शनिवार, 18 जुलाई 2020

लॉक डाउन के सन्नाटे के बीच 31 कोरोना पॉजिटिव मिले

मुजफ्फरनगर । जिले में आज 31 और कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद सनसनी फैल गई। आज शाहपुर में पहले मिले कोरोना पॉजिटिव लाइन मैन के दस परिवार जनों समेत 12 पाजिटिव मिले हैं।


आज सबसे अधिक 12 मामले शाहपुर बाजार, 4 बुढ़ाना मेन बाजार, 3 प्रेमपुरी, 3 देवीदास खतौली, 2 अलमासपुर, 2 गाँधी वाटिका और एक-एक मरीज़ अलीपुर बघरा, चरथावल, इंद्रा कॉलोनी, वहलना और मेरठ से मिले हैं। ज़िला प्रशासन ने दो दिन पहले गांधी कॉलोनी में कोरोना संक्रमण की जाँच का अभियान चलाया था, जिसके चलते गांधी वाटिका में कैम्प लगाया गया था। वहाँ हुई जाँच में आज यह दो संक्रमित निकले हैं। साथ ही आज एक कोरोना मरीज़ पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर भी लौटा है जिससे अब ज़िले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 156 हो गयी है।


बुढ़ाना में अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी, 9 गिरफ्तार, 3 फरार 

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में स्वाट टीम और थाना बुढ़ाना पुलिस ने ग्राम जोला के जंगलों में चल रही अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 9 अभियुक्त गिरफ्तार किये,3 अभियुक्त फरार हो गए। भारी मात्रा में अवैध बने और अधबने शस्त्र बरामद किए गए। पुलिस लाइन में आयोजिय प्रेसवार्ता में एसएसपी अभिषेक यादव ने जानकारी दी।


पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध असलाह फैक्टरी से पकड़ा हथियारों का जखीरा बंदूक,मस्कट,तमंचे सब उपलब्ध मुज़फ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में बुढ़ाना पुलिस और क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी मौत का सामान बनाने वाले 9 असलाह तस्कर गिरफ्तार किये। एसएसपी अभिषेक यादव ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली टीम को 25000 रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया। 


अन्तर्राजीय अवैध शस्त्र तस्कर गिरोह का भण्डाफोड करने के साथ 09 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 75 बने, 45 अधबने अवैध शस्त्र व भारी मात्रा में माल व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए। 


थाना बुढाना पुलिस द्वारा 09 अवैध शस्त्र तस्कर अभियुक्तगण को द्वारा जंगल ग्राम जौला में छोटा रजवाहे के पास सलामू के ईख के खेत से गिरफ्तार किया गया। 


उनके पास से 42 तमंचा 315 बोर, 02 तमंचा 12 बोर, 03 मस्कट 315 बोर, 03 मस्कट 12 बोर, 01 बन्दूक 12 बोर, 18 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 04 खोखा कारतूस 315 बोर, 05 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 24 अधबने असलाह, 10 अधबनी बाडी, 16 नाल 315 बोर, 19 नाल 12 बोर, भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण- शिकंजा, बैट्री, ड्रील मशीन आदि बरामद किए। 


अभियुक्त शस्त्र बनाने के लिये कच्चा माल कैराना, मेरठ, खतौली, बुढाना, मु0नगर से खरीदकर अवैध रुप से फैक्ट्री चलाकर शस्त्र तैयार करते हैं तथा लाभ कमाकर उन्हे आस-पास के जनपदों में एवं मुख्य रुप से हरियाणा में सप्लाई करते थे।



बाबा अमरनाथ यात्रा प्राचीन एवं पौराणिक इतिहास 


अमरनाथ गुफा के शिवलिंग को 'अमरेश्वर' कहते हैं। गुफा को सबसे पहले भृगु ऋषि ने खोजा था। तब से ही यह स्थान शिव आराधना और यात्रा का केंद्र है। इस गुफा में भगवान शंकर ने कई वर्षों तक तपस्या की थी और यहीं पर उन्होंने माता पार्वती को अमर कथा सुनाई थी, अर्थात अमर होने के प्रवचन दिए थे गुफा की परिधि लगभग 150 फुट है और इसमें ऊपर से सेंटर में बर्फ के पानी की बूंदें टपकती रहती हैं। टपकने वाली हिम बूंदों से लगभग दस फुट लंबा शिवलिंग बनता है। हालांकि बूंदें तो और भी गुफाओं में टपकती है लेकिन वहां यह चमत्कार नहीं होता। बर्फ की बूंदों से बनने वाला यह हिमलिंग चंद्र कलाओं के साथ थोड़ा-थोड़ा करके 15 दिन तक बढ़ता रहता है और चन्द्रमा के घटने के साथ ही घटना शुरू होकर अंत में लुप्त हो जाता है। अमरनाथ की यात्रा करने के प्रमाण महाभारत और बौद्ध काल में भी मिलते हैं। ईसा पूर्व लिखी गई कल्हण की 'राजतरंगिनी तरंग द्वि‍तीय' में इसका उल्लेख मिलता है। अंग्रेज लेखक लारेंस अपनी पुस्तक 'वैली ऑफ कश्मीर' में लिखते हैं कि पहले मट्टन के कश्मीरी ब्राह्मण अमरनाथ के तीर्थयात्रियों की यात्रा करवाते थे। बाद में बटकुट में मलिकों ने यह जिम्मेदारी संभाल ली। विदेशी आक्रमण के कारण 14वीं शताब्दी के मध्य से लगभग 300 वर्ष की अवधि के लिए अमरनाथ यात्रा बाधित रही। कश्मीर के शासकों में से एक 'जैनुलबुद्दीन' (1420-70 ईस्वी) ने अमरनाथ गुफा की यात्रा की थी। 
हिन्दुओं के सबसे बड़े तीर्थ स्थल अमरनाथ के बारे में बहुत कम ही लोग कुछ खास बातें जानते होंगे।  अमरनाथ की गुफा कश्मीर के श्रीनगर से करीब 145 किलोमीटर की दूरी पर हिमालय पर्वत श्रेणियों में स्थित है।  यात्रा पर जाने के लिए 2 रास्ते हैं- एक पहलगाम होकर जाता है और दूसरा सोनमर्ग बालटाल से जाता है।  यहां की यात्रा हिन्दू माह अनुसार आषाढ़ पूर्णिमा से प्रारंभ होती है और श्रावण पूर्णिमा तक चलती है। यात्रा के अंतिम दिन छड़ी मुबारक रस्म होती है। 
मान्यता अनुसार भगवान शिव ने माता पार्वती को जब अमरत्व का रहस्य सुना रहे थे तब इस रहस्य को शुक (तोता) और दो कबूतरों ने भी सुन लिया था। यह तीनों ही अमर हो गए। कुछ लोग आज भी इन दोनों कबूतरों को देखे जाने का दावा करते हैं। शिव जब पार्वती को अमरकथा सुनाने ले जा रहे थे, तो उन्होंने अनंत नागों को अनंतनाग में छोड़ा, माथे के चंदन को चंदनवाड़ी में उतारा, अन्य पिस्सुओं को पिस्सू टॉप पर और गले के शेषनाग को शेषनाग नामक स्थल पर छोड़ा। पुराण के अनुसार काशी में दर्शन से दस गुना, प्रयाग से सौ गुना और नैमिषारण्य से हजार गुना पुण्य देने वाले श्री बाबा अमरनाथ के दर्शन हैं। जय अमरनाथ। 
यह भी जनश्रुति है कि मुगल काल में जब कश्मीरी पंडितों का कत्लेआम किया जा रहा था तो पंडितों ने अमनाथ के यहां प्रार्थना की थी। उस दौरान वहां से आकाशवाणी हुई थी कि आप सभी लोग सिख गुरु से मदद मांगने के लिए जाएं। संभवत: वे हरगोविंद सिंहजी महाराज थे। उनसे पहले अर्जुन देवजी थे।


स्नातक चुनाव पर भाजपा की बैठक में चर्चा

मुजफ्फरनगर । एक मीटिंग भाजपा कार्यालय पर स्नातक चुनाव को लेकर हुई मीटिंग में पूर्व में लिए गए निर्णय के ऊपर चर्चा हुई एवं चुनाव संबंधी आगामी रूपरेखा तैयार की गई। इस मीटिंग में जिले के संयोजक श्री मोहन तायल एवं जिले के प्रभारी विजय सैनी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष  विजय शुक्ला जी एवं जिले के उपाध्यक्ष संजय गर्ग एवं विधानसभा संयोजक  राजीव गुर्जर, अशोक बाठला एवं अमित प्रमुख एवं सभी संयोजक उपस्थित रहे। 


ज़न शताब्दी से कार की टक्कर में पति-पत्नी और पुत्र की मौत

पटना। बिहार में जन शताब्दी की चपेट में कार के आ जाने से दंपति और पुत्र समेत तीन की मौत हो गई। 


बिहार में शनिवार की सुबह एक हादसा हुआ। पटना के पुनपुन के पास जनशताब्दी एक्‍सप्रेस व कार के टकरा जाने से एक इंजीनियर दंपती व उनके पांच साल के बेटे की घटना-स्थल पर ही मौत हो गई। कार में तीन लोग ही सवार थे। घटना-स्थल पुनपुन स्टेशन से पांच किमी और पटना जंक्शन से करीब 20 किमी दूर है।


जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह एक कार एक अवैध रेलवे क्रॉसिंग पार करते वक्‍त पटरी पर ही फंस गई। इसी बीच पटना से रांची जाने वाली जनशताब्दी एक्‍सप्रेस आ गई। ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई, लेकिन दुर्घटना हो ही गई


हादसे की शिकार गाड़ी पर सवार सुरेन्द्र बिहारी सिंह (42 वर्ष) व निलिका बिहारी सिंह (35 वर्ष) के साथ उनके मासूम बेटे प्रणीत कुमार (पांच वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह परिवार पटना के बोरिंग रोड का रहने वाला था। वे अहले सुबह परिवार के साथ बोरिंग रोड से ससुराल जा रहे थे कि हादसा हो गया। स्वजनों ने बताया कि दोनों पति पत्नी नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे।


लेडी डॉन सोनू पंजाबन ने तिहाड़ में की आत्‍महत्‍या की कोशिश


नई दिल्‍ली। कुख्‍यात गैंगस्‍टर गीता अरोड़ा उर्फ सोनू पंजाबन ने तिहाड़ जेल में आत्‍महत्‍या की कोशिश की है। तबीयत खराब होने पर उसे दीन दयाल उपाध्‍याय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। अब उसकी हालत ठीक है और आज डिस्‍चार्ज किया जा सकता है। जेल सूत्रों के मुताबिक, सोनू पंजाबन ने सिरदर्द की शिकायत की थी। उसे जो दवाइयां दी गईं वो उसने एकसाथ लेकर जान देने की कोशिश की। हालांकि जेल के अडिश्नल आईजी राजकुमार ने ऐसी किसी बात से इनकार किया। उन्‍होंने कहा कि सोनू ने सिरदर्द की गोलियां कुछ ज्‍यादा खा लीं, और कोई बात नहीं है। 
सोनू और उसका एक साथी संदीप किडनैपिंग और देह व्यापार से जुड़े एक केस में दोषी करार दिए गए हैं। नजफगढ़ में रहने वाली एक 17 साल की लड़की का किडनैप कर उसे वेश्‍यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया। संदीप वो लड़का है जिसने पीड़‍िता को प्‍यार में जाल में फंसाया था। जांच में पता चला कि लड़की को दिल्‍ली के अलावा यूपी, हरियाणा में कई जगहों पर बेचा गया।


शांति नगर में मंदिर पर बिजली गिरने से एक हिस्सा क्षतिग्रस्त, पुजारी बेहोश

मुजफ्फरनगर। शहर के शांति नगर इलाके में आज सुबह देवी मंदिर पर बिजली गिर जाने से मंदिर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। बिजली के जाने के बाद इलाके में दहशत का माहौल दिखाई दिया। हादसे के बाद मंदिर का पुजारी ईश्वरचंद बेहोश हो गया। घटना के बाद उसे काफी देर बाद होश आया। घटना को लेकर इलाके में दहशत के बाद बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्र हो गए।


इलाके के दो दर्जन घरों में बिजली उपकरण फुंक गये।


बाबा रामदेव को अदालत का झटका

चेन्नई। बाबा रामदेव को अदालत ने झटका दिया है।


कोविड-19 के उपचार के रूप में पेश की गई योगगुरू रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की दवा -कोरोनिल को मद्रास उच्च न्यायालय से झटका लगा है और उसने कंपनी को ट्रेडमार्क 'कोरोनिल का इस्तेमाल करने से रोक दिया।


न्यायमूर्ति सी वी कार्तिकेयन ने चेन्नई की कंपनी अरूद्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड की अर्जी पर 30 जुलाई तक के लिए यह अंतरिम आदेश जारी किया। अरूद्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड ने कहा कि 'कोरोनिल 1993 से उसका ट्रेडमार्क है। कंपनी के अनुसार उसने 1993 में 'कोरोनिल-213 एसपीएल और 'कोरोनिल -92बी का पंजीकरण कराया था और वह तब से उसका नवीकरण करा रही है।'


बिजली ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आने से युवक गंभीर

मुजफ्फरनगर। अंबा विहार में सड़क किनारे बिजली के ट्रांसफॉर्म से निकले तार ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया । युवक की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है। कहीं ना कहीं बिजली विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है। घटना को लेकर लोगों में रोष है।



 


नवीन मंडी स्थल में खुली सफाई की पोल, हुआ जलभराव

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l आज सुबह बारिश के के बाद नवीन मंडी स्थल मुजफ्फरनगर में सफाई कर्मचारियों द्वारा की गई नालों की सफाई की आज पोल खुल गई बारिश के बाद नवीन मंडी स्थल की सड़कों पर जलभराव देखा गया मंडी स्थल में नीचे के हिस्से में दुकान है जलमग्न हो गई इस बात की पहले भी जानकारी मंडी सचिव एवं जिला प्रशासन को दे दी गई थी परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई, आज के जलभराव के बाद नवीन मंडी स्थल के सभी व्यापारियों में रोष बना हुआ है


दो शनि प्रदोष व्रत का अनूठा संयोग देगा कालसर्प योग से मुक्ति

मुजफ्फरनगर । इस बार सावन में दो शनि प्रदोष का अनूठा संयोग आया है। प्रदोष भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सबसे खास संयोग होता है। इस बार सावन में आने वाले दोनों प्रदोष शनिवार को पड़ रहे हैं। ऐसे में प्रदोष स्नान और व्रत शिव के साथ ही शनि को भी रिझाएगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार प्रदोष काल द्वादशी और त्रयोदशी के मध्य सूर्योदय से 24 मिनट पहले और 24 मिनट बाद तक की अवधि में होता है।


ज्योतिषाचार्य पं अतुलेश मिश्रा के अनुसार इस बार सावन में दो शनि प्रदोष होने से इसका महत्व और बढ़ गया है। इसलिए कि भगवान शिव को सावन अति प्रिय है। शनिवार को प्रदोष व्रत रखकर संगम स्नान और भगवान शिव की पूजा करने से शनि की महादशा, अंतरदशा, ढैया या साढ़े साती से मुक्ति मिल सकती है।


 


शनि प्रदोष के दिन महादेव का व्रत, पूजन करने से भक्तों पर भगवान शिव की कृपा तो बरसती ही है, शनि प्रकोप का नकारात्मक प्रभाव कम होता है। ब्रह्म पुराण, स्कंद पुराण में प्रदोष व्रत के महत्व और उसके लाभ के बारे में उल्लेख किया गया है। ब्रह्मवैवर्त्य पुराण के अनुसार प्रदोषकाल में भगवान शिव प्रसन्न होकर नृत्य करते हैं। यही वजह है कि प्रदोष में शिव की उपासना, आराधना का तुरंत फल प्राप्त होता है।


ऐसे करें शनि प्रदोष व्रत


प्रदोष काल में कुशा के आसन पर बैठ कर भगवान शिव के साथ पार्वती और गणेश, कार्तिकेय की प्रतिमाओं का षोडशोपचार विधि से पूजन करना चाहिए। गन्ने के रस या दुग्ध से रुद्राभिषेक विशे फलदायी होता है। प्रदोष में भगवान शिव की सपरिवार स्तुति करने से शनि की दशा के साथ ही काल सर्प योग की भी स्वत: शांति हो जाती है।


जैश के शीर्ष कमांडर समेत तीन आतंकी मारे गए


श्रीनगर । कुलगाम पुलिस द्वारा गांव चिम्मेर में इनपुट के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया था। इसमें पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।


सिंह ने बताया कि सेना के तीन जवान भी घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। मारे गए आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के हैं। इनमें एक शीर्ष कमांडर भी शामिल है, जोकि आईईडी एक्सपर्ट था। वह पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से सीधे निर्देश लेता था।


वहीं, कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने बताया कि इस मुठभेड़ में जैश का शीर्ष कमांडर और आईईडी एक्सपर्ट वालिद समेत तीन आतंकी मारे गए हैं। एक एम-4 राइफल, एक एके-47 और एक पिस्टल बरामद हुई है। साथ ही अन्य सामग्री भी बरामद हुई है। 


घाटी में नेताओं की सुरक्षा को लेकर आईजी ने कहा कि हम सभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को पूरी सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं राजनीतिक कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि एसओपी का पालन करें और अपनी यात्राओं के बारे में पुलिस को सूचित करें।


शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

मदर्स प्राइड में मनाया ब्लू डे


 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर lमदर्स प्राइड में  ब्लू डे मनाया गया। सभी बच्चो ने नीले रंग के कपडे पहने और नीले रंग के अपने पसंदीदा खिलौने लेकर ऑनलाइन क्लास मे आये। बच्चो के साथ साथ उनकी शिक्षिकाओं ने भी नीले रंग के कपडे पहनकर ऑनलाइन क्लास ली ।सभी बच्चो ने अपने अपने नीले रंग के खिलौने के ऊपर कुछ कविता और लाइन्स बोली। और साथ ही साथ खूब जमके डांस भी किया। उन्होंने खूब उत्साहपूवर्क ब्लू डै को मनाया। ब्लू डे के साथ ही साथ राइम कम्पटीशन भी आयोजित किया गया सभी बच्चो ने अपनी अपनी पसंद की कविता सुनाई। और सब का दिल जीत लिया। स्कूल उसी तरह ही चल रहे है वर्चुअल क्लेएस्सेस मे भी रेगुलर थीम मनायी जाती है बच्चो की नॉलेज बढ़ने के लिये । स्कूल की डारेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल ने सभी बच्चो को प्रोत्साहित किया और उनका मनोबल बढ़ाया। इस कार्यकम को सफल बनाने मैं स्कूल की सभी शिक्षिकाओं ने अपना सहयोग दिया।


 


 


लॉक डाउन को सख्ती के साथ पालन के लिए एसएसपी उतरे सड़कों पर

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर lवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मुजफ्फरनगर* के शिव चौक पर पहुंचकर मुजफ्फरनगर शहर के पुलिस कर्मियों कि अच्छी खासी क्लास ली और कड़े आदेश देते हुए कहा कि बिना मास्क पहने घूम रहे हैं लोगों पर जुर्माना करो और उनका चालान करो और अगर आप से ना माने तो अपने पुलिस चौकी प्रभारी को तत्काल सूचना दो एवं लोक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए यदि कोई बताता है कि उसके साथ इमरजेंसी है वह डॉक्टर के यहां जा रहा है तो उसके कागजात चेक करो और अपनी संतुष्टि करो कि वास्तव में उसे इमरजेंसी है उसे जाने दो परंतु बे फालतू में घूमने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करो.


 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अभिषेक यादव ने पुलिसकर्मियों को यह भी निर्देश दिए कि शनिवार एवं रविवार को लोकडाउन रहता है एवं प्रति रात्रि 10:00 बजे से सवेरे तक लोक डाउन रहता है बेवजह घूमने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए एवं दुपहिया वाहनों को चेक किया जाए अन्य वाहनों को भी चेक किया जाए एवं लोक डाउन का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए.


ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी सहित नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती

टीआर ब्यूरो l


मुंबई l ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या को नानवटी अस्पताल में किया गया एडमिट l बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कुछ दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव आए थे। जिसके बाद उनके परिवार का भी टेस्ट किया गया। परिवार के सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए, केवल जया बच्चन को छोड़कर। अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन को नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं अब खबर है कि अमिताभ की बहू और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को भी नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया है।


Featured Post

कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: कलेक्टर न मिले तो कुत्ते को सौंपा ज्ञापन

 छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने "किसान बचाओ आंदोलन" के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट ...