शनिवार, 18 जुलाई 2020

ज़न शताब्दी से कार की टक्कर में पति-पत्नी और पुत्र की मौत

पटना। बिहार में जन शताब्दी की चपेट में कार के आ जाने से दंपति और पुत्र समेत तीन की मौत हो गई। 


बिहार में शनिवार की सुबह एक हादसा हुआ। पटना के पुनपुन के पास जनशताब्दी एक्‍सप्रेस व कार के टकरा जाने से एक इंजीनियर दंपती व उनके पांच साल के बेटे की घटना-स्थल पर ही मौत हो गई। कार में तीन लोग ही सवार थे। घटना-स्थल पुनपुन स्टेशन से पांच किमी और पटना जंक्शन से करीब 20 किमी दूर है।


जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह एक कार एक अवैध रेलवे क्रॉसिंग पार करते वक्‍त पटरी पर ही फंस गई। इसी बीच पटना से रांची जाने वाली जनशताब्दी एक्‍सप्रेस आ गई। ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई, लेकिन दुर्घटना हो ही गई


हादसे की शिकार गाड़ी पर सवार सुरेन्द्र बिहारी सिंह (42 वर्ष) व निलिका बिहारी सिंह (35 वर्ष) के साथ उनके मासूम बेटे प्रणीत कुमार (पांच वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह परिवार पटना के बोरिंग रोड का रहने वाला था। वे अहले सुबह परिवार के साथ बोरिंग रोड से ससुराल जा रहे थे कि हादसा हो गया। स्वजनों ने बताया कि दोनों पति पत्नी नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: कलेक्टर न मिले तो कुत्ते को सौंपा ज्ञापन

 छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने "किसान बचाओ आंदोलन" के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट ...