शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

असम में शहीद हुआ मुजफ्फरनगर का लाल लेफ्टिनेंट आकाश चौधरी

मुज़फ्फरनगर। जिले का एक और लाल आसाम में शहीद हो गया। मुज़फ्फरनगर के भौराकलां इलाके के गाँव अलावलपुर माजरा निवासी 25 वर्षीय आकाश चौधरी की शहादत की खबर गाँव मे पहुंची तो शोक छा गया। कुछ दिन पहले ही आकाश सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुआ था। वह परिवार का अकेला पुत्र था। उंसकी पेट्रोलिंग के दौरान शहादत हुई है। आकाश चौधरी के पिता कंवरपाल चीनी मिल में तैनात थे, अब वे मेरठ में रह रहे है। आकाश पूर्व राज्यमंत्री चौधरी योगराज सिंह व लेखराज सिंह के भतीजे थे। ग़मज़दा परिवार मेरठ के लिए रवाना हो गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पूर्व विधायक उमेश मलिक ने मोनू खटीक के परिजनों से की मुलाकात, न्याय का दिलाया भरोसा

  मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के कस्बा बुढ़ाना में मोनू खटीक की दुखद मृत्यु पर संवेदना व्यक्त करने आज तीसरे दिन भी पूर्व विधायक उमे...