मुजफ्फरनगर। जिले में कोरोना से मरने वालो की संख्या 16 है।
जिला पंचायत के सभाकक्ष में हुई एक पत्रकार वार्ता में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चोपड़ा ने पत्रकारों को बताया कि अब तक सरकारी स्तर पर जिले में 16 लोग कोरोनावायरस के कारण मौत की चपेट में आ चुके हैं और भारी संख्या में मरीजों का इलाज चल रहा है जिला पंचायत के सभा कक्ष में पत्रकारों को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए डॉक्टर चोपड़ा ने बताया कि सरकारी अस्पताल में कोरोना के मरीजों को एक ही कमरे में इकट्ठा कर दिया गया है जहां उन्हें बढ़िया डाइट और रेस्ट कराया जा रहा है और 10 दिन बाद उनकी छुट्टी कर दी आ रही है और बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में 400 लोगों को को आइसोलेट करने की व्यवस्था की गई है उन्होंने कहा कि यहां जिले में पूर्णा के मरीजों की संख्या बढ़ रही है वहीं पर अभी तक कैबिनेट इस संक्रमण नहीं खेल पाया है उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि कोरोनावायरस के लिए यहां प्रचार प्रसार की कमी हो रही है वहीं पर जागरूकता पैदा करने में भी विभाग असमर्थता महसूस कर रहा है इसके लिए मीडिया से दूरी भी एक कारण बनी हुई है मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या निरंतर बढ़ रही है और जिले में हॉटस्पॉट के क्षेत्रों में लगातार सर्वे का कार्य चल रहा है उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मौत हो गई है और वे प्रकट हो रहा है कि उनकी मौत के कारण हुई है तो शासनादेश के कारण वे मृतक करो ना के लोगों का टेस्ट नहीं करा सकते उन्होंने सीमित संसाधनों का रोना रोते हुए कहा कि पीपीके और वाहनों की कमी के कारण अपेक्षित व्यवस्था नहीं हो पा रही है उन्होंने कहा कि लोगों ने शिकायत की है कि जो लोग डिस्चार्ज हो रहे हैं वे अपनी-अपनी दुकानों पर जाकर बैठ रहे हैं जिससे संक्रमण फैलने का खतरा है उन्होंने लोगों से सहयोग करने की अपील की और कहा कि 2 मीटर की दूरी और मास्क लगाने तथा हाथों कोशिश कर और जरूरत पड़ने पर ही बाजार में जाने लोग फैसला लें और अपना सहयोग बनाए रखें पत्रकार वार्ता में अनेक लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें