद पति के द्वारा बोर्ड बैठक को पारदर्शिता से देखा और सुना गया l
शुक्रवार, 24 जुलाई 2020
पालिका बोर्ड की बैठक में कई प्रस्ताव पारित
Featured Post
पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी
बिजनौर। नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें