शनिवार, 18 जुलाई 2020

लॉक डाउन के सन्नाटे के बीच 31 कोरोना पॉजिटिव मिले

मुजफ्फरनगर । जिले में आज 31 और कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद सनसनी फैल गई। आज शाहपुर में पहले मिले कोरोना पॉजिटिव लाइन मैन के दस परिवार जनों समेत 12 पाजिटिव मिले हैं।


आज सबसे अधिक 12 मामले शाहपुर बाजार, 4 बुढ़ाना मेन बाजार, 3 प्रेमपुरी, 3 देवीदास खतौली, 2 अलमासपुर, 2 गाँधी वाटिका और एक-एक मरीज़ अलीपुर बघरा, चरथावल, इंद्रा कॉलोनी, वहलना और मेरठ से मिले हैं। ज़िला प्रशासन ने दो दिन पहले गांधी कॉलोनी में कोरोना संक्रमण की जाँच का अभियान चलाया था, जिसके चलते गांधी वाटिका में कैम्प लगाया गया था। वहाँ हुई जाँच में आज यह दो संक्रमित निकले हैं। साथ ही आज एक कोरोना मरीज़ पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर भी लौटा है जिससे अब ज़िले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 156 हो गयी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: कलेक्टर न मिले तो कुत्ते को सौंपा ज्ञापन

 छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने "किसान बचाओ आंदोलन" के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट ...