बुधवार, 20 अगस्त 2025

मुजफ्फरनगर पूर्व विधायक उमेश मलिक ने मोनू खटीक के परिजनों से की मुलाकात, न्याय का दिलाया भरोसा

 


मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के कस्बा बुढ़ाना में मोनू खटीक की दुखद मृत्यु पर संवेदना व्यक्त करने आज तीसरे दिन भी पूर्व विधायक उमेश मलिक परिजनों से मिले।

इस दौरान राज्य मंत्री दिनेश खटीक भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन पूर्व विधायक उमेश मलिक लगातार तीसरे दिन पहुंचकर परिवार के साथ खड़े दिखाई दिए।

उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी और परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी। उमेश मलिक का यह कदम न केवल उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि पीड़ित परिवार के लिए न्याय की उम्मीद भी मजबूत करता है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सुधीर खटीक भी मौजूद रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: कलेक्टर न मिले तो कुत्ते को सौंपा ज्ञापन

 छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने "किसान बचाओ आंदोलन" के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट ...