शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

ईरानी यात्री विमान और अमेरिकी फाइटर प्लेन की टक्कर बाल बाल बची

नई दिल्ली. बीती रात सीरिया के आसमान में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल, ईरान का एक पैसेंजर प्लेन सीरिया के एयरस्पेस से होकर उड़ान भर रहा था. तभी दो अमेरिकी फाइटर एयरक्राफ्ट उसके पास आ गए. हादसे से बचने के लिए विमान के पायलट ने अल्टीट्यूड बदला जिसके चलते विमान के अंदर कुछ यात्री घायल हो गए.


महान एयरलाइन के प्लेन में सवार कुछ यात्री बेहोश होकर विमान के फर्श पर गिर गए. ये विमान तेहरान से बेरूत जा रहा था. फिलहाल ईरान ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि, अमेरिकी वायुसेना का कहना है कि एफ-15 फाइटर प्लेन सुरक्षित दूरी पर थे. इस घटना से अमेरिका और ईरान के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है.


तेहरान और वाशिंगटन के रिश्तों में 2018 से ही कड़वाहट आ गई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के 2015 परमाणु समझौते के साथ छह शक्तियों को खुद को अलग कर लिया था और ईरान की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के लिए उस पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे.


ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी IRIB के मुताबिक, इस हादसे में कुछ यात्रियों के सिर पर चोट आई, जबकि एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक बुजुर्ग यात्री फर्श पर गिरा पड़ा था. सभी यात्रियों को बेरूत हवाई अड्डे पर उतार दिया गया है. जिन यात्रियों को चोटें आई हैं, उनका इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही विमान वापस तेहरान आ गया है.


आज का पंचांग तथा राशिफल 24 जुलाई 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 24 जुलाई 2020*


⛅ *दिन - शुक्रवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - श्रावण*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - चतुर्थी दोपहर 02:34 तक तत्पश्चात पंचमी*


⛅ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी शाम 04:03 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*


⛅ *योग - वरीयान् सुबह 08:59 तक तत्पश्चात परिघ*


⛅ *राहुकाल - सुबह 10:54 से दोपहर 12:33 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:10*


⛅ *सूर्यास्त - 19:19* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - विनायक-दुर्वा गणपति चतुर्थी*


 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


 🌷 *नागपंचमी* 🌷


🙏🏻 *श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस पर्व पर प्रमुख नाग मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है और भक्त नागदेवता के दर्शन व पूजा करते हैं। सिर्फ मंदिरों में ही नहीं बल्कि घर-घर में इस दिन नागदेवता की पूजा करने का विधान है।*


🙏🏻 *ऐसी मान्यता है कि जो भी इस दिन श्रद्धा व भक्ति से नागदेवता का पूजन करता है उसे व उसके परिवार को कभी भी सर्प भय नहीं होता। इस बार यह पर्व 25 जुलाई, शनिवार को है। इस दिन नागदेवता की पूजा किस प्रकार करें, इसकी विधि इस प्रकार है-*


 🌷 *पूजन विधि* 🌷


🙏🏻 *नागपंचमी पर सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद सबसे पहले भगवान शंकर का ध्यान करें इसके बाद नाग-नागिन के जोड़े की प्रतिमा (सोने, चांदी या तांबे से निर्मित) के सामने यह मंत्र बोलें-*


🌷 *अनन्तं वासुकिं शेषं पद्मनाभं च कम्बलम्।*


*शंखपाल धृतराष्ट्रं तक्षकं कालियं तथा।।*


*एतानि नव नामानि नागानां च महात्मनाम्।*


*सायंकाले पठेन्नित्यं प्रात:काले विशेषत:।।*


*तस्मै विषभयं नास्ति सर्वत्र विजयी भवेत्।।*


🙏🏻 *इसके बाद पूजा व उपवास का संकल्प लें। नाग-नागिन के जोड़े की प्रतिमा को दूध से स्नान करवाएं। इसके बाद शुद्ध जल से स्नान कराकर गंध, फूल, धूप, दीप से पूजा करें व सफेद मिठाई का भोग लगाएं। यह प्रार्थना करें-*


🌷 *सर्वे नागा: प्रीयन्तां मे ये केचित् पृथिवीतले।।*


*ये च हेलिमरीचिस्था येन्तरे दिवि संस्थिता।*


*ये नदीषु महानागा ये सरस्वतिगामिन:।*


*ये च वापीतडागेषु तेषु सर्वेषु वै नम:।।*


🙏🏻 *प्रार्थना के बाद नाग गायत्री मंत्र का जप करें-*


🌷 *ऊँ नागकुलाय विद्महे विषदन्ताय धीमहि तन्नो सर्प: प्रचोदयात्।*


🐍 *इसके बाद सर्प सूक्त का पाठ करें* 🐍


🌷 *ब्रह्मलोकुषु ये सर्पा: शेषनाग पुरोगमा:।*


*नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीता: मम सर्वदा।।*


*इन्द्रलोकेषु ये सर्पा: वासुकि प्रमुखादय:।*


*नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीता: मम सर्वदा।।*


*कद्रवेयाश्च ये सर्पा: मातृभक्ति परायणा।*


*नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीता: मम सर्वदा।।*


*इंद्रलोकेषु ये सर्पा: तक्षका प्रमुखादय:।*


*नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीता: मम सर्वदा।।*


*सत्यलोकेषु ये सर्पा: वासुकिना च रक्षिता।*


*नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीता: मम सर्वदा।।*


*मलये चैव ये सर्पा: कर्कोटक प्रमुखादय:।*


*नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीता: मम सर्वदा।।*


*पृथिव्यांचैव ये सर्पा: ये साकेत वासिता।*


*नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीता: मम सर्वदा।।*


*सर्वग्रामेषु ये सर्पा: वसंतिषु संच्छिता।*


*नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीता: मम सर्वदा।।*


*ग्रामे वा यदिवारण्ये ये सर्पा प्रचरन्ति च।*


*नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीता: मम सर्वदा।।*


*समुद्रतीरे ये सर्पा ये सर्पा जलवासिन:।*


*नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीता: मम सर्वदा।।*


*रसातलेषु या सर्पा: अनन्तादि महाबला:।*


*नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीता: मम सर्वदा।।*


🐍 *नागदेवता की आरती करें और प्रसाद बांट दें। इस प्रकार पूजा करने से नागदेवता प्रसन्न होते हैं और हर मनोकामना पूरी करते है।


🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक


8 जुलाई 


दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


एकादशी


बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी


गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी


 


प्रदोष


गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल)


शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


अमावस्या


20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या)


 


पूर्णिमा


आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रविवार


 


मेष - पॉजिटिव - आज आपके स्वभाव में भरपूर उदारता और भावुकता रहेगी। साथ ही घर-परिवार के संबंधियों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। बाहरी गतिविधियों और मित्रों से संपर्क आपके लिए कुछ लाभदायक परिस्थितियों का निर्माण कर रहे हैं।


नेगेटिव - परंतु किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ कोई बातचीत या महत्वपूर्ण काम करने से पहले उसके बारे में छानबीन व जांच-पड़ताल अवश्य करें, कुछ धोखा होने की संभावना भी लग रही है। आज स्वभाव में चंचलता भी रहेगी।


व्यवसाय - नौकरीपेशा लोगों को तो अभी वर्तमान में चल रहे कार्यों पर ही ध्यान देने की आवश्यकता है। किसी भी प्रकार के परिवर्तन करने की चेष्टा ना करें, क्योंकि अभी कोई फायदा नहीं है। व्यवसायिक गतिविधियां भी सामान्य ही रहेंगी।


लव - आपकी अपने जीवन साथी और घर परिवार के प्रति सहयोग और समर्पण की भावना परिवार में खुशनुमा माहौल रखेगी। दोस्तों के साथ भी पारिवारिक मनोरंजन दायक प्रोग्राम बनेंगे।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु बदलते मौसम की वजह से कुछ थकान महसूस हो सकती है।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 9


 


वृष - पॉजिटिव - वृष राशि के स्वामी शुक्र की अपनी राशि में ही कुछ समय से स्थिति आपके व्यक्तित्व को निखार रही है। साथ ही आपका बोलचाल का लहजा दूसरों को प्रभावित कर देता है। अपने इन गुणों के द्वारा आर्थिक व व्यवसाय के मामलों में सफलता प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे।


नेगेटिव - परंतु कभी-कभी बहुत ज्यादा आत्म केंद्रित हो जाना और स्वार्थ की भावना की वजह से संबंधों में दिक्कत आ सकती हैं। अपने इन गुणों का सकारात्मक रूप में उपयोग करेंगे तो बेहतर परिणाम मिलेंगे। 


व्यवसाय - इंपोर्ट-एक्सपोर्ट संबंधी कार्य में लाभ प्राप्त होगा। साथ ही कोई रुकी हुई पेमेंट भी मिलने के योग बन रहे हैं। उस पर अपना ध्यान केंद्रित करें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को कोई स्थान परिवर्तन संबंधी सूचना मिलने की संभावना है।


लव - बच्चों और जीवन साथी के साथ मनोरंजन संबंधी कार्य में समय व्यतीत होगा साथ ही घर में मेहमानों के आगमन से चहल-पहल भरा खुशनुमा माहौल रहेगा।


