बुधवार, 15 जुलाई 2020

पति की हत्या का आरोप पत्नी पर लगा, पुलिस निकलेगी कब्र में से शव

 


टीआर ब्यूरो l 


मुजफ्फरनगर l महिला पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। आरेाप है कि महिला ने तीन अज्ञात लोगों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की है। हत्या को आत्महत्या बताकर शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया गया है। पुलिस शव को कब्र से निकलने वाले की तैयारी में जुटी गयी है।


मौहल्ला जामियानगर निवासी मौहल्ला मोहम्मद सगीर के बेटे नासिर की शादी आठ साल पूर्व फरहाना निवासी मिमलाना रोड से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद बेटे की पत्नी ने घर में विवाद करना शुरु कर दिया। इस कारण उसका बेटा अपनी पत्नी को लेकर किराए के मकान में रहने लगा। आरोप है कि बेटे की पत्नी मोबाइल पर लम्बी लम्बी बात अज्ञात लोगों से करती थी।


मोबाइल पर बात करने को लेकर दोनों के बीच विवाद रहता था। आरोप है कि 24 जून की रात्रि बेटे की संदिग्ध मौत हो गयी। बेटे की पत्नी ने बताया कि नासिर ने आत्महत्या कर ली है, जबकि उसके बेटे के शरीर पर चोट के निशान थे। कुछ लोगों ने बताया कि घटना वाली रात बेटे के मकान में तीन अज्ञात लोग आए थे।


आरोप है कि पुत्रवधु ने तीन अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसके बेटे की हत्या की है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अब पुलिस को शव को कब्र से बाहर निकलवाने की तैयारी में जुटी है।


मेरठ के भाजपा विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए

मेरठ । मेरठ की किठौर सीट से  भाजपा विधायक सत्यवीर त्यागी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।


पहले विधायक सत्यवीर त्यागी के ऑफिस में काम करने वाला लड़का कोरोना पॉजिटिव मिला था l फिर घर मे खाना बनाने वाले व्यक्ति हुआ था संक्रमित हुआ था। परिवार के सदस्यों समेत,कई कार्यकर्ताओं और नेताओ को पहचान किया जा रहा है। 


विधायक सत्यवीर त्यागी को कोविड अस्पताल भेज दिया गया है और परिवार के सदस्यों को क्वारन्टीन कर दिया गया है।


पहले भी प्रदेश के कई मंत्री नेता कोरोना पॉजिटिव मिले हैं l


सीबीएसई दसवीं में एसडी के आदित्य ऐरन रहे टाॅपर 


मुजफ्फरनगर। आज जारी किए सीबीएसई दसवीं परीक्षा में एक बार फिर जनपद में एस डी पब्लिक स्कूल के बच्चाों ने शानदार सफलता अर्जित की। इस स्कूल के आदित्य ऐरन ने 99.4 अंक पाकर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। सफलता की सीढियां चूमते हुए इसी स्कूल की कशिश अरोरा ने 98.6, शौर्य ने 98.4, माही जैन ने 98.2 और वंश गुप्ता ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर एक बार फिर जिले, स्कूल और अपने परिवार का गौरव बढ़ाया है। एसडी पब्लिक की प्रिंसीपल चंचल सक्सेना को बधाई देने वालों का तांता लग गया।  एमजी पब्लिक स्कूल क भाव्या गोयल ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम और जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है । इसके अलावा स्कूल के विद्यार्थी तेजल सिंघल  द्वारा 98.6 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में दूसरा और छात्र अनंत कुमार द्वारा 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया है। विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती मोनिका गर्ग ने कक्षा 10 की परीक्षा में उत्तरण हुए सभी छात्र छात्राओं को इस सफलता के लिए बधाई दी है।  अन्य स्कूलों में एमजी पब्लिक, शारदेन, ग्रेन चैंबर तथा पीआर समेत अन्य स्कूलों  के  बच्चों ने भी अच्छी सफलता अर्जित की है।
आज जारी  सीबीएसई  ने 10वीं के रिजल्ट  में इस बार 91.46 फीसदी छात्र पास हुए हैं। परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 20 मार्च तक हुआ था। 10वीं के मुख्य विषयों की परीक्षा नाॅर्थ ईस्ट दिल्ली को छोड़कर बाकी देश में हो गई थी। बाकी विषयों की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इस बार कुल 18,73,015 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 17,13,121 छात्र पास हुए हैं और 1,50,198 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। 41,804 छात्रों ने 95 फीसदी और उससे ज्यादा नंबर हासिल किए हैं। वहीं 1,84,358 छात्रों ने 90 फीसदी और उससे ज्यादा नंबर हासिल किया है। 2020 में लड़कियों का पास प्रतिशत 93.31 फीसदी है. लड़कों का रिजल्ट 90.14ः और ट्रांसजेंडर इस बार 78.95ः पास हुए. इस बार लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले 3.17 प्रतिशत से बाजी मारी।
क्षेत्रवार रिजल्ट की बात करें तो 99.28 फीसदी पास पर्सेंटेज के साथ त्रिवेंद्रम टाॅप पर है। दूसरे नंबर पर चेन्नई ;98.95 फीसदीद्ध और तीसरे नंबर पर बेंगलुरु  98.23 फीसदी  है। सबसे निचले पायदान पर पश्चिमी दिल्ली ;85.96 फीसदीद्ध, पूर्वी दिल्ली  85.79 फीसदीद्ध और गुवाहाटी  79.12 फीसदीद्ध हैं। 
12वीं के बाद 10वीं क्लास में भी लड़कियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। लड़कियों का पास पर्सेंटेज 93.31 फीसदी है जबकि लड़कों का पास पर्सेंटेज 90.14 फीसदी है। 78.95 फीसदी ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स पास हुए हैं। संस्थानों की बात करें तो 99.23 फीसदी पास पर्सेंटेज के साथ केंद्रीय विद्यालय है। जवाहर नवोदय विद्यालय का पास पर्सेंटेज 98.66 फीसदी है। सरकरी स्कूलों का पास पर्सेंटेज 80.91 फीसदी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का रिजल्ट 77.82 फीसदी है। प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 92.81 फीसदी रहा।


सीबीएसई 10 th के नतीजे जारी, साईट क्रैश तो ऐसे देखें नतीजे

 नई दिल्ली। सीबीएसई ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in , cbseresults.nic.in और results.nic.in पर जारी कर दिया है।इस वर्ष 10वीं कक्षा में 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जबकि पिछले वर्ष 91.10 फीसदी बच्चे पास हुए थे। यानी पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष रिजल्ट में मामूली (0.36 फीसदी) बढ़ोतरी हुई हुई है।


छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट के अलावा उमंग ऐप ( UMANG ) और डिजिलॉकर ( digilocker.gov.in ) ऐप से भी चेक कर सकते हैं। नतीजों के ऐलान के साथ ही 10वीं के करीब 18 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है। बुधवार को सीबीएई 10वीं के नतीजे जारी होने की सूचना एक दिन पहले मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दी थी। सीबीएसई ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष 12वीं की मेरिट सूची नहीं जारी की। 10वीं की मेरिट सूची जारी होगी या नहीं, इसके बारे में सीबीएसई ने अभी तक कुछ नहीं बताया है। 


अगर वेबसाइट क्रैश हो गई है तो एसएमएस के जरिए रिजल्ट देखा जा सकता है। इसके लिए रोल नंबर, जन्मतिथि फिर सेंटर नंबर लिख के 7738299899 पर भेजना होगा। इसके बाद रिजल्ट आपके नंबर पर भेज दिया जाएगा।


IVRS सिस्टम से यूं चेक करें रिजल्ट
- अगर सीबीएसई की वेबसाइट काम नहीं कर रही है या आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप सीबीएसई रिजल्ट IVRS से चेक कर सकते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो 24300699 पर फोन करें। और अगर आप देश के अन्य हिस्से में रहते हैं तो 011-24300699 पर कॉल करें। 
- इसके अलावा स्टूडेंट्स अपने स्कूल से भी रिजल्ट के लिए संपर्क कर सकते हैं। हर स्कूल को उसके बच्चों के रिजल्ट की पूरी फाइल ईमेल की जाएगी। 
SMS से रिजल्ट चेक करने का तरीका
अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें- cbse10 
 और भेज दें 7738299899 पर। 
उदाहरण - जैसे आपका रोल नंबर 1234567891 है और एडमिट कार्ड आईडी नंबर 7894561256 है तो आपको मैसेज करना होगा - 
cbse10 1234567891 7894561256
 सीबीएसई 10वीं रिजल्ट जारी होने के कुछ देर बाद स्टूडेंट्स DigiLocker ऐप के जरिए अपने अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे।  एप डाउनलोड करने के बाद सीबीएसई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ओटीपी और 6 अंकों के रोल नंबर से लॉग इन करना होगा। डिजिलॉकर की डिटेल्स सीबीएसई द्वारा स्टूडेंट्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी भेज दी गई है।


डिजिलॉकर ऐप इन लिंक पर क्लिक कर करें डाउनलोड


एंड्रॉएड फोन - गूगल प्ले स्टोर से करें डाउनलोड
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digilocker.android 


आईफोन एप्पल एप स्टोर से करें डाउनलोड


https://apps.apple.com/in/app/digilocker/id1320618078


 


क्या उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई तक लगेगा पूर्ण लॉकडाउन?  मुख्य सचिव ने कही ये बात


लखनऊ। सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लगने की अटकलें लगाई जा रही है जिस बुधवार को प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार ने पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यूपी में 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन करने की कोई योजना नहीं है। 31 जुलाई तक सिर्फ वीकेंड लॉकडाउन ही लागू रहेगा।
अवनीश कुमार ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से यूपी में लॉकडाउन का कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है। प्रदेश में शनिवार व रविवार को लॉकडाउन करने का आदेश ही लागू रहेगा। यह लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान सभी शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी, व्यवसायिक प्रतिष्ठान आदि बंद रहेंगे। प्रतिबंध के दौरान रोडवेज बसें एक जिले से दूसरे जिलों में जा सकेंगी। वहीं सभी फल व सब्जी मंडियां खुली रहेंगी।


साप्ताहिक बंदी में कुछ प्रतिबंधों के साथ ये सेवाएं जारी रहेंगी


शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सभी औद्योगिक कारखाने जिनमें आईटी से जुड़े उद्योग भी शामिल हैं, इस अवधि में चलते रहेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग और स्वास्थ्य संबंधी अन्य प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन करना जरूरी होगा। औद्योगिक इकाइयों में कोविड हेल्प-डेस्क भी स्थापित करना अनिवार्य किया गया है।
सभी आवश्यक सेवाएं जैसे स्वास्थ्य व चिकित्सीय सेवाएं, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पूर्व की भांति खुले रहेंगे। इन सेवाओं में लगे व्यक्तियों, कोरोना वारियर्स, स्वच्छता कर्मी व डोर स्टेप डिलेवरी से जुड़े व्यक्तियों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
रेलवे तथा परिवहन निगम की बसों का आवागमन पूर्व की भांति यथावत रहेगा। ट्रेनों से आने वाले यात्रियों के आवागमन के लिए जरूरी बसों की व्यवस्था राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा की जाएगी।
अंतराष्ट्रीय तथा घरेलू विमान सेवाएं यथावत जारी रहेंगी। विमान यात्रियों को हवाई अड्डे से तक आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।
मालवाहक वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर परिवहन जारी रहेगा। इन राजमार्गों के किनारे ढाबे और व पेट्रोल पंप खुले रहेंगे।
इस अवधि में आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालय तथा प्रतिबंधों से मुक्त सेवाओं से संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों का पहचान पत्र ही ड्यूटी पास माना जाएगा।
वृहद निर्माण कार्य जैसे एक्सप्रेस-वे, बड़े पुल व सड़कें, लोक निर्माण विभाग के बड़े निर्माण, सरकारी भवन तथा निजी प्रोजेक्ट जारी रहेंगे।


