टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में स्वाट टीम और थाना बुढ़ाना पुलिस ने ग्राम जोला के जंगलों में चल रही अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 9 अभियुक्त गिरफ्तार किये,3 अभियुक्त फरार हो गए। भारी मात्रा में अवैध बने और अधबने शस्त्र बरामद किए गए। पुलिस लाइन में आयोजिय प्रेसवार्ता में एसएसपी अभिषेक यादव ने जानकारी दी।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध असलाह फैक्टरी से पकड़ा हथियारों का जखीरा बंदूक,मस्कट,तमंचे सब उपलब्ध मुज़फ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में बुढ़ाना पुलिस और क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी मौत का सामान बनाने वाले 9 असलाह तस्कर गिरफ्तार किये। एसएसपी अभिषेक यादव ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली टीम को 25000 रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया।
अन्तर्राजीय अवैध शस्त्र तस्कर गिरोह का भण्डाफोड करने के साथ 09 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 75 बने, 45 अधबने अवैध शस्त्र व भारी मात्रा में माल व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए।
थाना बुढाना पुलिस द्वारा 09 अवैध शस्त्र तस्कर अभियुक्तगण को द्वारा जंगल ग्राम जौला में छोटा रजवाहे के पास सलामू के ईख के खेत से गिरफ्तार किया गया।
उनके पास से 42 तमंचा 315 बोर, 02 तमंचा 12 बोर, 03 मस्कट 315 बोर, 03 मस्कट 12 बोर, 01 बन्दूक 12 बोर, 18 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 04 खोखा कारतूस 315 बोर, 05 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 24 अधबने असलाह, 10 अधबनी बाडी, 16 नाल 315 बोर, 19 नाल 12 बोर, भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण- शिकंजा, बैट्री, ड्रील मशीन आदि बरामद किए।
अभियुक्त शस्त्र बनाने के लिये कच्चा माल कैराना, मेरठ, खतौली, बुढाना, मु0नगर से खरीदकर अवैध रुप से फैक्ट्री चलाकर शस्त्र तैयार करते हैं तथा लाभ कमाकर उन्हे आस-पास के जनपदों में एवं मुख्य रुप से हरियाणा में सप्लाई करते थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें