मुजफ्फरनगर । मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक एवं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव सब्बरवाल अचानक मुजफ्फरनगर भ्रमण पर आ गए एवं रात्रि पुलिस गस्त एवं पुलिस की ड्यूटी और कानून एवं व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण की समीक्षा करते हुए पुलिस को और अधिक दुरुस्त एवं चुस्त रहने के कड़े आदेश जारी किए रात्रि भ्रमण के दौरान मुजफ्फरनगर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव सहित कई पुलिस अधिकारी एडीजीपी मेरठ श्री राजीव सब्बरवाल के साथ मौजूद रहे।
शुक्रवार, 17 जुलाई 2020
एडीजी ने अचानक पहुंच परखी पुलिस व्यवस्था
लेडी डॉक्टर समेत 28 मिले कोरोना पॉजिटिव
मेरठ । गुरुवार को जिले में 28 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें तीन महीने के बच्चे से लेकर 72 साल के बुजुर्ग शामिल हैं। एक मरीज की आज मौत हो गई। अब जनपद में संक्रमितों की कुल संख्या 1664 तक पहुंच गई है। इनमें से 79 मरीजों की मौत हो चुकी है।
गुरुवार को तीन महीने के बच्चे से लेकर 72 साल के बुजुर्ग तक कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें यूनियन बैंक आफ इंडिया की रीजनल ब्रांच की मैनेजर, लेडी डॉक्टर, हाउस वाइफ, वार्ड ब्वाय, सर्राफ, वकील, स्टूडेंट्स, किसान, एचडीएफसी बैंक के चपरासी आदि शामिल हैं। रोजाना नए क्षेत्रों और नए वर्गों में कोरोना वायरस फैलने से संक्रमण की भयावह स्थिति बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग में इसे लेकर हड़कंप मचा हुआ है।
जिले के 2 कोरोंना मरीजों की मेरठ में मौत l
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l जिले के दो मरीजों ने मेरठ के मेडिकल कॉलेज और सुभारती मेडिकल कॉलेज में गुरुवार की रात्रि में दम तोड दिया। सुभारती मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज को कोरोना होने की पुष्टि हुई थी। उस व्यक्ति की मौत के बाद सुबह शव का यहां पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। उधर जिला प्रशासन ने इस बात की पुष्टि की कि मुजफ्फरनगर निवासी एक व्यक्ति की मेरठ मेडिकल में मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज मेरठ के कोविड-19 अस्पताल में 1 कोविड-19 पॉजिटिव रोगी की मृत्यु हो गई| कोतवाली मुजफ्फरनगर की रहने वाली 60 वर्षीय महिला दिनांक 13 जुलाई 2020 को रात 09:30 बजे मेडिकल कॉलेज मेरठ लाये गए| इनका ऑक्सीजन सैचूरेशन भर्ती के समय काफी कम था| वह अनियंत्रित डायबिटीज की पहले से मरीज़ थी| 16 जुलाई को सुबह 05:10 बजे इनकी मृत्यु हो गई। जिले में हालांकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 23 हो गई है लेकिल प्रशासन अभी 15 लोगों के मरने की ही पुष्टि कर रहा है। उधर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण चोपडा ने बताया कि मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भर्ती 14 मरीज ठीक हो गए हैं। इस तरह से अब जिले में 123 एक्टिव केस रह गए हैं।
कांग्रेस विधायक सुमित्रा ने भाजपा का दामन थाम लिया
भोपाल । राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका लगा है। मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक सुमित्रा कास्डेकर ने विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया। भोपाल पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में सुमित्रा देवी कास्डेकर भाजपा में शामिल हुईं। कास्डेकर के इस्तीफे के बाद कांग्रेस की सदस्य संख्या 90 बची है। गौरतलब है कि बीते चार महीने में कांग्रेस के 24 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं।
श्री राम कॉलेज में जूम एप्प से बैठक
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l श्री राम काॅलेज मुजफ्फरनगर के द्वारा जूम मेप पर पूर्व छात्र संगठन की आनलाईन बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीराम काॅलेज के विभिन्न विभागों के लगभग 50 सदस्यों ने प्रतिभाग किया। बैठक का प्रारम्भ करते हुये संयोजक डा0 पूजा तोमर, और सहसंयोजक डा0 मनोज मित्तल ने नये सदस्यों को श्रीराम काॅलेज के पूर्व छात्र संगठन के सदस्यों से परिचय कराया तथा इसके गठन के उददेश्यों पर भी प्रकाश डाला।
इसके पश्चात श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने कहा कि पूर्व छात्र संगठन भी महाविद्यालय का एक महत्वपूर्ण घटक होता है जो पूर्व छात्रों और महाविद्यालय के बीच एक सेतु का कार्य करता है। उन्होंने पूर्व छात्रों से आहवान किया कि वे अपने संगठन से सक्रिय रूप से जुडे रहे तथा महाविद्यालय के विकास में अपना योगदान प्रदान करें।
इसके पश्चात महाविद्यालय के डीन डा0 विनीत शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व छात्र महाविद्यालय में अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर सकते है जिनमें आकादमिक तथा सांस्कृतिक गतिविधियाॅं शामिल है। इसके लिये महाविद्यालय उन्हें पूर्ण योगदान देने के लिये तैयार है। उन्होंने ये भी कहा कि आज उपस्थित छात्र अपने साथियों को भी अधिक से अधिक संख्या में जोडे़।
कार्यक्रम का संचालन करते हुये संयोजिका डा0 पूजा तोमर ने कहा कि महाविद्यालय पूर्व छात्रों से उनके मूल्यवान सुझाव आमंत्रित करता है तथा उन्हें लागू करने के लिये प्रतिबद्ध है।
बैठक में उक्त लोगो के अतिरिक्त राजीव रावल, वर्षा पॅवार, अभय शर्मा, खुशबू चैहान, हिमांशु बेहर, ऋषभ भारद्वाज, अनुश्री चैधरी, विकास कुमार, भावना सांदिल्य, दीव्या चैधरी आदि उपस्थित रहंे।
मंत्री कपिलदेव ने किया वर्चुअल से बरेली के भाजपा कार्यकर्ताओं से संबोधन
मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बरेली महानगर विधानसभा के पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान में प्रदेश सरकार के प्रयासों, केंद्र सरकार की दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियों और कोरोना से जंग में संगठन व सरकार के प्रयासों की चर्चा की।
प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे विधानसभा वर्चुअल अभियान के अन्तर्गत बरेली महानगर विधानसभा के प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्र पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, सांसद व विधायक, मण्डल प्रभारी, मण्डल कार्य समिति, मोर्चा व प्रकोष्ठ पदाधिकारी, सेक्टर प्रभारी, सेक्टर संयोजक, बूथ प्रभारी व बूथ अध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना संकट से निपटने और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 20 लाख करोड रूपये के पैकेज की जानकारी प्रदान की जिसमें रेहडी-पटरी व ठेले पर सामान बेचने वाले दुकानदारों को प्रधानमंत्री सुविधा ऋण योजना, किसानों को 2 लाख करोड रूपये का रियायती दरों पर ऋण, एमएसएमई को राहत के लिए 3 लाख 70 हजार करोड रूपये की व्यवस्था, गरीबों व प्रवासी श्रमिकों के लिए आवास बनाये जाने, मनरेगा, दूसरे राज्यों से वापिस आये 35 लाख प्रवासी श्रमिकों में से 31 लाख की स्किल मैपिंग जिसमें से 11 लाख को रोजगार के लिए 7 कंपनियों से एमओयू किया गया आदि योजनाओं के बारे में बताया।
उन्होंने वर्तमान मे फैली महामारी कोरोना की रोकथाम के लिये संगठन तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किये गए कार्यों, आत्मनिर्भर भारत अभियान, ट्रिपल तलाक कानून, धारा 370 व 35-ए खत्म करना तथा जम्मू-कश्मीर व लद्दाख को केन्द्र शासित प्रदेश बनाना, राम मन्दिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना, नागरिकता संशोधन अधिनियम, भारत-चीन संबंधों आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे निःशुल्क खाद्य वितरण, वन नेशन वन राशन-कार्ड, निःशुल्क रसोई गैस वितरण, भिन्न-भिन्न रूप में आर्थिक सहायता आदि के बारे में भी बताया।
मंत्री कपिल देव ने कहा कि सरकार की सजगता व दूरदृष्टि का ही परिणाम है कि कोरोना का प्रभाव हमारे देश में अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है। मंत्री ने आगामी शिक्षक चुनाव व ग्रेजुएट चुनाव के दृष्टिगत बूथ समिति सत्यापन की कार्य योजना पर भी प्रकाश डाला और बूथ स्तर तक प्रत्येक कार्यकर्ता को सक्रिय होने की बात कही।
प्रशासन ने चेताया अवैध डेयरी संचालकों को
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l आज जिला प्रशासन ने नगर कोतवाली क्षेत्र के खालापार में अवैध रूप से चल रही दूध की डेरीयो पर छापेमारी कर डेयरी संचालकों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इन डेरियो को यहां से दूसरे स्थान पर ले जाएं नहीं तो प्रशासन द्वारा इन भैंसों को जब्त कर लिया जाएगा। डेयरी संचालकों को सख्त चेतावनी देने के बाद नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में पूरी प्रशासनिक टीम प्रतिबंधित पॉलिथीन की दुकानों पर छापेमारी के लिए पहुंची। प्रशासनिक टीम ने यहां छापेमारी करते हुए 80 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की और ₹6000 का चालान भी वसूल किया। इस दौरान नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी के साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी रविंद्र राठी, नगर कोतवाली पुलिस और अन्य प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय लोकदल ने की छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति जल्द दिलाने की मांग
टीआर ब्यूरो l
मुज़फ्फरनगर l राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर ने बताया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसियेशन का प्रत्यावेदन मुझे प्राप्त हुआ है,जिसमे बताया गया हैं कि अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों की 2018-2019के सत्र कज शुल्क प्रतिपूर्ति/छात्रवृत्ति अभी तक शिक्षा संस्थानो को नही भेजी हैं, जिसके चलते टीचिंग/नॉन- टीचिंग स्टाफ के वेतन की समस्या एवं रख रखाव संबंधित खर्चो को लेकर इन महाविद्यालयो के सम्मुख आर्थिक संकट खड़ा हो गया है
साथ ही शासन का यह भी आदेश है कि सामान्य छात्रों के अभिभावकों से शुल्क वसूलने हेतु उन पर दबाव न बनाया जाए,इस स्थिति के चलते इन शिक्षण संस्थाओं का आर्थिक संकट और गहरा हो गया है
राष्ट्रीय लोकदल आप से मांग करता है कि अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों की 2018-2019 के सत्र की शुल्क प्रतिपूर्ति/छात्रवृत्ति की बकाया राशि प्रदेश के स्ववित्त पोषित महाविद्यालयो के खातों में शीघ्र प्रेषित की जाए,ताकि इन शिक्षण संस्थानों को आर्थिक संकट से उबरने में मदद मिल सके और ये संस्थान शिक्षण कार्य को सुचारू रूप से चला सके
असम में शहीद हुआ मुजफ्फरनगर का लाल लेफ्टिनेंट आकाश चौधरी
मुज़फ्फरनगर। जिले का एक और लाल आसाम में शहीद हो गया। मुज़फ्फरनगर के भौराकलां इलाके के गाँव अलावलपुर माजरा निवासी 25 वर्षीय आकाश चौधरी की शहादत की खबर गाँव मे पहुंची तो शोक छा गया। कुछ दिन पहले ही आकाश सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुआ था। वह परिवार का अकेला पुत्र था। उंसकी पेट्रोलिंग के दौरान शहादत हुई है। आकाश चौधरी के पिता कंवरपाल चीनी मिल में तैनात थे, अब वे मेरठ में रह रहे है। आकाश पूर्व राज्यमंत्री चौधरी योगराज सिंह व लेखराज सिंह के भतीजे थे। ग़मज़दा परिवार मेरठ के लिए रवाना हो गया।
नवीन मंडी स्थल में हुआ वृक्षारोपण
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l नवीन मंडी स्थल में मंडी समिति की डिप्टी डायरेक्टर रिंकी जायसवाल दी गुड खांडसारी ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल मंडी सचिव आरके सिंह धर्मवीर बालियान ने नवीन मंडी स्थल में 15 पेड़ लगाए इस अवसर पर नवीन मंडी चौकी इंचार्ज त्यागी जी धर्मेंद्र मुखिया राजेशl गोयल राजकुमार राकेश कुमार सतीश कुमार अतुल जैन सुशील कुमार आदि काफी व्यापारी उपस्थित थे
जिले में अब हर शनिवार बंद रहेंगे बैंक, आदेश जारी
मुज़फ्फरनगर l जिले में अब से हर शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। अभी तक सिर्फ दूसरे और चौथे शनिवार को बैंको का अवकाश रहता था जिसे साप्ताहिक लॉकडाउन के चलते अब हर शनिवार को कर दिया गया है।
एसएसपी ने किया मेरठ-मुजफ्फरनगर बॉर्डर का निरीक्षण
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव द्वारा मेरठ-मुजफ्फरनगर बॉर्डर (भंगेला चौकी) का निरीक्षण किया गया*। निरीक्षण के दौरान आने-जाने वाले वाहनों की बेरियर लगाकर सघन तलाशी करने तथा रात्रि के समय लॉकडाउन का पूर्ण रुप से पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया गया कि *स्थगित कांवड यात्रा के दृष्टिगत किसी भी कांवड यात्री को प्रवेश की अनुमति न दी जाए।*
*कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु आवश्यक बातें भी सभी पुलिकर्मियों को बतायी गयी* जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क का प्रयोग करने व समय-समय पर हाथों को सैनिटाईज करना प्रमुख थी।
मंसूरपुर में प्रधान ने कराये हॉट स्पॉट सील
मुज़फ्फरनगर l मंसूरपुर में जिन एरियो से कोरोना पॉजिटव मिले थे उनको आज प्रधान पति भूपेंद्र राठी ने बल्लिया लगवाकर गलियों को सीज करवाया जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके और जिन एरियो से कोरोना संक्रमित मिले थे वहाँ कोरोना संक्रमण को रोका जा सके वही प्रधान पति ने क्षेत्र के लोगो को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया और लोगो से सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपनी की जिससे कोरोना को हराया जा सके
*सभी लोग घर पर रहे सुरक्षित रहे*
जिले में जल्द लागू हो सकता बाजारों के खोलने का समय सुबह 9 से शाम 7 तक
टीआर ब्यूरो
मुजफ्फरनगर l कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन जल्दी बाजारों को 7:00 बजे तक करने क्या आदेश जारी कर सकता है। सूत्रों हवाले से ज्ञात हुआ है कि जिले में जल्दी सुबह 9:00 से शाम 7:00 बजे तक बाजारों के खोलने पर विचार किया जा रहा है जो आदेश जल्दी ही लागू किया जा सकता है।
साहिल हत्या कांड के आरोपी की जमानत अर्जी रद्द
मुजफ्फरनगर । गत 18 अगस्त 2017 को शामली के आदेश मंडी के कस्बा बनत में दिल्ली निवासी साहिल की चाकू से गोद कर हत्या के मामले में आरोपी फरमान की जमानत याचिका कोर्ट ने रद्द कर दी है। मामले की सुनवाई एडीजे 12 छोटे लाल यादव की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से ऐ डी जी सी ओमप्रकाश उपाध्याय ने जमानत अर्जी का कड़ा विरोध किया और कहा कि ज़मानत का कोई औचित्य नही है कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद ज़मानत अर्ज़ी रद्द कर दी है।
अभियोजन के अनुसार गत 18 अगस्त 2017 को शामली ज़िले के आदेश मंडी थाना इलाके में खेत पर एक शव मला था बाद में म्रतक की शिनाख्त साहिल निवासी केरदमपुरी ज्योतिनगर दिल्ली के रूप में हुई थी। पुलिस को फरमान सहित तीन आरोपियों के नाम प्रकाश में आए थे पलिस ने आरोपी फरमान को गिरफ्तार कर उसकी निशान दही पर अला कत्ल बरामद किया था।
Featured Post
स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में करोड़ों की जीएसटी चोरी पकड़ी, मचा हड़कंप
देहरादून। जीएसटी चोरी कर रही स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में बड़े पैमाने पर चोरी पकड़ी गई है। इस दौरान दो करोड़ से अधिक मौके पर जमा कराए गए औ...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...