रविवार, 5 अक्टूबर 2025

जालंधर सुपर फास्ट को बंद ना करने के लिए रेलमंत्री से मिलेंगे डॉ संजीव बालियान


मुजफ्फरनगर। दिल्ली से चलकर जालंधर को जाने वाली गाड़ी संख्या 14681,14682 जालंधर सुपर एक्सप्रेस को रेलवे विभाग द्वारा कोहरे की वजह से 1 दिसंबर 2025 से 1 मार्च 2026 तक रद्द किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में दैनिक रेलवे यात्रियो वे आम जनता को सफर करने में बड़ी  असुविधा होगी। 

इसी समस्या को लेकर आज दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष भाजपा के मंडल मंत्री घनश्याम भगत के नेतृत्व में दैनिक रेल यात्रियों ने  पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान जी से मिलकर होने वाली समस्या से अवगत कराया उन्होंने मांग की जालंधर सुपर एक्सप्रेस को दिल्ली से अंबाला तक विस्तार कम करके चलाया जाए जिससे आने जाने में यात्रियों को कठिनाई न हो ,माननीय मंत्री डॉ संजीव बालियान जी ने उन्हें आश्वासन दिया रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से बात करुंगा रेल यात्रियों कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी इस अवसर पर अध्यक्ष घनश्याम भगत, महामंत्री दीपक गुप्ता, दीपक भाटिया, पारस, राजू भाटिया, आदि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कलाल महासभा में शैलेंद्र कर्णवाल बने महामंत्री

मुजफ्फरनगर। कलाल महासभा (रजि०), जनपद- मुजफ्फरनगर, के पदाधिकारियों की एक मासिक मीटिंग का आयोजन दाना पानी रेस्टोरेंट, अलंकार टाकिज मार्किट, रो...