रविवार, 5 अक्टूबर 2025

कलाल महासभा में शैलेंद्र कर्णवाल बने महामंत्री


मुजफ्फरनगर। कलाल महासभा (रजि०), जनपद- मुजफ्फरनगर, के पदाधिकारियों की एक मासिक मीटिंग का आयोजन दाना पानी रेस्टोरेंट, अलंकार टाकिज मार्किट, रोडवेज बस स्टैंड के सामने किया गया।

  मीटिंग की अध्यक्षता महासभा के जिला अध्यक्ष प्रमोद कर्णवाल ने की एवं संचालन महासभा के मंत्री शैलेन्द्र कर्णवाल द्वारा किया गया।  आज मीटिंग मे मंत्री  शैलेन्द्र कर्णवाल द्वारा 03 अगस्त को कलाल समाज के मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह एवं परिचय सम्मेलन में हुए आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा पेश किया गया, जिसका सभी के द्वारा समर्थन किया गया। इसके पश्चात् संस्थापक व मालिक विजय कर्णवाल द्वारा समस्त पदाधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया गया। उपाध्यक्ष रोहताश कर्णवाल ने समाज को एकजुट करने के लिए प्रयास करने पर विशेष जोर दिया । वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ प्रवेश कर्णवाल ने महासभा द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों की सराहना की।अंत में, अध्यक्ष ‌ प्रमोद कर्णवा ने कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी व सदस्यों से महासभा की उन्नति के लिए तन- मन- धन से सहयोग करने की अपील की एवं ऋषिराज राही के स्थान पर शैलेंद्र कर्णवाल को महामंत्री के रूप में मनोनीत किया जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।

 इस अवसर पर राजेश कर्णवाल (कोषाध्यक्ष), र विन्दर कर्णवाल सोनू (सह कोषाध्यक्ष), राजीव कर्णवाल (इचू जी), रमन कपिल , योगेश कर्णवाल (योगी जी), राजीव कर्णवाल, नानक चन्द वालिया, विकास कर्णवाल आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कलाल महासभा में शैलेंद्र कर्णवाल बने महामंत्री

मुजफ्फरनगर। कलाल महासभा (रजि०), जनपद- मुजफ्फरनगर, के पदाधिकारियों की एक मासिक मीटिंग का आयोजन दाना पानी रेस्टोरेंट, अलंकार टाकिज मार्किट, रो...