महेश बंसल ने किया साइकिल यात्रा को रवाना


मुजफ्फरनगर। सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सहावली में जन जन तक पहुचाने के लिए समाजवादी आह्वान मुहिम को पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार  महेश बंसल द्वारा झंडी दिखाकर चालू किया गया। 
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव  के निर्देशानुसार साइकिल यात्रा को रवाना करते हुए पूर्व मंत्री महेश बंसल ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में किसान मजदूर व्यापारी नौजवान सभी बुरी तरह परेशान हैं। इस सरकार की नीतियां जनहित में नहीं है। किसानों का करोड़ों रुपयों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। मजदूरों और युवाओं को रोजगार नहीं है व्यापारि त्रस्त है। इस समय  प्रदेश में और देश में  अखिलेश यादव  जैसे विकास पुरुष की आवश्यकता है इस प्रदेश को फिर से समाजवादी सरकार और मुख्यमंत्री के रूप में विकास पुरुष अखिलेश यादव की जरूरत है। साइकिल चलाने वालों में मुख्य रूप से विजयए अमितए प्रशांतए अमरए दीपक मौजूद रहे।  इस मौके पर पूर्व प्रधान राजेंद्र चैधरीए दीपक चैधरीए विकास गोयलए सतबीर सिंहए अंकुर बालियानए डाॅण्विशाल चैधरीए सागरए अमरए लीलू भाईए संजयए प्रदीपए मोंटीए ओमवीरए सुरेंद्रए सतीशए सत्यपालए सुनील व जयपाल आदि मौजूद रहे। 


  गांधी कॉलोनी में घर-घर जाकर कोरोना जांच अभियान चला


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे का दिन निकलते ही कोरोना चेन तोड़ने को अभियान शुरू हो गया।
जनपद मुजफ्फरनगर में बढ़ रही कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या को लेकर आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देशानुसार एडीएम प्रसासन अमित कुमार,एसडीएम अजय अम्बष्ट व बेशिक शिक्षा अधिकारी रामपति सागर त्रिपाठी की निगरानी में गांधी कॉलोनी क्षेत्र में 134 टीमें लगाई गई है जो घर-घर जाकर थर्मल स्कैनिंग वह ऑक्सी टेस्ट करेगी जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चल सके और इसकी चेन को तोड़ा जा सके ओर मरीजो को इलाज मिल सके इसी क्रम में लगातार जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव जनपद को कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाने की मुहिम में लगे हुए है लेकिन कहीं ना कहीं जनता की गलतियों की वजह से ही संक्रमण मुजफ्फरनगर में फैल रहा है जिसके लिए हमे जागरूक होना पड़ेगा।


स्कूलों व संघ कार्यालय के पास शराब ठेके के विरोध में प्रदर्शन


https://youtu.be/T6cpQ2F-dAc
मुजफ्फरनगर। बाला जी चैक से हटाकर मालवीय चैक पर होली एंजिल्स और मालवीय स्कूल के पास शराब के ठेके को लेकर लोगो ने प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे लोगों ने आरोप लगाया कि स्कूलों और संघ कार्यलय के बराबर में आबकारी विभाग ने शराव का सरकारी ठेका खुलवा कर नियमों का उल्लंघन किया है। बडी संख्या में लोग वहां नारेबाजी करते नजर आए और भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला भी धरने पर पहुच गए। ठेका बंद कराने के बाद सभी प्रदर्शनकारी जिलाधिकार्यालय पहुंचे और इस स्थान पर शराब ठेका खोलने का विरोध किया। 


मालवीय चौक पर स्थित शराब के ठेके को लेकर आज फिर शहर में हुआ सर्व समाज का विरोध प्रदर्शन स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह ठेका अभी 2 दिन पहले ही खुला है और इस ठेके के सामने और बराबर में  दो स्कूल है पास में ही पुलिस लाइन है और इस रोड से लगातार हजारों आदमियों का आवागमन होता है महिलाएं युवती के छात्र-छात्राएं और छोटे बच्चे से इस रोड से गुजरते हैं इस ठेके के खुलने से सभी पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ेगा जिससे माहौल खराब होने का अंदेशा है हम सब चाहते हैं कि यह शराब का ठेका बंद हो वही धरना प्रदर्शन करने में राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी कार्यकर्ता और स्थानीय व्यापारी निवासी मौजूद रहे लोगों ने जमकर शराब के ठेके के खिलाफ स्थानीय निवासियों राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया ।शराब के ठेके का विरोध कर रहे सर्व समाज के लोगों ने एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार को कचहरी स्थित कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया वही ज्ञापन देने वालों ने मांग की कि यह शराब का ठेका बंद होना चाहिए एडीएम ने कहा जांच होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।


बारिश से तालाव बन गई शहर की सडकें


मुजफ्फरनगर। सुबह हुई तेज बारिश से सड़कों पर भारी जलभराव हो गया। बारिश से शिवचैक, मेरठ रोड, रुड़की रोड समेत तमाम स्थानों पर भारी जलभराव हो गया। गाध कालोनी मंे भी सडकें तालाब बनी नजर आईं।आज सुबह के समय नगर में तेज बारिश हुई। बारिश से कई कॉलोनियां जलमग्न हो गईं। निचले इलाकों में पानी भर गया। शिवचैक पर भारी जलभराव से दुकानों तक पानी पहुंच गया। सबसे ज्यादा परेशानी निचली आबादियों में हुई। शहर में कई स्थानों पर सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त और बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील है। कांवड़ यात्रा स्थगित होने के कारण इस बार इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है। इस कारण यहां जरा सी बारिश में जलभराव होने से परेशानी रहती है। तमाम सडकों पर गडृढे ही गडृढे हैं।


भाजपा में नहीं जाउंगाः सचिन पायलट

नई दिल्ली। राजनीतिक हलचल के बीच राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) में नहीं शामिल होने जा रहे हैं। पायलट ने एक अखबार से बात करते हुए कहा, ''मैं बीजेपी में नहीं शामिल हो रहा हूं। जो ऐसा (बीजेपी में शामिल होने की बात) कह कर रहे हैं वह असल में मुझे गांधी (गांधी परिवार) के नजरों में गिराना चाहते हैं।'' उन्होंने इस बात को भी खारिज किया है कि बीजेपी के साथ मिलकर कांग्रेस के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं।
पायलट ने आज के लिए प्रस्तावित प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी टाल दिया है। कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक के बाद पायलट को मंगलवार को उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष का पद भी छीन लिया गया। पायलट के साथ ही उनके खेमे के दो मंत्रियों खाद्य आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा और पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह को भी कैबिनेट से हटा दिया।


कांग्रेस ने आज (बुधवार को) पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सचिन पायलट और अन्य असंतुष्ट विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए आगे की कार्रवाई की है। 19 बागी विधायकों को पार्टी ने नोटिस जारी किया है और शुक्रवार तक जवाब देने को कहा है। कांग्रेस के इस फैसले से राजस्थान सरकार के अल्पमत में आने की संभावना है। वहीं सचिन पायलट और कांग्रेस के अन्य बागी विधायकों की आज होने वाली बैठक रद्द कर दी गई है। 


सचिन पायलट और 18 अन्य बागी विधायकों को पार्टी ने नोटिस जारी कर पूछा कि उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए अयोग्य क्यों नहीं ठहराया जाना चाहिए और वे कांग्रेस विधायक दल की दो बैठकों में शामिल क्यों नहीं हुए।



बारिश में मकान गिरने से तीन की मौत

देहरादून। तेज बारिश के कारण चुक्कुवाला इलाके में देर रात एक मकान ढहने से पूरा परिवार दब गया। हादसे की सूचना पर पहुंची राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम ने एक महिला समेत तीन लोग को मलबे से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया है। आशंका है कि अभी कई और लोग मलबे में फंसे हैं जिसने एसडीआरफ की टीम निकालने के प्रयास कर रही है।


जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात राजधानी के इंद्राकॉलोनी में एक घर पर पुश्ता गिरने से मकान ढह गया। यह हादसा तेज बारिश के चलते हुआ है।


कोरोना : एनसीआर के जिलों में कर्फ्यू लग सकता है

चंडीगढ़. कोरोना वायरस महामारी का खतरा बढ़ने के साथ हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले अपने चार जिलों में कर्फ्यू लगा सकती है. सीमाएं भी सील की जा सकती हैं. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 22,628 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 15,425 मामले एनसीआर में आने वाले गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में सामने आए हैं.


सीबीएसई 10 th के नतीजे आज, कुछ अलग तरीके से जारी होंगे परिणाम

नई दिल्ली। इंतजार खत्म cbseresults.nic.in और results.nic.in पर आज जारी होगा। इस बार यह कुछ अलग होगा। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट के अलावा उमंग ऐप और डिजरिजल्ट्स ऐप से भी चेक कर सकेंगे। 10वीं के करीब 18 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मंगलवार की सुबह से ही परिणाम जारी होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन मंगलवार को परीक्षा परिणाम जारी होने की खबर का सीबीएसई ने खंडन किया। इसके बाद मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर बुधवार (आज) को परीक्षा परिणाम जारी होने की बात कही। सीबीएसई ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष 12वीं की मेरिट सूची नहीं जारी की। 10वीं की मेरिट सूची जारी होगी या नहीं, इसके बारे में सीबीएसई ने कुछ नहीं बताया है।


इस वर्ष स्टूडेंट्स को मार्कशीट में RT, RW, RL जैसे एब्रीविएशन शब्द देखने को मिलेंगे। RT का मतलब रिपीट थ्योरी होता है। स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों में अलग पास होना होता है। RT वाले स्टूडेंट्स को थ्योरी का पेपर फिर से देना होगा। लेकिन 10वीं में ये एब्रीवेशन देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि 10वीं में कम्युलेटिव स्कोर देखा जाता है। 


आज का पंचांग तथा राशिफल 15 जुलाई 2020


🌞 ~ *आज का  पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 15 जुलाई 2020*


⛅ *दिन - बुधवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आषाढ़)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - दशमी रात्रि 10:19 तक तत्पश्चात एकादशी*


⛅ *नक्षत्र - भरणी शाम 04:44 तक तत्पश्चात कृत्तिका*


⛅ *योग - शूल रात्रि 12:10 तक तत्पश्चात गण्ड*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:33 से दोपहर 02:13 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:06*


⛅ *सूर्यास्त - 19:22* 


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए।(स्कन्द पुराण)*


💥 *चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है।*


            घर के सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़ा होता रहता है तो रात को पलंग के नीचे पानी के गिलास में फिटकरी के कुछ टुकड़े डाल दें और फिर उसको अगली सुबह उस जल को पीपल पर डाल दें। ऐसा करने से आपके घर की कलह दूर हो जाएगी, साथ ही परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम भाव बढ़ने लगेगा। ऐसा आप एक महीने तक करते रहें


अगर दुकान या ऑफिस मंदी की वजह से सही से नहीं चल रही है तो काले कपड़े में फिटकरी रखकर उसे दुकान या ऑफिस के मेन गेट पर बांध दें। ऐसा करने से ना सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा दूर जाएगी बल्कि आपको व्यापार में तरक्की देखने को मिलेगी। धीरे-धीरे आपकी समस्या खत्म हो जाएगी।


   🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 


🌷 *संक्रांति* 🌷


➡ *16 जुलाई 2020 गुरुवार को संक्रांति (पुण्यकाल : सूर्योदय से सुबह 10:48 तक)*


🙏🏻 *इसमें किया गया जप, ध्यान, दान व पुण्यकर्म अक्षय होता है ।*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷


➡ *15 जुलाई 2020 बुधवार को रात्रि 10:20 से 16 जुलाई गुरुवार को रात्रि 11:44 तक एकादशी है ।*


💥 *विशेष - 16 जुलाई गुरुवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*


🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*


🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*


🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*


🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*


🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*


🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*


🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷


🙏🏻 *एकादशी को दिया जला के विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷


🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के जो दिन चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...


           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 


🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक


8 जुलाई 


दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


एकादशी


बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी


गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी


 


प्रदोष


गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल)


शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


अमावस्या


20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या)


 


पूर्णिमा


आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रविवार


 


मेष - 


निजी रिश्तों में कोई दिखावा न करें। लोगों को उनकी कमियों के साथ स्वीकार करें। प्रोफेशनल तौर पर आज कुछ परेशानी हो सकती है, परन्तु निजी जीवन में आपकी भावनात्मकता के कारण आप किसी बड़े तनाव से बच सकते हैं। आज अपने आप के लिए थोड़ा समय अवश्य निकालें और अपनी देखभाल करें। जितना समय आप अपने आप को देंगे उतना ही शांत महसूस करेंगे।


 


वृषभ - 


आज का दिन आपकी योजनाओं को बेहतरीन रिस्पांस मिलने और उनसे धन लाभ मिलने का है। व्यवसायिक मामलों में आपकी मीटिंग बिना परिणाम के रह सकती है। किसी पारिवारिक मित्र या परिजन के साथ व्यापार करने का सोच रहे हैं तो अच्छा रहेगा। आज सामाजिक मेलजोल में किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाक़ात हो सकती है जिससे आपके अच्छे गहरे सम्बन्ध बनेंगे। आपके लिए दिन कुछ मामलों में मिलाजुला ही रहेगा।


 


मिथुन - 


आज का दिन आपके लिए व्यवहारिक पक्षों पर ध्यान देने का है। आप किसी की बातों में आकर या भावनाओं में बहकर कोई फैसला ना करें। हर चीज को व्यवहारिक धरातल पर जरूर आंकिए। आज अपनी भावुकता पर नियंत्रण रखें। यदि कोई परेशानियां चल रही हैं तो वे जल्द ही हल हो जाएंगी। असमंजस की स्थिति हो सकती है। बिना गहन सोच विचार के कोई निर्णय न लें। अगर आप किसी फैसले को लेने में दुविधा महसूस कर रहे हैं तो उसे आज टाल दें।


 


कर्क - 


आज का दिन आपके लिए कुछ नई योजनाओं को लेकर आगे बढ़ने का है। आप में से कुछ लोगों के लिए आज कोई यात्रा के योग भी हो सकते हैं। हालांकि, कार्ड्स सलाह दे रहे हैं कि यात्राओं से बचना चाहिए, क्योंकि ये आपके लिए नुकसानदायक हो सकती हैं। किसी की भी सलाह मानने से पहले यह अवश्य देख लें कि वह आपके लिए कितनी कारगर है। दूसरों पर अत्यधिक निर्भरता आपके लिए नुकसान दायक हो सकती है।


 


सिंह -


आज का दिन आपके लिए करियर के मामले में कुछ बड़े फैसले लेने का हो सकता है। आप किसी नए क्षेत्र में निवेश के लिए विचार कर सकते हैं। आज आपको किसी भी कानूनी मामलों में पड़ने से पहले अपने स्तर पर अच्छे से पड़ताल कर लेनी चाहिए। आज का दिन मन में कुछ चिंताएं बनी हुई हैं जिस कारण आपके काम में फोकस की कमी है। किसी की बात को दिल पर न लगाएं, अपने आप पर भरोसा रखें। समय आपके लिए शुभ फल लाएगा।


 


कन्या -


आज का दिन आपके लिए अपने व्यक्तित्व में कुछ नई चीजें शामिल करने का है। ये आपके व्यक्तित्व में एक नया आकर्षण पैदा कर सकती हैं। आपको लोगों का समर्थन मिलेगा। कुछ लोगों के सामने नई चुनौतियां हो सकती हैं। आप इन चुनौतियों का मुकाबला डट कर करते हैं, तो ये भविष्य में आपके लिए काफी सकारात्मक हो सकती है। अपने जीवन में अपने अलावा दूसरों की भलाई करने में भी लगाएं।


 


तुला - 


आज का दिन आपके लिए अपनी क्रिएटिविटी के बूते पर सफलता अर्जित करने का है। आप अगर किसी कला के क्षेत्र से हैं तो आज सितारे आपके फेवर में हो सकते हैं। कुछ आइडियाज जिन्हें फिलहाल नकारा जा सकता है, भविष्य में आपके लिए गेम चेंजर हो सकता है। अपने लिए रोज़ की दिनचर्या में थोड़ा समय अवश्य निकालें। आप प्रयास करने के साथ प्रयास को फलित होने का भी मौका दें। धैर्य और संयम से काम लें। धन लाभ के योग हैं।


 


वृश्चिक - 


आज का दिन आपके लिए अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने और शब्दों का चयन सोच-समझकर करने का है। आपके लिए दिन किसी विवाद से बचने के लिए है। बेवजह बहसों में ना पड़ें। अपनी क्षमता पर संदेह न करें। आपमें कोई कमी नहीं है। अपनी भावनाओं को खुल कर व्यक्त करें। कुछ बातों को लेकर मन में परेशानी उत्पन्न हो सकती है। काम काज में वृद्धि के आसार हैं, किन्तु किसी भी निर्णय को लेकर जिद पर ना अड़ें।


 


धनु - 


आज आपको अपने काम को पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ निपटाना होगा। आपकी कार्यशैली पर कुछ लोग सवालिया निशान भी लगा सकते हैं। लेकिन, किसी भी विपरीत परिस्थिति से आपको अपनी गति कम नहीं करनी चाहिए। आपके लिए परिस्थितियां इतनी बुरी नहीं होंगी, जितना आपके भय के कारण आपको महसूस हो रही है। अपने विचारों और सोच को सकारात्मक रखें। पारिवारिक मेलजोल के लिया अच्छा दिन है।


 


मकर -


आज का दिन आपके लिए खुद को देने का हो सकता है। आप स्वयं में कोई बदलाव लाने के बारे में सोच सकते हैं। संभवतः को बुरी संगत या लत को छोड़ने पर भी विचार कर सकते हैं। आज आपको प्रोफेशनल मोर्चे पर थोड़ी सावधानी रखनी होगी, कोई ऐसा काम करने से बचें, जिससे आपको भविष्य में कुछ नुकसान होने की आशंका हो। अपने आप को हर परिस्थिति में संयमित रखें। आज किसी नए व्यक्ति से मुलाक़ात हो सकती है, जो आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।


 


कुंभ -


आज आपके लिए दिन थोड़ा परिवर्तन वाला हो सकता है। कुछ परिस्थितियों में तेजी से बदलाव आपको बेचैन कर सकता है। किसी भी मामले में जल्दबाज़ी न करें, हर कार्य अपनी गति और अपने समय से ही संपन्न होगा। समय आपके धैर्य की परीक्षा ले सकता है। कार्य के क्षेत्र में किन्ही नए व्यक्तियों से मुलाकात होगी होने के योग हैं। धैर्य और सहनशीलता इस समय लाभदायक रहेंगे। कुछ लोगों के लिए धन लाभ की स्थितियां भी बन सकती हैं।


 


मीन - 


आज आपके काम अपने आप कुछ बनते चले जाएंगे। जिन कामों के लिए आपको काफी प्रयास करना पड़ रहा था, वे आसानी से पूरे हो सकते हैं। अपना काम पूरे फोकस से करते रहें। आज कोई लापरवाही न करें। सितारों का पूरा फेवर आपको मिल सकता है। वहीं, कुछ लोगों को थोड़ा संघर्ष भी करना पड़ सकता है। किसी भी मामले में आपकी थोड़ी अनदेखी मुश्किल खड़ी कर सकती है। आपको लापरवाही से बचना होगा


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा।


 


आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  


 


 


 


शुभ दिनांक : 6, 15, 24 


 


शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 


  


शुभ वर्ष : 2022, 2026


   


ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 


शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


 


नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा


मंगलवार, 14 जुलाई 2020

टाॅपर का सपना, अंतरिक्ष में उड़ना


मुजफ्फरनगर। वृंदावन सिटी निवासी एसडी पब्लिक स्कूल के छात्र अक्षत वर्मा ने 99.2 प्रतिशत अंक लाकर जनपद के साथ स्कूल व परिवार का नाम रोशन किया है। अक्षत के बताया कि उसका सपना स्पेस साइंटिस्ट बनने का है। कक्षा दस में भी वह सीबीएसई बोर्ड में देश में दूसरे स्थान पर रहा था। उसे पहले से ही उम्मीद थी कि वह कुछ अच्छा करेगा।


जिले के टॉपर अक्षत वर्मा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को देते हैं। अक्षत वर्मा कहते हैं कि वह प्रतिदिन रात में कई घंटों तक पढाई करते थे। प्रतिदिन का उनका आठ से दस घंटे का पढाई का समय रहता था। उन्होंने किसी टीचर का कोई ट्यूशन नहीं लगाया। अपनी सेल्फ स्टडी के आधार पर ही उसने पढाई की। अक्षत वर्मा के पिता देवेंद्र वर्मा लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं और मॉ डॉ नीलू वर्मा डीएवी डिग्री कॉलेज में शिक्षिका है। कक्षा दस में भी अक्षत वर्मा का देश में दूसरा स्थान रहा था, और उसके 99.6 प्रतिशत अंक आए थे। इस बार इंटर में उसके 99.2 प्रतिशत अंक आए हैं।


Featured Post

एलविश यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग

गुरुग्राम। यूटयूब इनफ्लुएंसर और बॉलीवुड एक्टर एल्विष यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इसके बाद वहां सुरक्षा बढा दी गई है।  पुलिस के अनुसार ...