शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

लेडी डॉक्टर समेत 28 मिले कोरोना पॉजिटिव

मेरठ । गुरुवार को जिले में 28 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें तीन महीने के बच्चे से लेकर 72 साल के बुजुर्ग शामिल हैं। एक मरीज की ​आज मौत हो गई। अब जनपद में संक्रमितों की कुल संख्या 1664 तक पहुंच गई है। इनमें ​से 79 मरीजों की मौत हो चुकी है। 


गुरुवार को ​तीन महीने के बच्चे से लेकर 72 साल के बुजुर्ग तक कोरोना ​संक्रमित ​मिले हैं। इनमें यूनियन बैंक आफ इंडिया की रीजनल ​ब्रांच की मैनेजर, ​लेडी डॉक्टर, हाउस वाइफ, वार्ड ब्वाय, सर्राफ, वकील, स्टूडेंट्स, किसान, एचडीएफसी बैंक के चपरासी आदि शामिल हैं। रोजाना नए क्षेत्रों और नए वर्गों में कोरोना वायरस फैलने से संक्रमण की भयावह स्थिति​ बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग में ​इसे लेकर ​हड़कंप मचा हुआ है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पूर्व विधायक उमेश मलिक ने मोनू खटीक के परिजनों से की मुलाकात, न्याय का दिलाया भरोसा

  मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के कस्बा बुढ़ाना में मोनू खटीक की दुखद मृत्यु पर संवेदना व्यक्त करने आज तीसरे दिन भी पूर्व विधायक उमे...