शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

48 हजार किलोमीटर की गति से धरती के करीब आ रहा बड़ा खतरा

न्यूयॉर्क. एक बड़ा खतरा आज धरती के करीब होगा. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक अलर्ट जारी किया है कि करीब 170 मीटर बड़ा उल्का पिंड या ऐस्टेरॉयड शुक्रवार को पृथ्वी के बेहद करीब से होकर गुजरेगा. '2020 एनडी' नाम का यह ऐस्टेरॉयड पृथ्वी से करीब .034 एस्ट्रोनॉमिकल यूनिट (50 लाख 86 हजार 328 किलोमीटर) दूर से होकर गुजरेगा. नासा ने कहा कि इतने करीब से गुजरने वाले ऐस्टेरॉयड को संभावित खतरे वाली लिस्ट में रखा जाता है. इस ऐस्टेरॉयड की रफ्तार 48 हजार किलोमीटर प्रति घंटा है.


इससे पहले पांच जून को एक ऐस्टेरॉयड पृथ्वी से 1 लाख 90 हजार मील की दूरी से होकर निकला था. ऐस्टेरॉयड '2020 एलडी' पृथ्वी और चंद्रमा के बीच से होकर निकला था. इसका आकार 400 फीट था. वैज्ञानिकों को सात जून तक इसके बारे में कोई खबर नहीं थी. हालांकि, वैज्ञानिकों ने बताया था कि यह ऐस्टेरॉयड ज्यादा बड़ा नहीं था, लेकिन यह 2013 में साइबेरिया में कहर बरपाने वाले चेल्याबिंस्क सैटेलाइट से बड़ा था.


नासा ने कहा कि 0.05 एस्ट्रोनॉमिकल यूनिट या उससे कम दूसरी से गुजरने वाले ऐस्टेरॉयड के पृथ्वी के करीब आने का खतरा होता है. यह जरूरी नहीं है कि इसका असर पृथ्वी पर पड़ेगा. द प्लेनेटरी सोसाइटी के अनुसार, तीन फीट के लगभग 1 अरब ऐस्टेरॉयड मौजूद हैं, लेकिन इनसे पृथ्वी के लिए कोई खतरा नहीं है। 90 फीट से बड़े ऐस्टेरॉयड से पृथ्वी को काफी नुकसान पहुंचने का खतरा होता है। हर साल करीब 30 छोटे ऐस्टेरॉयड पृथ्वी से टकराते हैं, लेकिन पृथ्वी पर बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...