टीआर ब्यूरो l
मुज़फ्फरनगर l राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर ने बताया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसियेशन का प्रत्यावेदन मुझे प्राप्त हुआ है,जिसमे बताया गया हैं कि अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों की 2018-2019के सत्र कज शुल्क प्रतिपूर्ति/छात्रवृत्ति अभी तक शिक्षा संस्थानो को नही भेजी हैं, जिसके चलते टीचिंग/नॉन- टीचिंग स्टाफ के वेतन की समस्या एवं रख रखाव संबंधित खर्चो को लेकर इन महाविद्यालयो के सम्मुख आर्थिक संकट खड़ा हो गया है
साथ ही शासन का यह भी आदेश है कि सामान्य छात्रों के अभिभावकों से शुल्क वसूलने हेतु उन पर दबाव न बनाया जाए,इस स्थिति के चलते इन शिक्षण संस्थाओं का आर्थिक संकट और गहरा हो गया है
राष्ट्रीय लोकदल आप से मांग करता है कि अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों की 2018-2019 के सत्र की शुल्क प्रतिपूर्ति/छात्रवृत्ति की बकाया राशि प्रदेश के स्ववित्त पोषित महाविद्यालयो के खातों में शीघ्र प्रेषित की जाए,ताकि इन शिक्षण संस्थानों को आर्थिक संकट से उबरने में मदद मिल सके और ये संस्थान शिक्षण कार्य को सुचारू रूप से चला सके
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें