टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर lमदर्स प्राइड में ब्लू डे मनाया गया। सभी बच्चो ने नीले रंग के कपडे पहने और नीले रंग के अपने पसंदीदा खिलौने लेकर ऑनलाइन क्लास मे आये। बच्चो के साथ साथ उनकी शिक्षिकाओं ने भी नीले रंग के कपडे पहनकर ऑनलाइन क्लास ली ।सभी बच्चो ने अपने अपने नीले रंग के खिलौने के ऊपर कुछ कविता और लाइन्स बोली। और साथ ही साथ खूब जमके डांस भी किया। उन्होंने खूब उत्साहपूवर्क ब्लू डै को मनाया। ब्लू डे के साथ ही साथ राइम कम्पटीशन भी आयोजित किया गया सभी बच्चो ने अपनी अपनी पसंद की कविता सुनाई। और सब का दिल जीत लिया। स्कूल उसी तरह ही चल रहे है वर्चुअल क्लेएस्सेस मे भी रेगुलर थीम मनायी जाती है बच्चो की नॉलेज बढ़ने के लिये । स्कूल की डारेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल ने सभी बच्चो को प्रोत्साहित किया और उनका मनोबल बढ़ाया। इस कार्यकम को सफल बनाने मैं स्कूल की सभी शिक्षिकाओं ने अपना सहयोग दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें