शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

श्री राम कॉलेज में जूम एप्प से बैठक

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l श्री राम काॅलेज मुजफ्फरनगर के द्वारा जूम मेप पर पूर्व छात्र संगठन की आनलाईन बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीराम काॅलेज के विभिन्न विभागों के लगभग 50 सदस्यों ने प्रतिभाग किया। बैठक का प्रारम्भ करते हुये संयोजक डा0 पूजा तोमर, और सहसंयोजक डा0 मनोज मित्तल ने नये सदस्यों को श्रीराम काॅलेज के पूर्व छात्र संगठन के सदस्यों से परिचय कराया तथा इसके गठन के उददेश्यों पर भी प्रकाश डाला। 


इसके पश्चात श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने कहा कि पूर्व छात्र संगठन भी महाविद्यालय का एक महत्वपूर्ण घटक होता है जो पूर्व छात्रों और महाविद्यालय के बीच एक सेतु का कार्य करता है। उन्होंने पूर्व छात्रों से आहवान किया कि वे अपने संगठन से सक्रिय रूप से जुडे रहे तथा महाविद्यालय के विकास में अपना योगदान प्रदान करें। 


इसके पश्चात महाविद्यालय के डीन डा0 विनीत शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व छात्र महाविद्यालय में अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर सकते है जिनमें आकादमिक तथा सांस्कृतिक गतिविधियाॅं शामिल है। इसके लिये महाविद्यालय उन्हें पूर्ण योगदान देने के लिये तैयार है। उन्होंने ये भी कहा कि आज उपस्थित छात्र अपने साथियों को भी अधिक से अधिक संख्या में जोडे़। 


कार्यक्रम का संचालन करते हुये संयोजिका डा0 पूजा तोमर ने कहा कि महाविद्यालय पूर्व छात्रों से उनके मूल्यवान सुझाव आमंत्रित करता है तथा उन्हें लागू करने के लिये प्रतिबद्ध है। 


बैठक में उक्त लोगो के अतिरिक्त राजीव रावल, वर्षा पॅवार, अभय शर्मा, खुशबू चैहान, हिमांशु बेहर, ऋषभ भारद्वाज, अनुश्री चैधरी, विकास कुमार, भावना सांदिल्य, दीव्या चैधरी आदि उपस्थित रहंे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो प्रतियोगिता का एसएसपी ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा 28 वीं अन्तर जनपदीय मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो) प्रतियो...