शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

मंत्री कपिलदेव ने किया वर्चुअल से बरेली के भाजपा कार्यकर्ताओं से संबोधन

मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बरेली महानगर विधानसभा के पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान में प्रदेश सरकार के प्रयासों, केंद्र सरकार की दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियों और कोरोना से जंग में संगठन व सरकार के प्रयासों की चर्चा की।


प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे विधानसभा वर्चुअल अभियान के अन्तर्गत बरेली महानगर विधानसभा के प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्र पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, सांसद व विधायक, मण्डल प्रभारी, मण्डल कार्य समिति, मोर्चा व प्रकोष्ठ पदाधिकारी, सेक्टर प्रभारी, सेक्टर संयोजक, बूथ प्रभारी व बूथ अध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना संकट से निपटने और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 20 लाख करोड रूपये के पैकेज की जानकारी प्रदान की जिसमें रेहडी-पटरी व ठेले पर सामान बेचने वाले दुकानदारों को प्रधानमंत्री सुविधा ऋण योजना, किसानों को 2 लाख करोड रूपये का रियायती दरों पर ऋण, एमएसएमई को राहत के लिए 3 लाख 70 हजार करोड रूपये की व्यवस्था, गरीबों व प्रवासी श्रमिकों के लिए आवास बनाये जाने, मनरेगा, दूसरे राज्यों से वापिस आये 35 लाख प्रवासी श्रमिकों में से 31 लाख की स्किल मैपिंग जिसमें से 11 लाख को रोजगार के लिए 7 कंपनियों से एमओयू किया गया आदि योजनाओं के बारे में बताया।


उन्होंने वर्तमान मे फैली महामारी कोरोना की रोकथाम के लिये संगठन तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किये गए कार्यों, आत्मनिर्भर भारत अभियान, ट्रिपल तलाक कानून, धारा 370 व 35-ए खत्म करना तथा जम्मू-कश्मीर व लद्दाख को केन्द्र शासित प्रदेश बनाना, राम मन्दिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना, नागरिकता संशोधन अधिनियम, भारत-चीन संबंधों आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे निःशुल्क खाद्य वितरण, वन नेशन वन राशन-कार्ड, निःशुल्क रसोई गैस वितरण, भिन्न-भिन्न रूप में आर्थिक सहायता आदि के बारे में भी बताया।


मंत्री कपिल देव ने कहा कि सरकार की सजगता व दूरदृष्टि का ही परिणाम है कि कोरोना का प्रभाव हमारे देश में अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है। मंत्री ने आगामी शिक्षक चुनाव व ग्रेजुएट चुनाव के दृष्टिगत बूथ समिति सत्यापन की कार्य योजना पर भी प्रकाश डाला और बूथ स्तर तक प्रत्येक कार्यकर्ता को सक्रिय होने की बात कही।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो प्रतियोगिता का एसएसपी ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा 28 वीं अन्तर जनपदीय मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो) प्रतियो...