गुरुवार, 23 जुलाई 2020

तीन करोड़ का उल्लू, सवा दो करोड़ का सांप

उज्जैन। एक बड़ी कार्रवाई में मध्य प्रदेश एसटीएफ ने वन्यजीवों की  गिरोह तस्करी में लिप्त एक दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। मध्य प्रदेश एसटीएफ की ओर से उज्जैन में की गई कार्रवाई के दौरान गिरोह के सदस्यों के पास से एक सुनहरा उल्लू और एक दो मुंहा सांप बरामद किया गया है जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये की कीमत है।


एसपी के मुताबिक दो कार सवार इन लोगों के कब्जे से एक सुनहरा उल्लू और दो मुंहा सांप बरामद किया गया है। दोनों ही जीव बेहद दुर्लभ हैं। सुनहरे उल्लू को स्मगलर तांत्रिक क्रियाओं के लिए बेचते हैं जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है। वहीं, 2.25 करोड़ की कीमत वाले दो मुंह वाले सांप का इस्तेमाल दवाई बनाने के लिए किया जाता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...