स्वास्थ्य - डायबिटीज वाले व्यक्ति लापरवाही ना बरतें और अपनी नियमित जांच करवाते रहें।


भाग्यशाली रंग: केसरिया, भाग्यशाली अंक: 3


 


मिथुन - पॉजिटिव - आप अपनी बेहतरीन कार्य क्षमता के बल पर धन संबंधी कुछ नई नीतियों का प्लान करेंगे और उसमें सफलता भी हासिल होगी। पारिवारिक सुख-सुविधाओं पर खर्चों की अधिकता रहेगी। परंतु सदस्यों को मन मुताबिक शॉपिंग करने से खुशी महसूस होगी।


नेगेटिव - परिवार के किसी बुजुर्ग सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर कुछ तनाव रह सकता है। आपकी नियमित देखभाल की भी आवश्यकता है। बाहरी गतिविधियों में व्यस्त रहने के कारण उन्हें नजरअंदाज ना करें।


व्यवसाय - व्यवसाय में स्थान परिवर्तन या इंटीरियर में कुछ बदलाव लाने की आवश्यकता है। ऐसा करने से आपकी परेशानियों का कुछ समाधान अवश्य निकलेगा। वैसे भी आपकी मेहनत के अनुरूप आपको उचित फल भी प्राप्त होंगे।


लव - मौसमी बदलाव की वजह से जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ नरमी रहेगी। इसलिए घर-परिवार व व्यवसाय संबंधी सभी गतिविधियों पर आपको ध्यान देने की आवश्यकता है।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा। गरिष्ठ व बादी वाले भोजन के सेवन से परहेज करें।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 8


 


कर्क - पॉजिटिव - आज आपका पूरा ध्यान धन निवेश संबंधी गतिविधियों पर केंद्रित रहेगा। खर्चों की अधिकता रहेगी। परंतु साथ ही साथ आय के साधन भी बने रहने से भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। रिस्क संबंधी कोई कार्य आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।


नेगेटिव - परंतु ध्यान रखिए कि आपका बहुत अधिक प्रैक्टिकल होना कुछ नजदीकी संबंधों में खटास उत्पन्न कर सकता है। अपने अंदर अहम की भावना ना उत्पन्न होने दें।


व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में किसी प्रभावशाली व्यक्ति का योगदान आपके लिए व्यवसाय संबंधी कुछ नई उपलब्धियां प्रदान करेगा। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को भी अपने कार्यों के प्रति उचित योगदान देने से उच्च अधिकारियों से सराहना प्राप्त होगी।


लव - पति-पत्नी के संबंधों में किसी प्रकार की तकरार उत्पन्न हो सकती हैं। अपने स्वभाव को सहज बनाकर रखें। साथ ही प्रेम संबंधों में भी कुछ तनाव उत्पन्न होने की संभावना है।


स्वास्थ्य - सिर दर्द, माइग्रेन जैसी दिक्कत महसूस रहेगी। अधिक गर्मी और उमस भरे वातावरण से अपना बचाव करें।


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 2


 


सिंह - पॉजिटिव - आज कुछ अनजान लोगों के साथ आपके संपर्क स्थापित होंगे। अगर किसी प्रॉपर्टी को बेचने संबंधी कोई योजनाएं चल रही है तो उस पर अपना ध्यान केंद्रित करें। दोस्तों के साथ समय व्यर्थ करने की अपेक्षा अपने काम पर अधिक ध्यान लगाएं।


नेगेटिव - कोर्ट केस संबंधी किसी भी मामले में लापरवाही ना बरतें। किसी बुजुर्ग सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल के चक्कर भी लग सकते हैं। आज कोई निर्णय लेने में दिक्कत महसूस होगी। परंतु कहीं से उचित सलाह भी प्राप्त हो जाएगी।


व्यवसाय - व्यावसायिक कार्य में मार्केटिंग संबंधी सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न होते जाएंगे। साथ ही साथ सारी पेमेंट भी मिलती जाएंगी, जिससे आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों का भी ऑफिस का वातावरण तनाव मुक्त रहेगा।


लव - पति-पत्नी के संबंधों में खट्टी-मीठी नोकझोंक संभव है। परंतु समय रहते समाधान भी निकल आएगा और पुनः वातावरण सामान्य हो जाएगा।


स्वास्थ्य - बदन दर्द और थकान जैसी परेशानी महसूस होगी। उचित आराम ले और इलाज भी करवाएं।


भाग्यशाली रंग: जामनी, भाग्यशाली अंक: 7


 


कन्या - पॉजिटिव - कन्या राशि के जातक अपने कर्म के प्रति पूरी तरह समर्पित है। इस समय भाग्य भी उनको सहयोग कर रहा है। इन ग्रह स्थितियों का सदुपयोग करें। कोई पारिवारिक धार्मिक कृत्य संबंधी योजना भी बन सकती है।


नेगेटिव - आज मन किसी बात को लेकर विचलित रहे सकता है। साथ ही नींद ना आने के कारण कुछ थकान भी महसूस रहेगी। आपको अपने स्वभाव में कुछ लचीलापन लाने की आवश्यकता है। क्योंकि शंकालु स्वभाव की वजह से ही दिक्कत उत्पन्न हो रही है।


व्यवसाय - व्यवसायिक गतिविधियों के प्रति आपका पूरा ध्यान केंद्रित रहेगा और दूरदराज क्षेत्रों से महत्वपूर्ण आर्डर भी मिलने की संभावना है। जिसे आप समय रहते पूरा भी कर लेंगे। परंतु अपनी योजनाओं को गुप्त रखकर ही कार्य करें।


लव - परिवार और व्यवसाय के बीच उचित समन्वय रहेगा। जिससे परिवार में सुखमय माहौल बना रहेगा।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य यूं तो ठीक रहेगा लेकिन कोई पुरानी बीमारी दोबारा से उभर सकती है। अतः इसके प्रति सतर्क रहें। 


भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: 1


 


तुला - पॉजिटिव - आज सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्रों में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। जिनकी वजह से मान-सम्मान भी प्राप्त होगा। संतान के कैरियर संबंधी किसी समस्या को लेकर इन संपर्क सूत्रों की मदद से आपकी परेशानियों का कोई हल जरूर निकलेगा।


नेगेटिव - किसी समय अपने स्वभाव में चिड़चिड़ापन महसूस करेंगे जिसका असर आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ सकता है। यात्रा संबंधी कोई भी प्रोग्राम आज स्थगित ही रखें क्योंकि इनसे भी कोई फायदा नहीं होने वाला।


व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में पब्लिक से अपने रिलेशन अधिक स्ट्रांग बनाएं। जिससे आपके कार्य की अधिक से अधिक एडवरटाइजमेंट होगी और काम में बढ़ोतरी होगी। परिवार के बुजुर्गों की सलाह पर भी जरूर विचार करें।


लव - विवाहेतर संबंधों से दूर रहें। इनकी वजह से पारिवारिक जीवन में भी कटुता आ सकती हैं। साथ ही घर के माहौल में डिसीप्लिन बनाकर रखें।


स्वास्थ्य - आज अंदर कुछ ऊर्जा और आत्म बल की कमीं महसूस करेंगे। योगा और मेडिटेशन पर अधिक ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग: ऑरेंज, भाग्यशाली अंक: 6


 


वृश्चिक - पॉजिटिव - आज आप अपनी कार्यप्रणाली में कुछ परिवर्तन संबंधी योजनाओं पर कार्य करेंगे। जिससे आप की कार्य क्षमता और अधिक सशक्त होगी। धन संबंधी नीतियों पर दोबारा विचार करें। धर्म-कर्म से जुड़े मामलों में भी आपका योगदान रहेगा।


नेगेटिव - पैतृक प्रॉपर्टी संबंधी कोई वाद-विवाद बढ़ सकता है। इसलिए आज इससे संबंधित किसी भी कार्य को स्थगित ही रखें। आपका कभी-कभी आक्रामक स्वभाव आपके लिए कुछ परेशानियां उत्पन्न कर देता है। अपने गुस्से पर काबू रखना अति आवश्यक है।


व्यवसाय - कार्य क्षेत्र में की गई मेहनत के निकट भविष्य में उचित परिणाम हासिल होंगे। इसलिए अपना पूरा ध्यान अपने काम पर केंद्रित रखें। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए भी कुछ शुभ परिस्थितियां बन रही हैं।


लव - जीवन साथी का आपको पूरा भावनात्मक सहयोग मिलेगा। जिसकी वजह से आप कार्यों के प्रति पूरा ध्यान दे पाएंगे। संतान की किसी परेशानी में उसका मनोबल बनाकर रखना भी आपकी जिम्मेदारी है।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु कभी-कभी आप अपने आत्मविश्वास और मनोबल में कमी महसूस करेंगे। मानसिक स्थिरता के लिए मेडिटेशन पर अधिक ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 4


 


धनु - पॉजिटिव - धार्मिक संस्थाओं से जुड़ना और उनका सहयोग करना आपके मान - सम्मान को बढ़ाएगा। साथ ही आध्यात्मिक उन्नति भी होगी। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त संबंधी कोई योजना बन रही है तो उस पर अपना ध्यान केंद्रित रखें।


नेगेटिव - किसी तरह का भी पेपर वर्क करते समय उस पर सावधानीपूर्वक विचार कर लें। क्योंकि किसी प्रकार का धोखा होने की संभावना है। वर्तमान नकारात्मक वातावरण की वजह से धन संबंधी मामलों में कुछ कमीं रहेगी।


व्यवसाय - व्यवसायिक गतिविधियां सामान्य रहेंगी। साझेदारी से जुड़े व्यवसाय में सहयोगी और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली व्यवसाय में बढ़ोतरी करेगी। इसलिए उनकी योजनाओं पर अमल करना फायदेमंद साबित होगा।


लव - पति-पत्नी के संबंध खुशनुमा रहेंगे। प्रेम संबंधों में भी पारिवारिक स्वीकृति मिलने से जल्द ही विवाह में परिवर्तित होने की उम्मीद है।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ गर्मी की वजह से पेट कुछ खराब रह सकता है।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 5


 


मकर - पॉजिटिव - आज आप अधिकतर काम स्वयं ही योजनाबद्ध तरीके से पूरा करने की कोशिश करेंगे। आपके स्वभाव में भावुकता और कोमलता की वजह से बच्चों और परिवार को भावनात्मक संबल प्राप्त होगा।


नेगेटिव - कभी-कभी आपके काम में रुकावट आने की वजह से कुछ तनाव महसूस हो सकता है। परंतु दोबारा से अपनी एनर्जी एकत्रित करके अपने काम पर लग जाएंगे। आज अपनी यात्राएं स्थगित रखें क्योंकि लाभ नहीं होने वाला।


व्यवसाय - व्यापारिक गतिविधियों में किसी प्रकार की भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। बस अपने काम योजनाबद्ध तरीके से करते चले। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी अपने कार्यस्थल पर कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिल सकती है।


लव - पति-पत्नी के संबंधों में किसी बात को लेकर नोकझोंक उत्पन्न हो सकती है। आप अपने कुशल व्यवहार के द्वारा स्थितियों को सामान्य करने में सक्षम रहेंगे।


स्वास्थ्य - आपको पहले भी आगाह किया गया है कि आप खांसी, जुकाम व गले से संबंधित किसी भी परेशानी को नजरअंदाज ना करें।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 2


 


कुम्भ - पॉजिटिव - आज आप हर काम को प्रैक्टिकल तरीके से पूरा करने की कोशिश करेंगे। अचानक से ही कोई काम बनने से मन में संतोष रहेगा। मित्र तथा सगे संबंधी आपकी बुद्धिमत्ता का लोहा मानेंगे। संतान पक्ष की तरफ से भी संतोषजनक परिणाम हासिल होंगे।


नेगेटिव - परंतु क्रोध और जिद जैसे नकारात्मक स्वभाव से अपने आप को बचाएं। इनकी वजह से आपके कई बनते काम बिगड़ सकते हैं। इस समय लाभ से संबंधित कुछ मामलों में भी कमी आएगी। परंतु टेंशन ना ले निकट भविष्य में जल्द ही सब ठीक हो जाएगा।


व्यवसाय - आपका व्यवहारिक दृष्टिकोण कार्य क्षेत्र में कई मामलों को सुलझाने में सक्षम रहेगा। साथ ही पारिवारिक गतिविधियों से जुड़े कामों में सफलता प्राप्त होगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अचानक से ही कोई महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है।


लव - पति-पत्नी में कुछ तकरार होती रहेगी। परंतु इसका असर घर-परिवार पर नहीं पड़ेगा और जल्द ही उनके संबंध भी मधुर हो जाएंगे।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु वर्तमान वातावरण की वजह से लापरवाही भी नहीं बरतनी है। और नियमों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 5


 


मीन - पॉजिटिव - आज आपको कोई ईश्वरीय शक्ति महसूस होगी। समाज में आपकी कार्यकुशलता व क्षमता की सराहना होगी। रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ संबंधों में मजबूती आएगी। आपका पूरा ध्यान सकारात्मक कार्यों की ओर लगा रहेगा।


नेगेटिव - किसी नजदीकी रिश्तेदार के वैवाहिक संबंधों में अलगाव उत्पन्न हो सकता है। किंतु आपकी मध्यस्थता से स्थितियां अनुकूल हो जाएंगी। आय के साधनों में कुछ कमीं आएगी। जिसका प्रभाव आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ सकता है।


व्यवसाय - व्यवसायिक गतिविधियों में भी अपना पूरा ध्यान रखें। क्योंकि वहां की कार्यप्रणाली पर दोबारा विचार करने की आवश्यकता है। इस समय मेहनत अधिक और लाभ कम जैसी स्थितियां बन रही है।


लव - वैवाहिक संबंध सामान्य रहेंगे। जीवनसाथी का परिवार की देखभाल में पूरा सहयोग रहेगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा। किसी भी प्रकार की चिंता ना करें। परंतु बदलते वातावरण की वजह से लापरवाही भी उचित नहीं है।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 7


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा।


 


आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  


 


 


 


शुभ दिनांक : 6, 15, 24 


 


शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 


  


शुभ वर्ष : 2022, 2026


   


ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 


शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


 


नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा


गुरुवार, 23 जुलाई 2020

विशालकाय अजगर ने पहाड़े को दबोच कर मार डाला और फिर क्या हुआ देखिए वीडियो


मुजफ्फरनगर । जंगल में विशाल अजगर ने पहाड़े को दबोच लिया जिससे पहाड़े की मौत हो गई। बाद में वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर वन क्षेत्र में छोड़ दिया। 


जानसठ क्षेत्र में वर्षों से जंगल में निवास कर रहे अजगर ने सालारपुर के पास नया गांव नरसिंहपुर राजवाहे के निकट हिरण प्रजाति के पहाड़े को दबोच लिया, जिससे पहाड़े की मौत हो गई । सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर वन क्षेत्र में छोड़ दिया।


शामली में आज मिले 11 नए कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


शामली । जिले में आज 11 नए कोरोना के संक्रमित मामले सामने आये हैं जबकि कोविड अस्पताल से उपचार के बाद चार लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है। उधर, जनपद में अब कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढकर 123 हो गई है।डीएम जसजीत कौर ने बताया कि गुरुवार को जो नए 11 केस मिले हैं उन सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया शुरु करा दी गई है। इसके अलावा अगर कोई संक्रमित होम आइसोलेशन में रहना चाहता है तो जारी की गई गाइड लाइन के आधार पर व्यवस्थाओं को देखकर उन्हें होम आईसोलेट करा दिया जायेगा। गौरतलब है कि जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढता जा रहा है। पिछले एक सप्ताह में दो सौ से अधिक कोरोना पॉजेटिव सामने आ चुके हैं।


डल्लू देवता पर इस बार नाग पंचमी आयोजन नहीं होगा

मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शामली रोड पर स्थित प्राचीन डल्लू देवता मंदिर में तीन दिवसीय नाग पंचमी महोत्सव का आयोजन होता है इस वर्ष यह आयोजन 25 26 व 27 जुलाई 2020 को होना प्रस्तावित था परंतु कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए प्राचीन श्री डल्लू देवता मंदिर समिति ने सर्वसम्मति से जनहित में यह निर्णय लिया है कि इस वर्ष तीन दिवसीय उत्सव स्थगित रखा जाए तथा मंदिर में पुजारी ही विधि विधान से पूजा अर्चना का कार्य संपन्न कराएंगे l एसएसपी से अनुरोध किया गया है कि आप शहर कोतवाली पुलिस के माध्यम से मंदिर कमेटी के निर्णय को लागू कराने में सहयोग प्रदान करें ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में आकर व्यवस्थाओं में विघ्न न डाल सके l


पंडित दिनेश कुमार , एन .के .अरोरा, एडवोकेट, भीम कंसल, अम्बरीष कुमार और रमेश शर्मा ने यह जानकारी दी l



लाक डाउन में भी खुलेंगी शराब की दुकानें

मुजफ्फरनगर । शनिवार व रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन मे भी शराब की दुकानें खुलेंगी। आज आबकारी विभाग की और से यह आदेश जारी किया गया।


जिले में कोरोना से 16 लोगों की मौत : सीएमओ

मुजफ्फरनगर। जिले में कोरोना से मरने वालो की संख्या 16 है।  


जिला पंचायत के सभाकक्ष में हुई एक पत्रकार वार्ता में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चोपड़ा ने पत्रकारों को बताया कि अब तक सरकारी स्तर पर जिले में 16 लोग कोरोनावायरस के कारण मौत की चपेट में आ चुके हैं और भारी संख्या में मरीजों का इलाज चल रहा है जिला पंचायत के सभा कक्ष में पत्रकारों को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए डॉक्टर चोपड़ा ने बताया कि सरकारी अस्पताल में कोरोना के मरीजों को एक ही कमरे में इकट्ठा कर दिया गया है जहां उन्हें बढ़िया डाइट और रेस्ट कराया जा रहा है और 10 दिन बाद उनकी छुट्टी कर दी आ रही है और बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में 400 लोगों को को आइसोलेट करने की व्यवस्था की गई है उन्होंने कहा कि यहां जिले में पूर्णा के मरीजों की संख्या बढ़ रही है वहीं पर अभी तक कैबिनेट इस संक्रमण नहीं खेल पाया है उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि कोरोनावायरस के लिए यहां प्रचार प्रसार की कमी हो रही है वहीं पर जागरूकता पैदा करने में भी विभाग असमर्थता महसूस कर रहा है इसके लिए मीडिया से दूरी भी एक कारण बनी हुई है मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या निरंतर बढ़ रही है और जिले में हॉटस्पॉट के क्षेत्रों में लगातार सर्वे का कार्य चल रहा है उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मौत हो गई है और वे प्रकट हो रहा है कि उनकी मौत के कारण हुई है तो शासनादेश के कारण वे मृतक करो ना के लोगों का टेस्ट नहीं करा सकते उन्होंने सीमित संसाधनों का रोना रोते हुए कहा कि पीपीके और वाहनों की कमी के कारण अपेक्षित व्यवस्था नहीं हो पा रही है उन्होंने कहा कि लोगों ने शिकायत की है कि जो लोग डिस्चार्ज हो रहे हैं वे अपनी-अपनी दुकानों पर जाकर बैठ रहे हैं जिससे संक्रमण फैलने का खतरा है उन्होंने लोगों से सहयोग करने की अपील की और कहा कि 2 मीटर की दूरी और मास्क लगाने तथा हाथों कोशिश कर और जरूरत पड़ने पर ही बाजार में जाने लोग फैसला लें और अपना सहयोग बनाए रखें पत्रकार वार्ता में अनेक लोग उपस्थित थे।


तीन करोड़ का उल्लू, सवा दो करोड़ का सांप

उज्जैन। एक बड़ी कार्रवाई में मध्य प्रदेश एसटीएफ ने वन्यजीवों की  गिरोह तस्करी में लिप्त एक दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। मध्य प्रदेश एसटीएफ की ओर से उज्जैन में की गई कार्रवाई के दौरान गिरोह के सदस्यों के पास से एक सुनहरा उल्लू और एक दो मुंहा सांप बरामद किया गया है जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये की कीमत है।


एसपी के मुताबिक दो कार सवार इन लोगों के कब्जे से एक सुनहरा उल्लू और दो मुंहा सांप बरामद किया गया है। दोनों ही जीव बेहद दुर्लभ हैं। सुनहरे उल्लू को स्मगलर तांत्रिक क्रियाओं के लिए बेचते हैं जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है। वहीं, 2.25 करोड़ की कीमत वाले दो मुंह वाले सांप का इस्तेमाल दवाई बनाने के लिए किया जाता है।


जिले में सात और कोरोना पॉजिटिव मामले मिले

मुजफ्फरनगर । जिले में आज सात और कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं । ये सात कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद आज कुल मिलाकर दस पाजिटिव मिले हैं।


मुजफफरनगर में 7 कोरोना मरीज और मिले । आज टोटल 10 मरीज मिले हैं। इन 7 में से 2 शाहपुर, 1 खतौली, 1 कृष्णापुरी, 1 गाँधी नगर, 1 केवल पुरी और 1 सरवट से हैं।


अमिताभ बच्चन ने कोरोना निगेटिव खबर को बताया गलत


मुंबई। नानावती अस्पताल के सूत्रों ने मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के 22 जुलाई को हुए स्वाब टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने की सूचना दी। इसकी आधिकारिक पुष्टि वह महामारी नियमों के चलते खुद नहीं कर सकते। अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट से जाहिर है कि उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई जाने की खबर सही नहीं है और वो फिलहाल, अस्पताल में ही भर्ती रहेंगे. हालांकि, अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, यही कारण है कि उन्होंने फैल रही इस गलत खबर पर फौरन प्रतिक्रिया दी. अमिताभ बच्चन अपनी सेहत से जुड़ी जानकारी खुद ही शेयर करते रहते हैं. ऐसे में हर कोई दुआ कर रहा है कि बच्चन परिवार के सभी सदस्य जल्द से जल्द ठीक होकर घर लौटें.


अभी अमिताभ के दो टेस्ट और होंगे। डाॅक्टरों के मुताबिक लगातार तीन टेस्ट निगेटिव आने पर उनको अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। अस्पताल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की सभी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। 


मास्क ना पहना तो एक लाख जुर्माना और कैद


 रांची। देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच अब झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार सख्ती के मूड में है। नई गाइडलाइंस के उल्लंघन पर 2 साल की जेल या 1 लाख रुपये का जुर्माना जमा करना पड़ सकता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बीते बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों पर मुहर लगी है, जिसमें कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन संबंधी अध्यादेश की मंजूरी दी गई, जिसके तहत दो वर्ष की सजा या एक लाख के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।


 कैबिनेट की बैठक में लिए गये फैसले की जानकारी देते हुए कैबिनेट सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि कैबिनेट ने झारखंड स्टेट के नए राज्य चिह्न को भी मंजूरी दे दी है। इसमें पलास का फूल, हाथी और अशोक स्तंभ को दर्शाते हुए झारखंड की हरी भरी धरती को दिखाया गया है।


मदर्स प्राइड स्कूल के बच्चों ने मनाई हरियाली तीज


मुजफ्फरनगर। Mother's Pride Play School Muzaffarnagar मैं आज हरियाली तीज मोहत्सव मनाया गया। सभी बच्चो ने अपनी अपनी माताओ के साथ मिल कर हरियाली तीज मनायी और इसके महत्व को जाना । सभी शिक्षिकाओं ने माताओ के साथ ऑनलाइन गेम्स खेले जैसे तंबोला, वर्ड अंताक्षरी आदि , डांस किया, कुछ बच्चो ने अपनी माताओ के हाथों पर मेहंदी लगायी। साथ ही साथ कुछ बच्चो ने अपनी माताओ के साथ झूला झूल कर खूब आनंद उठाया। सभी बच्चो, माताओ और शिक्षिकाओं ने हारे व लाल रंग के ड्रेसस पहने और खूब एन्जॉय किया। कोरोना संकट के चलते सभी बच्चो ने हरियाली तीज का त्योहार अपने घरो मैं ही मनाया और ऑनलाइन क्लास के दौरान सभी ने एक दूसरे को हरियाली तीज की शुभकामनाये दी ।इस शुभ अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल जी ने सभी माताओ ,शिक्षिकाओं और सभी बच्चो को हरियाली तीज की शुभकामनाये दी।और सभी बच्चो के कार्य को खूब प्रोत्साहित भी किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मै स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने अपना सहयोग किया। 


ढाई लाख से अधिक के गहनों समेत तीन शातिर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । बंद घरों में चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, लगभग 2.5 लाख रुपये के आभूषण बरामद किए हैं। 


 नई मण्डी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 03 चोर अभियुक्तों को पचैण्डा पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण द्वारा नई मण्डी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर चोरियां की गयी थी, थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी कर लगभग आधा दर्जन चोरी के अभियोगों का अनावरण किया गया।


 


गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर प्रवृत्ति के अपराधी है जिनपर *जनपद मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ में चोरी के लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।* 


 


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-


*1.* दीपक उर्फ शैंकी पुत्र राजेन्द्र निवासी खेडा मस्तान थाना फुगाना मुजफ्फरनगर हाल निवासी-काशीराम कालोनी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।


*2.* मोहित पुत्र नरेन्द्र निवासी जनकपुरी थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।


*3.* शंकर पुत्र केशीराम निवासी कच्ची सडक थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।


 


*बरामदगी-*


*1.* 11 अंगुठी पीली धातु


*2.* 05 चैन पीली धातु


*3.* 01 जोडी टोप्स पीली धातु


*4.* 01 जोडी बाली पीली धातु


*5.* 13 सिक्के सफेद धातु


*6.* 04 जोडी पाजेब सफेद धातु


*7.* 04 बर्तन सफेद धातु


*8.* 01 आधार कार्ड


*9.* 01 स्कूटी नं- UP 12 AN 5390 


घटना कारित करने का तरीका यह था कि वेगिरफ्तार अभियुक्तगण दिन के समय में बरामद स्कूटी से बंद घरों की रैकी करते थे तथा रात्रि के समय ताला तोड कर नकदी व आभूषण की चोरी करते थे।  


 


कोरोना के कारण झारखंड विधानसभा सील

रांची। झारखंड विधानसभा में कोरोना के मामले मिलने के बाद अब झारखंड विधानसभा को 31 जुलाई तक सील कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, विधायक और विधानसभा कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना के बाद ये फैसला लिया गया है. मालूम हो कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है. अब नियमों का उल्लंघन पर 2 साल की जेल या 1 लाख रुपये का जुर्माना जमा करना पड़ सकता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बीते बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों पर मुहर लगी है, जिसमें कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन संबंधी अध्यादेश की मंजूरी दी गई. इसके तहत दो वर्ष की सजा या एक लाख के जुर्माने का प्रावधान किया गया है.


जिले में मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिले में आज तीन और कोरोना पॉजिटिव ज़िले में आज 3 नए कोरोना संक्रमित सामने आये हैं। इन 3 में से 1 लद्धावाला, 1 खतौली और 1 बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज से है। स्वास्थ्य विभाग को आज कुल 280 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें यह 3 पॉजिटिव आये हैं। तीनों ने ही प्राइवेट लैब में टेस्टिंग कराई थी। इसके अलावा आज 20 मरीज़ पूरी तरह स्वस्थ भी हो गए हैं जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 153 हो गयी है। 


Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...