शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

भाजपा नेताओं के मामले का निपटारा कराने के आदेश

मुजफ्फरनगर। भाजपा नेताओं के साथ अभद्र व्यवहार के मामले को लेकर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के प्रयास से अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने एसएसपी से फोन पर वार्ता कर मामले का तत्काल सम्मान जनक निस्तारण के निर्देश दिए हैं। 


विगत दिनों हुए इस विवाद के बाद भाजपा के नेताओं ने नई मंडी कोतवाली प्रभारी को हटाने की मांग की थी। एसएसपी ने प्रकरण के बाद जेल चैकी प्रभारी को तो लाइन हाजिर कर दिया था, लेकिन कोतवाली प्रभारी के मामले केा लेकर भाजपा नेताओं की खासी किरकिरी हो रही थी। मामले को लेकर पार्टी के बडे़ नेताओं पर भी तमाम आरोप लगने लगे थे। ऐसे में गत दिवस प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी से वार्ता कर उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी। इसकेे बाद अपर मुख्य सचिव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षका को फोन कर उन्हें इस संबंध में तमाम जानकारी लेने के बाद तत्काल विवाद के सम्मानजनक निस्तारण को कहा है। कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि कार्यकर्ताआं की भावना और सम्मान हमारी प्राथमिकता है। 


ज्ञात रहे कि जेल चैकी इंचार्ज की शिकायत लेकर गए भाजपा नेताओं के साथ नई मंडी कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा की झडप हो गई थी। कोतवाल ने भाजपा की जिला महामंत्री सुषमा पुंडीर, जिला मंत्री वैभव त्यागी, सचिन सिंघल, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, अनुसूचित मोर्चा के डॉ पुरूषोत्तम के साथ अभद्र व्यवहार किया था और आॅफिस से बाहर निकाल दिया। सभी पदाधिकारी जिला मंत्री वैभव त्यागी के एक प्रकरण में इंस्पेक्टर से मिलने पहुंचे थे। इन पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, प्रदेश के राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, विजय कश्यप और केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ संजीव बालियान के समक्ष प्रकरण रखा। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने तीनों मंत्रियों से अलग-अलग बात की। एसएसपी अभिषेक यादव से इंस्पेक्टर के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए कहा था। भाजपा पदाधिकारी इंस्पेक्टर के निलंबन की मांग पर अड़े थे, लेकिन एसएसपी ने जेल चौकी इंचार्ज को तो लाइन हाजिर कर दिया, लेकिन इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...