गुरुवार, 23 जुलाई 2020

डल्लू देवता पर इस बार नाग पंचमी आयोजन नहीं होगा

मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शामली रोड पर स्थित प्राचीन डल्लू देवता मंदिर में तीन दिवसीय नाग पंचमी महोत्सव का आयोजन होता है इस वर्ष यह आयोजन 25 26 व 27 जुलाई 2020 को होना प्रस्तावित था परंतु कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए प्राचीन श्री डल्लू देवता मंदिर समिति ने सर्वसम्मति से जनहित में यह निर्णय लिया है कि इस वर्ष तीन दिवसीय उत्सव स्थगित रखा जाए तथा मंदिर में पुजारी ही विधि विधान से पूजा अर्चना का कार्य संपन्न कराएंगे l एसएसपी से अनुरोध किया गया है कि आप शहर कोतवाली पुलिस के माध्यम से मंदिर कमेटी के निर्णय को लागू कराने में सहयोग प्रदान करें ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में आकर व्यवस्थाओं में विघ्न न डाल सके l


पंडित दिनेश कुमार , एन .के .अरोरा, एडवोकेट, भीम कंसल, अम्बरीष कुमार और रमेश शर्मा ने यह जानकारी दी l



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...