शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

कोरोना पॉजिटिव महिला की मेरठ मेडिकल कॉलेज में मौत

मुजफ्फरनगर। कोरोना के चलते जिले की एक ओर पीड़ित की बीती रात मेरठ मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। मेरठ मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा यह जानकारी दी गई। 


सूत्रों के मुताबिक शहर के मौहल्ला रामलीला टिल्ला निवासी 54 वर्षीय महिला को कोरोना के उपचार के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया था। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। मेरठ मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा इसकी पुष्टि की गई है। 


 इस बीच जिला प्रशासन द्वारा आज जिला परिषद मार्किट में दवा व्यापारियों और ग्राहकों का कोरोना टेस्ट कराया गया। रैंडम टेस्ट में बाजारों में चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन द्वारा कोरोना टैस्ट शिविर की शुरुआत की गई है। मार्केट में एडीएम प्रशासन अमित कुमार की अगुवाई में ग्राहकों का कोरोना रेंडम टेस्ट करवाने के लिए शिविर लगाया गया। इस मौके पर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनयमणी त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। डॉक्टरो की टीम ने पीपीई किट पहनकर वहां सैंपल एकत्र कर उन्हें जांच के लिए भेजा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...